Birth certificate me name change kaise kare ? Birth Certificate में Name Change कैसे करे? Birth Certificate Correction Correction in birth certificate ? Name change in birth certificate ? Gazette meaning ? Gazette notification for name change ? How to change baby name in birth certificate in india ?
दोस्तों यदि आपको आपके Birth Certificate में Name Change करवाना है तो हम उसके उपाय बताने जा रहे हैं. दोस्तों Birth Certificate में Name Change करवाने के लिए कई सारे उपाय हैं चलिए हम सभी पर चर्चा करते हैं.
दोस्तों आज हम बात करने जा रहे हैं Birth Certificate में Name Change कैसे करें ? के बारे में आपको Name Change करवाना हो या उसमें कोई त्रुटि (correction) हो उसे ठीक करवाना हो, जैसे कि आपके नाम में कोई गलती या आपके माता पिता के नाम में कोई गलती या आपके Birth Certificate में आपका Address गलत हो या आपके Date Of Birth सही ना हो.
सबसे पहले यदि आपके नाम में कोई छोटी गलती है और आप उसे ठीक करवाना चाहते हैं जैसे की आपके नाम की स्पेलिंग मिस्टेक (spelling mistake) हो या हिंदी में आपके नाम में कोई मात्रा में गलती हो तो आपको सबसे पहले उस Hospital में जाना होगा जहां पर आप का जन्म हुआ है, या फिर जहां से आपका Birth Certificate बनकर आया है आप वहां पर भी जा सकते हैं.
आपके नाम में स्पेलिंग मिस्टेक या कोई मात्रा की गलती है तो आप हॉस्पिटल में जाकर अपने नाम को चेक करवा सकते हैं, और उनके द्वारा अपने नाम को ठीक करवा सकते हैं. आपके नाम को ठीक करने में हॉस्पिटल आपकी मदद करेगा. यदि आप हॉस्पिटल में नहीं जाना चाहते या आप जा नहीं सकते तो आप उस ऑफिस में भी जा सकते हैं जहां से आपका Birth Certificate बन कर आया है. इसका पता लगाने के लिए आप अपने Birth Certificate पर लिखे पते पर जा सकते हैं और वहां पर रजिस्ट्रार से रिक्वेस्ट (request to Registrar) कर सकते हैं.
Birth Certificate Correction Application Form आपको अपने सरकारी हॉस्पिटल में या Birth and Death Registrar ऑफिस में मिल जायेगा.
Birth Certificate Correction Affidavit kaise banaye?
Table of Contents
Birth Certificate Me Correction Kaise Kare
आपको अपना Name Change करवाने के लिए एक एफिडेविट (Affidavit) की जरूरत भी पड़ सकती है, जिसमें यह सत्यापित किया गया होगा कि आपका और आप के माता पिता का नाम क्या है. Affidavit में आपको अपनी संपूर्ण जानकारी देनी होगी जैसे कि आप कहां के रहने वाले हैं, आपके जन्म तिथि क्या है? आपके माता पिता का नाम क्या है? इत्यादि. आपको अपने एफिडेविट में अपना पुराना नाम और आप का नया नाम या आप जो भी बदलाव चाहते हैं वह सारी जानकारी देंगे.
Documents For Birth Certificate Correction :
आपको अपनी एफिडेविट के साथ सभी जरूरी Documents लगाने की जरूरत होती है, आपके पास जितने भी दस्तावेज होते हैं जैसे कि आपका वोटर कार्ड, आधार कार्ड आपने जहां तक पढ़ाई की है वहां तक की सभी मार्कशीट , आपने कोई डिप्लोमा या कोर्स किया है उसका Certificate , आपका जन्म प्रमाण पत्र और यदि आपके नाम कोई जमीन है तो उसके दस्तावेज. उन सभी दस्तावेजों की प्रतियां आपको अपने Affidavit के साथ लगाकर जमा करानी होगी.
यदि आप पूर्ण रूप से आपका या अपने माता पिता का नाम Birth Certificate में बदलवाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए कुछ और तरीके अपनाने होंगे लेकिन उससे पहले आपको बता दें आपके जन्म प्रमाण पत्र में आपका या आपके माता पिता का नाम पूर्ण रूप से कभी भी नहीं बदला जाता है. दोस्तों एक बात और आपको बता देते हैं कि बहुत से लोग आपको यह भ्रम दिलवा सकते हैं कि आपका या आपके माता पिता का नाम Birth Certificate में संपूर्ण रूप से बदलवा सकते हैं लेकिन दोस्तों आपको इसके लिए किसी की बातों में आने की आवश्यकता नहीं है. लेकिन फिर भी आप कुछ कोशिश कर सकते हैं जैसे कि अखबार में विज्ञापन देकर उसकी कॉपी और उसके साथ आपका एफिडेविट और आपके सभी दस्तावेज लगाकर आप रजिस्ट्रार के पास जमा करा सकते हैं.
