नमस्कार दोस्तों भारत एक ऐसा देश है जहां पर लगभग सभी धर्मों के लोग रहते हैं और सभी त्योहार बड़ी ही खुशी से मनाते हैं. हमारे देश में ईसाइयों का त्योहार क्रिसमस भी बड़ी ही खुशी से मनाया जाता है. क्या आपको पता है की क्रिसमस क्यों मनाते है l Christmas In Hindi Information. क्रिसमस डे की कहानी क्या है ? क्रिसमस का त्योहार कब से मनाया जाता है ? दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको अच्छे से बताएंगे कि क्रिसमस का त्योहार क्यों बनाया जाता है ?
क्रिसमस क्यों मनाते है l Christmas In Hindi Information
दोस्तों क्रिसमस का त्योहार ईसाइयों का सबसे बड़ा त्यौहार है. ईसाइयों के लिए क्रिसमस का महत्व बहुत ज्यादा है. इस दिन दुनिया भर के इसाई लोग बड़ी ही धूमधाम से इस त्यौहार को मनाते हैं.
कुछ लोगों का मानना है कि प्रभु जीसस का जन्म 25 दिसंबर को नहीं हुआ था लेकिन ज्यादातर लोग यही मानते हैं कि प्रभु जीसस का जन्म 25 दिसंबर को हुआ था यही कारण है कि हम क्रिसमस मनाते हैं और इन्हीं की याद में क्रिसमस डे बनाया जाता है.
दोस्तों हर त्यौहार के पीछे एक कहानी होती है जैसे की हम दीपावली मनाते हैं तो उसके पीछे श्रीराम की कहानी है होली मनाते हैं तो उसके पीछे प्रहलाद की कहानी है इसी तरह से क्रिसमस के त्योहार के पीछे भी एक कहानी है.

क्रिसमस की कहानी आज से करीब 2000 साल पहले की है. बाइबल के अनुसार उस समय रोम का शासन होता था और लोगों पर काफी अत्याचार किए जाते थे. लोगों की पीड़ा को कम करने के लिए तथा लोगों को रोम के शासन से बचाने के लिए प्रभु ने अपने बच्चे जीसस को धरती पर भेजा था.
Also Read : Happy New Year Shayari Hindi Love I नये साल की शायरी
प्रभु ने जीसस के जन्म के लिए वहां की एक कुंवारी कन्या Merry को चुना और प्रभु ने Merry के पास एक देवदूत को भेजा.
देवदूत ने Merry के पास जाकर कहा कि तुम्हें प्रभु के पुत्र जीसस को जन्म देना है. देव
दूत ने आगे बताया कि आपका यह बेटा बड़ा होकर राजा बनेगा तथा लोगों पर हो रहे अत्याचारों को कम करेगा. प्रभु के द्वारा भेजी गई दूत गैब्रियल , जो
सफ के पास गई और उन्होंने कहा कि आपको Merry नाम की एक लड़की से शादी करनी है जो प्रभु के बच्चे को जन्म देगी.
जिस दिन जीसस का जन्म होने वाला था उस समय Merry और जोसेफ बेथलेहम की ओर जा रहे थे. बेथलेहम में उस समय काफी भीड़ थी और रहने के लिए कहीं भी जगह नहीं थी. तब Merry और जोसफ उस रात एक अस्तबल (तबेले) में रात गुजारी. इसी रात जीसस का जन्म हुआ और इस दौरान आकाश में एक चमकता हुआ तारा दिखाई दिया जिससे लोगों को आभास हो गया कि उनके प्रभु ने धरती पर अवतार ले लिया है.
इस बात की भविष्यवाणी पहले ही हो चुकी थी कि जिस दिन आकाश में सबसे ज्यादा चमकता हुआ तारा दिखाई दे उसी दिन समझ लेना कि धरती पर तुम्हारे प्रभु ने जन्म ले लिया है. प्रभु के जन्म लेने से सभी लोग बहुत खुश हो गए थे. ईसा मसीह ने अब लोगों के बीच में रहकर उनकी सेवा करनी शुरू कर दी और उनके दुख दर्द को दूर करने का प्रयास करने लग गए.
