आज हम जानेगेदुबई का वीजा कैसे मिलेगा? दुबई वीजा फीस कितनी होती है? दुबई वीजा इन्क्वारी कैसे करे? दुबई वीजा online apply कैसे करे? दुबई वीजा कैसे लगेगा? दुबई वीजा कैसे बनेगा? दुबई का वीजा कैसे मिलता है? दुबई का वीजा चाहिए तो क्या करे? दुबई का वीजा कैसा होता है?
नमस्कार दोस्तों , काफी लोग Dubai जाकर वहा पर काम करना चाहते है क्युकी Dubai Country में भारत , बांग्लादेश और पाकिस्तान जैसे देशो की बजाये ज्यादा रूपये मिलते है. वहा का करेंसी रेट हमारे देश के मुकाबले ज्यादा है. वीसा लेने को लिए लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और एजेंट उनसे काफी रूपये भी ले लेते है. लेकिन आज आप इस पोस्ट के जरिये बड़ी ही आसानी से और काम रूपये में अपना Dubai वीसा ले सकोगे. [ How To Apply Dubai Visa For Indian Citizens Online ] [ How To Apply Dubai Visa Online ] [Dubai Visa From India] [dubai visa information in hindi]
Recommended For :
- How To Apply Dubai Visa Online ?
- How To Apply Dubai Visa On Arrival ?
- How To Apply Tourist Visa For Dubai ?
- What is Dubai Work Permit Visa Fees ?
- What is Dubai Visa Fees For 14 Days ?
- How To Fill Dubai Visa Application Form ?
- Dubai वीसा कैसे ले ? How To Apply Dubai Visa Online ?
- इंडिया से Dubai वीसा ( Visa) कैसे ले ? How To Apply Dubai Visa From India
- पाकिस्तान से Dubai वीसा ( Visa) कैसे ले ? How To Apply Dubai Visa From Pakistan
- बांग्लादेश से Dubai वीसा ( Visa) कैसे ले ? How To Apply Dubai Visa From Bangladesh
दोस्तों आप चाहे किसी भी Country के हो Sri lanka, nepal , nigeria इस पोस्ट को पढ़ कर आप आसानी से Dubai वीसा ले सकते हो.
How To Apply Dubai Visa For Indian Citizens Online
Documents Required For Dubai Visa, Documents For Online Dubai Visa :
dubai visa requirements
- Passport Copy ( Scanned Or Photo First and Last Page Of Passport )
- Self Photo ( With White Background )
- Passport Copy , Phone Number & Contact Detail of Any Friend From Dubai
- Conferm Air Tickets Both Side ( Aane or Jane Ki )
- Visa बनवाने के लिए हमें सबसे पहले Passport की कॉपी चाहिए जो या तो स्कैन की हुई हो या फिर उसकी हम फोटो भी खींच सकते हैं. अगर आपके पास अच्छी क्वालिटी का फोन है तो आप उससे भी फोटो खींच सकते हैं.
- Passport के फर्स्ट पेज की और लास्ट पेज की हमें फोटो खींचनी है जो बिल्कुल साफ दिखाई दे. उसके सभी नाम और अक्षर समझ में आए.
- उसके बाद हमें एक फोटो ऐसी खींचनी है जिसमें हमारे पीछे केवल वाइट (सफ़ेद ) बैकग्राउंड हो. हम जो फोटो खींच रहे हैं उसके पीछे कोई घर कोई कमरा इस तरह की कोई चीज नहीं होनी चाहिए बिल्कुल सफेद होना चाहिए.
- उसके बाद हमें Dubai में रहने वाले किसी फ्रेंड या जान पहचान वाले व्यक्ति के Passport की फोटोकॉपी, उसका फोन नंबर और उसका एड्रेस हमें देना है. अगर आपका Dubai के अंदर कोई दोस्त या जान पहचान वाला नहीं है तब कोई घबराने की जरूरत नहीं है. हम यहां पर आपको एक यूट्यूब चैनल बता रहे हैं वहां से आप कांटेक्ट करके उनका Passport और फोन नंबर ले सकते हैं.
