प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि 2019 I Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojna 2019 I PM Kisan Yojna I Pradhan Mantri Kisan Samman Yojana I Pradhan Mantri Kisan Yojana 2019 I Kisan Samman Nidhi Yojna in Hindi I Kisan 6000 Rupye Yojna I किसान सम्मान योजना 2019
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना : नमस्कार दोस्तों, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना क्या है ? Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojna में online apply कैसे करे ? प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का क्या फ़ायदा है ? प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में कौन कौन आवेदन कर सकता है ? प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन करने का प्रोसेस क्या है ? Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojna में क्या क्या Documents लगेगे ? इस सभी सवालो के बारे में एक किसान को पता होना जरुरी है. तो दोस्तों आजकी इस पोस्ट में हम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के बारे में पूरी जानकरी हासिल करेगे.

Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojna
सबसे पहले हम बात करते है की
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना क्या है ? Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojna Kya hai
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के बारे में सबसे पहले 2019 में आये बजट के समय की गयी थी. इसे PM–Kisan Yojna / पीएम-किसान योजना भी कहा जाता है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का मुख्य उदेश्य किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है. कुछ लोग इसे मोदी सरकार का चुनावी स्टंट भी कह रहे थे. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्दर छोटे स्तर पर खेती करने वाले किसानो को या फिर जिन किसानो के पास 5 एकड़ से कम जमीन है उनको हर साल सरकार की तरफ से 6000 रूपये देने की घोषणा की गयी है. यह 6000 रूपये किसानों को 3 किस्तों में दिए जायेगे. अगर हिसाब लगाया जाये तो 500 रूपये हर महीने ओसत किसान के खाते में आ रही है.
यह घोषणा 1 dec 2018 से लागु हो जाएगी और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की पहली क़िस्त किसानो के खाते में मार्च 2019 को आ जाएगी.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना काफी हद तक किसानों के लिए लाभदायक सिद्ध होगी. अब किसान इन 6 हज़ार रुपयों से कम से कम बुआई करने के लिए बीज आसानी से लेकर आ सकता है.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ किन किन किसानों को मिलेगा ?
देखिये दोस्तों वैसे तो 2019 के बजट में खा गया है की जिन किसानो के पास 2 हक्टेयर यानि की 5 एकड़ से कम जमील है तो उनको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिया जायेगा.
इसके अन्दर सभी किसानों को 6000 रूपये दिए जायेगे चाहे किसी के पास 1 एकड़ जमीन हो या फिर 4 एकड़ सभी को बराबर रूपये दिए जायेगे.
दोस्तों यहाँ पर एक और जरुरी बात सोचने वाली है. हम मानके चलते है की किसी व्यक्ति के पास 4 एकड़ जमीन है और उसने वो सारी जमीन किसी दुसरे व्यक्ति को खेती करने के लिए ठेके पे दे दी. तो आप बताइए की जब सरकार द्वारा ये 6 हज़ार रूपये दिए जायेगे तो ये पैसे किसे मिलने चाहिए. जमीन के असली मालिक को या फिर जो व्यक्ति ठेके पे जमीन लेकर खेती कर रहा है. इसके बार में आपकी क्या राय है इसके बारे में हमे कमेंट बॉक्स के जरिये जरुर बताये.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना जरुरी योग्यता : Eligibility For Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojna
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए सबसे जरुरी योग्यता ये है की आपके पास 5 एकड़ से कम खेत की जमीन होनी चाहिए. यह जमीन आपके नाम ही होनी चाहिए तभी आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ सीधे ले सकते है.
अगर आपको ये जानना है की आपके नाम खेत की जमीन है या नही तो इसके लिए आप अपने गाव के पटवारी से अपने खेत की नक़ल / फर्द / खतोनी देख सकते है या फिर आप कोर्ट जाकर भी खेत की नक़ल / फर्द / खतोनी निकलवा सकते है.
लेकिन जैसा की हम सभी को पता ज्यादातर लोगो के खुद के नाम खेत की जमीन नही होती वो जमीन उनके दादा या पापा के नाम पर होती है और सभी भाई अपने अपने हिस्से की जमीन पर खेती करते है. लेकिन दोस्तों आपको यह पर घबराने की कोई जरूरत नही है अगर आपके नाम जमीन नही भी है तो भी आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले सकते है.
यानि की जब आपके पापा या दादा के बैंक अकाउंट में 5 एकड़ जमीन के पैसे आये तो आप सभी भाई अपने हिस्से के अनुसार 6000 रुपयों को बांट सकते है.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना online apply कैसे करे :
How to Apply For Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojna
दोस्तों अभी आपकोPradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojna online apply करने की जरूरत नही है. सरकार जल्द ही किसानो के लिए Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojna online apply पोर्टल खोलने वाली है. इसके बारे में newspaper इतियादी में बता दिया जायेगा. और कुछ समय बाद हमारी वेबसाइट पे भी इसके बारे में बता दिया जायेगा. आप चाहो तो इसके बार में समय समय पर अपने गाव के CSC सेंटर या कंप्यूटर शॉप पर इसके बारे में पता कर सकते है.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के बारे में अन्य जरुरी बाते :

Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojna
PM–Kisan Yojna / पीएम-किसान योजना के अंदर सरकार द्वारा हर साल करीब 75 हज़ार करोड़ रूपये खर्च किये जायेगे. सरकार ने 2018 -19 के लिए 20 हजार करोड़ रूपये दिए है. आने वाले समय में जल्द ही सरकार PM–Kisan Yojna / पीएम-किसान योजना से संबंधित सभी रूल बता देगी. दोस्तों अगर आपका प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना / Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojna के बारे में अभी भी कोई सवाल है तो आप हम से कमेंट बॉक्स के जरिये पूछ सकते है.
Also Read :
- पतंजलि स्वदेशी समृद्धि कार्ड योजना क्या है ? पतंजलि स्वदेशी समृद्धि कार्ड रिचार्ज और कैश बैक
- डिप्रेशन क्या होता है? डिप्रेशन के लक्षण और उपाय, डिप्रेशन का रामबाण पक्का आयुर्वेदिक इलाज
- Free Sewing Machine Scheme क्या है ? Apply Online, Download Application Form Pdf
- Scholarship Scheme For Workers Children
आपकी बेटी हमारी बेटी योजना Apply Online I Download Form Pdf - Dr Br Ambedkar Awas Yojana I Housing Scheme-Nivas Yojana 2019
- जमीन खरीदने के लिए लोन कैसे लें ? Sbi Land Purchase Loan Scheme Hindi
- Online Jobs For Womens l Blog Writing Jobs From Home l ऑनलाइन घर बैठे पैसे कैसे कमाए
- How To Become Rich In India Fast | अमीर कैसे बने ?
Post For : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि 2019 I Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojna 2019 I PM Kisan Yojna I Pradhan Mantri Kisan Samman Yojana I Pradhan Mantri Kisan Yojana 2019 I Kisan Samman Nidhi Yojna in Hindi I Kisan 6000 Rupye Yojna I किसान सम्मान योजना 2019
very nice
Jiske pass khet nahi hai us ke liye ye yojna nahi hai Kya
Jiske pass khet nahi hai us ke liye ye yojna nahi lagu hai kya
Es yojana ka labh pati patani dono le sakta hai
agr unke naam alg alg jamin hai to sayd le skte hai
Dear sir this work was very good very very thankyou. We all indian want to next pm for India
Repested Pradhan Mantri Ji,
You are pride of India. We wish you continue for more another 15 years as PM
Manyvar Pardhanmanatri
Ji ne bahut hi thik kam kiye Hai
yes ji