हैवी लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
Table of Contents
How To Apply Online Heavy Driving License In Haryana
नमस्कार दोस्तों आज के समय में महंगाई काफी बढ़ चुकी है. इस महंगाई के युग में हर कोई पढ़ा-लिखा युवा नौकरी पाना चाहता है. वह नौकरी पाने के लिए काफी मेहनत कर रहा है. समय समय पर सरकार के द्वारा निमन ड्राईवर पदों पर भर्तिया की जाती है. जैसे रोडवेज ड्राईवर, एम्बुलेंस ड्राईवर, समय पर अग्निसमन ड्राईवर आदि. इन पदों पर नौकरी पाने के लिए युवाओं को एजुकेशन के साथ-साथ हैवी ड्राईवर लाइसेंस की आवश्यकता पढ़ती है.
रोडवेज विभाग में सरकारी बसों के ड्राईवर पद के लिए आवेदन अप्लाई करने के लिए हैवी ड्राइविंग लाइसेंस की जरुरत पड़ती है और 2 साल पुराना होना जरुरी है. और जो युवा आर्मी में नौकरी के लिए आवेदन अप्लाई करते है, यदि उनके पास हैवी ड्राइविंग लाइसेंस है तो उनको 5 अंक की अलग से छुट दी जाती है जिसके कारण हैवी लाइसेंस की मांग बढती जा रही है. दोस्तों आज इस पोस्ट में हम आपको स्टेप bबाय स्टेप बतायेगे की हैवी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ? बड़ी आसानी से बतायेगे की ऑनलाइन हैवी ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन कैसे कर सकते है. तो आइये दोस्तों जानते है कि हैवी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करते है.
हैवी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?
How To Apply Online Heavy Driving License In Haryana
Step by Step
Step 1. सबसे पहले आप गूगल में http://dts.hrtransport.gov.in टाइप करे. जैसे ही आप यह टाइप करते है आपके सामने haryana roadways की ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक आ जायेगा.
Step 2. अगर आप चाहो तो यहाँ से भी डायरेक्ट साईट खोल सकते हो. लिंक ओपन करने के बाद आपको इस तरह की स्क्रीन दिखाई देगी.
Step 3. ऊपर दी हुए स्क्रीन में आपको काफी तरह की हिदायते दिखाई देगी एक बार इन सभी हिदायतों को अच्छे से पढ़े ले ताकि आपको फॉर्म अप्लाई करते समय किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो
Step 4. सभी हिदायतें पढ़ने के बाद अब आप Apply Online for Driver Training पर क्लिक करे. क्लिक करने पर यह पेज खुल जायेगा.
Step 5. अब आप इस फॉर्म में दिए हुए सभी कॉलम्स को बड़ी ध्यान से भरे.
सभी कॉलम को भरने के बाद आप अपनी फोटो और सिग्नेचर को अपलोड करे. फोटो और सिग्नेचर अपलोड करते समय ध्यान रहे की इनका साइज़ 100 kb से ज्यादा ना हो. इस दौरान आपको ट्रेनिंग स्टेशन भी सेलेक्ट करना होगा. फॉर्म के राईट साइड में काफी ट्रेनिंग स्टेशन दिए गए है. इन ट्रेनिंग स्टेशन के सामने टोटल सीट्स पर मंथ और नंबर ऑफ़ एप्लीकेशन पेंडिंग फॉर ट्रेनिंग दिए गए है. आप इनमे से अपनी जरुरत और नजदीकी के अनुसार ट्रेनिंग स्टेशन को सेलेक्ट कर सकते है. फॉर्म में सभी इन्फोर्मेशन भरने के बाद उन्हें अच्छे से एक बार फिर से चेक कर ले ताकि कोई गलती ना हो गयी हो.
Step 5. अब आप सबमिट के बटन को प्रेस करे और आपका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो जायेगा.
फॉर्म सबमिट करने के बाद आपके सामने एक पीडीऍफ़ फाइल ओपन होगी जिसे आप अपने कंप्यूटर में सेव कर ले या फिर उसका प्रिंट आउट ले लें. हो सके तो आप इस फाइल को अपनी ईमेल आईडी पे डाल दे ताकि आप इसे कभी भी और कही भी निकाल सके.
Step 6. इसके बाद आप ये प्रिंट किया हुआ फॉर्म अपने सेलेक्ट किये हुए ट्रेनिंग सेंटर में जितना जल्दी हो सके जमा करवा दे ताकि आपका नंबर जल्दी आ सके.
Step 7. फॉर्म जमा करवाते समय आपको एक रसीद भी दी जाएगी उसे आप संभाल के रखे क्युकी बाद में उसकी काफी आवश्यकता पड़ेगी. इस रसीद के बिना कुछ काम नही हो पायेगा.
Step 8. ड्राइविंग ट्रेनिंग शुरु होने से करीब एक महीने पहले आपके फ़ोन पे संदेश भेज दिया जायेगा या फिर हरियाणा रोडवेज की तरफ से ट्रेनिंग के लिए आपको फ़ोन भी आ सकता है.
Step 9. इस दौरान सबसे जरुर बात ये है की आप अपना रजिस्ट्रेशन के दौरान दिया हुआ मोबाइल नंबर हमेशा ओन रखे. क्युकी सेंटर की तरफ से आपको कॉल या मस्ज़ 1 से 2 बार ही किया जाता है.
