आजके इस पोस्ट में हम बात करने वाले है। Bakrid यानि के Eid Al Adha के बारे में। सबसे पहले मैं आपको बता दूँ, की Bakrid मुसलमानो के किसी भी तयोहार का नाम नहीं है। लेकिन लोगो ने उसका Short Name “Bakrid” याद रखा हुआ है। जबकि इसका पूरा नाम Eid Al Adha है। और यह तयोहार यानि के Bakrid हर साल Eid यानि के Eid Ul Fitr के 2 महीने और 20 दिन के बाद आती है।
इसके साथ ही मैं आपको बताऊँ तो हर साल ईद उल फ़ित्र यानि के मीठी ईद 11 दिन पहले आती है। तो इस तरह अगर मैं आपको बताऊ तो 2020 में जो bakrid होगी वह जैसे इस बार 31 जुलाई को है, तो 2021 में यह 20 जुलाई की हो गई। 2022 में 9 जुलाई की होगी। ठीक इसी प्रकार यह दिन घटते जाते है।
तो आइये बिना समय गवाए फटाफट Bakrid यानि के Eid Al Adha के बारे में और भी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे Bakrid क्या है। कैसे और क्यों मनाई जाती है। इसके अलावा आप इस पोस्ट में Bakrid Quotes In Hindi, Eid Al Adha Mubarak 2020 के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लेते है।
Bakrid यानि के Eid Al Adha क्या है।
दोस्तों आज मैं आपको बता ही देता हूँ, की आखिर Eid Al Adha को Bakrid क्यों कहा जाता है। Eid Al Adha के दिन सभी मुस्लिम जाती के लोग जिसकी शादी हो चुकी हो। ऐसे 7 लोग मिलकर एक किसी भी ऐसे जानवर जैसे भैंस, ऊंट, एवं इत्यादि किसी जानवर को खरीदते है। और खास बात यह है, की यह पैसे कही से चुराए एवं जुवे “सट्टे” में इत्यादि में जीते हुए नहीं होने चाहिए। मतलब वह पैसे आपने खुद अपनी सही मेहनत से कमाए होने चाहिए।
Read Also:) [280+] Best Islamic Quotes In Hindi । Islamic Status Hindi
इसके बाद जब ईद का दिन होता है। तो उस दिन सुबह एक स्पेशल “नमाज” पढ़कर उनको काटा (बलि दी) जाता है। और जब इनको कटा जाता है। और काटते कैसे है। यह आपको बताने की जरुरत है। उसके बाद जब इनको स्पेशल औजार के माध्यम से खाने लायक पीस बना लिए जाते है। तो फिर इनको किसी एक तराजू के माध्यम से 7 पार्ट में बांटा जाता है। और फिर लोग अपने हिस्से के उस “मांस” को अपने घर ले आते है।
और फिर घर लाने के बाद एक बार हर वयक्ति उस मांस के भी तीन पार्ट करता है। एक पार्ट अपंने लिए। एक पार्ट गरीबो के लिए। और एक पार्ट ऐसे लोगो के लिए जो इन लोगो की तरह अपना “पार्ट यानि के हिस्सा” नहीं खरीद सके है।
उसके बाद मांस का क्या होता है। यह आप लोगो को बताने की जरुरत नहीं है। और इस तरह से यह Bakrid यानि के Eid Al Adha 3 दिन तक चलती है। मतलब कुछ ऐसे लोग होते है। जिनके पास उस समय पैसे नहीं होते है। या फिर उनको सही समय पर सही जानवर/पशु नहीं मिल पता हो। तो वह आने वाले 1 या फिर 2 दिन के अंदर कर इस पूरी पर्किर्या को कर सकते है।
तो दोस्तों इस तरह Bakrid यानि के Eid Al Adha ख़त्म हो जाती है। लेकिन अब मैं आपको बता दूँ, की कुछ ऐसे लोग होते है। जो किसी दूसरे के साथ खरीदना नहीं चाहते है। या फिर कोई पैसे वाले वयक्ति है,तो ऐसे लोग बकरा खरीद लेते है। और उसको काटते है। तो इसी तरह लोगो ने बकरा और ईद को मिलाकर इसको बकराईद का नाम दे दिया है। जब के इसका पूरा नाम Eid Al Adha है।
Bakrid Quotes In Hindi?
दोस्तों क्या आप Bakrid Quotes In Hindi In Free 2020 (Bakrid Festival Wishes) Text और Images में प्राप्त करना और Download करना चाहते है, तो इस पोस्ट को पढ़ते रहिये।
आप ईद के चांद की तरह जगमगाते रहें।
जैसे चांद काम है रात में रोशनी देना,
तारों का काम है बस चमकते रहना,
दिल का काम है अपनों की याद धड़कते रहना,
वैसे हमारा काम है अपनों की सलामती की दुआ करते।।
बकरीद मुबारक हो।
दीपक में अगर नूर न होता, तन्हा दिल यूं मजबूर न होता,
मैं आपको ‘ईद मुबारक’ कहने जरूर आता,
अगर आपका घर इतना दूर न होता!!
ईद मुबारक!!!
सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल, दुनिया के सारे गम तुम्हें जाए भूल,
चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत, ऐसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद.
सभी लोगों को ईद मुबारक!
हवा को खुशबू मुबारक
फिज़ा को मौसम मुबारक
दिलों को प्यार मुबारक
आपको हमारी तरफ से बकरीद मुबारक
Happy Bakrid
चुपसे के चाँद की रौशनी छू जाये आपको
धीरे से ये हवा कुछ कह जाये आपको
दिलसे जो चाहते हो मांगलो खुदा से
हम दुआ करते है मिल जाये वो आपको
.बकरीद मुबारक.
फूलों की तरह हंसते रहो, भंवरों की तरह गुनगुनाओ
अल्लाह का हो नाम लबों पर, जमकर ये ईद मनाओ
Happy Bakrid
ईद के दिन आओ करें यही वादा, खुदा की ही राहों में चलेंगे सदा,
खुदा की हो हम पर मेहरबानी, कर दे माफ हम सब की सारी नाफरमानी,
सभी लोगों को ईद मुबारक!
आज के दिन क्या घटा छाई है
चारों ओर खुशियों की फिजा छाई है
कह रहा है हर कोई ये बात
हो खुशियों भरे तेरे दिन, तेरे रात
Happy Bakrid
आज खुदा की हम पर हो मेहरबानी,
करदे माफ़ हम लोगो की सारे नाफरमानी !
ईद का दिन आज आओ मिलका करे यही वादा,
खुदा का ही रहो मै हम चलेंगे सदा !!”
सारे मुस्लमान को बकरीद मुबारक
समंदर को उसका किनारा मुबारक,
चांद को सितारा मुबारक,
फूलों को उसकी खुश्बू मुबारक,
दिल को उसका दिलदार मुबारक,
आपको और आपके परिवार को,
ईद का त्योहार मुबारक!!!
ये दुआ मांगते हैं हम ईद के दिन,
बाकी ना रहे आपका कोई गम ईद के दिन,
आपके आंगन में उतरे रोज खुशियों भरा चांद,
और महकता रहे फूलों का चमन ईद के दिन
अल्लाह आपको खु़दाई की सारी नेमतें दे,
अल्लाह आपको खुशियां और अता करें,
दुआ हमारी है आपके साथ,
बकरा ईद पर आप और सबाब हासिल करें!!!
ईद का त्योहार मुबारक!!!
मुबारक हो आपको खुदा की दी हुई यह जिंदगी,
खुशियों से भरी रहे आपकी यह जिंदगी,
गम का साया कभी आप पर ना आए दुआ है यह हमारी,
आप सदा यूं ही मुस्कराएं!
बकरीद मुबारक
ऐ मेरे संदेश मेरे दोस्त के पास जाना
वो बिजी हो तो शोर मचाना
जब वो फ्री हो जाए तो धीरे से मुस्कुराना
और प्यार से कहना- बकरीद मुबारक कुबूल हो
Happy Bakrid
‘दिल की गहराइयों से निकली हुई इस दुआ के साथ।
खुदा आपकी और आपके सब चाहने वालों की जिदंगी को खुशियों,
रहमतों और कामयाबी से भर दे।
बकरीद मुबारक
ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां,
ईद मिटा देती है इंसान में दुरियां,
ईद है खुदा का एक नायाम तबारोक,
इसीलिए कहते हैं ईद मुबारक.
-आज खुदा की हम पर हो मेहरबानी,
करदे माफ हम लोगों की सारी नाफरमानी,
ईद का दिन आज, आओ मिलकर करें यही वादा,
खुदा की ही राहों पर हम चलेंगे सदा!!!
Happy Bakrid
सुनहरी धुप बरसात के बाद,
थोड़ी सी हसी हर बात के बाद,
उसी तरह हो मुबारक आप को ये नयी सुबह कल रात के बाद!’
Happy BAKRID day
सुबह-सुबह उठ के हो जाओ फ्रेश
पहन लो आज सबसे अच्छी ड्रेस
दोस्तों के साथ अब चलो घूमने
ईद मुबारक करो सबको जो आए सामने
Happy Bakrid
सूरज की किरणें,
तारों की बहार,
चांद की चांदनी,
अपनों का प्यार,
आपका हर पल हो खुशहाल,
उसी तरह मुबारक हो
आपको ईद का त्यौहार।
बकरीद मुबारक।।
Bakrid Images In Hindi, & Eid Al Adha Mubarak 2020!

अगर आप Bakrid Quotes In Hindi और Eid Ul Adha Mubark 2020 के Images एवं Photo डाउनलोड करना चाहते है, तो आप इनको डाउनलोड क्र सकते है।
उम्मीद करता हूँ, की अब आपने Bakrid Quotes In Hindi In Free 2020 Text और Images में प्राप्त कर लिए होंगे और Images
यानि के Bakrid Festival Wishes Photos Download भी कर लिए होंगे। तो अगर आपका इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी सवाल एवं सुझाव है। तो आप हमने नीचे कमेंट बॉक्स में बात सकते है।
Leave a Reply