- उसके बाद जो Document आता है वो है दोस्तों एयर टिकट और यह एयर टिकट दोनों साइड की होनी चाहिए यानी की आने की ओर जाने की दोनों तरफ की कंफर्म टिकट.
Apply Dubai Visa For India Citizens Online
How To Apply Dubai Visa Online l Dubai Visa Information In Hindi
Dubai Visa लेने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातें :
दोस्तों अगर आप Dubai Visa या फिर किसी भी देश का Visa लेना चाहते हैं और वहां जाकर नौकरी [ Job ]करना चाहते हैं तो सबसे पहले इन बातों पर ध्यान दीजिए ताकि आपको किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो:
1. दोस्तों आप जिस देश में जाना चाहते हैं पहले वहां के Rule Regulation पता करने कि वहां पर Visa लेने के क्या रूल रेगुलेशन है.
2. जिस भी देश में आप जा रहे हैं आप बहुत ही यह भी कंफर्म कर ले कि जिस Date से लेकर जिस Date तक Aap जा रहे हैं क्या उस दौरान वहां पर कोई फेस्टिवल या फिर और कार्यक्रम तो नहीं है.
देखिए मैं आपको उदाहरण के द्वारा समझाता हूं कि यह हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है :
जैसे की हम अगर Dubai जा रहे हैं और जिस दिन हम Dubai जा रहे हैं उन दिनों अगर वहां पर ईद या रमजान वगैरह चल रहा है तो हमारा वहां जाने का एक परसेंट भी फायदा नहीं है. क्योंकि Dubai के अंदर की ईद और रमजान के दौरान करीब 1 महीने की छुट्टी होती है और इस दौरान वहा की सभी दुकाने रेस्टोरेंट और ऑफिस लगभग बंद रहते हैं. आप इस दौरान वहां पर किसी भी तरह की Job Search नहीं कर सकते नहीं अच्छे से खा सकते और ना ही अच्छे से कोई शॉपिंग कर सकते हैं.
इसलिए दोस्तों किसी भी देश में जाने से पहले वहां के रूल रेगुलेशन और त्योहारों के बारे में छुट्टियों के बारे में पता कर ले.
3. अगर हो सके तो जिस देश में आप जा रहे हैं वहां पर कोई अपनी जान पहचान का व्यक्ति ढूंढ ले या फिर अपने आसपास पता करने की उस देश में हमारे यहां से कौन गया हुआ है. ताकि आपको वहां के माहौल के बारे में पता चल सके और किसी भी तरह की प्रॉब्लम होने पर आप उनसे Help ले सके.
4. Dubai Visa बनवाने से पहले उसके रेट के बारे में अच्छे से पता कर ले. काफी एजेंट आपसे Visa और Passport के नाम पर काफी रुपए ले सकते हैं इसलिए आप Visa और Passport के रेट अलग-अलग वेबसाइट और एजेंट से Compare कर ले.
5. किसी अन्य देश में जाने से पहले अपने सभी Documents अच्छे से कंप्लीट कर ले जैसे कि Passport, Visa अपना ID प्रूफ और Confirm Air Ticket.
Apply Dubai Visa For Indian Citizens Online
Dubai Visa Process For Indian : Dubai Visa Information In Hindi
दोस्तों हम आपको यहा पर Dubai Visa पाने के लिए दो तरीके बता रहे हैं जिनसे आप आसानी से अपना Dubai Visa बनवा सकते हो. दोनों ही तरीकों से आप ऑनलाइन Dubai Visa आ सकते हैं.
सबसे पहला तरीका वेबसाइट के जरिए :
दोस्तों वैसे तो इंटरनेट पर Dubai Visa लेने के लिए काफी तरह की वेबसाइट आपको मिल जाएगी लेकिन हम जिस वेबसाइट की बात करने वाले हैं वह है इंस्टैंट Dubai Visa. यह वेबसाइट काफी जाने-माने वेबसाइट है जिस पर ज्यादातर लोग अपना Visa लेते हैं.
