500 के नकली नोट पर आया बड़ा RBI का नया Update! जान लीजिए वरना आपको लग सकता है आपको बड़ा चूना. देख लीजिये जरूरी सूचना

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि जिस 500 के नोट में हरी पट्टी RBI Governor के signature के पास न होकर Gandhiji की तस्वीर के पास हो वो नकली नोट है.

अगर आपके पास भी कोई ऐसा मैसेज आया है तो ये खबर आपके लिए जरूरी है. हम यहां आपको इस 500 के नकली नोट वाले मैसेज की सच्चाई बताने जा रहे हैं.

क्या है इस मैसेज की सच्चाई? PIB फैक्ट चेक के अनुसार ये मैसेज पूरी तरह से फर्जी है. दोनों ही प्रकार के नोट पूरी तरह वैध हैं. ऐसे में इसको लेकर आप किसी प्रकार के भ्रम में ना रहें.

PIB फैक्ट चेक ने अपने सोशल अकाउंट पर इससे जुड़ा एक लिंक भी शेयर किया है. जिसमें इससे जुड़ी RBI के द्वारा दी गई जानकारी दी गई है.

500 के नोट को ऐसे पहचाने- 1. नोट को अगर किसी लाइट के सामने रखेंगे, तो इस जगह पर 500 लिखा हुआ नजर आएगा. 2. आंख के सामने 45 डिग्री के एंगल से नोट को रखने पर इस जगह पर 500 लिखा हुआ नजर आएगा.

3. इस जगह पर देवनागरी में 500 लिखा दिखाई देगा. 4. महात्मा गांधी की तस्वीर को एकदम सेंटर में दिखाया गया है. 5. भारत और India के लेटर्स लिखे दिखाई देंगे.

6. नोट को हल्का मोड़ेंगे तो सिक्योरिटी थ्रीड के कलर का कलर हरा से नील में बदलता हुआ नजर आएगा. नोट असली है

दोस्तों  500 Rupees Real or Fake Note के बार में पूरी जानकारी के लिए पाने के लिए नीचे दिए लिंक पे जरुर click करे.