नमस्कार दोस्तों , आजकी इस पोस्ट मे हम जानेगे की किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं ? Kisan Credit Card Scheme in Hindi किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनाये ? किसान क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर क्या है ? किसान क्रेडिट कार्ड ब्याज दर क्या है ? आईसीआईसीआई बैंक किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने का प्रोसेस क्या है ? किसान ग्रीन कार्ड के फ़ायदे क्या है ? यानि की Kisan Credit Card Scheme के बारे में पूरी जानकारी।
भारत देश कृषि प्रधान देश है.यहाँ के अधिकतर लोगों का मुख्य व्यवसाय कृषि हैं. जैसा कि दोस्तों आप सभी जानते हैं प्राकृतिक आपदा और अधिक वर्षा के कारण किसान की फसल नष्ट हो जाती है. जिसके कारण एक गरीब किसान को धन की ओर से काफी क्षति पहुंचती है. किसान अपनी फसल को बचाने के लिए किसी दूसरे व्यक्ति से पैसे उधार लेता है.
जिसका उसे ब्याज के तौर पर भारी रकम अदा करनी पड़ती है. भारत सरकार ने किसानों की दशा को देखते हुए किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा किसानों के लिए उपलब्ध करवाई है. जिसमें बैंक एक सामान्य पुरुष की अपेक्षा बहुत कम ब्याज दर पर किसानों को ऋण देता है.
जिससे किसान को पैसे के तौर पर काफी हद तक फायदा होता है. किसान क्रेडिट कार्ड का मुख्य उद्देश्य गरीब किसान को गरीबी दशा से बाहर निकालना है.

किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं ? Kisan Credit Card Scheme in Hindi
Table of Contents
किसान क्रेडिट कार्ड क्या है ?
किसान क्रेडिट कार्ड किसान को उसकी खेती करने योग्य भूमि पर ऋण के रूप में कुछ पैसे उधार देना है. जिससे एक गरीब किसान अपनी खेती की जमीन पर ऋण के रूप में कुछ पैसों को उधार लेकर अपनी फसल को भली-भांति तेयार कर सकता है. जिससे वह अपने जीवन का अच्छे से निर्वाह कर सकता है. तो दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से यह जानकारी देंगे की एक गरीब किसान किस प्रकार अपनी खेती योग्य भूमि पर बैंक से पैसे ऋण के रूप में उधार ले सकते है. तो आइये दोस्तों हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेगे कि हम किस प्रकार बैंक से अपनी खेती योग्य भूमि पर किसान क्रेडिट कार्ड किस प्रकार बनवाए.
किसान भाइयो को जानकारी के तोर पर बता देना चाहते है की किसान जब अपने खेतो में काम करता है तो किसी जहरीले साप के काटने या फिर किसी अन्य प्रकर की समस्या के कारण वह विकलांग हो सकता है. काफी बार विकलांगता के साथ-साथ उसकी डेथ भी हो सकती है. किसान क्रेडिट कार्ड की सकीम के तहत किसानो की किसी भी प्रकार से डेथ या विकलांगता की अवस्था में 70 साल की आयु तक पचास हजार रूपए भी दिए जाते है.
Note :- आजकल अधिकतर बैंक किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने की सुविधा दे रहे हैं. जैसे कि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, ग्रामीण बैंक, एचडीएफसी बैंक,एक्सिस बैंक इत्यादि. लेकिन हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से ऑनलाइन किसान क्रेडिट कार्ड आप बड़ी आसानी से किस प्रकार बनवा सकते हैं के बारे में पूरी जानकारी देंगे.
किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं ? Kisan Credit Card Scheme in Hindi
किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट /किसान क्रेडिट कार्ड दस्तावेजों की आवश्यकता
1.किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर्ता की की आई डी, आई डी के रूप में आधार कार्ड, पेन कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड इत्यादि.
2. पासपोर्ट साइज़ कलर फोटो.
3.कम्पोजिट हाइपोथेकेशन एग्रीमेंट (CHA -1)।
4.डिमांड प्रोमिसरी नोट।
5. कृषि ऋण अधिनियम या भूमि की कानूनी बंधक (CHA -4) के अनुसार जमीन पर शुल्क.
6. प्राधिकरण का पत्र (AG -15).
7. प्रतिज्ञा का पत्र (OD -159).
8.व्यवस्थित रूप से अवकाशित संग्रहण रसीद की प्रतिज्ञा.
9. भंडारण इकाई को सूचित करने के लिए बैंक के ग्रहणाधिकार.
10. 12 महीनों के भीतर अग्रिम चुकाने या उपज की बिक्री पर ब्योरा देना.
12. किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए किसान की आयु 18 से 70 के बिच होनी चाहिए.
13. जिस भूमि पर आप किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते है. वह भूमि खेती योग्य होनी जरुरी है.
किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं ? Kisan Credit Card Scheme in Hindi
SBI बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई
SBI बैंक से ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आपको SBI बैंक की वेबसाइट को ओपन करना होगा. जिसका लिंक निचे दिया गया है
https://www.sbi.co.in/portal/hi/web/agriculture-banking/kisan-credit-card-kcc
इस लिंक पर क्लिक करके भी आप किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है. इसमें आप किसान क्रेडिट कार्ड अप्लाई पर क्लिक करके इसके द्वारा मांगी गई इनफार्मेशन को ध्यानपूर्वक भरे. पूरी इनफार्मेशन को भरने के बाद आप सबमिट पर क्लिक करे.