Step 10. ट्रेनिंग सेंटर से मस्ज़ या फ़ोन आते ही जल्द से जल्द अपना जॉइनिंग लैटर ले लें. क्युकी इस जॉइनिंग लैटर के द्वारा ही आपका हैवी लर्नर बन पायेगा.
Step 11. ट्रेनिंग शुरू होने से पहले पहले अपना हैवी लर्नर जरुर बनवा ले क्युकी इसके बिना आपकी ट्रेनिंग शुरू नही होगी.
हैवी लर्नर कैसे बनवाएँ ?
Step12. जिस दिन से आपकी ट्रेनिंग शुरु होने वाली हो उससे एक दिन पहले आपको ट्रेनिंग फीस GEN और BC की करीब 3000 और SC की करीब 1700 जमा करवानी होगी.
Step 13. फीस आप चाहो तो सेंटर में जमा करवा सकते हो या फिर ऑनलाइन भी जमा करवा सकते हो.
Step 14. आप अपना एप्लीकेशन स्टेटस जानना चाहते है कि मेरी ट्रेनिंग कौन से महीने से शुरू होने वाली है के बारे में जानने के लिए आप Know Your Application Status पर क्लिक करे.
नोट : ट्रेनिंग सेंटर में फाइल जमा होने का समय और दिन सभी सेंटर में अलग अलग हो सकता है जैसे करनाल में फाइल जमा करवाने का समय बुधवार को सुबह 9 बजे से 3 बजे तक का है. इसलिए सेंटर में जाने से पहले टाइम और दिन जरुर पता कर ले.
दोस्तों उपरोक्त जानकारी से आप अच्छे से जान गये होंगे की “How To Apply Online Heavy Driving License In Haryana ” तो चलिए अब जानते है :
How to know Driving Licence Status Haryana
Step 1. Heavy Driving Licence traning Status जानने के लिए आप hrtransport.in के होम पेज पे जाये. उसके बाद राईट साइड में know your application status पे क्लिक करे.
Step 5. इसके बाद आप अपना एप्लीकेशन नंबर डाले और Click here to know Application Status पर क्लिक करे.
Step 2. इसके बाद आपको आपका एप्लीकेशन status पता चल जायेगा कि आपकी ट्रेनिंग किस महीने में होने वाली है.
Haryana Heavy Driving Licence traning Status जानने का दूसरा तरीका :
दोस्तों आपकी ट्रेनिंग कब और कैसे होगी इसके बारे में जानने के लिए आप एक तरीका और भी यूज़ कर सकते है. इसके लिए आपको driver training list पर क्लिक करना होगा. क्लिक करने पर आपके सामने न्यू पेज खुल जाता है.
आपने रजिस्ट्रेशन करते समय जो ट्रेनिंग स्कूल सेलेक्ट किया था. आप उसी ट्रेनिंग स्कूल के राईट साइड में Downloads list पर क्लिक करके लिस्ट डाउनलोड कर सकते है. और आप पता कर सकते है कि अभी ट्रेनिंग किस रिसिप्ट नंबर तक आई है इससे आप अपनी रिसिप्ट मैच करके अपनी ट्रेनिंग डेट का पता लगा सकते हो.
Important Key wards :
heavy licence training list
heavy licence details
heavy licence fees
haryana roadways heavy licence waiting list
driving licence authority haryana
driving licence haryana status
haryana roadways driver list
haryana roadways driver admit card
haryana driving licence online apply
heavy licence details
heavy licence fees
driving licence haryana status
haryana roadways heavy licence waiting list
haryana roadways driver list
hrtransport
hr transport vehicle registration search
जरुर पढ़िए :
-
Vehicle Insurance Kya Hai ? Iske Bare Me Puri Jankari
-
Vehicle Registration Kaise Karwaye ?
-
Driving License LMV Kaise Banwaye ?
-
All Traffic Rules and Fines in Hindi
-
कंडक्टर लाइसेंस कैसे बनवाए ?
दोस्तों आपको हमारी ये पोस्ट ” How To Apply Online Heavy Driving License In Haryana ” कैसी लगी हमें जरुर बताये . और अगर आपको पोस्ट से संबंधित कोई सवाल है तो हमें कमेंट कीजिये .
Sir mai Maharashtra state ka hu or mujhe Gujrat state ke RTO se license banva sakta hu kya
Sarbahutachchha
Kon kon si file lagegi
see in the post
Dear sir
Heavy license ke liye total kitna charge lgta hair.
ekse bare me post me diya huya hai aap post dhyan se pdhe
hello sir,
Aapne isme ye nahi likha light dl kitna old hona chahiye.
6 months olds
Document konsa lgege jo file hoti h use konse no ke form lgege
read this https://samajikjankari.com/get-heavy-driving-licence-india-hindi/
8518848415
Meerapur post.bachhaw
Thana. Rohaniya
Jila. Varanasi
Sir mujhe driving license k liye apply krna hai..Maine aapke bataye anusar sabhi colom bhar liye but photos & signature upload nahi ho rhe hai.. please help me
1 se 2 ghante bad me try krna site me koi dikkt ho skti ya internet problem ek baar restart bhi par le pc ko
सर मैं लाइक भी करता हूं और शेयर भी करता हूं आपकी यह पोस्ट मुझे बहुत बहुत बहुत अच्छी लगी है सर और मैं ड्राइवरी लाइसेंस की सहायता इससे बहुत अच्छी तरह से ले पाया हूं
eske liye apka bhut bhut dhnywad ji