पतंजलि स्वदेशी समृद्धि कार्ड योजना क्या है ? पतंजलि स्वदेशी समृद्धि कार्ड रिचार्ज और कैश बैक I Patanjali Swadeshi Samriddhi Card Details in Hindi
Table of Contents
नमस्कार दोस्तों, बाबा रामदेव लगातार कुछ न कुछ नया लेकर आ रहे है. हाल ही में जनवरी 2018 में उन्होंने पतंजलि स्वदेशी समृद्धि कार्ड लोंच किया था. लेकिन दोस्तों पतंजलि स्वदेशी समृद्धि कार्ड योजना क्या है ? पतंजलि स्वदेशी समृद्धि कार्ड रिचार्ज और कैश बैक, पतंजलि स्वदेशी समृद्धि कार्ड कैसे बनवाएं ? पतंजलि स्वदेशी समृद्धि कार्ड बनवाने का चार्ज क्या है ? पतंजलि स्वदेशी समृद्धि कार्ड से क्या क्या लाभ मिलेगा ? पतंजलि स्वदेशी समृद्धि कार्ड रिचार्ज कैसे होगा ? पतंजलि स्वदेशी समृद्धि कार्ड पे इन्शुरन्स कितना मिलेगा ? यानि की पतंजलि स्वदेशी समृद्धि कार्ड के बारे में पूरी जानकारी हमे होनी चाहिए ताकि हम इसका अच्छे से फायदा उठा सके. तो दोस्तों आजकी इस पोस्ट में हम पतंजलि स्वदेशी समृद्धि कार्ड योजना के बारे में पूरी जानकारी लेगे.
पतंजलि स्वदेशी समृद्धि कार्ड योजना क्या है ? About Patanjali Swadeshi Samriddhi Card
जैसा की पहले बताया है पतंजलि स्वदेशी समृद्धि कार्ड बाबा रामदेव द्वारा 26 जनवरी 2018 को लोंच किया गया था. इसका उदेश्य पतंजली स्टोर से कम कीमतों में लोगो को सामान उपलब्ध करना है. पतंजलि स्वदेशी समृद्धि कार्ड द्वारा लोगो का फ्री इन्शुरन्स भी किया जाता है. पतंजलि स्वदेशी समृद्धि कार्ड का प्रयोग आप पतंजली मेगा स्टोर , पतंजली आरोग्य केंद्र , पतंजली चिकित्सालय में कर सकते है. अभी तक भारत में पतंजली के 5200 से ज्यादा स्टोर खुले हुए है जिनमे 245+ पतंजली मेगा स्टोर , 1226+ पतंजली चिकित्सालय और 1661 + पतंजली आरोग्य केंद्र सामिल है जिनमे में आप आसानी से पतंजलि स्वदेशी समृद्धि कार्ड का प्रयोग कर सकते है.

पतंजलि स्वदेशी समृद्धि कार्ड योजना क्या है ? पतंजलि स्वदेशी समृद्धि कार्ड रिचार्ज और कैश बैक
पतंजलि स्वदेशी समृद्धि कार्ड का फायदा क्या है ?Patanjali Swadeshi Samriddhi Card Benefits
पतंजलि स्वदेशी समृद्धि कार्ड से सबसे अच्छा फायदा ये है की आप जब भी पतंजलि स्वदेशी समृद्धि कार्ड रिचार्ज करोगे तो आपको 10 % तक एक्स्ट्रा कैश बैक मिल जायेगा. यानि की मानके चलते है आप पतंजलि स्वदेशी समृद्धि कार्ड में 4000 रूपये डालते है तो आपके पतंजलि स्वदेशी समृद्धि कार्ड में समृद्धि बैलेंस 4400 रूपये हो जायेगा. इस पैसे का उपयोग आप पतंजली स्टोर से सामान खरीदने में कर सकते है.
