Online Lic Policy Premium Payment Kaise Kare l Lic Ki Kist Online Kaise Jama Kare
इस पोस्ट में हम आपको अच्छे से बताएंगे कि Online Lic Policy Premium Payment Kaise Kare l Lic Ki Kist Online Kaise Jama Kare ? online lic payment kaise kare ?
नमस्कार दोस्तों आज हम जानेंगे कि Online Lic Policy Premium Payment Kaise Kare l Lic Ki Kist Online Kaise Jama Kare. एलआईसी बीमा कंपनी भारत की सबसे बड़ी विश्वसनीय इंश्योरेंस कंपनी है. यह भारत सरकार द्वारा स्थापित की गई है. जिंदगी में एक इंश्योरेंस पॉलिसी का होना बहुत ज्यादा जरूरी है. इंसान के साथ कब क्या घटित हो जाए इसके बारे में कोई कुछ नहीं कह सकता. लेकिन इंश्योरेंस पॉलिसी होने से हमारे जाने के बाद अपने परिवार को आर्थिक सहायता मिल जाती है जो उनके लिए वरदान साबित हो सकती है.

पहले के टाइम में लगभग सभी लोग अपनी पॉलिसी केस इंश्योरेंस एजेंट को दिया करते थे जिस वजह से काफी तरह की प्रॉब्लम होती थी. काफी कार इंश्योरेंस एजेंट हम से पैसे लेकर आगे कंपनी में पॉलिसी जमा ही नहीं करवाता था और इसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ता था. लेकिन आज के समय में हम Online Lic Policy Payment बड़ी आसानी से कर सकते हैं.online Lic Ki Kist जमा करते ही हमें उसी टाइम रसीद मिल जाते हैं और हमें तसल्ली हो जाती है कि हमारी एलआईसी की किस्त अच्छे से जमा हो गई है.

आपको उपरोक्त सभी सवालों के जवाब इस पोस्ट में बड़ी आसानी से मिल जाएंगे. तो चलिए दोस्तों अब स्टेप बाय स्टेप जानते हैं की
Online Lic Kist Kasie Jama Kare ? Online Lic Policy Premium Payment Kaise Kare ?
Lic Ki Kist Online Kaise Jama Kare ? online lic payment kaise kare ?
Step 1. सबसे पहले आपको गूगल में टाइप करना है LIC India. ऐसा करने पर आपके सामने सबसे पहले Lic India का ऑफिशियल पेज आ जाएगा. इस लिंक पर आपको क्लिक करना है.

Step 2. उपरोक्त लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Lic India की ऑफिशियल वेबसाइट खुल जाएगी. अब स्क्रीन में आपको राइट साइड में Pay Premium Online दिखाई देगा. इस पर आपको क्लिक करना है.

Step 3. Pay Premium Online पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नई स्क्रीन ओपन होगी जहां आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे. Pay Direct ( Without Login ) और Through Customer Portal.
अगर आप बिना अकाउंट बनाएं Online Lic Kist Kasie Jama करना चाहते हैं तो Pay Direct ( Without Login ) का ऑप्शन सिलेक्ट करें. यदि आप Lic Online Policy Premium Payment रजिस्ट्रेशन करके करना चाहते हैं तो Through Customer Portal का ऑप्शन सिलेक्ट करें.
हम आपको यहां पर online lic payment direct कैसे करें इसके बारे में बता रहे हैं. यहां पर आपको Pay Direct ( Without Login ) का ऑप्शन सिलेक्ट करना है. अब आपके सामने एक और नई स्क्रीन ओपन होगी.
Online Lic Policy Premium Payment Kaise Kare l Lic Ki Kist Online Kaise Jama Kare
Step 4. Pay Direct ( Without Login ) मैं आपको किसी भी तरह की रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं है. अब आपको अपना अकाउंट टाइप सुनना है यानी कि आप renew lic policy online करना चाहते हैं, advance premium payment in lic करना चाहते हैं या फिर lic loan payment direct या फिर lic loan interest payment करना चाहते हैं. हमें यहां पर अपनी पॉलिसी भरनी है तो renew lic policy online का ऑप्शन सिलेक्ट करना होगा. यह ऑप्शन सिलेक्ट करने के बाद हमें प्रोसीड पर क्लिक करना है. अब हमारे सामने एक और नई स्क्रीन ओपन होगी.

