Kisan Pension Yojana का लाभ कैसे ले सकते हैं, किसान पेंशन योजना में कौन से Documents की आवश्यकता होगी। जब आप किसान पेंशन योजना का Registration कैसे करवाए ? यानि Pardhanmantri Kisan Pension Yojana के बारे में आपको पूरी जानकारी दी जाएगी.
सभी किसान भाइयों को मैं प्रणाम करता हूं। अगर आप Kisan Pension Yojana के बारे में जानना चाहते है तो इस artical को पूरा पढ़ें, ताकि आप प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना की details को समझ सके।
दोस्तों किसान पेंशन योजना को cabinet ने मंजूरी दे दी है । नई सरकार यानी कि मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना की घोषणा भी कर दी है ।
छोटे किसान समानता जो आर्थिक रूप राशि से कमजोर है, या गरीब है। इनकी मदद करने के लिए मोदी सरकार ने किसानों सम्मान निधि प्रधानमंत्री किसान योजना लागू किया है। Pm किसान योजना- के तहत आर्थिक रूप से पिछड़े किसानों को 6 हजार सलाना दिए जाएंगे।
पीएम किसान पेंशन योजना का ऐलान 1 फरवरी को सुबह में इसका ऐलान किया गया था। और 2 करोड किसानो को पहली किस्त के रूप में 2000- 2000 Rs दिए जा चुके हैं ।
तो आइए पहले जानते हैं, इसके बारे में कुछ जरूरी बातें आखिर
किसान पेंशन योजना क्या है ?
छोटे और सीमांत किसानों को जो आर्थिक रूप से कमजोर है, जिनके पास 2 हेक्टेयर यानी 5 एकड़ उपजाऊ जमीन है, उनको एक साल मे 6 हजार रुपए किसान के अकाउंट वह खाते में डाली जाएगी।
किसान पेंशन योजना के तहत राशि या पैसा किसानों के बैंक अकाउंट के खाते में तीन बराबर किस्तों में ₹ 2 हजार रुपए डाली जाएगी, 4 महीने के बीच बीच में अकाउंट में दो 2 हजार रकम डाली जाएगी।
इस वर्ष 2019-2020 के बीच सरकार ने प्रधान मंत्री किसान पेंशन योजना के स्कीम को पूरा करने लिए लिए 74 हजार करोड़ रुपए मोदी सरकार की बचत में खर्च की जाएगी।
किसान पेंशन योजना की स्कीम को करीब 12 करोड़ किसान इस योजना का लाभ उठा पाएंगे। जिसमें से 2 करोड किसान इस योजना का लाभ उठा लिया है।
पीएम किसान निधि योजना में आपका नाम है, या नहीं आप इस लिंक http://pmkisan.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। अगर नहीं है तो आप अपने तहसील के सांसद से अपना नाम चढ़ावा सकते हैं।
सरकार ने साफ कह दिया है, इस मार्च के महीने में आपके खाते में पैसे आ सकती है ,अगर मार्च में नहीं आई है, तो जुलाई के महीने में भी आ सकती है। लेकिन आपका किसान पेंशन योजना में नाम जुड़ा रहना चाहिए।
लेकिन जो 1 जनवरी के बाद अपनी जमीन को रजिस्टर करा कर जमीन का मालिक बना है । वह इस योजना का लाभ नहीं उठा सकता है
किसान पेंशन योजना का लाभ कौन से किसान उठा सकते हैं ?
छोटे व सीमांत किसान परिवारों की भाषा में कह सकते हैं कि जिन किसानों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है । जिनकी महीने की आय बहुत कम है, और जिन किसानों के बच्चे 18 उम्र से कम या नाबालिक हो वह इस किसान पेंशन योजना का लाभ उठा सकते हैं।
यह सामूहिक रूप से 2 हेक्टेयर यानी 5 एकड की जमीन जो उपजाऊ हो जो किसान इस जमीन पर खेती करते हो वह इस योजना का लाभ कैसे उठा सकते हैं।
किसान पेंशन योजना के लिए जरुरी Documents
1)आपकी जमीन आपके नाम होनी चाहिए।
2) इसके बाद आधार कार्ड होना चाहिए। आधार कार्ड बैंक details सेम होने चाहिए।
3)जो आप के आधार कार्ड की जन्मतिथि है। बैंक अकाउंट में भी सेम होने चाहिए।
4) आपके बैंक अकाउंट नेम आप के आधार कार्ड के नाम से सेम होना चाहिए।
5) इसी के साथ आपका जमीन का नाम भी सेम होना चाहिए
Also Read :
- एनजीओ क्या है? NGO कैसे खोले? NGO के कार्य l संस्था का रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
- 13 प्वाइंट रोस्टर सिस्टम प्रणाली क्या है ? 13 Point Roster System In Reservation? Roster System In University
- किसान दुर्घटना बीमा योजना क्या है ? नियम, Download ऑनलाइन फॉर्म Pdf 2019
- किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं ? Kisan Credit Card Scheme in Hindi
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना क्या है? Apply Online
- आपकी बेटी हमारी बेटी योजना Apply Online I Download Form Pdf
- Dr Br Ambedkar Awas Yojana I Housing Scheme-Nivas Yojana 2019
- मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना, डाउनलोड फॉर्म, योग्यता, लाटरी, सुविधा 2019
- जमीन खरीदने के लिए लोन कैसे लें ? Sbi Land Purchase Loan Scheme Hindi
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना हरियाणा l लिस्ट की जानकारी l क्लेम कब मिलेगा 2019
- Ayushman Bharat Yojana Registration Online Apply – Golden Card
- Jamin Ki Fard Haryana मैं कैसे देखें ? जमीन की नकल हरियाणा में निकालने का तरीका
- How To Get Nrega Work Information In Hindi ?
अगर आप के सभी सभी document सेम है। तो आप ऑनलाइन कर सकते हो।
अगर दोस्तों आपको या जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट में हमें जरूर बताएं, धन्यवाद।
मैंने गूगल में सर्च किया तो आपके ब्लॉग का पोस्ट मिला बहुत अच्छी जानकारी लिखते हो आप सरकारी योजनाओं के बारे में पूरी जानकारी अपने पोस्ट में लिखते हो जोकि हमारे पाठकों के लिए बहुत ही जरूरी होती हैं मैंने आपके ब्लॉग की ओर भी आर्टिकल पढ़े हैं जो बहुत अच्छे लगे मुझे
HindiMeinternet.Com
thanks bhai