नमस्कार दोस्तों आज हम आपको पेट्रोल पंप खोलने के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश करेंगे, जैसे कि Petrol Pump Dealer Chayan क्या है ? पेट्रोल पंप डीलर चयन प्रोसेस क्या है ? पेट्रोल पंप डीलरशिप कैसे ले ? पेट्रोल पंप खोलने में खर्च कितना आएगा ? Petrol Pump Dealership के लिए लोन कहा से ले ? एस्सार पेट्रोल पंप डीलरशिप ? एस्सार पेट्रोल पंप डीलरशिप फ्रैंचाइज़ी कॉस्ट क्या आएगी ? ग्रामीण क्षेत्र में Petrol Pump Dealership कैसे ले ? पेट्रोल पंप डीलरशिप विज्ञापन कहा से देखे ? पेट्रोल पंप कर्मचारी का वेतन कितना होगा ?
इसके आलव आप इस पोस्ट में ये भी जान पाओगे की पेट्रोल पंप खोलने के लिए आपको कितनी जमीन देनी होगी और क्या क्या जरूरत होंगी ? कौन-कौन सी कंपनी आपको पेट्रोल पंप खोलने में मदद करेगी ? पेट्रोल पंप खोलने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करना होगा ? कितने रुपए तक खर्च करना होगा और पेट्रोल पंप खोलने पर मुनाफा कितना होगा ?
पेट्रोल पंप डीलरशिप कैसे ले? Petrol Pump Dealership
Table of Contents
पेट्रोल पंप के लिए लोन कहा से ले? How to Get Petrol Pump Loan
दोस्तों आपको पेट्रोल पंप के लिए लोन भी मिल सकता है. इसके लिए आपको अपने पास के बैंक में जाना होगा और उनको अपनी पेट्रोल पंप की प्लानिंग के बारे में बताना होगा. अगर हो सके तो आप साथ कोटेसन ले जाये. आप सीधे बैंक मेनेजर से भी बात कर सकते है.
आपको Petrol Pump Loan के बारे में पूरी जानकारी दे दी जाएगी. जैसे की कितन लोन मिलेगा और कितना ब्याज लगेगा. दोस्तों आप कम से कम 3 बैंकों में जाके Petrol Pump Loan के बारे में जरुर पता करे. क्युकी की सभी की ब्याज दर और अन्य रूल रेगुलेशन अलग अलग होते है
पट्रोल पंप खोलने पर हमें कम से कम कितना मुनाफा होगा.
दोस्तों कोई भी बिजनेस करने से पहले हम यह जरूर सोचते हैं कि हमें आखिर फायदा कितना होगा. तो चलिए हम आपको इस बिजनेस में होने वाले मुनाफे के बारे में बता देते हैं. पेट्रोल की बिक्री पर हमें 3 से 4 रुपए प्रति लीटर मुनाफा होगा, यदि डीजल की बात करें तो उसमें भी हमें प्रति लीटर 2 से 3 रुपए प्रति लीटर मुनाफा होगा. दोस्तों आपको बता देते हैं कि यह मुनाफा सभी अन्य खर्चे निकाल कर बचता है जैसे कि
पेट्रोल पंप कर्मचारी का वेतन देना , बिजली और पानी, और अन्य खर्चे. दोस्तों यह भी हो सकता है कि आपको मुनाफा हमारे बताए हुए रेट के हिसाब से थोड़ा ज्यादा हो या थोड़ा कम हो, क्योंकि सभी कंपनियां अपने अपने हिसाब से रेट तय करती है और समय-समय पर रेट में भी उतार चढ़ाव आता है.
पेट्रोल पंप के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे ?
दोस्तों पेट्रोल पंप खोलने के लिए आपको कहीं पर भी जाने की जरूरत नहीं है. आप उसके लिए घर बैठे ही अप्लाई कर सकते हैं और टोल फ्री नंबर पर भी अन्य जानकारी ले सकते हैं. हम आपको सभी पेट्रोल पंप कंपनी के टोल फ्री नंबर और उनकी वेबसाइट का लिंक दे रहे हैं, जहां से आप और भी जानकारी ले सकते हैं और घर बैठे अप्लाई भी कर सकते हैं.
