नमस्कार दोस्तों, हम में चाहे काम करने की कितनी भी योग्यता क्या ना हो फिर भी इंटरव्यू में पूछे जाने वाले हर सवाल का जवाब हमारे लिए बहुत अहमियत रखता है. मैंने बहुत से दोस्तों को देखा जिनमे काम करने की योग्यता तो बहुत होती है लेकिन इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवालो का सही से जबाब ना दे पाने की बजह से उन्हें नौकरी नहीं मिल पाती. इंटरव्यू में सही जबाब न दे पाने की बहुत सी वजह हो सकती है जिनमे से कुछ बातो के बारे में हमने इंटरव्यू की पिछली पोस्ट ” 7 Most Common Interview Mistakes In Hindi ” में जिक्र किया है. इंटरव्यू में पूछे जाने सवालो के जबाब किसी किताब में मिलना मुस्किल है उनका जबाब हमें अपनी सोच समझ से ही देना होता है. आज हम आपको इस पोस्ट में बतायेगे की इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल और उनका सही जवाब क्या क्या हो सकते है.
Image : Source
इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल और उनका सही जवाब
-
अपने बारे में बताइए –
Image : Source
हमारा जबाब – इंटरव्यू में पूछे जाने वाला ये आम सवाल है. बहुत से दोस्त इंटरव्यू लेने वाले व्यक्ति पर अपना प्रभाव ज़माने ले किये उनको अपना परिचय इंग्लिश में देना शुरु करते है. चूँकि ज्यादातर भारतीयों को अच्छे से इंग्लिश नही आती है इसलिए अपना थोडा सा इंटरव्यू इंग्लिश में देने के बाद हम अटक अटक कर बोलने लगते है. और कहते है न की फर्स्ट इम्प्रसैन इज़ द लास्ट इम्प्रसैन बस सही पे हम मार खा जाते है.
सही जबाब – इंटरव्यू के दौरान इंग्लिश बोलना कोई जरुरी नही है. अगर सही से इंग्लिश नही आती है तो कोई बात नही आप अपना परिचय हिंदी में दे सकते है. हालाँकि कुछ कम्पनियों में इंग्लिश बोलना जरुरी है होता है अगर आपका वह इंटरव्यू के लिए जाना है तो आप इंग्लिश की अच्छे से तैयारी करके जाये.
-
हमारी संस्था के बारे में आप क्या जानते है –
Image : Source
हमारा जबाब – हमारी पहले से तैयारी ना होने की बजह से इस सवाल का जब हम सही से नही दे पाते. इस दौरान हम कम्पनी के बारे में इतना ही बता पाते है जितना हमने दुसरे लोगो से सुना है या फिर कही देखा है. हम कंपनी के इतिहास, उसके संघर्ष और उसके उदेश्य के बारे में नही बता पाते.
सही जबाब – जब भी हम इंटरव्यू के लिए जाये तो हमें उस कंपनी के बारे में पूरी जानकारी ले लेने चाहिए. कम्पनी का अभी तक क्या संघर्ष रहा है, उसका उदेश्य क्या है, अपने कस्टमर्स के बारे में कंपनी का क्या सोचना है, अपनी उन्नति के लिए कम्पनी क्या करती है इस तरह के सभी सवालो के जबाब हमें पहले ही खोज लेने चाहिए.
-
हमारी कंपनी में आप काम क्यों करना चाहते है –
Image : Source
हमारा जबाब – बहुत से दोस्त कहते है कि आपकी कंपनी के दूसरी कंपनी से ज्यादा सैलरी दी जा रही है इस लिए. कुछ दोस्त कहते है हमें तो बस काम करना कोई भी काम मिल जाये पैसे कमाने के लिए. इस तरह के जबाब देकर हम इंटरव्यू लेने वाले व्यक्ति के मन में अपनी कोई इम्पोर्टेंस नही बना पाते.
