Bhuvan bam की Biography Hindi में
Bhuvan Bam Biography In Hindi l Bb Ki Vines Lifestyle
भारत में Jio के रेवोलुशन के बाद से ही Youtube users की संख्या में काफ़ी बढ़त हुई है। इसी बीच कई youtubers ने जन्म लिया और कई ने बड़ी सफ़लता हासिल की। इन्ही सफ़ल भारतीय Youtubers में एल नाम ऐसा भी हैं जिसने अपनी छोटी शुरुआत के बाद आज भारत के टॉप पॉपुलर Youtuber में शामिल हो गए। आज हम ऐसे ही populer यूट्यूबर Bhuvan Bam की सफ़लता की कहानी बाताएंगे।

कौन है Bhuvan Bam ?
Bhuvan bam एक पॉपुलर भारतीय youtuber हैं। इनका पूरा नाम Bhuvneshwar Bam है जिससे इनका नाम Bhuvan Bam पड़ा। भुवन बम Youtube पर अपने चैनल “BB ke Vines” पर अपनी फ़नी कॉमेडी वीडियो बनाकर डालते हैं। Youtube पर Bhavan Bam के लगभग 10 मिलियन (1 करोड़) subscribers हैं।
Bhuvan Bam का जीवन–
Bhuvan Bam का जन्म 31 जनवरी 1995 को दिल्ली में हुआ था। वे एक मध्यमवर्गीय परिवार से थे। इन्हें बचपन से ही Musician और singer बनने का शौक था। इनका बचपन में पढ़ाई में थोड़ा सा भी मन नही लगता था। वे अक्सर अपने दोस्तों के साथ हँसते और उन्हें हँसाया करते थे। पढ़ाई में मन तो नहीं था लेकिन घरवालों की बात मानकर इन्होंने 10वीं के बाद Commerce से पढ़ाई शुरू कर दी। ग्रेजुएशन की पढ़ाई Bhuvan Bam ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड “शहीद भगत सिंह कॉलेज” से की।
अपनी पढ़ाई के दौरान उन्होंने दिल्ली के एक रेस्टोरेंट में गाना शुरू किया। अधिकतर musical instruments बजाना उन्होंने Youtube से सीखा। 2 सालों तक रेस्टोरेंट में काम करने के बाद Bhuvan Bam और भी अच्छा गाने लगे और ख़ुद गाने लिखने लगे। ये वहाँ कुछ ख़ास नहीं कर पाए और इन्हें घर से भी सपोर्ट मिलना बंद हो गया।
Link – https://www.indianmarketer.in/phd-full-form/
एक बार Bhuvan Bam ने अपनी एक सिंगिंग वीडियो को फेसबुक पर अपलोड कर दिया। कुछ ही दिनों में उनका वीडियो वायरल हो गया। उनके इस वीडियो को Foxstar वालों ने भी देखा। Foxstar Studios ने उन्हें अपनी कंपनी में गाने का मौका दिया। Bhuvan ने 10 दिनों तक मेहनत करके 7 गाने गाए, लेकिन Foxstar वालों ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया। इस बात से वे काफ़ी दुखी हो गए थे। अपने एक Interview के दौरान उन्होंने कहा था कि “किसी के लिए फ्री में काम मत करों, भले ही वो आपका पैशन हो”

Bhuvan Bam Biography In Hindi l Bb Ki Vines Lifestyle
BB ke Vines की सफ़लता की कहानी–
Bhuvan Bam को हँसना-हँसाना और बॉलीवुड एक्टर्स की नकल करना बचपन से ही पसंद था। 2015 में भारत के कई हिस्सों में भीषण बाढ़ आयी थी। इससे कई क्षेत्र प्रभावित हुए, काफ़ी लोग बाढ़ में बह गए और कई लोगों की मौत भी हो गयी। उसी दौरान बाढ़ पीड़ित क्षेत्र को एक रिपोर्टर कवर करते हुए ,उसने एक महिला से पूछा कि “आपका बेटा बाढ़ में बह गया, आपको कैसा महसूस हो रहा है?” Bhuvan को उस रिपोर्टर की यह बात देखकर काफ़ी गुस्सा आया। Bhuvan ने इसकी आलोचना करते हुए , इस पर एक फ़नी कॉमेडी वीडियो बनाया, और उसे Facebook पर अपलोड कर दी।
अपने इस वीडियो पर शुरुआत में Bhuvan को ज़्यादा response तो नहीं मिला पर इन्होंने वीडियो बना ज़ारी रखा। इनकी इस वीडियो पर इन्हें 15 likes मिले थे। कुछ समय बाद Bhuvan का एक वीडियो पकिस्तान के एक कॉलेज में वायरल हो गया जिसे हज़ारो लोगो ने पसंद किया। धीरे धीरे bhuvan के फॉलोवर्स बढ़ने लगे और इनके पास इनके अगले वीडियो के लिए calls और massages आने लगे। इन सब ने Bhuvan को काफ़ी ज़्यादा प्रेरित कर दिया।
वे शुरुआत में facebook पर ही वीडियो अपलोड करते थे, लेकिन दोस्तों के सुझाव के बाद Videos की डिमांड पर 15 जून 2015 से Bhuvan Bam ने Youtube पर अपलोड करना शुरू कर दिया। Youtube पर भी इनके videos को काफ़ी पसंद किया गया। कुछ ही महीनों में Bhuvan Bam के Youtube चैनल “BB ke Vines” के हज़ारो subscribers हो गए, और समय के साथ साथ तेज़ी से बढ़ने लगे। भारत के साथ साथ बांग्लादेश, नेपाल और पाकिस्तान में भी Bhuvan Bam के फॉलोवर्स बन गए।
आज के समय में Bhuvan Bam के चैनल “BB ke Vines” के 10 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। Bhuvan अपने वीडियो में बंछोर दास , दादा जी, समीर ,होला जैसे सभी कैरेक्टरर्स को ख़ुद ही प्ले करते हैं। Bhuvan आज भी अपनी videos बनाने के लिए अपने Nexus फ़ोन का इस्तेमाल करते हैं। Videos बनाते समय Bhuvan अपने videos की Quality के ऊपर काफ़ी ध्यान देते हैं, और अपनी videos में editing का अच्छी तरह से इस्तेमाल करते हैं। Bhuvan Bam यूट्यूब पर ख़ुद के musical videos भी अपलोड करते हैं। Bhuvan Bam ने अपने चैनल पर ‘तेरी मेरी कहानी’ , ‘सफर’ जैसे गाने को ख़ुद गाकर अपलोड किया जो बाद में ख़ूब वायरल हुए।
Bhuvan Bam Biography In Hindi l Bb Ki Vines Lifestyle

