Indane गैस ऑनलाइन बुक करें-Indane gas online book kre
नमस्कार दोस्तों मैं आज की पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि आप अपने घर पर रहकर ही अपने mobile से gas book कैसे कर सकते हैं| आप इस पोस्ट को पढ़कर पूरी तरह से समझ जाएंगे Indane gas book कैसे करते हैं और आप अपने mobile से घर बैठे gas को book कर सकते हैं तो आइए दोस्तों बिना समय गवाएं आपको बताते हैं |
read also – Mahila Samridhi Yojana Haryana क्या है
आजकल घर बैठे लोग अपना सारा काम कर लेना चाहते ऐसे ही आप इस पोस्ट को पढ़कर घर बैठे अपने gas को book कर सकते हैं |
दोस्तों online gas book करने के बहुत सारे तरीके यह तरीके कुछ इस प्रकार हैं | तो चलिए आपको बताते हैं इसके बारे में |
1. ऑनलाइन वेबसाइट द्वारा इंडेन गैस बुक करना
2. कॉल द्वारा Indian gas booking
वेबसाइट द्वारा indane gas booking
ऑनलाइन वेबसाइट द्वारा Indian gas book करने के लिए आपको इन इन Step को fellow करना होगा |
Step 1. सबसे पहले आपको Indian gas की ऑफिशियल website पर जाना होगा इस link पर click करके भी website पर जा सकते हैं वहां आपको कुछ इस प्रकार का पेज open होगा |
Step 2. आपको यहां पर सबसे पहले रजिस्टर करना होगा तो आप रजिस्टर के बटन पर click करते ही आपके सामने कुछ इस प्रकार का page open होगा |
आपको जो जानकारी मांगी जा रही है उसे भर के रजिस्टर कर लेना है उसके बाद आपको login ID और pasword मिल जाएगा ID और Pasword मिल जाएगा |
Step 3. रजिस्टर करने के बाद आपको उसी पेज पर आकर login बटन पर क्लिक करके ID और pasword डालकर login कर लेना है |
Step 4. Login करने के बाद आपके सामने LPG नाम से एक tab दिखाई देगा उस टैब पर click करते ही आपको Book your cylider का ऑप्शन मिलेगा आप उस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो जो जानकारी मांगी जा रही है | उसे भर के book now का ऑप्शन मिलेगा उस ऑप्शन पर click करके आप अपना सिलेंडर बुक कर सकते हैं |
सिलेंडर को बुक करते करते ही आपको s.m.s. द्वारा बुकिंग नंबर दे दिया जाएगा |
read also – Add Member In Ration Card Online Haryana
call द्वारा Indian gas booking
call द्वारा भी आप अपने इंडियन गैस सिलेंडर को बुक कर सकते हैं लेकिन आपको इसके लिए IVR नंबर की जरूरत होगी यदि आपके पास IVR नंबर नहीं है तो आप अपने गैस एजेंसी पर जाकर IVR नंबर ले सकते हैं |
हम आपको IVR नंबर नहीं बता सकते क्योंकि या हर जगह का अलग अलग नंबर होता है यदि आपके पास IVR नंबर है तो आपको इन स्टेप का फॉलो करना पड़ेगा|
Step 1. सबसे पहले आपको इस नंबर पर call करना पड़ेगा call करने के बाद आपको सर्वप्रथम आपकी भाषा चुनने को कहा जाएगा जो भाषा के लिए सुविधा हो वह सिलेक्ट कर सकते हैं |
Step 2. उसके बाद आपको गैस बुक करने के लिए आपको एक नंबर बताया जाएगा आपको वह नंबर दबाना हैं उसके बाद आपको आपका रिफिल बुकिंग नंबर बताया जाएगा उसके बाद आपको एक नंबर बताया जाएगा और बुक करने के लिए कहा जाएगा आपको उस नंबर को दबा देना है और आपका अब सिलेंडर बुक हो जाएगा |
उम्मीद करता हूं दोस्तों की आपको हमारा (Indane gas online book kre) पोस्ट पसंद आया होगा आपको इससे संबंधित कोई भी सुझाव या परेशानी हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते |
Online Gad Cylinder refill की जानकारी बहुत अच्छी लगी।
thanks bro good information
nice bro
Isme Complane kaise kar sakte hain?>
sir aaj apne mujhe bahut achhi jankari di hai thank you sir