तो चलिए दोस्तों हम जानते हैं कि इस वेबसाइट से हम आसानी से किस तरह से Dubai Visa ले सकते.
Uae Visa For Indian Passport Holder Step By Step
How To Apply Dubai Visa Online : Dubai Visa Process For Indian
1. सबसे पहले आपको गूगल में instant dubai visa टाइप करना है उसके बाद आपको यह लिंक दिखाई देगा. https://instadubaivisa.com/
2. अगर आप चाहो तो डायरेक्टली यहां से क्लिक करके भी इस वेबसाइट पर जा सकते हैं.
Click Here For Instant Dubai Visa
3. इसके बाद आपके सामने इस तरह की स्क्रीन दिखाई देगी.
4. ऊपर दी हुई स्क्रीन नंबर 1 मैं आपको Apply Now का ऑप्शन दिखाई देगा. इसमें सबसे पहले आपको I am a citizen of यानी आप की नागरिकता कहां की है पर क्लिक करना है. फिर आपको I am living in यानि की मैं कहां पर रह रहा हूं पर क्लिक करना है. दोनों चीजें सेलेक्ट करने के बाद आपको GO पर क्लिक करना है.
इसके बाद आपके सामने इस तरह की स्क्रीन दिखाई देगी.
5. स्क्रीन नंबर दो मैं आपको ऊपर 14 Days Visa, 30 Days Visa, 30 Days Visa (Multiple Entry), 60 Days Visa (Single Entry), 90 Days Visa (Single Entry) यानी सभी Type के Visa की लिस्ट दिखाई देगी.
यहां से आप जितने दिन के लिए भी जाना चाहते हैं उस पर क्लिक कीजिए और आपके सामने दोबारा से एक स्क्रीन ओपन होगी जिसमें आपको पूरी जानकारी दिखाई देगी.
हम यहां पर आपको सभी दिनों की Dubai Visa Fees दिखा रहे हैं आप इसे भी देख सकते हैं.
6. ऊपर दी हुई स्क्रीन लिस्ट 3 -4 में आप अपने हिसाब से दिन सेलेक्ट कर सकते हैं और जितने दिन के लिए आपको Visa चाहिए उसके लिए Apply कर सकते हैं. अगर आपका कंपनी से किसी भी तरह का सवाल जवाब है तो आप स्क्रीन नंबर 4 में दिखाए हुए चैट बॉक्स पर क्लिक करके भी जानकारी ले सकते हैं.
- How To Fill Dubai Visa Application Form : Dubai Visa Process For Indian
7. हम मान के चलते हैं कि आपको 14 दिन के लिए Visa चाहिए तो आप 14 दिन वाले Visa पर जा कर क्लिक कीजिए और अप्लाई नाउ कर दीजिए. इसके बाद हमारे सामने इस तरह की स्क्रीन दिखाई देगी.
8. ऊपर स्क्रीन नंबर 5 में दिए हुए Visa Application Form में आपको अपनी बेसिक जानकारी देनी है जैसे कि आपका Address, आपकी सिटी का नेम, आपका स्टेट, ज़िप कोड ईमेल एड्रेस और जिस तारीख को आप को Dubai जाना है , इस तरह की आपको बेसिक जानकारी Application Form नंबर 5 में देनी है. इसके बाद आपको कंटिन्यू पर क्लिक करना है.
अब आपके सामने इस तरह की स्क्रीन दिखाई देगी.
9. स्क्रीन नंबर 6 में दिए हुए Application Form में आपको अपनी पूरी जानकारी देनी है यानी कि जिसके लिए आप Visa लेना चाहते हैं उसकी पूरी information इस Form में देनी है. उसका नाम, उसका धर्म, उसकी डेट ऑफ बर्थ, एजुकेशन और परिवार की डिटेल.
इसके बाद कंटिन्यू करने पर आपके सामने इस तरह की स्क्रीन दिखाइ देगी.
Dubai Visa Process For Indian
10. अब आपको स्क्रीन नंबर 7 में दिए हुए Passport Application Form को भरना है. इसमें आपको अपने Passport की पूरी जानकारी देनी है. आपके Passport का नंबर क्या है, आपका Passport कब बना था और कब तक यह Valid है इस तरह की जानकारी आपको इस Application Form में Fillup करनी है.
