जीवन बीमा क्या है और क्यों करवाएँ ?
Table of Contents
नमस्कार दोस्तों, आप अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी भुल किसे कहेगे ? खैर प्रत्येक व्यक्ति ki अपनी अपनी अलग भुल हो सकती लेकिन मै अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी भुल के बारे में आपको बताउगा जिससे शायद आप अच्छे से समझ पाए की हमें जीवन बीमा क्यों करवाना चाहिए ? और साथ ही साथ जीवन बीमा क्या है और क्यों करवाएँ ? के बारे में जान पायेगे.
करीब 1 साल से मै अपने दोस्तों को कह रहा था की यार हमें कम से कम एक प्रधानमंत्री जीवन बीमा तो करवाना ही चाहिये. हम दोनों एक दुसरे को कहते थे की आज करवायेगे कल करवायेगे और ऐसे कहते कहते कब एक साल कब निकल गया पता ही नही चला.
दोस्तों लोग सच कहते है की भगवान कब किसको अपने पास बुला ले इसके बारे में कोई कुछ नही कह सकता, आज के टाइम में एक मिनट का भी भरोसा नही कब हमारी मृत्यु हो जाये.
हमारे साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ..
मेरे पड़ोस में LIC का एक बीमा एजेंट है जिनका नाम सहदेव वर्मा है जिससे हम दोनों दोस्तों और मेरे पापा की जीवन बीमा निगम के बारे में काफी बार बाते हुई थी लेकिन हमने जीवन बीमा की बात को कभी सीरियस ही नही लिया था.
दूसरी तरफ हमारे ही पड़ोस में राजेश ने सहदेव की बात को सीरियस लिए और उन्होंने अपना जीवन बीमा करवा लिया.
कहते है दोस्तों होनी को कोई नही टाल सकता. दुर्भाग्य से राजेश के जीवन बीमा करवाने के 2 महीने बाद ही अचानक राजेश और मेरे पापा श्री महेंद्र सिंह की हार्ट फ़ैल होने की बजह से मृत्यु हो गयी.
चुकि राजेश ने अपना जीवन बीमा पालिसी करवाई हुई थी तो राजेश के परिवार वालो को जीवन बीमा की क्लेम राशी मिल गयी और हमें पछतावा करने के अलावा और कुछ नही मिला.
हां ये बात जरुर है की हम इन रूपये से किसी व्यक्ति की कमी को पूरा नही कर सकते लेकिन उस दुःख की घड़ी में बीमा क्लेम से मिले हुए रुपयों से हम कुछ हद तक अपने परिवार को आर्थिक कठिनाई से निकाल सकते है.
वैसे बाद में हमें पता चला की मेरे पापा ने आज से 18 साल पहले LIC का एक छोटा सा बीमा करवाया था जिससे हमें आर्थिक मदद भी मिली.
दोस्तों किसी भी बीमा एजेंट के आने से हम उससे दूर भागने की कोशिस करते है जैसे वो हमारा कुछ नुक्सान करने आया हो लेकिन दोस्तों एक बीमा एजेंट हमारे लिए अच्छाई का काम करता है.
जीवन बीमा क्या है ? जीवन बीमा के लाभ क्या है ? इसके बारे में हमें पता होना बहुत जरुरी है और हमें अपने जीवन में अपने परिवार के लिए कम से कम एक जीवन बीमा तो अवश्य ही करवाना चाहीये.
आइये दोस्तों हम आपको जीवन बीमा के लाभ और इसकी इम्पोर्टेंस के बारे में अच्छे से बताते है.
जीवन बीमा क्या है और क्यों करवाएँ ?
1. आर्थिक बचत और परिवार की आर्थिक सुरक्षा के लिए :

Image Source : Image
दोस्तों बीमा एक ऐसी सुविधा है जिसमे हम अपनी मर्जी के अनुसार अपने रूपये की बचत करके खुद को और अपने परिवार को आर्थिक रूप से मजबूत कर सकते है. जैसे की भारतीय जीवन बीमा निगम ने अपना स्लोगन भी एक दम सही बनाया है – जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी.
