दोस्तों आपके मन में यह सवाल जरूर आता होगा कि इंस्टाग्राम फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए? और आप इंटरनेट खोज रहे है Instagram Followers Kaise Badhaye 2019 ? Instagram Followers Kaise Badhaye App कौनसी download करे? लेकिन हम आपको यह पर Instagram Par Follower Kaise Badhaye Without App के बारे में बतायेगे? हम आपको Instagram Followers Kaise Badhaye In Hindi में बड़ी आसानी से समझायेगे जिससे आप Instagram Par Unlimited Followers Kaise Badhaye के बारे में आसानी से जान पायेगे.
तो अगर आपके मन में भी इस तरह के सवाल आते है तो आज इस आर्टिकल के साथ बने रहिए। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप बहुत ही आसानी से इंस्टाग्राम में 1 हफ्ते के अंदर अंदर 3000 फॉलो कर सकते हैं। इस आर्टिकल को पूरा ज़रूर पढ़िएगा क्यूंकि अंत में एक बोनस तरीके के बारे में बताऊंगा जिसकी मदद से आप बड़ी आसानी से 1 महीने में 10k Followers तक बढ़ा सकते है। चलिए बात करते हैं अपने सबसे पहले तरीके के बारे में
इंस्टाग्राम फॉलोवर्स कैसे बढ़ाएं [ 12 आसन तरीके ] Instagram Followers Kaise Badhaye
#1 “Content is the King” विधि का उपयोग करें:
दोस्तों यदि आप इंटरनेट में इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स प्राप्त करने से जुड़े हुए सवालों के जवाब ढूंढने जाएंगे तो आप को सबसे पहला जवाब यही मिलेगा, जो है Content is the King. इसका मतलब होता है आपका कंटेंट यानी कि आप की सामग्री जो आप इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने वाले हैं वह राजा है। यहां पर राजा का अर्थ है कि यदि आप अच्छा कंटेंट पोस्ट करते हैं उसी आधार पर आप को Followers मिलने वाले हैं। आपको कितने फॉलोअर्स मिलते हैं यह आपकी मेहनत और आपके कंटेंट पर निर्भर करता है।
#2 रोजाना पोस्ट करें:
यदि आप इंस्टाग्राम पर Followers पाना चाहते है, उसका सबसे पहला और सबसे जरूरी नियम यह होता है कि आपको रोजाना पोस्ट करनी होगी। जी हां! यदि आप रोजाना पोस्ट नहीं करते हैं तो उससे आपके इंस्टाग्राम अकाउंट की Reach 40% तक कम हो जाती है। तो इसीलिए दोस्तों यदि आप इंस्टाग्राम पर 1 हफ्ते के अंदर 3000 Followers कमाना चाहते हैं तो आपको हफ्ते के 7 दिन में कम से कम 20 से 25 पोस्ट पोस्ट डालनी होगी।
#3 Bio में हैशटैग का उपयोग करें:
इंस्टाग्राम ने 2018 में एक नया फीचर लॉन्च किया था जिसके अंतर आप अपनी Bio में भी हैशटैग का उपयोग कर सकते है और यदि आप बायो में Hashtags का उपयोग करते हैं तो उससे आपके इंस्टाग्राम अकाउंट की Reach 20% तक बढ़ जाएगी। यह एक ऐसा तरीका है जिसकी मदद से आपको बहुत ही आसानी से followers प्राप्त कर सकते है लेकिन इस बात का ध्यान रखना होगा कि अपनी bio में आपको जरूरत से ज्यादा तथा ऐसे हैशटैग्स का उपयोग नहीं करना है जो आपके कंटेंट से संबंधित नहीं हो।
#4 पोस्ट में हैश टैग का उपयोग करें:
शायद आप इस तरीके को जानते होंगे जिसके द्वारा आप को अपनी हर पोस्ट में Hashtags इस्तेमाल करना होता है। उसकी मदद से आपकी पोस्ट की Reach काफी ज्यादा बढ़ जाती है। लेकिन दोस्तों शायद आप ये नहीं जानते होंगे कि पोस्ट में हैशटैग्स इस्तेमाल करने से आपकी पोस्ट की Reach 80% तक बड़ जाती है।
#5 जरूरत से ज्यादा Hashtags का उपयोग ना करें :
दोस्तों जैसे कि हमने पिछले तरीके में आपको बताया कि आपको अपनी हर पोस्ट में Hashtags का उपयोग करना होता है। तो आपको इस तरीके में एक बात का विशेष ध्यान देना होगा जो है जरूरत से ज्यादा हेस्टैक्स का उपयोग ना करें। एक पोस्ट के लिए 8 से 10 Hashtags काफी होते हैं। यदि आप पोस्ट में 8 से ज्यादा hashtags इस्तेमाल करते हैं तो ऐसे में इंस्टाग्राम को लगेगा कि आप Spam करने की कोशिश कर रहे हैं और आपकी इंस्टाग्राम Reach काफी कम हो जाएगी काफी कम हो जाएगी।
