Birth-Death Certificate In Hindi Format, डेथ सर्टिफिकेट फॉर्मेट इन हिंदी, डेथ सर्टिफिकेट एप्लीकेशन फॉर्म इन हिंदी, Death Certificate Application In Hindi, Janam Panjikaran, Janma Mrityu Praman Patra, Death Certificate Kaise Banwaye, Death Certificate Kaise Banwaye, एप्लीकेशन फॉर डेथ सर्टिफिकेट इन हिंदी, Birth And Death Registration Act 1969 In Hindi, Death Certificate Kaise Nikale, Janm Mrityu Registration, Birth Certificate Process In Hindi
नमस्कार दोस्तों, आज के इस टेक्नोलॉजी भरे युग में हम सब ने बहुत उन्नति की है , मोबाइल नेटवर्क 2 जी से 4 जी आ गया है, दिन प्रतिदिन हम नए नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे है लेकिन यह सब होने के बाबजुद भी हम कही ना कही अभी भी पीछे है. अभी कुछ दिन पहले मेरी बुआ के लड़के अंकुर का फ़ोन आया था और उसने ने कहा की मेरे घर एक प्यारी सी बेटी ने जन्म लिया है तुम मुझे उसके लिए कोई अच्छा सा नाम बताओ. मैंने कहा की बिटिया का जन्म हुये कितने दिन हो गये तो उसने कहा की 35 दिन. फिर मैंने पुछा की क्या बिटिया का जन्म पंजीकरण करवा दिया है तो उसने कहा की नही अभी तक तो नही बनवाया और इसके बारे में मुझे पता भी नही है.
दोस्तों इस तरह की प्रस्थिति आपके साथ भी हुई होगी इस लिए हमें जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र के बारे में गहराई से जानने के आवश्यकता है. जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र हमारे लिए क्यों जरुरी है ? जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र कैसे बनवाये ? जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र फार्म कहा मिलेगा ? जन्म व मृत्यु पंजीकरण कैसे और कहा कराए ? इस तरह के सभी सवालों के बारे में हमें पता होना जरुरी है. तो आइये दोस्तों जानते है जन्म प्रमाण पत्र से संबंधित सभी सवालों के बारे में.
What Is Birth And Death Registration India Hindi ?
Table of Contents
Birth registration is the process by which a childʼs birth is recorded in the civil register by the government authority. It provides the first legal recognition of the child and is generally required for the child to obtain a birth certifi cate and as a result any other legal documents and rights. In Namibia birth registration is coordinated and recorded with the Ministry of Home Affairs and Immigration.
—- regarding unicafe
जन्म व मृत्यु पंजीकरण क्या है ?
( What Is Birth And Death Registration India Hindi )
जन्म व मृत्यु पंजीकरण एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमे बच्चे का और किसी व्यक्ति की मृत्यु जन्म शासकीय अनुमती से नागरिक लेखागार में दर्ज हो जाता है जो की बच्चे को एक कानूनी मान्यता प्रदान करता है और व्यक्ति की मृत्यु का पुख्ता सबूत . जन्म पंजीकरण के होने से बच्चा अपनी पढाई अच्छे से कर सकता है और तमाम तरह की सरकारी सुविधओं का लाभ उठा सकता है.
जन्म व मृत्यु पंजीकरण क्यों आवश्यक है ? जन्म व मृत्यु पंजीकरण का लाभ क्या है ?
( Importance and Need Of Birth And Death Registration In Hindi )
दोस्तों जन्म व मृत्यु पंजीकरण के ना होने से जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र लेने में हमें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. इसकी सबसे ज्यादा जरुरत हमें पासपोर्ट , वीजा , बीमा क्लेमे, वृद्धावस्था पेंसन इतियादी लेने में महसूस होती है. हम सब के लिए जन्म पंजीकरण का होना बहुत जरुरी है जिससे हम सरकारी स्वास्थ्य योजनाओ , शैक्षणिक सुविधाओ, बैंक लोन, वजीफा आदि का लाभ उठा सके. हमारे डाक्यूमेंट्स में अलग अलग जन्म तिथि होने से हमारे डाक्यूमेंट्स अवैध घोषित भी हो सकते है. इस लिए हमें अपने बच्चों का जल्द से जल्द हमें जन्म व मृत्यु प्रमाण पंजीकरण करवाना चाहिए.
जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण कब तक और कहा करवा सकते है ?
(Where and When We Can Register A Birth or Death )
भारतीय जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण अधिनियम 1969 ( Registration of Births & Deaths Act, 1969 ) के तहत प्रत्येक व्यक्ति के जन्म एवं मृत्यु का पंजीकरण 21 दिन के अन्दर करवाना अनिवार्य है. हमारे घर में किसी बच्चे का जन्म होने पर या किसी की मृत्यु होने की स्थिती में हमारी व अपने परिवार के सदस्यों को ये जिम्मेवारी बनती है की हम 21 दिन के अन्दर अन्दर उनका जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण कराये.