Note : दोस्तों पेट्रोल पंप के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने से पहले आपको Petrol Pump Dealer Chayan के बारे में पता होना बहुत जरुरी है
Petrol Pump Dealer Chayan क्या है ?
दोस्तों अगर आप Petrol Pump Dealership लेना चाहते हो तो आपको Petrol Pump Dealer Chayan के बारे में पता होना बहुत जरुरी है. Petrol Pump Dealer Chayan एक ऐसा वेबसाइट पोर्टल है जहाँ पर आप इंडिया की तीन सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी Indian Oil , Bharat Petroleum, Hindustan Petroleum के लिए online apply कर सकते है.
पेट्रोल पंप खोलने के लिए कौन आवेदन कर सकता है ?
पेट्रोल पंप खोलने वाला व्यक्ति भारतीय नागरिक हो और उसकी उम्र कम से कम 21 साल और ज्यादा से ज्यादा 55 साल हो. शैक्षणिक योग्यता के सतर पर यदि आप ग्रामीण क्षेत्र में पेट्रोल पंप खोलना चाहते हैं तो जनरल कैटेगरी को छोड़कर बाकी सभी कैटेगरी (OBC/SC/ST) में आप कम से कम दसवीं पास होने जरूरी है.
यदि आप शहरी क्षेत्र में पेट्रोल पंप खोलना चाहते हैं तो भी जनरल कैटेगरी को छोड़कर बाकी सभी कैटेगरी में आप कम से कम 12वीं पास होने जरूरी है. यदि आप जनरल कैटेगरी से संबंध रखते हैं तो आपका ग्रैजुएट होना जरूरी है चाहे वह ग्रामीण क्षेत्र हो या शहरी.
Petrol Pump Dealer Chayan Online Apply :
Petrol Pump Dealer Chayan वेबसाइट पे आप बिलकुल आसानी से Petrol Pump Dealership के online apply कर सकते है.
इसके लिए आपको https://www.petrolpumpdealerchayan.in/ वेबसाइट पे जाना होगा. उसके बाद आपको वहा पर Apply पे क्लीक करना होगा.
पेट्रोल पंप के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने से पहले आप इनके रूल रेगुलेशन जरुर जान ले.
सबसे पहले हम आपको यह बता दे की Petrol Pump Dealership के लिए आरक्षण दिया जाता है. इसके बारे में आप नीचे देख सकते है.
Reservation For Petrol Pump Dealership
Category |
SC/ST |
OBC |
Open |
Total |
Combined Category 1 (CC1) Comprising of :- |
2 |
2 |
4 |
8 |
Combined Category 2 (CC2) Comprising of :- |
0 |
0 |
1 |
1 |
Physically Handicapped (PH |
1 |
1 |
1 |
3 |
SC/ST |
19.50 |
|
|
19.50 |
OBC |
|
24 |
|
24 |
Open |
|
|
44.50 |
44.50 |
Total |
22.50 |
27 |
50.50 |
100 |
पेट्रोल पंप खोलने में खर्च कितना आएगा? Petrol Pump Dealership Cost
आइए अब जान लेते हैं कि पेट्रोल पंप खोलने के लिए हमें कितने पैसों की जरूरत होगी. ग्रामीण क्षेत्र में हमें पेट्रोल पंप खोलने के लिए करीब 10 से 12 लाख रुपए तक की जरूरत होती है और शहरी क्षेत्र में पेट्रोल पंप खोलने के लिए हमें करीब 22 से 25 लाख तक की जरूरत होती है.
NON-REFUNDABLE APPLICATION FEE
Non-refundable application fee payable at the time of application is as under:
For Regular ROs :
Locations reserved for SC/ST category Rs. 3000/-
Locations reserved for OBC category Rs. 5000/-
Other locations Rs. 10000/-
For Rural ROs:
Locations reserved for SC/ST category Rs. 2500/-
Locations reserved for OBC category Rs. 4000/-
Other locations Rs. 8000/
पेट्रोल पंप डीलर चयन प्रोसेस क्या है?
पेट्रोल पंप खोलने के लिए कितनी और किस तरह की जमीन की जरूरत होती है.
