महिलाओं के सामाजिक अधिकार : 14 Important Women Rights in India : आज एक और जहां बेटी बचाव, बेटी पढाओ जैसे नारों से महिला उथान की बाते की जा रही है वही दूसरी और महिलाओ का जम कर शोषण किया जा रहा है. कहते है जानकारी ही जीवन है और ये बात यही भी है. हम सब को अपने अधिकारों के बारे में पता होना जरुरी है. कुछ समय पहले एक सर्वे में 100 महिलाओ से पूछा गया की महिला घरेलू हिंसा संरक्षण अधिनियम, 2005 ( The protection of women from Domestic Violence Act, 2005 ) क्या है ?
तो इसके बारे में 90 महिलाये अनजान थी. अगर हमें किसी कानून और नियम के बारे में पता ही नही होगा तो हम उसका फायदा कैसे उठा पायेगे ? इस लेख में हम आपको महिलाओ और पुलिस से संबंधित वो 10 कानून बतायेगे जिसके बारे में प्रत्येक महिला को पता होना जरुरी है.
महिलाओं के सामाजिक अधिकार : 14 Important Women Rights in India
Table of Contents
Right to virtual complaints (ईमेल और पत्र द्वारा दर्ज FIR करवाना )
Image Source : Image
देहली पुलिस के अनुसार महिलाओ को ये अधिकार है की अगर कोई महिला शारीरिक रूप से पुलिस स्टेशन में एफ आई आर दर्ज कराने में असमर्थ है तो वो अपनी शिकायत ईमेल और पत्र द्वारा पुलिस को दे सकती है. फिर वहा के पुलिसकर्मी महिला की शिकायत से संबंधित पुलिस स्टेशन के SHO को शिकायत भेजेगे. सही स्टेशन में शिकायत प्राप्त होने के बाद पुलिस खुद महिला के आवास या घटनास्थल पर जाकर उसकी छानबीन करेगी.
RIGHT TO CONFIDENTIALITY Or right to privacy amendment (गोपनीयता का अधिकार )
Image Source : Image
किसी भी महिला के यौन शोषण का शिकार होने पर उसे अपनी गोपनीयता का पूरा अधिकार है. किसी भी टीवी चैनल और न्यूज़ पपेर को पीड़ित महिला की पहचान सार्वजानिक करने का अधिकार नही है ऐसा करना कानूनी जुर्म है. महिला चाहे तो अपना बयान जिला मजिस्ट्रेट को एक महिला पुलिस अधिकारी की उपस्थिति में एकांत में निजी तौर पे दे सकती है. यहाँ तक की कोर्ट में सुनुवाई के समय एक वकील भी महिला को पीडिता से संबोधित करता है.
RIGHT TO FREE LEGAL HELP ( मुफ्त कानूनी सहायता का अधिकार )
यौन शोषण जैसे गंभीर मामलो में पीड़ित महिला को फ्री में कानूनी मदद लेने का अधिकार है. इसके लिए महिला Delhi Legal Services Authority में अपनी अपील दायर कर सकती है. उसके बाद senior house officer (SHO) का ये कर्तव्य बनता है वो Legal Services Authorities Act, 1987 से पीडिता के लिए एक योग्य वकील का इंतजाम करके दे.
RIGHT TO DELAYED REGISTRATION (देरी से शिकायत पंजीकरण का अधिकार )
अगर कोई महिला किसी कारण से यौन शोषण की शिकायत समय पर दर्ज नही करवा पाती है तो उसको पूरा अधिकार है की वो अपनी शिकायत बाद में भी दर्ज करवा सकती है. कोई भी पुलिसकर्मी रिपोर्ट में देरी का हवाला देकर शिकायत दर्ज करने से इंकार नही कर सकता।
आधार शादी कार्ड – बेटी सुरक्षा व नारी सम्मान की सोच को विकसित करती हुई एक अनूठी पहल
Right to Zero FIR ( जीरो एफ आई आर का अधिकार )
महिलाओ को ये पूरा अधिकार है की वो अपनी शिकायत किसी भी पुलिस स्टेशन में दर्ज करवा सकती है. पुलिस ये कहते हुए FIR दर्ज करने से मना नही सकती की आपके साथ जिस एरिया में घटना घटी है उसी में अपनी शिकायत दर्ज करवाए या दुसरे पुलिस स्टेशन में जाये. Zero FIR Ruling के तहत महिला अपनी शिकायत किसी भी पुलिस स्टेशन में दर्ज करवा सकती है.
Right to not being called to the police station
( महिला को पुलिस स्टेशन में नही बुलाया जा सकता )
Image Source : Image
CPC (Criminal Procedure Code) के Section 160 के तहत किसी भी तरह की पूछताछ के लिए महिला को पुलिस स्टेशन नही बुलाया जा सकता. पूछताछ के लिए खुद पुलिस को महिला के निवास स्थान पर जाना होगा और महिला के किसी सगे संबंधी या महिला पुलिस के सामने ही उसके बयान लिए जायेगे.
Right to no arrest ( गिरफ्तारी ना करने का अधिकार )
Image Source : Image
भारतीय कानून के अनुसार किसी भी महिला को सूर्योदय (सुबह होने से पहले ) से पहले और सूर्यास्त(रात को ) के बाद गिरफ्तार नही किया जा सकता. अगर कोई मामला गंभीर (serious ) हो तो लिखित आर्डर पर महिला को लेडी पुलिस की मौजूदगी में ही गिरफ्तार किया जा सकता है.
RIGHT IN ANCESTRAL PROPERTY ( पैतृक संपत्ति में समान अधिकार )
Image Source : Image
हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम 2005 में किए गए संशोधन के अनुसार बेटियों और बेटों को परिवार की पैतृक संपत्ति में बराबर अधिकार है. अगर कोई महिला चाहे तो अपने भाई और पिता से पैतृक संपत्ति में किसी भी समय अपना अधिकार मांग सकती है.
