Post Matric Scholarship For SC Students 2018-19
नमस्कार दोस्तों , अक्सर लोग इंटरनेट पे सर्च करते है की Post Matric Scholarship For SC Students 2018-19 क्या है ? post matric scholarship कैसे ले ? post matric scholarship के लिए जरुरी योग्यता क्या है ? post matric scholarship online apply kaise kare ? post matric scholarship Application form Download pdf . लेकिन उनको पूरी जानकारी नहीं मिल पाती। हम आपको इस पोस्ट में post matric scholarship के बारे में पूरी जानकरी देंगे। अगर स्टूडेंट को अपनी पढ़ाई के लिए कुछ आर्थिक सहायता मिल जाये तो उसकी आगे की पढ़ाई अच्छे से हो सकती है. भारत सरकार ने इसी को ध्यान में रखते हुए अलग अलग राज्यों में post matric scholarship योजना चलायी हुयी है. तो चलिए दोस्तों आज हम पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशीप के बारे में पूरी जानकारी हासिल करते है.
About Post Matric Scholarship For SC Students 2018-19

Post Matric Scholarship For SC Students 2018-19
POST-MATRIC SCHOLARSHIP’ FOR STUDENTS BELONGING TO Scheduled Caste की शुरुआत प्रधानमंत्री द्वारा जून 2006 में की गयी थी. इसका मुख्य उदेश्य Scheduled Caste विद्यार्थियों को आगे पढ़ने में सहायता करना है. Post Matric Scholarship का फायदा अभी तक बहुत से छात्र छात्राओं ने लिया है. इस छात्रवृति के अंदर बच्चो को 230 रूपये से लेकर 1200 रूपये तक की सहायता राशि Post- Matric से Post-Graduate classes तक दी जाती है. यह योजना भारत के काफी राज्यों में शुरू की गयी है. इस योजना का लाभ आप कैसे ले सकते है इसके लिए आप ये पोस्ट पूरी पढ़े.
Eligibility For Post Matric Scholarship For SC Students 2018-19
पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए योग्यता :
जो भी स्टूडेंट पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर रहा है सबसे पहले वो भारत का नागरिक होना जरुरी है. उसके बाद जिस स्टूडेंट के 10th क्लास में या फिर जिस क्लास में अभी है उस से पिछली क्लास में 50 % से अधिक नंबर है (या इसके समक्ष ग्रेड ) तो वो छात्र पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकता है. लेकिन जिसके 50 % से काम नंबर है तो वो इसके लिए योग्य नहीं है. इसके साथ ही स्टूडेंट के परिवार की इनकम 2.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
Documents For Post Matric Scholarship For SC Students 2018-19
- Income certificate
- Student Photograph
- Domicile Certificate
- Aadhar Card
- Bank Account
- Self Declaration of minority community certificate by the student
- Self-attested copy of previous academic mark sheet
- Fee receipt of current course year
How to Apply For Post Matric Scholarship For SC Students 2018-19
Post Matric Scholarship For SC Students 2018-19 के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरिके से अप्लाई कर सकते है. अगर आप Post Matric Scholarship के लिए ऑफलाइन अप्लाई करना चाहते है तो इसके लिए आपको Post Matric Scholarship For SC Students 2018-19 form भरना होगा और साथ में इसके रिक्वायर्ड डाक्यूमेंट्स लगाने होंगे जिनके बारे में हमने ऊपर बताया है. ये सब करने के बाद आपको ये सभी डाक्यूमेंट्स और फॉर्म अपने कॉलेज में जमा करवाने होंगे।
Post Matric Scholarship Application Form 2018-19 Pdf Download Click Here
https://scholarships.gov.in/public/schemeGuidelines/MoMA_Post_Matric_2018-20.pdf
लेकिन हम आपको यहाँ पे सलाह देंगे की आप Post Matric Scholarship online apply करे क्युकी ऑफलाइन अप्लाई करने में काफी बार दिक्क्त आ जाती है.