Step 5. इस स्क्रीन में आपको कुछ सामान्य जानकारी भरनी होगी जैसे कि :
i. Lic Policy Number :
ii. Instalment Premium Without Tax :
iii. Date Of Birth :
iv. Email Id :
v. Mobile Number :
vi. Captcha :

उपरोक्त मांगी गई जानकारी मैं आप मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी कोई भी भर सकते हैं लेकिन आपको Lic Policy Number, Instalment Premium Without Tax और Date Of Birth बिल्कुल सही-सही भरना है. पूरी जानकारी भरने के बाद आपको I Agree पे टिक करना है और फिर सबमिट कर देना है.
Step 6. सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने Lic Instalment Premium Without Tax or With Tax के आ जाएगा. यहां पर आपको अपनी पॉलिसी से संबंधित पूरी जानकारी मिल जाएगी. अपनी पॉलिसी इंफॉर्मेशन कंफर्म करने के बाद प्रोसीड पर क्लिक करना है.
Online Lic Policy Premium Payment Kaise Kare l Lic Ki Kist Online Kaise Jama Kare
Step 7. नेक्स्ट स्क्रीन में आपको Lic Online Policy Premium Payment करने के लिए स्क्रीन में दिखाई हुए किसी एक ऑप्शन का सिलेक्शन करना है. यहां से आप Online Lic Policy Premium Payment नेट बैंकिंग और UPI के जरिए बिल्कुल आसानी से कर सकते हैं.

Step 8. अगर आप Lic Kist Google Pay / Tez App आपको गूगल की तरफ से एक कूपन मिल सकता है. और इस कूपन में आपको हजार रुपए तक का कैशबैक भी मिल सकता है.
Step 9. पेमेंट होने के बाद आपके सामने Lic Policy Premium Payment की रिसिप्ट आ जाएगी. इसे आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में डाउनलोड कर सकते हैं.
दोस्तों इस तरह से आप बिल्कुल आसानी से Lic Online Policy Premium Payment कर सकते हैं.
अगर आप चाहो तो Paytm से भी Lic Ki Kist Online Jama कर सकते हैं. चलिए दोस्तों अब हम जानते हैं कि Online Lic Payment By Paytm कैसे करें l Online Lic Payment Through Paytm करने का तरीका क्या है l Lic Online Payment Paytm Promo Code कौन सा यूज करें l Pay Lic Premium Online By Paytm
Online Lic Payment Through Paytm करने का तरीका क्या है l
Lic Online Payment Paytm Promo Code कौन सा यूज करें l Pay Lic Premium Online By Paytm
Step 1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से अपना पेटीएम अकाउंट ओपन करें. और View All पर क्लिक करें.

Step 2. View All पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Paytm की सभी सर्विसेज आ जाएगी. इनमें आपको एक जगह इंश्योरेंस लिखा हुआ दिखाई देगा जिसके साथ में एक छतरी का निशान भी दिया हुआ होगा. इस इंश्योरेंस पर आपको क्लिक करना है.

Step 3. इंश्योरेंस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इंश्योरेंस की सभी कंपनियां आ जाएगी. अब आप ऊपर सर्च बार में एलआईसी लिखकर सर्च कर सकते हैं. या फिर इन कंपनियों को स्क्रोल डाउन करके भी LIC Company सिलेक्ट कर सकते हैं.

Step 4. Lic of India सिलेक्ट करने के बाद अब आपके सामने एक स्क्रीन ओपन होगी जिसमें आपको अपना पॉलिसी नंबर डालना है. पॉलिसी नंबर डालने के बाद जब आप सबमिट बटन पर क्लिक करोगे तो आपके सामने आपकी पॉलिसी की पूरी जानकारी आ जाएगी. यहां पर आप Lic Policy Premium Payment अच्छे से चेक कर ले और फिर प्रोसीड पर क्लिक कर दे.