हम जन्म व मृत्यु का पंजीकरण पास के संबंधित स्थानीय रजिस्ट्रार, नगर निगम, स्थानीय पी.अच.सी सेंटर या सिविल हॉस्पिटल में करवा सकते है. गावं में जन्म एवं मृत्यु के पंजीकरण के बारे में जानकारी आंगनबाड़ी सेविका या चौकीदार को दे सकते है. अगर जन्म एवं मृत्यु किसी भी सरकारी और प्राइवेट हस्पताल , नर्सिंग होम और जेल में होती है तो इसके बार में स्थानीय रजिस्ट्रार को जानकारी देना वहां के मुखिया और स्टाफ की जिम्मेवारी होती. कुछ समय बाद आप इन संस्थाओ में जाकर जन्म एवं मृत्यु रजिस्ट्रेशन के बारे में पता भी कर ले.
अगर जन्म एवं मृत्यु किसी दुसरे राज्य में हो तो पंजीकरण कहाँ कराये ?
( What We Do If Birth And Death Occur In Other State Or Place ? )
भारतीय जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण अधिनियम 1969 के अनुभाग 7 (2) के अनुसार आपको जन्म एवं मृत्यु का पंजीकरण वही पर कराना होगा जहां पर जन्म एवं मृत्यु हुई है. हम मान के चलते है की हम हरियाणा के रहने वाले है और जयपुर घुमने के लिए गये हुये है इस दौरान अपनी पत्नि को बच्चा पैदा हो जाता है तो इस स्थिति में हमें अपने बच्चे का पंजीकरण जयपुर में ही करवाना होगा बिलकुल यही बात मृत्यु होने पर लागु होती है.
जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण कैसे कराये ?
( Process Of Birth And Death Registration In Hindi )
जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण करवाने के दो तरीके है :
ऑनलाइन और ऑफलाइन
जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण ऑनलाइन करवाने के बारे में जानकारी लेने के लिए हमारी ये पोस्ट पढ़े :
जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण ऑफलाइन करवाये इसके बारे में जानकारी पाने के लिए आप हमारी ये पोस्ट पढ़ते रहे.
अगर जन्म एवं मृत्यु ऊपर बताई हुई किसी संस्था में हुई है तो आप वहां से जन्म एवं मृत्यु का प्रमाणपत्र ले लें. अगर जन्म एवं मृत्यु घर पे हुई है तो आप सीधा अपना आईडी प्रूफ यानि पहचान पत्र जैसे की आधार कार्ड , वोटर कार्ड ( माता और पिता दोना का ) साथ लेकर स्थानीय रजिस्ट्रार, नगर निगम, स्थानीय पी.अच.सी सेंटर या सिविल हॉस्पिटल में पंजीकरण करवा सकते है.
जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण करवाने का प्रोसेस ( तरीका ) राजस्थान , हरियाणा , मध्यपरदेश , कर्णाटक, उत्तर प्रदेश सहित भारत के प्रत्येक राज्य में एक जैसा ही है.
Birth-Death Certificate In Hindi Format I जन्म व मृत्यु पंजीकरण कैसे कराये ?
डेथ सर्टिफिकेट एप्लीकेशन फॉर्म इन हिंदी I Download Birth and Death Certificate Application In Hindi
अगर जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण 21 की अन्दर नही करवा सके तो कितनी लेट फीस होगी ?
( What is the late fee after 21 days of birthday and death in Hindi )
1. 21 से 30 दिन के बीच में जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण करवाने पर 2 रूपये लेट फीस.
2. 30 दिन से 1 साल के बीच में पंजीकरण करवाने पर 5 रूपये लेट फीस. साथ में तहसीलदार या कमिश्नर या चीफ ऑफिसर की लिखित अनुमती होना जरुरी है.
3. जन्म एवं मृत्यु के 1 साल बाद पंजीकरण करवाने पर 10 रूपये लेट फीस. साथ में एस. डी . अम (SDM) या फर्स्ट क्लास मजिस्ट्रेट की लिखित अनुमती होना जरुरी है.
कितने दिनों के बाद जन्म एवं मृत्यु प्रमाणपत्र ( सर्टिफिकेट ) ले सकते है ?
( How many days after registration of birth and death we can get or obtain birth or death certificate ? )
जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण अप्लाई करने के 7 से 15 दिनों के बाद हम स्थानीय रजिस्ट्रार, नगर निगम, स्थानीय पी.अच.सी सेंटर या सिविल हॉस्पिटल में जाकर वहां से जन्म एवं मृत्यु सर्टिफिकेट ले सकते है. इसके लिए हमें 40 रूपये के आस पास फीस जमा करवानी होती है. ( प्रत्येक राज्य में ये फ़ीस अलग अलग हो सकती है )
क्या जन्म पंजीकरण के समय बच्चे का नाम देना अनिवार्य है ?
