आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि “Delete Member In Ration Card Form Haryana” इसकी पूरी प्रोसेस क्या है, और आप इसको कैसे और कहाँ Apply क्र सकते है। अगर आप जानना चाहते है,तो आप आजके इस पोस्ट को पढ़ते रहिये।
जैसा की आप सभी जानते ही है,की Ration Card भारत सरकार द्वारा पुरे भारत में रहने वाले परिवारों को मुफ्त में प्रदान किया जाने वाला एक ऐसा Document होता है। जिसका इस्तेमल करके हम चुनिंदा सरकारी खाद सामग्री मात्र 2-3 रूपए किलो आसानी से अपने नजदीकी “सरकारी गल्ले” की दुकान से प्राप्त क्र सकते है।
लेकिन दोस्तों इसका इस्तेमाल सिर्फ सरकारी राशन लेने के लिए ही नहीं बाल्की अन्य कामो में भी इस्तेमल किया जाता है। और कुछ तो ऐसे काम होते है, की उसमें सिर्फ Ration Card को ही प्राथमिकता दी गयी है। मतलब आपके पास चाहे, आधार कार्ड, पैन कार्ड, इत्यादि ही क्यों न हो, लेकिन इसका होना जरुरी है।
तो अगर आप जानना चाहते है, की How To Delete Member In Ration Card Form Haryana, तो यह पोस्ट सिर्फ आपके लिए ही है। क्यूंकि आजके इस पोस्ट में हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार से देने वाले है।
Delete Member In Ration Card Form Haryana जानिए कैसे होगा!
दोस्तों अगर आप हरियाणा के रहने वाले है। और आप हरयाणा में उपलब्ध किसी भी राशन Card में उपस्तिथ किसी भी नाम को कानूनन Delete करवाना चाहते है। तो आप यह कैसे क्र सकते है। इसके बारे में मैं आपको पूरी जानकारी मिलेगी।
Read Also:) New Electricity Meter Connection In Haryana कैसे लगवाए। जाने हिंदी में?
लेकिन इससे पहले मैं आपको बता दूँ, की Ration Card से नाम डिलीट करवाने की जरुरत क्यों होती है। या फिर यह सिचुएशन क्यों आती है। की हमें किसी निश्चित वयक्ति का नाम अपने Ration Card से Delete करवाना होता है।
दोस्तो ऐसा नहीं है, की Ration Card से डिलीट करवाने की यह Process सिर्फ हरियाणा में है, बल्कि यह पुरे भारत में होती है। अक्सर ऐसा इसलिए होता है, क्यूंकि जब किसी लड़की की शादी एक जगह से किसी अन्य जगह हो जाती है। तो उनका एक अलग परिवार बन जाता है। और भारत सरकार के अनुसार हर परिवार का अपना Ration Card होना जरूरी है। जिससे मात्र सरकारी Ration ही नहीं बल्कि, अन्य बहुत सी सहायता और फायदे भी मिलते है।
तो भी उस नए परिवार का राशन कार्ड नहीं बन सकता है। क्यूंकि उनका नाम उनके माता-पिता के घरेलु Ration Card में दर्ज है। तो जब यह नाम Officially भारत सरकार के चुनिंदा डिपार्टमेंट द्वारा डिलीट कर दिए जायेंगे, तो तभी उस नये परिवार का Ration Card बन सकता है।
या फिर कभी कभी ऐसा होता है, कि परिवार में किसी सदस्य की मृत्यु हो जाती है, तो भी यह स्तिथि उत्पन हो जाती है। लेकिन स्तिथि चाहे जो हो, Haryana में Ration Card से नाम Delete करवाने के लिए सबसे पहले आप अपना Ration Card उठाइए और उसके ऊपर दी गई कार्ड संख्या को नोट क्र लीजिये या फि याद क्र लीजिए।
(Image Credit: Oflox )
