Post For : Driving Licence Me Correction Address Change कैसे करे ? Change Driving Licence Address Online, Change Driving Licence After Marriage, Change Driving Licence After 10 Years, Changing Driving Licence After Getting Married, How To Change Address On Driving Licence In India In Hindi Change Address On Driving Licence In India,Driving Licence Me Correction Kaise Kare,Driving Licence Me Sudhar Kaise Kare,
Driving Licence Me Correction Address Change कैसे करे ? : नमस्कार दोस्तों काफी लोग गूगल पर सर्च करते हैं कि Driving Licence Me Address Kaise Change Kare ? Change Driving Licence After 10 Years, Changing Driving Licence After Getting Married, How To Change Address On Driving Licence In India In Hindi? लेकिन उनको सही जवाब नहीं मिल पाता. आज किस पोस्ट में हम आपको अच्छी तरह से बताएंगे कि ड्राइविंग लाइसेंस में एड्रेस चेंज कैसे करें ?

Driving Licence Me Correction Address Change कैसे करे ?
काफी बार किसी ना किसी कारण से व्यक्ति को अपना पता / Address बदलना पड़ जाता है. एड्रेस चेंज करने के बाद काफी तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इन परेशानियों में एक परेशानी Address Change in Driving Licence की है. ड्राइविंग लाइसेंस में पुराना पता होने की वजह से उसे काफी तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए जरूरी है कि व्यक्ति को अपने ड्राइविंग लाइसेंस में अपना नया एड्रेस डलवा लेना चाहिए. लेकिन दोस्तों सबसे बड़ी दिक्कत यहां पर यह आती है कि व्यक्ति को यह नहीं पता होता कि ड्राइविंग लाइसेंस में सुधार कैसे करें ? ड्राइविंग लाइसेंस में एड्रेस चेंज कैसे करवाएं ? ड्राइविंग लाइसेंस में एड्रेस चेंज करवाने का प्रोसेस क्या है ? ड्राइविंग लाइसेंस ऐड्रेस चेंज करवाने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट ? भारत में एक छोटे से काम को होने में भी काफी दिन लग जाते हैं सरकारी कार्यालयों में ऐसी स्थिति बनी हुई है. आज किस पोस्ट में हम आपको बड़ी ही आसानी से बताएंगे कि ड्राइविंग लाइसेंस में एड्रेस चेंज कैसे करवाएं ?
Driving Licence Me Correction Address Change कैसे करे ?
ड्राइविंग लाइसेंस में एड्रेस चेंज कैसे करें ?
Documents For Change Address On Driving Licence In India :
Driving Licence Me Address Change करवाने के लिए जरूरी Documents
Driving Licence Me Address Change करवाने के लिए हमें जरूरी Documents के बारे में पता होना जरूरी है. इन डाक्यूमेंट्स की सूची नीचे दी गई है :
- Form No. 7
- No Objection Certificate (NOC) या Clearance Certificate
- Address Change Form
- Passport Size Photo
- Proof of current residential address
- Old Driving Licence
- Any Id Prood ( Adhar Card / Voter card etc.)
Driving Licence Me Correction Address Change कैसे करे ?
Process Of Change Address in Driving Licence/ Driving Licence Me Address Change करने का प्रोसेस
दोस्तों जैसा कि ऊपर बताया गया है आपको सबसे पहले ड्राइविंग लाइसेंस में एड्रेस चेंज करने के लिए Form No. 7 भरना होगा. उसके बाद आपको NOC सर्टिफिकेट साथ में लगाना होगा. इसके साथ एड्रेस चेंज करने का फॉर्म आपको भरना है. इसके साथ ही आपको एक अपने पासपोर्ट साइज फोटो लगानी है. इसके साथ आपको Any Id Prood ( Adhar Card / Voter card etc.) , और अपने पुराने ड्राइविंग लाइसेंस की एक फोटो कॉपी भी साथ में लगानी है.