सभी पेट्रोल पंप कंपनियां समय-समय पर पेट्रोल पंप खोलने के बारे में विज्ञापन निकालती रहती है. पेट्रोल पंप उस जगह पर खोलना चाहिए जहां पर आसपास ज्यादा पेट्रोल पंप ना हो और पास में बड़ा हाईवे लगता हो. यदि आपकी हाईवे पर जमीन है तो बहुत अच्छा है. आप पेट्रोल पंप के लिए अप्लाई कर सकते हैं, लेकिन घबराने की बात नहीं है, यदि आपके पास जमीन नहीं है तो आप किसी से किराए पर भी जमीन ले सकते हैं, परंतु उसके लिए आपको जमीन लीज पर लेनी होगी जैसे कि एग्रीमेंट, एग्रीमेंट के साथ भी आप अप्लाई कर सकते हैं.
अप्लाई करने के बाद जिस पेट्रोल पंप कंपनी के लिए आपने अप्लाई किया है, उस कंपनी के सदस्य आपकी जमीन का मुआवना करने के लिए आएंगे और यह देख कर जायेंगे कि आप की जमीन ठीक जगह पर है या नहीं और पेट्रोल पंप खोलने के बाद वह चलेगा या नहीं. उनकी तरफ से वेरिफिकेशन होने के बाद आप पेट्रोल पंप खोल सकते हैं. यदि एरिया की बात करें तो आपके पास ग्रामीण क्षेत्र में कम से कम 12 स्क्वेयर मीटर जमीन होनी जरूरी है और शहरी क्षेत्र में कम से कम 800 स्क्वेयर मीटर जमीन जरूरी है.
Petrol Pump Dealer Chayan Process और Result :
Petrol Pump Dealership के लिए जितने भी लोगो ने apply किया है उनका चयन draw of lots or bidding process के तहत किया जाता है. last date तक सभी एप्लीकेशन आने के बाद फिर एक निर्धारित डेटलाइन पर ड्रा किया जाता और Petrol Pump Dealer Chayan Result वेबसाइट पर डाल दिया जाता है.
Petrol Pump Dealership Advertisement :
पेट्रोल पंप डीलरशिप के लिए समय समय पर Petrol Pump Dealer Chayan के द्वारा Hindustan Petroleum Recruitment, Bharat Petroleum Recruitment और indian Oil petrol pump dealership advertisement Newspaper में निकलती रहती है.
ये सभी advertisement आपको Petrol Pump Dealer Chayan वेबसाइट पे भी देखने को मिल जाएगी. आप रेगुलर चेक करते रहे.
अन्य पेट्रोल पंप डीलरशिप विज्ञापन कहा से देखे?
पेट्रोल पंप डीलरशिप विज्ञापन देने वाली कंपनिया :
दोस्तों जिस कंपनी का हम पेट्रोल पंप खोलना चाहते हैं हमें वही कंपनी पेट्रोल पंप खोलने में मदद करेगी. भारत देश में चलने वाली सभी पेट्रोल पंप कंपनियों के नाम इस प्रकार है – हिंदुस्तान पैट्रोलियम (Hindustan Petroleum), भारत पैट्रोलियम (Bharat Petroleum), इंडियन ऑयल(Indian Oil), रिलायंस पैट्रोलियम(Reliance Petroleum), एस्सार ऑयल (Essar Oil/Nayara Energy). यह सभी कंपनियां समय-समय पर पेट्रोल पंप खोलने के लिए आवेदन निकालती रहती है और हम चाहे भारत में कहीं के भी निवासी हो और भारत में कहीं भी रहते हो हम पेट्रोल पंप खोल सकते हैं, उसके लिए हमें जिन जिन चीजों की जरूरत होगी वह हम आगे जानेंगे.
Petrol Pump Dealer Chayan More Info :
Company Name | Toll Free Number | Website Links |
Indian Oil | 18002333555 | https://iocl.com/home.aspx |
Hindustan Petroleum | 1800226550 | https://vendor.hpcl.co.in/dealeradv4retail/index_apply.jsp |
Bharat Petroleum | 1800224344 | https://www.bharatpetroleum.com/ |
Essar Oil | 18001200330 | https://www.nayaraenergy.com/ |
Reliance Petroleum | 1800223023 | https://www.reliancepetroleum.com/ |
Petrol Pump Dealer Chayan के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए हुए ये Brochure भी download कर सकते है.