सही जबाब : इस जबाब में हमें कंपनी के सकारात्मक पहलुओं पर बात करनी चाहिए. हमें कहना चाहिए कि हम आपकी कंपनी के इस लिए काम करना चाहते है क्युकी आपका काम करने का तरीका दूसरी कम्पनियों से काफी अच्छा है, आप हमेश मुनाफा कमाने के साथ साथ अपने कर्चारियों व ग्राहकों के हितों के बारे में भी सोचते है. आपकी कम्पनी में मुझे अपने सपनो को पूरा करने के व अपनी योग्यता दिखाने की सम्भावना नजर आई. इस लिए मै आपकी कम्पनी में काम करना चाहता हूँ.
ध्यान रहे इस दौरान ज्यादा डींगे भी न मारे बस भी पॉइंट बताये जिनके बारे में आपको पता हो.
-
आपने अभी तक काफी कंपनियों में काम किया है और आपने पिछली नौकरी क्यों छोड़ी :
Image : Source
हमारा जबाब : इंटरव्यू लेने वाला व्यक्ति हमसे पूछता है की अभी तक अपने 3 साल में 4 नौकरी छोड़ी है ये बार बार नौकरी छोड़ने का कारण क्या है और अपने अभी अपनी पिछली नौकरी क्यों छोड़ी ? हम कहते है कि बार बार दूसरी कम्पनी से अच्छी सैलरी का ऑफर आता था इसलिए मैंने इतनी कम्पनियों में कम किया. पिछली नौकरी मैंने इस लिए छोड़ी एक तो वह पर मेरी सैलरी कम थी और दूसरी बात वह मुझे काम करने में कोई मज़ा नही आ रहा था और वह के बोस के साथ मेरी बनती नही थी. दोस्तों इस तरह के जबाब देकर हम खुद की कमी इंटरव्यू लेने वाले व्यक्ति को दर्शा देते है.
सही जबाब : हमें उपरोक्त सवाल का जबाब सकारात्मक तरीके से देना चाहिए. हमें कहना चाहिए कि बार बार नौकरी छोड़ने का कारण मेरा ये है कि मै कुछ नया सीखना चाहता था और अपनी योग्यता का अच्छे से उपयोग करना चाहता था. जिस पिछली कंपनी में मैंने काम किया वहां पर भी कुछ नया क्रिएटिव ( रचनात्मक ) कार्य करने के लिए कोई प्रयास नही किया जा रहा था और दूसरी बात वह पर काफी मेहनत करने के बाद भी मुझे अपनी योग्यता के अनुसार मुझे सैलरी नही दी जा रही थी. इस तरह से जबाब देकर हम दूसरी कम्पनियों की बुराई ना करते हु अपनी सैलरी की बात भी कह सकते है.
-
आपमें कोई खास योग्यता :
Image : Source
हमारा जबाब : अधिकतर लोगो को अपने अन्दर की किसी खास योग्यता के बारे में पता ही नही होता. इस दौरान हम कहते है कि मै बहुत मेहनत कर सकता हूँ, कम्पनी में किसी भी तरह का काम कर सकता हूँ , देर रात तक काम कर सकता हूँ और छुट्टी वाले दिन भी ऑफिस आ सकता हूँ. कहने का मतलब हम अपने में कोपी खास योग्यता नही दर्शा पाते.
सही जबाब : वैसे अलग अलग व्यक्तियों में अलग अलग विशेष योग्यता हो सकती है लेकिन हमें उन योग्यताओ को सकारात्मक रूप से पेश करना चाहिए. जैसे कि मुझ में कठिन मेहनत करनी की क्षमता, परेसनियों का डट के मुकाबला करना और उनका हल निकलना, दुसरे कर्मचारियों के साथ मिलकर कम्पनी की उन्नति के लिए प्रयास करना, हमेशा सकारात्मक सोच के साथ सभी के हित के बारे में सोचना.