बर्थ सर्टिफिकेट में बच्चे का नाम कैसे डलवाए ?
( How To Add Child Name In Birth Certificate in Hindi ? )
भारतीय जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण अधिनियम 1969 के तहत जन्म पंजीकरण के समय बच्चे का नाम देना अनिवार्य नही है. हम एक साल के दौरान सर्टिफिकेट में अपने बच्चे का नाम दर्ज करवा सकते है. इसके लिए हमें एक फॉर्म भर के नगर निगम में जमा करवाना होता है.
जन्म एवं मृत्यु प्रमाणपत्र में नाम और किसी भी तरह का बदलाव कैसे कराये ?
(How To Change / Correction Name And Address In Birth And Death Certificate In Hindi )
1. जन्म एवं मृत्यु प्रमाणपत्र में नाम और किसी भी तरह का बदलाव करवाने के लिए सबसे पहले एक नगर निगम कार्यालय के नाम एक एप्लीकेशन लिखे.
2. एप्लीकेशन पे 2 Gazetted Officers (राजपत्रित अधिकारियों ) के साइन होने चाहिए.
3. इसके साथ वो सभी डॉक्यूमेंट लगाये जिनमे नाम, माता पिता का नाम , एड्रेस इतियादी सही हो जैसे की
- · ड्राइविंग लाइसेंस · वोटर कार्ड · राशन कार्ड · राशन कार्ड
4. इसके साथ अपना मोजुदा जन्म एवं मृत्यु प्रमाणपत्र भी लगाये.
5. एक कोर्ट से नोटरी से साइन किया हुआ 10 रूपये का स्टाम्प पेपर बनवाये जिसमे सभी बदलाव लिखे हुए हो.
6. अब ये सभी डाक्यूमेंट्स नगर निगम कार्यालय में जमा करवा दे.
7. डाक्यूमेंट्स जमा करवाने के बाद 7 से 15 दिन का इंतजार करे आपको नया जन्म एवं मृत्यु प्रमाणपत्र मिल जायेगा.
8. जन्म एवं मृत्यु प्रमाणपत्र में लगने वाली फीस अपने नगर निगम कार्यालय से पता कर ले क्योंकि प्रत्येक राज्य में इसकी फीस अलग अलग हो सकती है.
Important Link :
Birth and Death Registration In India : Obtain Birth Certificate – How do I: National Portal of India
Birth and Death Registration In Haryana : Haryana: Apply for Birth Certificate, Download Application
Birth and Death Registration In Delhi : Government of Delhi:Public Services-Birth Certificate
Birth and Death Registration In Kerala : Birth – Death – Marriage Registration
Birth and Death Registration In Mumbai : Welcome to The Municipal Corporation of Greater Mumbai
Birth and Death Registration In Maharashtra : Application Form for Birth Certificate in Maharashtra |
Birth and Death Registration In Madhya Pradesh : MP e-Nagar Palika Portal
Birth and Death Registration InMathura : Birth & Death Registration – Welcome to Cantonment Board
Birth and Death Registration In Punjab : Correction in Birth Certificate – Government of Punjab, India
Birth and Death Registration In Rajasthan : Pehchan, Rajasthan Birth and Death, Civil Registration
Birth and Death Registration In Uttarakhand : Birth Death Registration Programme – Department of
Birth and Death Registration In Uttar Pradesh : Process to Register Birth Certificate in Uttar Pradesh UP
Birth and Death Registration In Gurgaon : Municipal Corporation of Gurgaon
Recommended : जन्म और मृत्यु पंजीकरण अधिनियम 1969, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र mp, मृत्यु प्रमाण पत्र ऑनलाइन
मृत्यु प्रमाण पत्र फार्म राजस्थान, जन्म/मृत्यु पंजीकरण mp, मृत्यु प्रमाण पत्र उत्तर प्रदेश, जन्म पंजीकरण एवं प्रमाण पत्र
जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र पंजीकरण कार्यालय नोएडा उत्तर प्रदेश
जरुर पढ़े :
- Importance of Life Insurance in Hindi [ जीवन बीमा क्या है और क्यों करवाएँ ? ]
- Vehicle Insurance Kya Hai ? Iske Bare Me Puri Jankari
- जानिए भारत में महिलाओं के लिए 14 महत्वपूर्ण अधिकार कौन से है
- हमें सरकारी नौकरी क्यों नही मिल पाती ?