Post Matric Scholarship For SC Students 2018-19 online apply कैसे करे इसके बारे में भी हम पूरी जानकारी लगे.
How to Apply Online Post Matric Scholarship For SC Students 2018-19
1. Post Matric Scholarship Online Apply करने के लिए सबसे पहले आपको भारत सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट National Scholarship Portal पे जाना होगा. और वहा पे आपको New User / Register पे क्लीक करना होगा. इसका डायरेक्ट लिंक हम यह भी दे रहे है.
Click Here To Post Matric Scholarship For SC Students 2018-19 Online Apply
https://scholarships.gov.in/fresh/loginPage
2. उपर दिए हुआ लिंक पे क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा. इसमे आपको अपनी बेसिक जानकारी भरनी है जैसे की आपका Domicile , scholarship कैटेगरी , अपना नाम , बैंक अकाउंट इतियादी.

Apply Online Post Matric Scholarship
3. यहाँ पे आपको एक जगह अपना मोबाइल नंबर भी देना. कुछ समय में आपके पास एक OTP आयेगा वो आपको वहा पर भरना होगा.
4 . अब आपको अपना यूजर नाम और पासवर्ड मिल जायेगा . आपको अपनी id में यही पे दोबार लॉग इन करना है और फिर आपको अपनी स्टडी से संबंधित और अधिक जानकारी देनी है.
5. इस दौरान आप इस बार का विशेष ध्यान रखे की कोई भी जानकारी गलत न भरी जाये क्युकी बाद में कोई भी इन्फोर्मेशन चेंज नही हो सकती.
कितना पैसा मिलता है Post Matric Scholarship For SC Students 2018-19 में
Rate of Post Matric Scholarship For SC Students 2018-19 |
Admission and tuition fee Class XI & XII: Rs. 7,000/- per annul |
Admission and course/tuition fee for technical and vocational courses ofXI and XII level (Courses of one or more year of duration): Rs. 10,000/- perannul subject to actual |
Admission and tuition fee for UG & PG level: Rs. 3,000/- per annum subject to actuals (both Hosteller & Day Scholar) |
For Class XI & XII including Tech. & Voc. Course*: Rs. 380/- per month for Hosteller & Rs. 230/- per month for Day Scholar |
For Courses other than Tech. & Prof. courses at UG & PG level*: Rs. 570/- per month for Hosteller & Rs. 300/- per month for Day Scholar |
For M.Phil & Ph.D.*: Rs. 1,200/- per month for Hosteller & Rs. 550/- per month for Day Scholar |
नोट : For 10 months in an academic year.
लड़कियों को लिए Post Matric Scholarship For SC Students 2018-19 में आरक्षण :
टोटल Scholarship में से 30 % Scholarship लड़कियों के लिए आरक्षित की गयी है. अगर कभी ऐसा होता है की आवेदन करने वाली लड़कियों की संख्या अगर आरक्षित शीट से काम हैं तो इस दौरान ये Scholarship लड़कों को दी जा सकती है.
ये भी जरूर पढ़े :
- Scholarship Scheme For Workers Children
- आपकी बेटी हमारी बेटी योजना Apply Online I Download Form Pdf
- How To Get Orphan Certificate In Hindi Haryana [ Dowmload Form Format ]
- Ayushman Bharat Yojana Registration Online Apply – Golden Card
- 12 Rupees Insurance Scheme in Hindi l प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 2018-19
- Jamin Ki Fard Haryana मैं कैसे देखें ? जमीन की नकल हरियाणा में निकालने का तरीका
- Rojgar Panjiyan Yojana क्या है ? रोजगार पंजीयन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?
डेयरी लोन कैसे ले ? Dairy Loan In Hindi l Subsidy, Application Form Nabard
दोस्तों आपको हमारी ये पोस्ट Post Matric Scholarship For SC Students 2018-19 कैसी लगी इसके बारे में हमे जरूर बताये। और आपका कोई सवाल है तो आप हम से कमेंट बॉक्स के जरिये पूछ सकते है.
Leave a Reply