नमस्कार दोस्तो काफी लोग इन्टरनेट पे सर्च करते है की डॉ बी. आर. अम्बेडकर आवास योजना क्या है ? डॉ बी. आर. अम्बेडकर आवास योजना का प्रोसेस क्या है ? डॉ बी. आर. अम्बेडकर आवास योजना मे क्या क्या डाक्यूमेंट्स लगेंगे ? लेकिन उन्हें पूरी जानकरी नही मिल पाती. आज हम बी. आर. अम्बेडकर आवास योजना के बारे मे पूरी जानकारी हम इस पोस्ट मे लेगे। इस पोस्ट को पढ़ के आपको बी. आर. अम्बेडकर आवास योजना के बारे मे पूरी जानकारी मिल जाएगी.
Dr Br Ambedkar Awas Yojana I Housing Scheme-Nivas Yojana 2019

Dr Br Ambedkar Awas Yojana I Housing Scheme-Nivas Yojana 2019
Dr Br Ambedkar Awas Yojana Eligibility :
अनुसूचीत जाति के लोगो के लिए बी आर अम्बेडकर हाउसिंग स्कीम के तहत मिलने वाले लाभ को पाने के लिए योग्यता
- बी आर अम्बेडकर हाउसिंग स्कीम के तहत मिलने वाले लाभ को पाने के लिए वह व्यक्ति अपने राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए.
- उस व्यक्ति का बीपीअल राशन कार्ड होना जरुरी है. बीपीअल कार्ड के साथ-साथ उस व्यक्ति की सालाना इनकम भी बीपीअल कार्ड के अनुसार ही होनी चाहिए. क्योंकि जब किसी परिवार का बीपीअल राशन कार्ड बनाया जाता है तो वह केवल उस परिवार की सालाना इनकम के आधार पर ही बनाया जाता है. इसीलिए उस परिवार की सालाना इनकम बीपीअल राशन कार्ड के अनुसार इससे कम ही होनी चहिये.
- सालाना इनकम प्रूफ के साथ-साथ अनुसूचीत जाति प्रमाण पत्र का होना भी बेहद जरुरी है. क्योंकि बी आर अम्बेडकर हाउसिंग स्कीम केवल अनुसूचीत जाति के लोगो के लिए है.
- बी आर अम्बेडकर हाउसिंग स्कीम के तहत मिलने वाले लाभ को पाने के लिए उस व्यक्ति का अपना खुद का मकान होना चाहिए. वह मकान कम से कम 10 साल से बनाया गया होना चाहिए. जैसे कोई व्यक्ति मानो 2019 में फॉर्म अप्लाई करता है तो उसके द्वारा अपना बनाया गया मकान 2009 से पहले का बनाया होना चाहिए.
- मकान बनाने के साथ-साथ आधार कार्ड का होना जरुरी है. आधार कार्ड में जो एड्रेस दिया गया है. वही सेम एड्रेस उसके बीपीअल राशन कार्ड में भी होना चाहिए. यदि किसी व्यक्ति का एड्रेस इन दोनों आईडी में सेम नहीं है तो वह व्यक्ति बी आर अम्बेडकर हाउसिंग स्कीम के फॉर्म को अप्लाई नहीं करें.
Dr Br Ambedkar Awas Yojana Documents
अनुसूचीत जाति के लोगो के लिए बी आर अम्बेडकर हाउसिंग स्कीम के तहत मिलने वाले लाभ को पाने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट
- बीपीअल राशन कार्ड होना चाहिए. ध्यान रहे कि बी आर अम्बेडकर हाउसिंग स्कीम के तहत मिलने वाले लाभ को पाने के लिए बीपीअल राशन कार्ड का होना बेहद जरुरी होता है. क्योंकि इस सकीम के तहत केवल बीपीअल परिवार को ही लाभ मिलता है.