इसके आलावा पतंजलि स्वदेशी समृद्धि कार्ड के अंदर आपको 5 लाख रूपये तक का बीमा भी दिया जायेगा. पतंजली ने ये 5 लाख का बीमा देते समय कुछ नियम भी रखे है. इसके लिए आपको पतंजलि स्वदेशी समृद्धि कार्ड द्वारा 1 महीने के अन्दर 6 हज़ार रूपये की शोपिंग करनी होगी किसी भी पतंजली स्टोर से. इसके बाद आपका बीमा हो जायेगा. किसी भी तरह की दुर्घटना में मृत्यु होने पर व्यक्ति हो 5 लाख रूपये का बीमा दिया जायेगा और अगर दुर्घटना में कोई अपंग हो जाता है तो इसको 2.5 लाख रूपये की सहायता राशी दी जाएगी. लेकिन जब आप क्लेम के लिए अप्लाई करोगे तो ये देखा जायेगा की अपने पिछले 6 महीनों में 6 हज़ार रूपये की शोपिंग की है या नही. दुर्घटना से पहले 6 महीनों तक आपके द्वारा 6 हज़ार रूपये की शोपिंग होना जरुरी है. ये बीमा कंपनी “ पतंजलि निष्ठा सहयोग ” के द्वारा दिया जायेगा.
कैसे बनवाए पतंजलि स्वदेशी समृद्धि कार्ड ? How to Get Patanjali Swadeshi Samriddhi Card
पतंजलि स्वदेशी समृद्धि कार्ड बनवाना बिलकुल आसन है लेकिन इसके लिए आपको कुछ पैसे देने होगे. पतंजलि स्वदेशी समृद्धि कार्ड बनवाने के लिए आपको 100 रूपय की फीस देनी होगी और उसके बाद आपको कम से कम 500 रुपए का रिचार्ज करवाना होगा. पतंजलि स्वदेशी समृद्धि कार्ड में आप 50 हज़ार रुपए से ज्यादा का रिचार्ज नही करवा सकते. एक दिन में आप 9999 रुपए तक की ही शोपिंग कर सकते है. इन सबके साथ साथ कैश बैक मिलने की भी सीमा निर्धारित की गयी है. एक महीने में आप ज्यादा से ज्यादा 1000 रूपये तक का ही कैश बैक ले सकते है.
देखा जाये तो बाबा रामदेव ने बड़े सोच समझ कर ये प्लान बनाया है. हर तरीके से बाबा को फायदा हो रहा है.
पतंजलि स्वदेशी समृद्धि कार्ड योजना क्या है ? पतंजलि स्वदेशी समृद्धि कार्ड रिचार्ज और कैश बैक
Patanjali Swadeshi Samriddhi Card Registration / Patanjali Swadeshi Samriddhi Card Apply Online
Apply Online पतंजलि स्वदेशी समृद्धि कार्ड :
- पतंजलि स्वदेशी समृद्धि कार्ड लेने के लिए आपको online apply करना होगा. इसके लिए आपको पतंजलि स्वदेशी समृद्धि कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पे जाना होगा.
https://www.swadeshisamridhi.com

- इसके बाद आपको साईट के होम पेज पे राईट साइड में Buy Your Card पे क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जायेगा जिसमे आपको अपनी बेसिक जानकारी भरनी है. और आपको Patanjali Swadeshi Samriddhi Card Price 100 रूपये की फीस भी online जमा करनी है.
- फॉर्म कम्पलीट भरने के बाद आपके मोबाइल पे एक पतंजलि स्वदेशी समृद्धि कार्ड का यूनिक एप्लीकेशन नंबर आएगा. इस नंबर को आपको अब पतंजलि के किसी भी स्टोर में जाके दिखाना होगा.
- पतंजली स्टोर पे आपको पतंजलि स्वदेशी समृद्धि कार्ड दिया जायेगा और इसमे आपको तभी 500 रूपये का रिचार्ज भी करवाना होगा नही तो ये कार्ड एक्टिव नही होगा.
- अब आप पतंजलि स्वदेशी समृद्धि कार्ड से पतंजली के किसी भी स्टोर में शोपिंग कर सकते है.
