दोस्तों आज हम आपको बताने जा रही है आप Bike, Scooty और Car के लिए Online घर बैठे Insurance Plan कैसे ले सकते हैं .
Motorcycle insurance online कैसे ले ? online car इन्शुरन्स लेने का तरीका क्या है ? Bike , Scooty, Car insurance price 2019 में क्या है?
(Vehicle Insurance Online/Online Bike Insurance Renewal/Online Insurance Compare). सबसे बढ़िया कौन सा Insurance plan है उसका पता कैसे लगा सकते हैं. शुरू में हम जब नई गाड़ी निकलवाते हैं तब कंपनियां उसी समय Insurance का पैसा साथ में ही ले लेती हैं और हमें 1 साल का Insurance गाड़ी के साथ ही देती है. कई बार कुछ offer होने की वजह से हमारी नई गाड़ी के साथ Insurance free में भी बन जाता है.
क्या गाड़ी का इंश्योरेंस करवाना जरूरी है ?
Table of Contents
हमारी गाड़ी (Bike Scooty Car Insurance) के लिए Insurance बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है. Bike Scooty Car Insurance हमारी सरकार द्वारा अनिवार्य किया गया है. दोस्तो Insurance करने की बहुत सी कंपनियां है लेकिन सभी के अलग अलग Charges है, अलग–अलग फायदे हैं और अलग–अलग Services है.
गाड़ी का इंश्योरेंस कितने प्रकार का होता है ? Types of Bike, Scooty and Car Insurance ?
दोस्तों Insurance अलग अलग प्रकार का होता है जैसे की Third Party Insurance और दूसरा होता है Third Party Insurance के साथ Driver का Personal Accidental Insurance और Zero Depreciation.
Image Credit: True Line
Zero Depreciation क्या है ? Zero Depreciation का क्या फायदा है ?
Personal Accidental Insurance क्या है ? Personal Accidental Insurance का क्या फायदा है ?
Zero Depreciation का अर्थ यह है कि आपकी Bike/Scooty/Car Insurance में Zero Depreciation के नाम के कुछ पैसे और जोड़े जाते हैं. Zero Depreciation का फायदा यह होता है कि जब भी हमारी Bike/Scooty/Car में किसी प्रकार की टूट–फूट होती है और Accident होता है, तो उसमें आपको कंपनी ही सारा काम करवा कर देती है. आपको अपनी जेब से पैसे लगाने नहीं पड़ते आपको सिर्फ कुल खर्चे का कुछ परसेंट (%) ही देना होता है और यह दर सभी कंपनियों की अलग अलग होती है). यह हमारी इच्छा होती है कि हम सिर्फ Third Party Insurance लेना चाहते हैं या ड्राइवर का Personal Accidental Insurance और Zero Depreciation भी उसके साथ जोड़ना चाहते हैं.
Third Party Insurance क्या है ? Third Party Insurance के फायदे क्या है ?
क्या Third Party Insurance करवाना जरूरी है ?
हमारी सरकार द्वारा सिर्फ Third Party Insurance ही अनिवार्य किया गया है जबकि चालक का (Driver) Personal Accidental Insurance उसकी इच्छा और कुछ शर्तों (terms and conditions) पर निर्भर करता है. जैसे कि यदि चालक के पास Driving Licence नहीं है या Driving Licence Expire हो गया है या गाड़ी किसी और के नाम पर रजिस्टर है तो चालक को Personal Accidental Insurance लेना अनिवार्य नहीं है.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि Third Party Insurance हमारे बहुत काम आता है जैसे कि यदि हमारा हमारी गाड़ी चलाते हुए दुर्घटना हो जाती है, Third Party Insurance कोर्ट में केस करने के लिए और अन्य कार्रवाई करने के लिए बहुत काम आता है. इसके बिना आप कोर्ट में केस दर्ज नहीं कर सकते इसलिए यह होना अनिवार्य है.
Bike, Scooty और Car का Insurance कितने पैसों में होता है ?