दोस्तों यदि ऊपर बताए गए किसी भी समाधान से आपकी समस्या का निवारण नहीं होता है तो आपके पास एक ही रामबाण उपाय बचता है आप उसे आजमा सकते हैं और वह है भारत सरकार का गजट (Gazette by Govt of India).
Birth Certificate Correction Form Punjab Download Pdf
Click Here For : Birth Certificate Correction Form Punjab Download Pdf
गजट क्या है ? Gazette by Govt of India ?
Controller of publication gazette of India ?
Gazette publication for name change ?
Birth Certificate Correction Process in Hindi
दोस्तों सबसे पहले जान लेते हैं कि गजट आखिर क्या है. गजट भारत सरकार द्वारा अखबार में हर हफ्ते और हर महीने पेश किया जाता है. जानकारी के लिए आपको बता दे की गजट दिल्ली से प्रकाशित होता है. जिसमें कि हम सरकार द्वारा कई तरह के काम करवा सकते हैं लेकिन जो महीने में गजब पेश होता है वह आम आदमी के किसी काम का नहीं होता. हमारे काम का सप्ताहिक गजट होता है. सप्ताहिक गजट के भी 4 भाग होते हैं. जिसमें की सप्ताहिक गजट के चौथे भाग भाग के द्वारा हम हमारे Birth Certificate में नाम का बदली करण करवा सकते हैं.
गजट के द्वारा नाम भी बदलीकर्ण करवाने के लिए आपको करना यह होगा कि आपको गजट की कॉपी के साथ आपका Birth Certificate और आपके सभी अन्य दस्तावेज लगाकर डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिकेशन (Department of Publication) में जमा करवाने होंगे डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिकेशन का ऑफिस का पता यह है :- Controller of Publication, Civil Lines, Delhi – 110054. Controller of Publication : www.deptpub.nic.in
डिपार्टमेंट ऑफिस में सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे सोमवार से शुक्रवार दस्तावेज स्वीकृत किए जाते हैं. आपको इसके साथ कुछ फीस भी जमा करवानी होती जो कि आप इस www.egazette.nic.in वेबसाइट पर जाकर फीस के बारे में पता कर सकते हैं. यदि आपको किसी तरह से गजट नहीं मिल पाता है तो आप इसी www.egazette.nic.in वेबसाइट से जाकर आप गजट को ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं.
दोस्तों एस तरीके से आप Haryana, Delhi, Rajsthan , Up कही से भी Birth Certificate Me Correction करवा सकते है.
Also Read :
- महिलाओं के सामाजिक अधिकार : 14 Important Women Rights in India
- 18, 20 और 25 के बाद हाइट कैसे बढ़ाएं? लंबाई बढ़ाने के 11 सबसे आसान उपाय
- All Traffic Rules and Fines in Hindi 2019
- Online Jobs For Womens l Blog Writing Jobs From Home l ऑनलाइन घर बैठे पैसे कैसे कमाए
- Online Advertising Kya Hai ? Advertisement In Hindi
- How To Become Rich In India Fast | अमीर कैसे बने ?
- How To Success In Business In Hindi l बिज़नस गाइड इन हिंदी
- होम लोन क्या है ? होम लोन कैसे ले ? होम लोन इंटरेस्ट रेट ? होम लोन के बारे में पूरी जानकारी ?
- रिज्यूम में होने वाली 10 सामान्य गलतियाँ जो हमें मुर्ख साबित करती है
- इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल और उनका सही जवाब
- 7 Most Common Interview Mistakes In Hindi
- सरकारी नौकरी पाने का मंत्र क्या है ? सरकारी नौकरी पाने का तरीका क्या है ?
- Bike Car Theft Insurance Claim In India l Car चोरी होने पर Claim कैसे लें ?
- कंपनी से सैलरी न मिले तो क्या करें ? नौकरी के दौरान रुके हुए पैसे कैसे निकलवाए ?
- Facebook Like Badhaye Ke Liye Auto Liker Shi Ya Galt ?
दोस्तों आपको हमारी ये पोस्ट “[Form / Affidavit Pdf ] Birth Certificate में Name Change कैसे करे? Birth Certificate Correction ” कैसी लगी हमें जरुर बताये व ज्यादा से ज्यादा लोगो की सहायता करने के लिए इस आर्टिकल को फेसबुक पर शेयर करे.
Spelling mistakes in my baby girl name in birth certificate so what I do she is two year only
I have esplling mistake