- Brochure for selection of retail outlet dealers (English)
- Brochure for selection of retail outlet dealers (Hindi)
और अगर आप किसी अधिकार से बात करना चाहते है तो नीचे दिए हुए link पे क्लीक करके उनसे बात कर सकते है.
- For queries: Contact – Divisional Offices (IOC) / Territory Offices (BPC) / Regional Offices (HPC)
एस्सार पेट्रोल पंप डीलरशिप कैसे ले? Essar Petrol Pump
एस्सार पेट्रोल पंप डीलरशिप फ्रैंचाइज़ी कॉस्ट क्या आएगी?
- दोस्तों Essar Petrol Pump की डीलरशिप या फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आपको सबसे पहले www.nayaraenergy.com वेबसाइट पर जाना होगा.
- जैसे ही आप www.nayaraenergy.com वेबसाइट ओपन करोगे तो आपको होम पेज पर Fanchisee लिखा हुआ दिखाई देगा. आपको इसपे क्लीक करना है.

- अब आपको उपर फोटो में दिखाए अनुसार Apply online पे क्लीक करना होगा.
- अगर आप चाहो तो इसके लिए offline भी apply कर सकते है. आप यहा से essar petrol pump dealership download कर सकते है.
Essar Petrol Pump Dealership Application Form Hindi Pdf
Essar Petrol Pump Dealership Application Form English Pdf
- यहाँ पे अब आपको अपनी पूरी जानकारी भरनी है.
- आपकी इस अपील को अधिकारियों द्वारा देखा जायेगा. और अपने जिस एरिया में पेट्रोल पंप के लिए apply किया है अगर वहा पर कोई सम्भावना हुयी तो अधिकारी आपसे कांटेक्ट कर लेगे.
- अगर आप एस्सार पेट्रोल पंप डीलरशिप के लिए किसी से बात करना चाहते है तो इसका नंबर नीचे दिया हुआ है.
CUSTOMER CARE : Essar Petrol Pump Dealership TOLL FREE NO 1800 1200 330
Also Read :
- किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं ? Kisan Credit Card Scheme in Hindi
- रिज्यूम में होने वाली 10 सामान्य गलतियाँ जो हमें मुर्ख साबित करती है
- इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल और उनका सही जवाब
- 7 Most Common Interview Mistakes In Hindi
- सरकारी नौकरी पाने का मंत्र क्या है ? सरकारी नौकरी पाने का तरीका क्या है ?
- 18, 20 और 25 के बाद हाइट कैसे बढ़ाएं? लंबाई बढ़ाने के 11 सबसे आसान उपाय
- जमीन खरीदने के लिए लोन कैसे लें ? Sbi Land Purchase Loan Scheme Hindi
- How To Become Rich In India Fast | अमीर कैसे बने ?
- How To Success In Business In Hindi l बिज़नस गाइड इन हिंदी
- डेयरी लोन कैसे ले ? Dairy Loan In Hindi l Subsidy, Application Form Nabard
- प्लाट-जमीन की रजिस्ट्री कैसे होती है ? Procedure Of Land Registration l Property Registration Process
दोस्तों आशा करता हूं आप Petrol Pump Dealership Chayan I एस्सार पेट्रोल पंप डीलरशिप चयन I खोलने में खर्च और लोन के बारे में जान गए होंगे। अगर दोस्तों हमारी पोस्ट एस्सार पेट्रोल पंप डीलरशिप कैसे ले? Essar Petrol Pump से जुड़ी हुई कोई भी राय देना चाहते है तो आप कमेंट सेक्शन में दे सकते है। और अगर आपका पेट्रोल पंप खोलने में खर्च कितना आएगा? Petrol Pump Dealership Cost से जुड़ा कोई भी सवाल आपके मन में है तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है। हम जल्दी से जल्दी आपके सवाल का जवाब देने का प्रयास करेंगे।
Leave a Reply