- What Is Maternity Leave In Hindi Me Jankari
Mere husband ki mratayu 28/11/19 ko hui liver kharab tha.hospital le kar pohche to ecg nikali ded btaya .postmortem k lie rakh li body next day mili ham Delhi rohini 110081 m Hai to martyu kha hui time or Karan Kya Dena h cert Mei or kja par center h hmara
Hello bhai, may uthar pradesh (lko) se hu mere baba ke death 5 month pahle ho chuka civil hospital ma hua tha or death certificates mil Chuka tha magar wo barish ke waje se bheeg gaya hai ab mujh Ko fir se death certificates niklwana hai joke mane (Afid David) banwa liya hai. Important baat baba ke I’d mare pass nahi hai magar rasancard ke copy hai or baba ne mere Naam warasat bhi ke hai to kya baba ke ID jaruri hai or gorment rules ke hesab se kitna paisa lajmi hai Dena jo hospital ma death certificates banata hai un Ko kyu ke khone ke Baad log Apne Maan se demand karte hai pls help me.
meri beti ka birth certificate ban gaya hai par online s nikal nahi pa raha (name addition late fee) ki wajah s is fee ko online mai kese pay kar sakte hai pls help
Mere dada ji ki marityu 1990 me hui thi unka daeth certificate kase bne unka koi document bhi nhi h ser koi upaye bataya
मेरी date to birth 25.02.2002 h.mare birth certificate ban skta h kya?
मेरे भाई की मूत्यु नई दिल्ली हो गई है
हम जयपुर (राज) के रहने वाले है यही पर समस्त क्रिया क्रम हुए है
मुझे जानना है की इस का मूत्यू प्रमाण पत्र कहा पर बनेगा।
Delhi me jis hospital me huyi hai
सर,
मेरै भाई का निधन हैदराबाद कैंसर अस्पताल मे हो गया और मैं बलिया उ0प़0 का रहने वाला हूँ,मुझे अस्पताल से डेथ सटिफिकेट मिल चुका है,अब मृतक प्रमाण पत्र कैसे और कहाँ से लें,कृपया सलाह देवें।
डेथ सटिफिकेट yhi marityu parman patr hota hai ji
This post was very helpful for me.
Sir mere bhanje ka janm hue 3 safal ho gaye h. Isaka birth ek nami hospital m hua h to ab muche nahi pata ki iska janm panjikaran hua h ya nahi. To m hospital m jau ya Nagar Nigam m?
aap nagar nigam me jaye vha pta chal jayega apko
दो अलग अलग राज्य के डेथ सर्टिफिकेट बना सकते है.. प्लीज सर हेल्प मी. आई एम कन्फ्यूज्ड
Naye naye jankari dene ke leye shokriya
Dear sir/ madam
मेरे बड़े अब्बा जी का इंतकाल हो गया था। उसके विधवा पेंशन के लिए हमें death certificate की जरूरत पड़ी थी। हमने गांव की आंगनबाड़ी
में registration करा दिया था। उसके बाद death certificate जो मिलना था वो phc center से। मगर वहां पर एक मैडम है जिसकी duty थी, death certificate देनी की। मगर वो रोज चक्कर लगवा देती है। कभी कहती हैं कि ” अभी हमारी training चल रही 10 दिन बाद आना, कभी कहती सोमवार को आना ”
प्लीज अब आप बताओ में क्या करूँ…..!!!
कोई ऐसा रास्ता बताओ जिससे कि मैं उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकूं….
aap phc center ke head se baat kijiye ya fir aap eski sikayat apne pas ke nagar nigam me kr skte hai agr fir bhi baat na bne to aap court me samaz kalyan vibhag me chale jaiye…..
adhik jankari ke liye aap kisi typest or valik se bhi baat kr skte hai
Very helpful post…ye jankari sbko honi chahiye chahiye.
Thanks for sharing
Also Thanks You
hame motivate krne ke liye apka dhnywad
jankari kafi helpful hai ….huu
Also Thank You
mere 3 bachche h teeno ki janam patri nahi bani
anjali ki age 9 saal
aditya ki age 8 saal
aman ki age 6 saal
teeno ki janam patri banvani h
school me admisson nahi ho raha h
please bataiye mere bachcho ki kese
janam patri banegi
aap ek bar birth certificate ke bare me apne paas ke civil hospital or nagar nigam me pta kijiye …..
vha pe inka record jarur hoga … kyuki bachha hone par gav ki aasa worker bachhe ke bare me jankari nagar nigal ko deti hai…
Hal hi mein mera vanja hua hai aur mai uske birth registration ke liye apke post read kia. Apke post kafi accha tha aur ismein mujhe apne sare sawal ka jawab mil gaya. Thank you so much for sharing the article about birth & death registration.
Also Thank You Sir
Bhai apne kaafi mehnT ki hai ise likhne ke liye great info…
mehanat to karni hi padti hai bhai ji
thank you !
लेख को बहुत ही अच्छे ढंग से प्रस्तुत किया है आपने। 🙂 🙂
Thank You Sir