Zero Depreciation कितने पैसों में होता है ?
Personal Accident Insurance कितने रुपए में होता है ?
दोस्तों हमारी राय यही है कि आप Third Party Insurance लेते हुए उसके साथ Zero Depreciation और अपना Personal Accidental Insurance भी उसके अंदर शामिल करें, क्योंकि Third Party Insurance की कीमत सबसे ज्यादा होती है जैसे कि लगभग 850 रुपए, और Zero Depreciation की कीमत लगभग 87 रुपए से शुरू होती है और Personal Accidental Insurance की कीमत उसके साथ लगभग 225 रुपए से शुरू होती है. दोस्तों यह कीमत ज्यादा नहीं है इसके साथ आपको अपनी गाड़ी के साथ उसकी टूट–फूट और आपका Insurance शामिल हो जाता है.
Bike, Scooty और Car का Insurance Online कैसे करें ?
Bike, Scooty और Car का Insurance के Plan Online कैसे देखें ?
Bike, Scooty और Car का Insurance करने वाली कौन–कौन सी कंपनियां हैं ?
Bike, Scooty और Car का Insurance Companies ?
Bike, Scooty और Car का Insurance का Best Plan कैसे देखें ?
Bike, Scooty और Car का Insurance का सबसे सस्ता प्लान कैसे देखें ?
Compare Bike, Scooty और Car Insurance.
दोस्तों आज के समय में Online बहुत सारी ऐसी Website है जिसके द्वारा हम Online Insurance खरीद सकते हैं, जैसे कि Bajaj Allianz, IFFCO Tokio, ICICI Lombard, Policybazaar, CoverFox ये सभी कंपनियां हर प्रकार का Insurance उपलब्ध करवाती है जैसे कि Health Insurance, Travel Insurance, Car Insurance, Two Wheeler Insurance etc.
Bike, Scooty और Car का Insurance के लिए कौन सी Website बढ़िया है ?
दोस्तों इनमें सबसे अच्छी CoverFox की Website मानी जाती है. क्योंकि जब भी हम Online Insurance देखते हैं तो सभी कंपनियां या सभी Website हमारा पुराना Insurance का नंबर मांगती है, गाड़ी का नंबर (Vehicle Registration Number) मांगती है और बहुत कुछ Details मांगती हैं और पुराना Insurance हमारे पास ना होने की वजह से या फिर पुराना Insurance Expire होने की वजह से यह सभी Websites और कंपनियां अपने Insurance के रेट बढ़ा देती है.
लेकिन CoverFox में ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता इसमें आप बिना Insurance नंबर डालो कि अपनी गाड़ी का Insurance बिल्कुल आराम से करवा सकते हैं. लेकिन दोस्तों फिर भी आप अपने खुद के आधार पर एक बार सभी Website पर जाकर चेक जरूर कर लें.
आप CoverFox की Website पर जाकर सभी कंपनियों के प्लान को देख सकेंगे और उनमें से सबसे सस्ता Insurance Plan भी आप को सबसे ऊपर दिखाया जाएगा. जब आपको सभी कंपनियों के Insurance Plan दिखाए जाएं तब आप उनकी Services और फायदे और नुकसान देख सकते हैं. जो Insurance Plan आपको ठीक लगे आप उसे ले सकते हैं. जैसे ही आप किसी कंपनी का Insurance खरीद लेते हैं तो उसी समय आपके पास आपकी मेल पर उसकी रसीद और आपका Insurance Police का दस्तावेज आ जाता है.
Bike Scooty और Car का Insurance कब करवाना चाहिए ?
यदि हमारी गाड़ी का Insurance पहले से चल रहा है और हम उसके खत्म होने के लिए आखिरी दिन तक उसे दोबारा बनवा लेते हैं तो यह बहुत ही ज्यादा आसानी से बन जाता है और हमें किसी प्रकार का गाड़ी का चेक अप नहीं करवाना पड़ता लेकिन यदि आपके पुराने Insurance की आखिरी तारीख गुजर चुकी है और आप कुछ घंटे भी लेट हुए तो आपको Insurance करवाने में बहुत ज्यादा दिक्कत होती है.