सभी डाक्यूमेंट्स पूरे होने के बाद आप एक बार इसको कोर्ट में किसी व्यक्ति को दिखा सकते हैं ताकि फॉर्म में आप से कोई गलती ना हो गई हो. इसके बाद आपको यह सभी डॉक्यूमेंट लेकर RTO office जाना है. RTO office मैं जाने के बाद आप यह सभी डॉक्यूमेंट वहां बैठे हुए अधिकारी को दे दे.
इस दौरान अगर आपको कोई रिसिप्ट दी जा रही है तो उसे जरूर ले ले क्योंकि बाद में यह रसीद आपके काम आने वाले हैं. इस समय आप अधिकारियों से यह भी पूछ ले कि अप का नया ड्राइविंग लाइसेंस कितने दिनों में ऐड्रेस चेंज होकर मिल जाएगा.
सामान्य तौर पर 15 से 20 दिनों में New Driving Licence by Post आपके घर आ जाएगा. अगर हो सके तो समय-समय पर RTO Office भेजा कर अपने नए ड्राइविंग लाइसेंस के बारे में पता भी कर सकते हैं. अगर आप से कोई गलती हो गई या कोई डॉक्यूमेंट में कमी रही होगी तो आपको अधिकारी बता देंगे.
अगर आपका ड्राइविंग लाइसेंस 30 दिनों के अंदर नहीं आता है तो आप एक बार जरूर RTO Office मैं जाकर इसके बारे में पता कर ले.
Change Address Driving Licence Online l Driving Licence में ऑनलाइन Address Change कैसे करें ?
Driving Licence में ऑनलाइन Address Change करना आसान है. लेकिन Change Address Driving Licence Online की सुविधा अभी भारत के सभी राज्यों में नहीं आई है. Online Driving Licence की सुविधाओं पर अभी काम चल रहा है. कुछ राज्यों में Online Driving Licence की सुविधा शुरू हो गई है.
अपने राज्य की Online Driving Licence सुविधाएं देखने के लिए आप भारत सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं जिसका लिंक हमने नीचे दिया हुआ है.
https://parivahan.gov.in/sarathiservice10/stateSelection.do
Also Read :
- How To Check Haryana Roadways Heavy License Waiting List
-
How To Make Driving License Lmv In Hindi l ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाये ? - Heavy Driving License Kaise Banwaye ? हैवी ड्राइविंग लाइसेंस की पूरी जानकारी
- All Traffic Rules and Fines in Hindi 2019
- How To Registration A Vehicle In Hindi l गाड़ी रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?
- Bike Car Theft Insurance Claim In India l Car चोरी होने पर Claim कैसे लें ?
- Car Road Accident होने पर Claim कैसे ले ? Car Accident Insurance Claim Settlement
- हैवी लर्नर कैसे बनवाये ?
- हैवी लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
- How Much Money Gives A Insurance Company After Vehicle Accident in Hindi
- Vehicle Insurance Kya Hai ? First-Third-Full Party Insurance In Hindi
- Transfer Vehicle Ownership Online l बाइक और कार की RC Transfer कैसे करे ?
- एक राज्य से दुसरे राज्य में Vehicle Ownership Transfer कैसे करे ?
- Bike Registration कैसे करें ? Two Wheeler Registration Details in Hindi
दोस्तों इस तरह से आप बड़ी आसानी से अपने ड्राइविंग लाइसेंस में अपने घर का पता / एड्रेस बदलवा सकते है. आपको हमारी ये पोस्ट ” Driving Licence Me Correction Address Change कैसे करे ? ” कैसी लगी इसके बारे में हमे जरूर बताये। और अगर आपका Driving Licence Me Correction Address Change कैसे करे ? के बारे में अगर कोई भी सवाल है तो आप हम से पूछ सकते है. हम आपके सवालों का जबाब देने की पूरी कोसिस करेंगे।
Deat of Barth
2003
Naith pass sartypiket
Mujhe Apne license Mai photo Cheng karvani h
Mene license ke liye apply kiya h but usme address me mistake thi to mene form Editing krke sahi kiya to main ye puchna chah rha tha ki kitne din me update ho jayega?