दोस्तों वैसे तो बीमा के प्लान और प्रकार काफी तरह के होते है जैसे : ( Type of insurance in hindi ) Endowment Plus, Children Plans, Plans for Handicapped Dependents, Endowment Assurance Plans, Money Back Plans, Whole Life Plans, Term Assurance Plans, Joint Life Plan
इनमे काफी बीमा प्लान ऐसे होते है जिनमे हमें डेथ होने पर तो क्लेम मिलता ही है और अगर हम बीमा पूरा होने तक सुरक्षित रहे तो भी हमें बीमा राशी मिलती है. जिससे हमारी बचत भी और बीमा भी दोनों एक साथ.
इसलिए हमें अपने परिवार के भविष्य के लिए एक बीमा जरुरी करवाना चाहिए क्युकी दोस्तों एक बार सोचके देखिये काफी परिवारों में केवल एक ही व्यक्ति कमाने वाला होता है और उसके जाने के बाद परिवार की बहुत बुरी स्थिति हो जाती है. अगर बीमा हो तो हमारा परिवार आर्थिक परेसनियो से निकल सकता है.
2. आसानी से लोन और रि-पेमेंट का मिलना :
Image Source : Image
काफी बार हमारे जीवन में ऐसी प्रस्थितियां आ जाती है की हमें कही से भी रूपये नही मिलते है इस सिचुएशन में हम बीमा कंपनी से आसानी से लोन ले सकते है. काफी बीमा प्लान ऐसे भी होते है जिनमे हमें हर 5 साल के अन्तराल में रूपये भी मिलते रहते है जिनसे हम अपनी आर्थिक जरुरतो को पूरा कर सकते है.
3. टैक्स में बचत :
टैक्स में छुट पाने का सबसे अच्छा तरीका बीमा है जिससे हमें एक काम से दो फायदे होते है एक तो टैक्स में छुट और दूसरा हमारा बीमा भी हो जाता है. बीमा करवाने पर भारत सरकार हमें टैक्स में छुट देती है.
4. दुर्घटना और बीमारी में सहायक :
Image Source : Image
अगर हमने स्वास्थ्य बीमा करवाया है तो किसी भी तरह की दुर्घटना और एक्सीडेंट होने पर यह हमारे बहुत काम आता है. आज कल बीमारियों का भी कुछ पता नही चलता किस व्यक्ति को क्या बीमारी हो जाये कुछ नही कह सकते . कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के इलाज में हमारे लाखों रूपये खर्च हो जाते है उस समय हेल्थ इन्शुरन्स हमारे बहुत काम आता है.
5. आसानी से बच्चो की शादी और पढाई करना :
Image Source : Image
बच्चों की शादी में और पढाई आज कितना रुपया लगता है इसके बारे में आपको अच्छे से पता है. बच्चों की पढाई और शादी के लिए अचानक पैसे लेकर आना हमारे लिए मुश्किल काम हो जाता है. अगर हम सूझ बुझ से काम ले तो ये सब आसानी से कर सकते है. जैसे की हमारे घर कोई बच्चा पैदा हो तो हमें उसी दौरान 2-3 महीनों के अन्दर ही उसका बीमा करवा देना चाहिए जिससे उसकी 21 साल होने पर हमें इन्शुरन्स मचुरिटी मिल जाये और उसे हम बच्चे की शादी और पढाई में खर्च कर सके.
इस तरह के बीमा पालिसी में 2 मुख्य लाभ होते है. भगवान न करे की ऐसा किसी के साथ हो लेकिन फिर भी हम मान के चलते है की अगर हमने अपने बच्चे का 21 साल का बीमा करवाया है और इस दौरान केवल 2 साल में ही हमारी किसी कारण से मृत्यु हो जाती है तो आगे की 18 साल की किश्त माफ़ हो जाती है और 21 साल पुरे होने पर पूरी बीमा राशि अपने बच्चे को मिलती है.
दूसरी स्थिती में इस दौरान अगर हमारे बच्चे के मृत्यु हो जाती है उसकी बीमा राशी हमें मिलती है. इस लिए हमें अपने बच्चों का भी बीमा करवाना चाहिए
प्रत्येक व्यक्ति का एक कॉमन जबाब : मै बीमा नही करवा सकता, मेरी इनकम बहुत कम है
जीवन बीमा क्या है और क्यों करवाएँ ? ?
दोस्तों आज के टाइम में बेरोजगारी बहुत है. जब भी कोई बीमा एजेंट किसी व्यक्ति के पास बीमे के लिए जाता है तो एक कॉमन जबाब ये देता है की मेरी आमदनी बहुत कम है इस लिए मै अभी बीमा नही करवा सकता.