Bhuvan अपने Youtube चैनल से लगभग 10 लाख रूपये हर महीने कमाते हैं। लेकिन इनकी असली कमाई शादी ,पार्टी और फेस्टिवल्स में सिंगिंग करके होती हैं। इन्होंने अभी तक अपनी Youtube money को बैंक में ट्रांसफर नहीं किया है। Bhuvan Bam इसका रीज़न बताते हुए कहते हैं कि “माँ कहती है, ख़र्च कर देगा, इसीलिये मैंने अपनी Youtube money को कभी बैंक में transfer नहीं किया, वे अभी भी Dollars में जमा हो रहे हैं।”
Also read :
- महिलाओं के सामाजिक अधिकार : 14 Important Women Rights in India
- 18, 20 और 25 के बाद हाइट कैसे बढ़ाएं? लंबाई बढ़ाने के 11 सबसे आसान उपाय
- All Traffic Rules and Fines in Hindi 2019
- Online Jobs For Womens l Blog Writing Jobs From Home l ऑनलाइन घर बैठे पैसे कैसे कमाए
- Online Advertising Kya Hai ? Advertisement In Hindi
- How To Become Rich In India Fast | अमीर कैसे बने ?
- How To Success In Business In Hindi l बिज़नस गाइड इन हिंदी
- होम लोन क्या है ? होम लोन कैसे ले ? होम लोन इंटरेस्ट रेट ? होम लोन के बारे में पूरी जानकारी ?
- रिज्यूम में होने वाली 10 सामान्य गलतियाँ जो हमें मुर्ख साबित करती है
- इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल और उनका सही जवाब
- 7 Most Common Interview Mistakes In Hindi
- सरकारी नौकरी पाने का मंत्र क्या है ? सरकारी नौकरी पाने का तरीका क्या है ?
- Bike Car Theft Insurance Claim In India l Car चोरी होने पर Claim कैसे लें ?
- कंपनी से सैलरी न मिले तो क्या करें ? नौकरी के दौरान रुके हुए पैसे कैसे निकलवाए ?
- Facebook Like Badhaye Ke Liye Auto Liker Shi Ya Galt ?
ये पोस्ट हमारे दोस्त Umair Habib ने लिखी है. Umair Habib देहरादून के रहने वाले है. अभी ये B. Tech कर रहे है और ये अपने ब्लॉग https://www.indianmarketer.in पर पार्ट टाइम ब्लॉगिंग करते है. काफी अच्छे इंसान है और हमेशा दुसरो की हेल्प करने की कोशिश करते है.
Must Read : https://www.indianmarketer.in/phd-full-form/
Post Recommended For :
Bhuvan Bam Age, Bhuvan Bam Father, Bhuvan Bam Girlfriend, Bhuvan Bam Salary, Bhuvan Bam Family, Bhuvan Bam Brother, Bhuvan Bam Parents, Bhuvan Bam About, Bhuvan Bam Biography, Bhuvan Bam Bb Ki Vines, Bhuvan Bam Biography In Hindi, Bhuvan Bam First Video, Bhuvan Bam In Hindi, Bhuvan Bam Qualification, Bhuvan Bam Income Quora, Bhuvan Bam Real Name, Bhuvan Bam Real Girlfriend, Bhuvan Bam Residence, Bhuvan Bam Wiki Income, Bhuvan Bam Youtubers India, Bb Ki Vines Earning, Bb Ki Vines Age, Bb Ki Vines Bhuvan Bam, Bb Ki Vines Income, Bb Ki Vines In Hindi, Bb Ki Vines Youtube Earning, Bb Ki Vines Youtube Salary, Bb Ki Vines Wife, Bhuvan Bam Biography In Hindi I Bb Ki Vines Youtuber Lifestyle
You’re right bro! He is even famous on Nepal too. You did really good research. Loved your article. <3
Love from Nepal
I don’t know about this… thanks for sharing about Bhuvan…
Biotechnology padhana mujhe bahut pasand hai. Ye post mujhe bahut achchhi lagi.
Bhuavam Bam Ke Bare Me Aapne Bahut Hi Rochak Treeke Se Likha Hai! SUPERB…..
KEEP WRITING AND KEEP SHARING…
also thanks you bhai