SAFETY MEASURES AT WORKPLACE (कार्यस्थल पर सुरक्षा का अधिकार )
Image Source : Image
जहाँ पे महिला काम करती है वहां की संस्था, कंपनी और मालिक के लिए ये जरुरी है की वो अपने कार्यालय में महिला सुरक्षा के लिए यौन उत्पीड़न शिकायत समिति का गठन करे और उसमे एक महिला कर्मी भी नियुक्त करे. इस समिति में 50 प्रतिशत महिला सदस्यों का होना जरुरी है जिसमे एक महिला किसी दुसरे महिला संगठन से होनी चाहिए.
Equal Remuneration Act,1976 ( समान पारिश्रमिक अधिनियम )
Image Source : Image
कोई भी संस्था और कंपनी महिला और पुरुष को एक सामान काम करने पर महिलाओ को कम वेतन नही दे सकती. जो सुविधाये और वेतन सह पुरुषकर्मी को मिल रही है वही सब महिला कर्मी को भी देनी होगी.
RIGHT OF MATERNITY LEAVES (मातृत्व अवकाश का अधिकार )
कोई भी गर्भवती महिला चाहे वो सरकारी या प्राइवेट किसी भी संस्था और कंपनी में काम करती हो वो गर्भावस्था काल के दौरान बिना कोई वेतन कटे 12 से 26 सप्ताह तक छुट्टी ले सकती है. अधिक जानकारी के लिए आप हमारी ये पोस्ट पढ़े.
What Is Maternity Leave In Hindi Me Jankari
Right to no sexual harassment
Image Source : Image
Criminal Procedure Code के section 164 के तहत किसी भी यौन पीड़ित महिला के पुलिस केस को ख़ारिज नही किया जा सकता जब तक मेडिकल रिपोर्ट ना आ जाये. यौन अपराध में महिला की मेडिकल जाँच होना आवश्यक है.
Dowry Prohibition Act 1961 (दहेज प्रतिषेध अधिनियम )
Image Source : Image
दहेज लेना और देना दोनों अपराध की श्रेणी में आते है. अगर किसी महिला को दहेज के नाम पर तंग, परेसान या पिटाई की जा रही हो तो महिला इसके खिलाफ आवाज उठा सकती है. अगर कोई व्यक्ति दहेज अपराध में शामिल पाया जाता है तो उसे 5 साल की सज़ा , 15000 रूपये या दहेज में मिले सामान की रकम को जुर्माने के रुपे में दण्डित किया जाता है.
Protection of Women from Domestic Violence Act, 2005
Image Source : Image
घरेलू हिंसा से महिला संरक्षण अधिनियम, 2005
अगर किसी महिला को उसका पति मारता है , उसको अपमानित करता है या फिर मानसिक और शारीरिक रूप से यातनाये देता है तो महिला अपने पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दे सकती है . इस मामले में व्यक्ति दोषी पाए जाने पर उसे 1 वर्ष की कैद या 20 हजार रूपये जुर्माना या फिर ये दोनों सजा हो सकती है.
Also Read :
- What Is Maternity Leave In Hindi Me Jankari – Samajik Jankari
- डिप्रेशन क्या होता है? डिप्रेशन के लक्षण और उपाय, डिप्रेशन का रामबाण पक्का आयुर्वेदिक इलाज
- Free Sewing Machine Scheme क्या है ? Apply Online, Download Application Form Pdf
- आपकी बेटी हमारी बेटी योजना Apply Online I Download Form Pdf
- माँ के बारे में अनमोल वचन l Maa Ke Bare Me Anmol Vachan
- जानिए भारत में महिलाओं के लिए 14 महत्वपूर्ण अधिकार कौन से है
- विधवा पेंशन योजना के लिए Online आवेदन कैसे करे ?
- निशुल्क कानूनी सलाह कैसे लें ? मुफ्त कानूनी सहायता का पूरा प्रोसेस क्या है ?
दोस्तों आपको हमारी ये जानकारी ” जानिए भारत में महिलाओं के लिए 14 महत्वपूर्ण अधिकार कौन से है ” कैसी लगी हमें जरुर बताये और दुसरे लोगो की सहायता करने के लिए इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करे
Sir Aapka yah post kafi hi achha laga aapne womens rights ke bare me bahut hi badhya jankari share ki hain iske liye Dhnayabad.
sir ladko ke koi adhikar nahi hai kya
ha hai bhut hai na…
sir mera pati or mare sasuraal wale mare bete ko nahi apna rahe or na he uska kharcha d rahe mare bete 6 month ke h or na m job karte hu mujhe kahete h kuch bhe kar l m nahi dunga kharcha or na he tujhe l ekar aaunga mayke s sir m kya karu pls help me
Bahut hi kaam ki jankari hai ye hai ..
thanks
बहुत ही अच्छि information हैं| keep sharing this information क्योकि ये info किसी-किसी को नही पता हैं|
बहुत ही उम्दा …. बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति … Thanks for sharing this!! 🙂 🙂
बहुत ही लाभदायक जानकारी, सिर्फ महिलाओं के लिए ही नहीं बल्कि हर एक के लिए, क्योंकि ज्ञान बांटने से बढ़ता है और जिसे भी यह मालूम होगा वह आगे दूसरों को भी यह जानकारी उपलब्ध करा सकता है।
thank you sir
Thanks for updating about woman rights in india.
-khayalrakhe.com
NICE ARTICLE FOR WOMENS
bahut badiya article likhi hai apke ne #nimi-G
Thanks….