काफी दोस्त इंटरनेट पर सर्च करते हैं की Jamin Ki Fard Haryana मैं कैसे देखें ? जमीन की नकल हरियाणा में निकालने का तरीका. एक समय था जब हमें जमीन की फर्द / Jamin Ki fard लेने के लिए कोर्ट कचहरी के काफी चक्कर लगाने पड़ते थे. लेकिन जैसा कि आप सभी को पता है आज का जमाना इंटरनेट का जमाना है. इसलिए हमारे करीब 70% काम इंटरनेट से हो जाते हैं. बस हमें इनके बारे में पता होना चाहिए कि कौन सा काम किस तरह से होगा.
आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि Jamin Ki Fard Haryana मैं कैसे देखें. जमीन की फर्द हरियाणा में निकालने का तरीका क्या है ?
दोस्तों जमीन की फर्द हमारे लिए बहुत काम आती है. हरियाणा में जब सरकारी रेट पर सरसों बेची जाती है, या फिर हमें केसीसी लोन लेना होता है तब इसकी बहुत जरूरत होती है. कोई मकान या प्लाट खरीदने और बेचने के समय भी जमीन की फर्द बहुत जरूरी होती है. जमीन की फर्द को दूसरी भाषा में खसरा , खतौनी और जमीन का नक्शा भी कहा जाता है.
Jamin Ki Fard Haryana मैं कैसे देखें ? जमीन की नकल हरियाणा में निकालने का तरीका
Table of Contents
अगर हमें ऑफलाइन जमीन का खसरा खतौनी का नक्शा चाहिए तो हमें अपने शहर के कोर्ट में जाना होता है और वहां पर लैंड रिकार्ड्स से संबंधित ऑफिस में जाकर जमीन की फर्द लेनी पड़ती है. लेकिन आज के समय में हरियाणा सरकार ने सभी नागरिकों की सुविधा के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रदान की हुई है.
इस सुविधा के जरिए हरियाणा प्रदेश का कोई भी निवासी ऑनलाइन अपने Android फोन, कंप्यूटर , टैबलेट इत्यादि से घर बैठे ही 5 मिनट में अपनी जमीन की फरद निकाल सकता है. बस इसके लिए उसे बेसिक इंटरनेट की जानकारी होना जरूरी है.
तो चलिए दोस्तों अब हम स्टेप बाय स्टेप जानते हैं कि Jamin Ki Fard Haryana मैं कैसे देखें ? जमीन की नकल हरियाणा में निकालने का तरीका क्या है ?
Jamin Ki Fard Haryana मैं कैसे देखें ? जमीन की नकल हरियाणा में निकालने का तरीका Step By Step :
Step 1 . दोस्तों सबसे पहले आपको google में jamabandi नाम डालकर सर्च करना है. जैसे ही आप जमाबंदी नाम डालकर google में सर्च करोगे तो आपके सामने जमाबंदी हरियाणा सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट का लिंक आ जाएगा.

Step 2 . अगर आप चाहो तो डायरेक्ट इस लिंक पर क्लिक करके भी जमाबंदी हरियाणा सरकार की वेबसाइट पर जा सकते हैं. >>> http://jamabandi.nic.in/
Step 3. जैसे ही आप जमाबंदी हरियाणा सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करोगे तो आपके सामने इस तरह का पेज ओपन हो जाएगा.

Step 4. अब आपको इस पेज पर ऊपर दिए हुए ऑप्शन में ऑप्शन नंबर 3 जमाबंदी नकल पर क्लिक करना है. जैसे ही आप जमाबंदी नकल पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे जैसे कि
Jamabandi Nakal
By Owner Name,By Khewat No,By Khasra No,
Verify Nakals Issued From HALRIS Centre

Step 5. ऊपर दिए हुए ऑप्शन में से किसी भी ऑप्शन पर आप क्लिक कर सकते हैं. हम मान कर चलते हैं कि आपने बाय ओनर पर क्लिक किया है. तो इसके बाद हमारे सामने इस तरह की स्क्रीन ओपन हो जाएगी.
Step 6. अब आपको इसमें सबसे पहले अपना जिला सिलेक्ट करना है, उसके बाद अपनी तहसील और फिर लास्ट में अपना अपना गांव सिलेक्ट करना है. और फिर सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है.

Step 7. अब आपके सामने आपके गांव या कस्बे की पूरी जानकारी आ जाएगी. इसमें आपको ऑनर टाइप सेलेक्ट करना है.

Step 8. अब आपके सामने नीचे साइड में सभी ऑनर्स की लिस्ट आ जाएगी. इस लिस्ट में आप अपनाया अपने मां बाप का नाम सेलेक्ट कर सकते हैं जिसके नाम पर जमीन है. जैसे ही आप मालिक का चुनाव करेंगे तो साइड में आपके सामने जमाबंदी नकल डाउनलोड करने का लिंक आ जाएगा.
Step 9. यहां पर आपको खेवट नंबर, खतौनी नंबर, ओनर नेम, पिता का नाम इत्यादि जानकारी देखने को मिलेगी. यहां पर खेवट नंबर के साइड में Nakal नाम दिया हुआ होगा उस पर क्लिक करना है. अब आपके सामने आप की जमीन की फरद ओपन हो जाएगी. इस फल को आप अपने कंप्यूटर में या मोबाइल में सेव कर सकते हैं और इसका प्रिंट निकलवा सकते हैं.

Note : दोस्तों यहां से जो जमीन की फर्द आप ले रहे हैं यह केवल आपकी सूचना के लिए है. यानी कि अगर आप इसे किसी लोन इत्यादि में यूज करना चाहते हैं तो इस पर साइन करवाने के लिए आपको अपने तहसीलदार के पास जाना होगा.
तो दोस्तों इस तरह से आप Jamin Ki Fard Haryana देख सकते हैं. दोस्तों आपको हमारी यह जानकारी ” Jamin Ki Fard Haryana मैं कैसे देखें ? जमीन की नकल हरियाणा में निकालने का तरीका ” कैसी लगी इसके बारे में हमें जरूर बताएं.
Also Visit :
-
Rojgar Panjiyan Yojana क्या है ? रोजगार पंजीयन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?
-
डेयरी लोन कैसे ले ? Dairy Loan In Hindi l Subsidy, Application Form Nabard
-
प्लाट-जमीन की रजिस्ट्री कैसे होती है ? Procedure Of Land Registration l Property Registration Process
-
Bike Car Theft Insurance Claim In India l Car चोरी होने पर Claim कैसे लें ?
-
Car Road Accident होने पर Claim कैसे ले ? Car Accident Insurance Claim Settlement
-
Petrol Pump Dealership कैसे ले ? पेट्रोल पंप खोलने का खर्च 2018
-
कंपनी से सैलरी न मिले तो क्या करें ? नौकरी के दौरान रुके हुए पैसे कैसे निकलवाए ?
-
विधवा पेंशन योजना के लिए Online आवेदन कैसे करे ?
-
Rural Area Certificate Online कैसे बनवाये ?
-
आय प्रमाण पत्र Online कैसे बनवाए ? Get Income Certificate Online
-
जाति प्रमाण पत्र Online आवेदन कैसे करे ? Jati Praman Patra कैसे बनाये ?
-
हरियाणा में बुढ़ापा पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?
-
कंडक्टर लाइसेंस कैसे बनवाए ?
आपने जमीन की फर्द निकालने से संबंधित बहुत ही अच्छी जानकारी दी है।
Amazing website..