ईसा मसीह ने हमेशा लोगोंको भाईचारे, मानवता और प्रेम से रहने का संदेश दिया. वह हमेशा कहते थे कि
जो तुम्हारा बुरा करता है उसकी भी तुम भलाई करो और अपने शत्रुओं से भी प्रेम करो.
क्रिसमस क्यों मनाते है l Christmas In Hindi Information
क्रिसमस का त्योहार कई चीजों के लिए मशहूर है. जैसे कि क्रिसमस ट्री, गिफ्ट और सांता क्लॉस. इस दिन सांता क्लॉज बच्चों को गिफ्ट देता है और बच्चों की हरसंभव इच्छा पूरी करने का प्रयास करता है. क्रिसमस के दिन लोग अप
ने घरों की व गिरजाघरों की साफ सफाई करते है. घर, दुकान और गिरजाघर को लोग रंगीन कागजों और फूलों से सुंदर बनाते हैं.
इस दिन क्रिसमस ट्री भी बनाया जाता है जिस पर रंग बिरंगे, बल्ब और खिलौने सजाए जाते हैं. इस दिन बच्चे बहुत खुश होते हैं क्योंकि उन्हें अच्छे-अच्छे गिफ्ट गिफ्ट मिलते है. इस दिन लोग एक दूसरे को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं. [ क्रिसमस क्यों मनाते है l Christmas In Hindi Information ]
Best Christmas Girl Song : क्रिसमस सांग
Christmas Song In Hindi : क्रिसमस सांग्स इन हिंदी
Christmas Poem : क्रिसमस पर कविता
Christmas Poem : क्रिसमस पर कविता
ढेरों खुशियाँ संग लायाचारों तरफ है सितारों की चमक
है संग सांता क्लॉस की दमकचॉक्लेट कैंडी की है छाई बहार
खिलौनों और कपड़ों से हैं सजे बाज़ारचर्च में हैं कैरल गाये जा रहे
जीसस का जन्मदिन सब हैं माना रहेइस बड़े दिन मुझको भी कुछ बतलाना है
तुम संग प्यार को निभाना हैखुश तुम रहो यूँ ही हमेशा
तुमको क्रिस्मस की बहुत बधाई-अनुष्का सुरी
Also Read : Happy New Year Shayari Hindi Love I नये साल की शायरी
Recommended :
क्रिसमस क्यों मनाते है l Christmas In Hindi Information. क्रिसमस पर निबंध,क्रिसमस क्यों मनाया जाता है, क्रिसमस का महत्व, how christmas is celebrated in hindi, यही कारण है कि हम क्रिसमस मनाने, क्रिसमस पर कविता,क्रिसमस ट्री का महत्व, क्रिसमस कैसे मनाया जाता है, , Christmas Greetings : क्रिसमस कार्ड, Christmas Tree : क्रिसमस ट्री, Christmas Wallpaper : , Christmas Quotes Images : Christmas Decorations :
दोस्तों आपको हमारी ये पोस्ट ” क्रिसमस क्यों मनाते है l Christmas In Hindi Information ” कैसी लगी हमे कमेंट बॉक्स के जरिये जरुर बताये.
आपने बहुत अच्छी जानकारी दी है इस जानकारी की मुझे बहुत जरुरत थी जो आपने मुझे दे दी Thanks thanks
Sir please delete this comment
Thanks for my answer
जानकारी गलत है ।
बहुत अच्छी जानकारी दिया आपने , और हर बात को बिल्कुल अच्छी-अच्छी शब्दो से सजाया है । पढ़कर कर दिल खुश हो गया ।
Thank you समाजिक जानकारी