तो दोस्तों यह हरियाणा के (अंत्योदय अन्न योजना परिवार) के राशन कार्ड की ग्राफ़िक्स है। जो मात्र आपको समझाने के लिए बनाई गयी है। और मैं आपको बता बता दूँ, की यह कार्ड संख्या हर राशन कार्ड़ के पहले तीन पेज पर आसानी से पायी जा सकती है। और जब यह आपको मिल जाये, तो आप इसको याद रखे या फिर कही नोट कर ले।
तो अब आपको “Delete Member In Ration Card Form Haryana” के लिए सबसे पहले इस वेबसाइट (saralharyana.gov.in) पर जाना है। जिसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का एक पेज आएगा।
जिसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का एक पेज आएगा। अब आपको सबसे पहले इस वेबसाइट पर एक अकाउंट बनाना पड़ेगा। और अगर आपके पास पहले से है, तो आप इसमें लॉगिन कर सकते है। लेकिन अगर नहीं है, फॉर्म में नीचे दिए गए Register here नामके बटन पर क्लिक करना है। जिसके बाद आपके पास कुछ इस तरह का बॉक्स आयेगा।
अब आप इस फॉर्म में अपना नाम, नंबर, ईमेल, और इत्यादि का इस्तेमला करके अपना अकाउंट बना ले। और फिर उसमें लॉगिन कर ले। जिसके बाद आप कुछ इस तरह के स्क्रीन पर आ जायेंगे।
अब आपको apply for service बटन पर क्लिक करना है। और फिर view all available services पर क्लिक करना है। जिसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का स्क्रीन आ जायेगा।
तो अब आप यहां दिए गये Search Box में Delete Member in Ration Card सर्च करेंगे, ततो आपके सामने कुछ इस तरह ऑप्शन (Delete Member in Ration Card) आएगा। तो अब आपको उसके ऊपर क्लिक करना है। जिसके बाद आपके सामने एक फॉर्म आएगा। जो कुछ इस तरह दिखाई देगा।
अब आपको सबसे पहले अपना राशन कार्ड नंबर टाइप करना है। जिसके बाद आपका राशन कार्ड ऑटोमैटिक आ जाएगा। जिसके बाद आपके राशन कार्ड की पूरी जानकारी आपके सामने जाएगी।
आवश्यक दस्तावेज:
- परिवार के मुखिया से स्वयं वचनबद्धता आवेदन
- मृत्यु प्रमाण पत्र/विवाह प्रमाण पत्र
सेवा के लिए फीसें:
Govt. Charges | Service Charges | Atal Seva Kendra Service Charges |
No Fee | Rs 30/- | Rs 30/- |
समय सीमा: 15 दिन
अब आपको यह सब जानकारी के साथ ऑनलाइन यह फॉर्म भरना है। जिसके 15 दिन के बाद ऑफिशियली आपके ration कार्ड से वह नाम हट जाएगा। जिसको आप हटाना चाहते थे। अब वह नाम इस तरह सरकारी कागजों से तो हट जायेगा। लेकिन आपके राशन कार्ड में ओह नाम अभी भी है। तो इसके लिए आप आपकी (राशन की दूकान) की दुकान से संपर्क करे। और अपने राशन कार्ड़ की एवं नई कॉपी प्राप्त करे।
और इस तरह हरियाणा में रहकर आप आप हरियाणा के राशन कार्ड से किसी का भी नाम डिलीट करवा सकते है। जिसकी सभी प्रोसेस अब आप जान चुके होंगे। और हमें उम्मीद है, की आपको इससे सम्बंधित इंटरनेट पर कोई अन्य पोस्ट पढ़ने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
तो दोस्तों अब मैं उम्मीद करता हूँ, की आपको Delete Member In Ration Card Form Haryana के बारे में पूरी जानकारी पसंद आई होगी। और अगर आपको इससे सम्बंधित कोई भी सवाल एवं सुझाव है, तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते है।
Mere parivar ki varshik aaye 50000₹se bhi kum hai koi naukri pesa nahi fir bhi mujhe rashan nahi milta mujhe kya karna hoga marg darshan kare