पतंजलि स्वदेशी समृद्धि कार्ड योजना क्या है ? पतंजलि स्वदेशी समृद्धि कार्ड रिचार्ज और कैश बैक
पतंजलि स्वदेशी समृद्धि कार्ड में कैश बैक कैसे ले ?
पतंजलि स्वदेशी समृद्धि कार्ड में कैश बैक लेने का सिस्टम थोडा अलग है. यह पे आपको कैश बैक पतंजलि स्वदेशी समृद्धि कार्ड रिचार्ज करवाने पर दिया जाता है. अगर आप 4000 रूपये तक रिचार्ज करवाते हो तो आपको 5 प्रतिशत का कैश बैक दिया जाता है. 4000 से ज्यादा का रिचार्ज करवाने पर आपको 7 % कैश बैक दिया जाता है और अगर आप 5000 से ज्यादा का रिचार्ज करवाते है तो आपको 3 % एक्स्ट्रा कैशबैक दिया जायेगा यानि की अब आपको टोटल 10% कैश बैक दिया जायेगा 5000 से अधिक के रिचार्ज पे.
पतंजलि स्वदेशी समृद्धि कार्ड रिचार्ज कैसे करे ?
Patanjali Swadeshi Samriddhi Card Recharge
पतंजलि स्वदेशी समृद्धि कार्ड रिचार्ज करने के लिए आप पतंजली के किसी भी स्टोर में जा सकते है या फिर आप पतंजली की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.swadeshisamridhi.com से भी अपना कार्ड रिचार्ज कर सकते है.
लेकिन हम आपको यह पे बता दे की अगर आप पतंजली के स्टोर से रिचार्ज करवाते है तो आपको कोई एक्स्ट्रा चार्ज नही देना पड़ेगा. और अगर आप online रिचार्ज करवाते है तो इसके लिए आपको कुछ एक्स्ट्रा चार्ज भी देना पड़ सकता है. इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए निचे दी हुयी फोटो देखे.

पतंजलि स्वदेशी समृद्धि कार्ड योजना क्या है ? पतंजलि स्वदेशी समृद्धि कार्ड रिचार्ज और कैश बैक के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप निचे दिए हुए टोल फ्री नंबर पे कॉल कर सकते है , ईमेल भेज सकते है और ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट कर सकते है.
पतंजलि स्वदेशी समृद्धि कार्ड टोल फ्री नंबर :
Patanjali Samriddhi Card Customer Care Helpline Number
18001804108
swadeshi.samridhi@patanjaliayurved.org
Also Read :
- डिप्रेशन क्या होता है? डिप्रेशन के लक्षण और उपाय, डिप्रेशन का रामबाण पक्का आयुर्वेदिक इलाज
- दुर्घटना बीमा योजना क्या है ? नियम, Download ऑनलाइन फॉर्म Pdf
- ईस्टर संडे क्यों मनाया जाता है ? क्या है ईस्टर डे या ईस्टर त्योहार की कहानी ?
- लेबर कोर्ट क्या है ? लेबर कोर्ट में केस कैसे करे ? लेबर कोर्ट के नियम 2018 पूरी जानकारी
- Bhuvan Bam Biography In Hindi l Bb Ki Vines Lifestyle
- All India States Labour Court Case, Address, Contact Number, Online Complaint
- How To Get Orphan Certificate In Hindi Haryana [ Dowmload Form Format ]
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना हरियाणा l लिस्ट की जानकारी l क्लेम कब मिलेगा 2018
दोस्तों आप क्या सोचते है क्या हमे पतंजलि स्वदेशी समृद्धि कार्ड लेना चाहिए. अपनी अपनी राय जरुर दे और आपको हमारी ये पोस्ट “ पतंजलि स्वदेशी समृद्धि कार्ड योजना क्या है ? पतंजलि स्वदेशी समृद्धि कार्ड रिचार्ज और कैश बैक ” कैसी लगी इसके बारे में हमे जरुर बताये.
Leave a Reply