यहां पर आपको अपने Passport की Scan की हुई या फिर खींची हुई रगीन फोटो अपलोड करनी है और एक फोटो आपको अपनी खुद की अपलोड करनी है जिसके पीछे सफेद बैकग्राउंड होना चाहिए.
अब आपको यहां पर सबमिट एंड प्रोसीड पर क्लिक करना है. इसके बाद आपके सामने इस तरह की स्क्रीन दिखाई देगी.
11. स्क्रीन नंबर 8 में आप एक बार फिर से अपनी पूरी जानकारी देख सकते हैं. यहां पर आपको अगर अपनी कोई जानकारी ठीक करनी है तो वह आप एडिट कर सकते हैं. अगर सही जानकारी सही है तो उसके बाद आप प्रोसीड टू पेमेंट पर क्लिक करें.
अब आपके सामने इस तरह की स्क्रीन दिखाई देगी जिसमें आपको अपनी पूरी Billing information भरनी है.
12. ऊपर दी हुई स्क्रीन नंबर 9 में पूरी Billing information भरने के बाद और प्रोसीड करने के बाद आपके पास एक ईमेल आएगा जिसमें आपको 5 से 7 दिन इंतजार करने के लिए कहा होगा.
5 से 7 दिन में आपका e visa dubai आपके मेल के जरिये भेज दिया जाएगा. अब आप इसकी रंगीनकॉपी निकलवा ले.
- आप इस वेबसाइट पर अपना dubai visa status भी देख सकते है . आपकी visa process कहा तक हुयी है सब कुछ चेक कर सकते हो.
Dubai Visa पाने का दूसरा तरीका
How To Apply Dubai Visa Online, Dubai Visa Process For Indian, How to apply dubai visa in hindi
Apply Dubai Visa For Indian Citizens Online
मोबाइल ऐप्स से Dubai Visa कैसे लें ?
- दोस्तों Dubai Visa के लिए भी आपको काफी तरह की ऐप मिल जाएगी लेकिन सबसे ज्यादा Trusted App है वो Only Dubai Visa App .
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने Google Play Store में जाकर Dubai Visa टाइप करना है. जिसके बाद आपके सामने Screen No. 1 दखाई देंगी और आपको Only Dubai Visa ऐप इंस्टॉल करनी है.
3. इस ऐप को इंस्टॉल करने के बाद आप इसे ओपन कर ले और सबसे पहले App में आप अपनी करेंसी सेट करें जैसा की स्क्रीन नंबर 3 में दिखाया हुआ है.
करेंसी सेट करने के बाद आपके सामने यह स्क्रीन दिखाई देगी.
इसमें आपको जितने दिन का भी Visa चाहिए उसके ऊपर क्लिक कर सकते हैं. यहां पर आपको Visa के साथ-साथ Hotel Booking की सर्विस भी मिल जाएगी. अगर आपको केवल Visa चाहिए तो Hotel Booking वाले स्क्रीन पर क्लिक ना करें.
अपने मनपसंद Visa टाइप पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इस तरह की स्क्रीन दिखाई देगी.
4. स्क्रीन नंबर छह में आपको अपनी नागरिकता और आप जहां पर रहते हैं वह Country सेलेक्ट करनी होगी. इसके बाद आपके सामने यह स्क्रीन दिखाई देगी.
5. स्क्रीन नंबर 7 में आपको Visa के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी. यहा आप देख सकते है dubai visa fees for indian citizens 6140.35 दी हुयी है. इसमें आपको कितने रुपए देने हैं, क्या-क्या Document लगेंगे वह जानकारी भी मिल जाएगी. dubai visa requirements Document इसमें भी वही लगेंगे जिनके बारे में हमने ऊपर बताया है लेकिन फिर भी अगर आप पढ़ना चाहो तो इसे पढ़ सकते हैं.