ऑफलाइन किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने का प्रोसेस
ऊपर बताये गए सभी डॉक्यूमेंट के साथ आप अपने किसी नजदीकी बैंक में जाये. वहा पर आप बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने वाले फॉर्म को भरकर और इन सभी डॉक्यूमेंट को उस फॉर्म के साथ लगा कर बैंक में जमा करवा दे. कुछ दिनों के बाद बैंक से कोई अधिकारी आपकी जमीन को देखने के लिए आएगा. यदि आप की जमीन किसान क्रेडिट कार्ड के लिए पास हो जाती है. तो आपको कुछ दिनों के बाद बैंक अपने प्रोसेस को पूरा करने के बाद आपको पैसे दे देता है. यह पैसे आपको प्रति एकड़ के अनुसार मिलते है. सभी बैंक प्रति एकड़ लगभग एक लाख रुपए देते है. कुछ बैंक के द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाली राशि कम या ज्यादा भी हो सकती है.
किसान क्रेडिट कार्ड ब्याज दर 2019
किसान क्रेडिट कार्ड पर लगने वाले ब्याज की दर तीन लाख रूपए तक 4% से 7% तक लगती है. कुछ किसान किसान क्रेडिट कार्ड के द्वारा लिए गए पैसे और ब्याज को समय-समय पर बैंक में जमा करवाते रहते है. जिसके कारण काफी बैंक उस किसान का बैंक के प्रति अच्छे लेन देन की वजह से कुछ प्रतिशत ब्याज को सब सीडी के रूप में छोड़ देते है. यह ब्याज आपको साल में दो बार अपने बैंक में जमा करवाना होता है. जिस बैंक से आपने अपना किसान क्रेडिट कार्ड बनवाया है.
किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं ? Kisan Credit Card Scheme in Hindi
किसानो को किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने पर मिलने वाला लाभ
1. किसान की फसल ख़राब होने पर उसे मुआवजे के रूप में बैंक या सरकार की और से पैसे मिलते है. यह पैसे उसे फसल की हानि के अनुसार मिलते है.
2. किसान क्रेडिट कार्ड की सकीम के तहत किसानो की डेथ या विकलांगता की अवस्था में 70 साल की आयु तक पचास हजार रूपए बिमा के रूप में दिए जाते है.
3. बढती महंगाई के साथ-साथ किसानो को किसान क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले पैसे को भी बढ़ा कर दिया जाता है.
4. समय पर ब्याज देने से किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ा दी जाती है.
5. किसान क्रेडिट कार्ड की मदद से किसानो को काफी सस्ते ब्याज दर से पैसे मिल जाते है.
6. काफी बार बैंक किसानो के कर्जे को पूरी तरह माफ़ी या फिर कुछ हद तक कर्जे को माफ़ भी कर देते है. जिससे किसानो को काफी फायदा मिलता है.
किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं ? Kisan Credit Card Scheme in Hindi
किसान क्रेडिट कार्ड माफ 2019
काफी दोस्त किसान क्रेडिट कार्ड माफ यानि की किसान कर्ज माफ़ी के बारे में पूछते है. तो यह पे हम आपको बता दे की. अगर सरकार चाहे तो सभी किसानों का कर्ज माफ़ कर सकती है। ज्यादातर ऐसी घोसणाए आपको पता है चुनाव के समय की जाती है। लेकिन हम आपको यह पे कुछ टिप्स देंगे जिससे आप काफी हद तक आपका किसान क्रेडिट कार्ड माफ करवा सकते है या फिर कहे की आपको काफी हद तक कम व्याज भरना पड़ेगा। सबसे पहले आप ये ध्यान रखे की आप समय समय पर आपकी फसल का बिमा जरूर करवाए। क्युकी किसी भी तरह की आपदा अपने पर अगर आपकी फसल खराब हो जाती है तो आप इसका क्लेम ले सकते है. मैंने खुद 7 एकड़ जमीं पे KCC लोन लिया हुआ है. और जब बारिश की वजह से हमारी फसल खराब हुयी तो सरकार द्वारा हमे करीब 1 लाख रूपये का मुआवजा दिया गया था. इसलिए आप भी समय समय पर अपनी फसल का बिमा जरूर करवाए।
किसान क्रेडिट कार्ड माफ / किसान कर्ज माफ़ी के लिए अलग टिप्स ये आता है की आप समय समय पर अपना खाता नया पुराना करते रहे यानि की समय समय पर अपना जो भी ब्याज बने वो भरते रहे. ऐसा करने से सरकार की तरफ से आपके खाते में kisan credit card loan subsidy आती रहेगी। और साथ ही साथ ब्याज दर धीरे धीरे 7 % से घट कर 4 % पे आ जाएगी। तो दोस्तों इस तरह से आप किसान क्रेडिट कार्ड माफ / किसान कर्ज माफ़ी काफी हद तक करवा सकते है.
Also Read :
- प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना क्या है? Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana Eligibility, Apply Online
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना क्या है? Apply Online
- आपकी बेटी हमारी बेटी योजना Apply Online I Download Form Pdf
- मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना, डाउनलोड फॉर्म, योग्यता, लाटरी, सुविधा 2019
- किसान दुर्घटना बीमा योजना क्या है ? नियम, Download ऑनलाइन फॉर्म Pdf
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना हरियाणा l लिस्ट की जानकारी l क्लेम कब मिलेगा 2018
- होम लोन क्या है ? होम लोन कैसे ले ? होम लोन इंटरेस्ट रेट ? होम लोन के बारे में पूरी जानकारी ?
पोस्ट Recommended फॉर : किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं ? Kisan Credit Card Scheme in Hindi, किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं ? किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनाये ? किसान क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर क्या है ? किसान क्रेडिट कार्ड ब्याज दर क्या है ? आईसीआईसीआई बैंक किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने का प्रोसेस क्या है ? किसान ग्रीन कार्ड के फ़ायदे क्या है ? यानि की Kisan Credit Card Scheme के बारे में पूरी जानकारी।
Leave a Reply