दोस्तों यह कुछ साधारण जानकारी थी जिसकी मदद से आप इंस्टाग्राम में बहुत आसानी से कुछ Followers प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन दोस्तों सिर्फ इतना ही काफी नहीं है। यदि आप इंस्टाग्राम पर बहुत जल्दी और बहुत सारे Followers चाहते हैं, तो आपको कुछ और तरीके भी अपनाने होंगे तथा कुछ बातों का भी ध्यान देना होगा। तो चलिए दोस्तों इन तरीको बारे में बात करते हैं–
#6 अपने फॉलोवर्स का सम्मान करें :
दोस्तों यह सुनने में यह थोड़ा अजीब लग सकता है,इसलिए दोस्तों मैं आपको अच्छी तरीके से समझाता हूं कि Followers का सम्मान से मतलब क्या है? दोस्तों जब कोई व्यक्ति आपको फॉलो करता है वह आपको इसलिए फॉलो करता है वह आपके द्वारा डाली गई पोस्ट आपके content से काफी Influence हो जाता है। तो यदि आप उसे उसकी उम्मीद के हिसाब से अच्छा Content नहीं देते हैं तो वह आपको अनफॉलो भी कर सकता है। तो आपको सबसे पहले किस बात का ध्यान देना चाहिए? जब कोई आपको व्यक्ति आपको फॉलो करता है तो पहले या तो आप उसे Direct Message कर सकते हैं और थैंक्यू बोल सकते हैं, या फिर आप रोजाना अच्छी पोस्ट करके अपने फॉलोअर्स के साथ Engagement और Trust बढ़ा सकते हैं।
#7 Influencers से संपर्क करें:
इनफ्लुएंसर एक ऐसा प्रभावशाली व्यक्ति होता है जिसके पहले से ही बहुत ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स होते हैं। तो यदि दोस्तों आप किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हैं जिसके इंस्टाग्राम पर बहुत सारे Followers है या फिर आप उन्हें ऑनलाइन बहुत सारी वेबसाइट्स कहीं से भी ढूंढ सकते हैं, आपको उन व्यक्तियों से संपर्क करना चाहिए और उन्हें अपने Instagram Page को प्रमोट करने के लिए कहना चाहिए। दोस्तों कुछ आप के कंटेंट को देख कर के ही बिल्कुल मुफ्त में आपके पेज को प्रमोट करेंगे। लेकिन कुछ ऐसे भी होंगे जो आपसे इस काम को करने के पैसे ले सकते हैं। ऐसे में आपकी इच्छा है कि आप पैसे देना चाहते हैं या फिर आप किसी ऐसे प्रभावशाली व्यक्ति से चाहते हैं कि वह आपके लिए फ्री में आप के Instagram Page को Promote कर दे।
#8 अपने इंस्टाग्राम पेज को अपने ब्लॉग या किसी अन्य सोशल मीडिया पर शेयर करें:
दोस्तो इंस्टाग्राम के साथ–साथ अब बहुत से सोशल नेटवर्क पर जरूर होंगे जैसे कि फेसबुक, ट्विटर, pinterest. और साथ ही साथ अगर आप एक ब्लॉगर है और आपके ब्लॉग पर अच्छा खासा ट्रैफिक आता है तो आप उससे भी अपनी इंस्टाग्राम पर बहुत सारे फॉलो वर प्राप्त कर सकते हैं। तो दोस्तों यदि आपका कोई फेसबुक पर अकाउंट है ट्विटर पर अकाउंट है या फिर आपका कोई एक अच्छा ब्लॉग है तो आप वहां अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को शेयर करके वहां से अच्छे खासे फॉलोअर्स ले सकते हैं।
#9 इंस्टाग्राम फॉलोअर्स जेनरेटर का इस्तेमाल ना करें:
दोस्तों इन्टरनेट पर आपको ऐसे हजारों फ्री इंस्टाग्राम टूल्स मिल जाएंगे जो आपको फ्री में हजारों फॉलोअर्स दे देते हैं। लेकिन दोस्तों यदि आप किसी फ्री इंस्टाग्राम टूल से फेक यानी कि नकली फॉलोअर्स ले रहे हैं तो निश्चित तौर पर आप अपने अकाउंट को एक खतरे में डाल रहे हैं। दोस्तों जब भी आप किसी फ्री इंस्टाग्राम टूल या फिर paid इंस्टाग्राम टूल से Followers लेते हैं तो वह घोस्ट फॉलोअर्स कहलाते हैं। यानी कि या तो वे Inactive Followers होते हैं और कभी कभी तो Bots भी होते हैं।
#10 Repost करें:
दोस्तों की repost का अर्थ होता है दोबारा से पोस्ट करना। अर्थात जब कोई व्यक्ति इंस्टाग्राम पर पोस्ट करता है और आप उसी व्यक्ति की पोस्ट को दोबारा पोस्ट कर देते हैं उसे रीपोस्ट कहा जाता है। यदि आप repost करते हैं तो इस तरीके से भी आप 1 महीने के अंदर 500 से 1000 फॉलोअर्स बड़ी आसानी से ले सकते हैं। जब कोई व्यक्ति repost करता हैं आपको उस व्यक्ति को क्रेडिट देना चाहिए जिसकी पोस्ट को अपने रीपोस्ट किया है। तो ऐसे में जब यदि उस व्यक्ति को आपका Instagram Page अच्छा लगता है वह आपको फॉलो कर सकता है। और आप उस व्यक्ति को अपने पेज को शेयर करने के लिए भी कह सकते हैं। इस तरीके से आप तरीके से आप बहुत ज्यादा फॉलोअर्स प्राप्त कर सकते हैं।
#11 Giveaways करें:
दोस्तों Giveaway का अर्थ होता है किसी भी व्यक्ति को कुछ नियम शर्तों को पूरा करने के बाद कोई भी चीज दे देना। तो ऐसे में जो भी व्यक्ति Giveaways करता है वह कुछ शर्ते रखता है और उन शर्तों को पूरा करने के बाद जो भी व्यक्ति Giveaway जीतता है उसे giveaway दे दिया जाता है।
दोस्तों अब हम उन सभी आवश्यक बातों के बारे में अब जान चुके हैं जिसकी मदद से आप बहुत आसानी मदद से आप बहुत आसानी मदद से आप बहुत आसानी से इंस्टाग्राम पर हजारों फॉलोअर्स ले ले सकते हैं अब तो बात है उस बोनस तरीके के बारे में जिसकी मदद से आप बहुत आसानी से 1 हफ्ते में तीन हजार से ज्यादा फॉलोअर्स ले सकते सकते ले सकते से ज्यादा फॉलोअर्स ले सकते सकते हजार से ज्यादा फॉलोअर्स ले सकते सकते ले सकते से ज्यादा फॉलोअर्स ले सकते सकते हैं.
#12 लाइक एंड कमेंट करें:
दोस्तों आपको बस इतना करना है कि अपने niche से जुड़े हुए पहले से ही लोकप्रिय इंस्टाग्राम अकाउंट को फॉलो करना है तथा उनकी पोस्ट को लाइक और उनकी पोस्ट पर कमेंट करना शुरू करना है। ऐसे में आप की Reach हर हफ्ते 10000 से 15000 तक बड़ जाएगी और ऐसे में आप बड़ी आसानी से हजारों फॉलोअर्स ले सकते हैं ले सकते हैं।
Also Read:
- Facebook Like Badhaye Ke Liye Auto Liker Shi Ya Galt ?
- 18, 20 और 25 के बाद हाइट कैसे बढ़ाएं? लंबाई बढ़ाने के 11 सबसे आसान उपाय
- All Traffic Rules and Fines in Hindi 2019
- Online Jobs For Womens l Blog Writing Jobs From Home l ऑनलाइन घर बैठे पैसे कैसे कमाए
- Online Advertising Kya Hai ? Advertisement In Hindi
- How To Become Rich In India Fast | अमीर कैसे बने ?
- How To Success In Business In Hindi l बिज़नस गाइड इन हिंदी
- होम लोन क्या है ? होम लोन कैसे ले ? होम लोन इंटरेस्ट रेट ? होम लोन के बारे में पूरी जानकारी ?
- रिज्यूम में होने वाली 10 सामान्य गलतियाँ जो हमें मुर्ख साबित करती है
- इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल और उनका सही जवाब
- 7 Most Common Interview Mistakes In Hindi
- सरकारी नौकरी पाने का मंत्र क्या है ? सरकारी नौकरी पाने का तरीका क्या है ?
- Bike Car Theft Insurance Claim In India l Car चोरी होने पर Claim कैसे लें ?
- कंपनी से सैलरी न मिले तो क्या करें ? नौकरी के दौरान रुके हुए पैसे कैसे निकलवाए ?
दोस्तों इस आर्टिकल में मैंने बताया कि किस तरीके से आप इंस्टाग्राम पर 1 हफ्ते में 3000 followers ले सकते हैं। दोस्तों आशा करता हूं कि आप जान गए होंगे कि इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं। अगर हमारे आर्टिकल इंस्टाग्राम फॉलोवर्स कैसे बढ़ाएं [ 12 आसन तरीके ] Instagram Followers Kaise Badhaye से जुड़ा कोई भी सवाल आपके मन में है तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है। हम जल्दी से जल्दी आपके सवाल का जवाब देने का प्रयास करेंगे। यदि हमारे हमारे अर्टिसल से जुड़ी कोई भी राय देना चाहते है तो आप कमेंट सेक्शन में दे सकते है।
nice post sir aap bahut achha post likhte hai plz aise help karte rhe logo ke
Ab ye tarika apanakar dekhte hai.