इस दौरान आपको एक चीज और सबसे ध्यान देने वाली है आप इसमें Restricted Country देख ले. यानी कि वह Country जिनको Dubai Visa नहीं दे रहा उनकी लिस्ट भी देख ले. स्क्रीन नंबर 7 में सबसे नीचे आपके सामने वह सभी देशों के नाम दिखाई दे जाएंगे जिन्हें Dubai Visa नहीं दे रहा.
6. स्क्रीन नंबर 8 में आपको बेसिक जानकारी देनी है कि कितने लोग Visa लेना चाहते हैं. वह यहां पर इंटर करना है.
उसके बाद आपको नेक्स्ट पे क्लिक करना है. यहां पर आपको स्क्रीन नंबर 9 में टोटल अमाउंट दिख जाएगी जितनी आपको पे करनी है. अब आपको यहां पर CheckOut पर क्लिक करना है.
जैसे ही आप CheckOut पर क्लिक करोगे आपको अपनी और भी जानकारी देनी है जैसे Passport की जानकारी, Air टिकट की जानकारी और यहां पर आपको अपनी Passport कॉपी और खुद की फोटो भी अपलोड करनी है.
7. पेमेंट वगैरा सब कुछ करने के बाद आपको अपना Visa मेल के जरिए 5 से 7 दिनों में मिल जाएगा . इसे e visa dubai के नाम से भी जाना जाता है.
इस ऐप की सबसे खास बात यह है कि आप सबसे कम रूपों में अपना Visa ले सकते हैं और अगर आपका कोई सवाल जवाब है तो आप इन के Whatsapp नंबर पर भी मैसेज कर सकते हैं.
Contact Number For Dubai Visa : whats app : +971 561793788
How To Apply Dubai Visa Online: Dubai Visa Process For Indian
Apply Dubai Visa For Indian Citizens Online
how to apply dubai visa in hindi ?
Recommended For :
- How To Apply Dubai Visa Online ?
- how to apply dubai visa in hindi ?
- How To Apply Dubai Visa On Arrival ?
- How To Apply Tourist Visa For Dubai ?
- What is Dubai Work Permit Visa Fees ?
- What is Dubai Visa Fees For 14 Days ?
- How To Fill Dubai Visa Application Form ?
- Dubai वीसा कैसे ले ? How To Apply Dubai Visa Online ?
- इंडिया से Dubai वीसा ( Visa) कैसे ले ? How To Apply Dubai Visa From India
- पाकिस्तान से Dubai वीसा ( Visa) कैसे ले ? How To Apply Dubai Visa From Pakistan
- बांग्लादेश से Dubai वीसा ( Visa) कैसे ले ? How To Apply Dubai Visa From Bangladesh
- [ How To Apply Dubai Visa For Indian Citizens Online ] [ How To Apply Dubai Visa Online ] [Dubai Visa From India]
Dubai Visa Information In Hindi,
Also Read :
- List Of Visa Free Countries For Indian Passport Holders In Hindi
- Visa Kya Hota Hai ? Lijiye Puri Jankari
- Tour Par Jate Samay Yaad Rakhne Wali 10 Bate
- What Is H1B Visa In Hindi ? लीजिये पूरी जानकारी
- How To Registration A Vehicle In Hindi
- How To Success In Business In Hindi
- इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल और उनका सही जवाब
- 7 Most Common Interview Mistakes In Hindi
- Passport Kaise Banwaye ? Puri Jankari
काफी अच्छी और सारगर्भित जानकरी दी है रोहताश जी आपने वीजा के सम्बन्ध में आशा है यह सभी लोगों के लिये उपयोगी सिद्ध होगी
Hello
Pipe fitter 7 year experience 9076653783
Dubai work visa Kaise milega
8003570691
vo aapne youtuber k bare me to btaya hi nhi
hmara youtube channel bhi aap yha click krke hmari sabhi video dekh skte ho https://samajikjankari.com/youtube-2/
I am rajesh kumar parwat
Drivingh joob
Shambhu kumar muje job ki jrurt hai 9984699054
Muje job ka jaruvat hai 8932909494
Hello
Coll baik 8932909494