Step 5. प्रोसीड पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक और स्क्रीन ओपन होगी जिसमें Lic Online Payment Paytm Promo Code के बारे में दिया हुआ होगा. दोस्तों Lic insurance Paytm Promo Code समय-समय पर चेंज होते रहते हैं.

Step 6. सबसे पहले आप यहां पर अच्छे से चेक कर लेगी Insurance के लिए Paytm Promo Code या फिर कोई Insurance Paytm offer दिया हुआ है या नहीं. अगर यहां पर कोई Lic Online Payment Paytm Promo Code दिया हुआ है तो उसे अप्लाई कर दीजिए. अगर आपको यहां पर किसी भी तरह का Lic Paytm Promo Code नहीं दिया हुआ है तो आप किसी अन्य सर्विस का Paytm Promo Code या फिर Cash Back Offer अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने से आपको Lic Insurance के लिए कुछ Cash Back मिलने की संभावना रहती है.

Step 7. Lic Online Payment Paytm Promo Code सिलेक्ट करने के बाद आपके सामने एक नई स्क्रीन ओपन होगी. जहां से आप Online LIc payment नेट बैंकिंग दिया अपने पेटीएम अकाउंट से Lic Policy Premium Payment आसानी से कर सकते हैं. Lic Policy Premium Payment होने के बाद आप यहां से अपनी रिसिप्ट भी डाउनलोड कर सकते हैं.

दोस्तों इस तरह से आप Online Lic Policy Premium Payment Paytm और Lic India की वेबसाइट से बिल्कुल आसानी से कर सकते हैं. अगर आपको इस दौरान किसी भी तरह की कोई दिक्कत आए तो आप हमसे पूछ सकते हैं.
Also Read :
- डेयरी लोन कैसे ले ? Dairy Loan In Hindi l Subsidy, Application Form Nabard
- विधवा पेंशन योजना के लिए Online आवेदन कैसे करे ?
- Rural Area Certificate Online कैसे बनवाये ?
- Transfer Vehicle Ownership Online l बाइक और कार की RC Transfer कैसे करे ?
- एक राज्य से दुसरे राज्य में Vehicle Ownership Transfer कैसे करे ?
- बीमा क्या है ? बीमा के प्रकार ,सिद्धांत और महत्व क्या है ? पूरी जानकारी
- सरकारी नौकरी पाने का मंत्र क्या है ? सरकारी नौकरी पाने का तरीका क्या है ?
- Bhawan Evam Sannirman Karmkar Kalyan Board Kya Hai ?
- Bike Car Theft Insurance Claim In India l Car चोरी होने पर Claim कैसे लें ?
- Car Road Accident होने पर Claim कैसे ले ? Car Accident Insurance Claim Settlement
- Petrol Pump Dealership कैसे ले ? पेट्रोल पंप खोलने का खर्च 2018
आपको हमारी ये पोस्ट ” Online Lic Policy Premium Payment Kaise Kare l Lic Ki Kist Online Kaise Jama Kare ” कैसी लगी हमे जरुर बताये
Post Recommended For : Online Lic Policy Premium Payment Kaise Kare l Lic Ki Kist Online Kaise Jama Kare , Online Lic Payment Through Paytm करने का तरीका क्या है l Lic Online Payment Paytm Promo Code कौन सा यूज करें l Pay Lic Premium Online By Paytm, Online Lic Kist Kasie Jama Kare ? Online Lic Policy Premium Payment Kaise Kare ? Lic Ki Kist Online Kaise Jama Kare ? online lic payment kaise kare ?
thank you sir
aapne jo bhi information di voh bilkul sahi information hai, ab mujhe pata chal gaya ke LIC insurance policy ka Online payment kaise kar sakte hai aur dusri bat yeh hai ki aapne jo paytm se kaha voh ab mahi ho pa raha par maine licindia.com website se directly pay kar sakte hai aur Google play Store mai bhi LIC KIST search karne par lic online premium ki application mill gayi hai is baat pe thank you very much sir
-also thank you ji