दोस्तों हमारी इस स्थिति के बारे में हमें गहराई से सोचने की आवशयक्ता है. चलिए इसे एक उधारण के द्वारा समझते है.
हम एक दुकानदार के पास गये और उसको हमने बीमा करवाने के लिए बोला. दुकानदार कहता है कि मै एक छोटी सी दुकान चलता हु जिससे मेरे घर का गुजारा भी मुश्किल से होता है और मेरे ऊपर कर्जा भी है इसलिए मै ये बीमा नही करवा सकता.
दोस्तों इस स्थिति में आप खुद बताइए की अगर कल को इस दुकानदार को कुछ हो जाता है तो क्या इसके परिवार का गुजारा अच्छे से हो पायेगा ? क्या इसके बच्चे अच्छी शिक्षा ले पायेगे ? क्या कर्ज पे लिए हुये रूपये लोग माफ़ कर देंगे ? क्या इसके परिवार की आर्थिक परेशानी दूर हो सकती है ? इन सभी सवालों का जबाब है : नहीं.
दूसरी तरफ हम मानके चलते है की इस दुकानदार ने अपनी कमाई में से सालाना 2 हजार रूपये निकाल कर जैसे तैसे करके एक बीमा करवा लिए और अनहोनी से एक साल बाद इनकी डेथ हो जाती है तो सोचिये अब क्या होगा ?
इस स्थिति में बीमा कंपनी से इनके परिवार को 6 से 8 लाख रूपये मिलेगे. इन रुपयों को हम बैंक में जमा करके हर महीने 6 से 10 हजार रूपये ब्याज के रुप में ले सकते है और जरुरत पड़ने पर हम इनको बच्चों की पढाई में , शादी में , किसी का कर्जा उतारने में प्रयोग कर सकते है.
आखिरी बात : दोस्तों हम आशा करते है कि आपको जीवन बीमा की अहमियत के बारे में अच्छे से पता चल गया होगा. हमारी आप सभी एक विनती है कि आप अपने परिवार के लिए कम से कम एक बीमा ज्ररूर करवाए इर इस लेख के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगो बताइये व इसे सोशल मीडिया में शेयर करना न भुले.
बिमा कितने रूपये का होना चाहिए :
ज्यादातर लोगो के मन ये सवाल होता है की अगर मुझे बीमा इतने रूपये का करवाना चाहिए ? दोस्तों प्रत्येक व्यक्ति की इनकम अलग अलग होती है और हर कोई अपने बजट के अनुसार ही बीमा राशि निर्धारित करता है. चलिए हम सभी लोगो के लिए बताते है की हमें बीमा कितने रूपये का करवाना चाहिए.
- जितने रूपये हम एक महीने में कमाते है उस राशी का 100 गुना बीमा हमें करवाना चाहिए. यानि की हमें बीमे के द्वारा मिलने वाली राशि 100 गुना होनी चाहिए.
उधारण के लिए : हम एक महीने में 10 हजार रूपये कमाते है तो हमें बीमे के द्वारा मिलने वाली राशी 10 लाख होनी चाहिए. इसका लौजिक ये है दोस्तों की कल को हम मान के चलते है की हमें कुछ हो जाता है तो हमें 10 हजार रूपये मासिक मिलने वाली इनकम हमारे परिवार को करीब 8 वर्ष तक मिलती रही जिससे हमारे परिवार को भविष्य में किसी भी तरह की कोई आर्थिक परेशानी न हो.
2. हमारे बीमे की किश्त हमें मिलने वाली मासिक आय की 15 से 20 प्रतिशत होनी चाहिए.
एक्स्ट्रा न्यूज़ :
भारत सरकार द्वारा चलायी जाने वाली कुछ लाभकारी बीमा योजनाये :
प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
प्रधानमंत्री पेंशन योजना
प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना
प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना
प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना
Important Links :
LIC OF INDIA
Saurabh suman
MobiLE 9304960939
facebook.com/licjmt
A large population of India is uninsured just because it doesn’t know importance of insurance. Informational articles like it help people understand how important part an insurance policy can play in our life.
Awesome
lic ke bare mai bahut achi janakari share ki aapne. thank you so much
Very Good Article and Very informative!!!
LIC OF INDIA , BHAGWAN DAS, (Insurance Advisor)
Mob. 9891388454
Bima Sambandhi Kisi Bhi Seva Ke lia Sampark Kare!