-
हम आपको नौकरी क्यों दे –
Image : Source
हमारा जबाब : हम कहते है सर मै एक ईमानदार और मेहनती लड़का हूँ, मै आपकी कंपनी में काफी मेहनत और लगन के साथ काम करूंगा इस लिए आपको मुझे अपनी कंपनी के रखना चाहिए.
सही जबाब : वैस ऊपर का जबाब कुछ हद तक ठीक है लेकिन हम इसे और भी बेहतर ढंग से कह सकते है. आप कह सकते है कि मै चाहता हूँ कि आज तक मैंने अलग अलग कंपनियों से जो तरह तरह की तकनीक सीखी है उनको मै आपकी कम्पनी में प्रयोग करना चाहता हूँ और ये मेरा विश्वाश है कि अगर आप मुझे अपनी कंपनी में लेते हो तो आपकी कंपनी की सफलता में मेरा विशेष योगदान होगा.
-
आप कितनी सैलरी लेना चाहोगे :
Image : Source
हमारा जबाब : हम बिना कुछ सोचे समझे कहते है सर पिछली कंपनी में मुझे 10 हजार मिलते थे यह पे मैं 15 हजार रूपये लेना चाहुगा. काफी बार हम कम्पनी की हसियत के हिसाब से बहुत कम सैलरी की भी डिमांड कर देते है जिससे उन्हें लगता है की हमारी सोच छोटी है है.
सही जबाब : सैलरी के बारे में जबाब देने से पहले हमें उस कंपनी की हैसियत के बारे में पता होना चाहिए यानि की कम्पनी दुसरे कर्मचारियों को कितना वेतन दे रही है और हमें कितना वेतन दे सकती है इसके लिए आप उस कंपनी के कर्मचारियों से पहले बात कर सकते है. इस दौरान हमें जायदा लालच नही करना चाहिए हमें उतनी सैलरी की डिमांड करनी चाहिए जिससे हमारा कम अच्छे से चल सकते.
दोस्तों इंटरव्यू में फ़ैल होने का सबसे बड़ा कारण यही है की हम इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवालों का जबाब प्रभावशाली ढंग से नही दे पाते, उनको अपने जबाब से प्रभावित नही कर पाते. इस पोस्ट से मुझे पूर्ण विश्वाश है की आप इस पोस्ट को पढ़ कर इंटरव्यू लेने वाले व्यक्ति को जरुर प्रभावित कर पाओगे.
दोस्तों आपको हमारी ये पोस्ट ” इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल और उनका सही जवाब ” कैसी लगी हमें जरुर बताये व ज्यादा से ज्यादा लोगो की सहायता करने के लिए इस आर्टिकल को फेसबुक पर शेयर करे.
Recommended :
इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ऐसे अजीबोगरीब सवाल जान कर चौंक जाएंगे आप,शिक्षक साक्षात्कार सवाल और जवाब,साक्षात्कार सवाल और जवाब के लिए फ्रेशर्स,इंटरव्यू में पूछे जाने वाले क्वेश्चन,साक्षात्कार क्या होता है,आईएएस साक्षात्कार सवाल और जवाब,उप निरीक्षक साक्षात्कार सवाल और जवाब,इंटरव्यू कैसे दे
Sir kya GK GS se phee uestion Pucha jata hai
ha puch skte hai question
gud sir
thanks
Thank you sir
Thank u sir
you are right teacher sir
Thanks sir
Very nice and mind blowing. Sir. Thanks for the tips
Very good sir
Thank you sir
very good sir
very nice teacher
also thank you
very nice answer
Very nace
Mind blowing
thanks…
Apki thinking achi hai
Sahi tips h
thanks
Bahut badiyan tips hai
Also Thanks You
Wow badiya design kiya hai aap ne blog ko.. Nice look
thanks…
hello …………….
thanks you are soupab
also thank you…
संदीप माहेष्वरी और आपके इस ब्लॉग के विचार दोनों मिलते है धन्यवाद
हा हा हा
धन्यवाद सर