- आधार कार्ड
- निवास स्थान प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- जिस बैंक में आपने खाता खुलवाया हुआ है. उस बैंक की पासबुक के पहले पेज की फोटो कॉपी. जिसमे बैंक और आपके नाम से रिलेटीड जानकारी होती है. इसके साथ-साथ आप बैंक कॉपी को भी पूरी करवा ले जिससे की आपका अपने खाते से आप कितना लेन देन करते है के बारे में पता चल सके. इसके लिए आप अपने बैंक में जाकर कॉपी को पूरा करवाने के बाद उसके लास्ट पेज को फोटो कॉपी करवा ले.
- जिस मकान पर आप बी आर अम्बेडकर हाउसिंग स्कीम के तहत मिलने वाले लाभ को पाना चाहते है उस मकान का रजिस्ट्रेशन होना चाहिए. जिसे प्रोपर्टी सर्टिफिकेट के नाम से जाना जाता है.
Benefits Of Dr Br Ambedkar Awas Yojana
बी आर अम्बेडकर हाउसिंग स्कीम के तहत मिलने वाला लाभ
बी आर अम्बेडकर हाउसिंग स्कीम के तहत आपको 25 हजार रूपए का लाभ मिलता है. ये पैसे आपको अपने मकान की टूट-फूट और मरमत के लिए दिए जाते है. जिससे आप अपने मकान को काफी हद तक साफ़ सुंदर बना सकते है.
More Information about Dr Br Ambedkar Awas Yojana :
विभाग से संपर्क करने के लिए हेल्पलाइन नंबर और मेल आई डी
दोस्तों काफी लोग बी आर अम्बेडकर हाउसिंग स्कीम के तहत फॉर्म को अप्लाई कर देते है. लेकिन किसी कारण वंश उन लोगो के डॉक्यूमेंट गुम होने या किसी अन्य वजह से उनको इस सकीम का लाभ नहीं मिल पाता. या फिर पैसे मिलने में देरी हो जाती है. इसके लिए सरकार ने ऐसे लोगो के लिए हेल्पलाइन नंबर की सुविधा उपलब्ध करवाई है. इसके लिए आप हेल्पलाइन नंबर 1800-2000-023 पर संपर्क कर सकते है. यदि आप मेल आई डी के द्वारा अपनी प्रॉब्लम का समाधान चाहते है तो आप इस मेल आईडी [email protected] पर संपर्क करें.
Also Read :
- डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के अनमोल विचार l Baba Saheb Bhimrao Ambedkar Quotes in Hindi
- एनजीओ क्या है? NGO कैसे खोले? NGO के कार्य l संस्था का रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
- 13 प्वाइंट रोस्टर सिस्टम प्रणाली क्या है ? 13 Point Roster System In Reservation? Roster System In University
- महिलाओं के सामाजिक अधिकार : 14 Important Women Rights in India
- किसान दुर्घटना बीमा योजना क्या है ? नियम, Download ऑनलाइन फॉर्म Pdf 2019
- मानहानि कानून क्या है ? Ipc 499-500 Defamation Act In Hindi[2019]
- Free Sewing Machine Scheme क्या है ? Apply Online, Download Application Form Pdf
- How To Become Rich In India Fast | अमीर कैसे बने ?
- माँ के बारे में अनमोल वचन l Maa Ke Bare Me Anmol Vachan
- Rojgar Panjiyan Yojana क्या है ? रोजगार पंजीयन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?
- सरकारी नौकरी पाने का मंत्र क्या है ? सरकारी नौकरी पाने का तरीका क्या है ?
Post Recommended For : Dr Br Ambedkar Awas Yojana I Housing Scheme-Nivas Yojana 2019, dr ambedkar housing scheme Karnataka, ambedkar yojana house 2018, ambedkar housing scheme karnataka status, dr br ambedkar awas yojana 2019, dr br ambedkar nivas yojana 2018-2019, dr br ambedkar nivas yojana rural 2018-2019,
Leave a Reply