Bike Scooty और Car का Insurance खत्म होने के बाद क्या करें ?
Bike Scooty और Car की कीमत Insurance में कम होने से कैसे रोके ?
यदि आप सिर्फ Third Party Insurance करवाना चाहते हैं तो ज्यादा दिक्कत नहीं होती, लेकिन यदि आप एक्सीडेंटल Insurance Third Party Insurance के साथ में लेना चाहते हैं तो जिस भी कंपनी से आप Insurance करवाएंगे उस कंपनी के कुछ सदस्य आकर आपकी Bike/Scooty/Car का Examine करेंगे और फिर वह Insurance के अंदर उस गाड़ी की कीमत लगाएंगे. यदि ऐसा होता है तो आपकी गाड़ी की कीमत काफी घट जाती है, क्योंकि Insurance कंपनी के सदस्य आपकी गाड़ी की छोटी से छोटी कमियां देख लेते हैं और फिर Insurance के अंदर आपकी गाड़ी की ज्यादा कीमत नहीं लगाते हैं.
यदि आप पुरानी Policy के चलते हुए उसके आखिरी दिनों में ही अजय ही में या Insurance कंपनी में पैसे देकर अपना नया Insurance बनवाते हैं तो आपकी घड़ी की कीमत कुछ परसेंट ही कम की जाती है, उसके साथ ही आपके Insurance करवाने की कीमत भी साथ ही साथ हर साल घटती जाती है और आपकी गाड़ी की कीमत भी धीरे–धीरे घटती जाती है.
तो दोस्तों सबसे पहले जब भी हम Insurance करवाना चाहते हैं तो यह बात जरूर ध्यान रखें कि आपके Insurance की आखिरी तारीख से पहले ही आप अपनी गाड़ी का Insurance करवाना, ताकि आप को फिर से Insurance करवाने में दिक्कत नहीं ना हो और आपकी गाड़ी की कीमत भी ना घटे.
Also Read:
- Importance of Life Insurance in Hindi [ जीवन बीमा क्या है और क्यों करवाएँ ? ]
- बीमा क्या है ? बीमा के प्रकार ,सिद्धांत और महत्व क्या है ? पूरी जानकारी
- What Is Business Liability Insurance Fully Guide For Every Businessman
- बीमा धारक की मृत्यु होने पर बीमा क्लेम कैसे ले ? [ LIC death claim procedure in hindi ]
- Fire Insurance Policy Claims Coverage Types In India Case Study [Hindi]
- Bike Car Theft Insurance Claim In India l Car चोरी होने पर Claim कैसे लें ?
- Car Road Accident होने पर Claim कैसे ले ? Car Accident Insurance Claim Settlement
- Vehicle Insurance Kya Hai ? First-Third-Full Party Insurance In Hindi
- How Much Money Gives A Insurance Company After Vehicle Accident in Hindi
- LIC Policy Details In Hindi l भारतीय जीवन बीमा निगम पालिसी स्टेटस
दोस्तों आपको हमारी ये पोस्ट ” Bike, Scooty और Car Insurance Online घर बैठे कैसे करे ? Online Compare करे Insurance.” कैसी लगी हमे जरुर बताये . अगर आपका Bike, Scooty और Car Insurance Online के बारे में कोई भी सवाल है तो आप हम से कमेंट बॉक्स के जरिये पूछ सकते है.
Apne is post me aapne bahut hi achchi jankari bataya hai…
Mera bhi ek blog www.finoin.com hai jisme share market and mutual funds ke bare me jankari diya jata hai…
Aap ek backlink degen…
Thanks…
sir kya is company se insurance karne par commission bhi milta hai.
Bahut hi acchi janakari dene ke liye thanks
Good job