प्रत्येक किसान को उसकी फसल में हुए नुकसान की भरपाई के लिए भारत सरकार द्वारा लाई गई योजना प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना है। दोस्तों यदि आप जानना चाहते हैं कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्या है और आप किस तरह इस योजना का फायदा उठा सकते हैं यानि कि आप Pradhanmantri Fasal Bima Yojana Online Registration
के बारे मे जानकारी चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है।
और साथ ही साथ हम यह भी जानेंगे की आप किस तरह आपके द्वारा किया जाने वाला Premium भुगतान Calculate कर सकते है। Premium भुगतान मे आपको ये जानकारी मिलगी की आपको कितना भुगतान करना है और कितना भुगतान सरकार द्वारा किया जायेगा। यह सब आपकी फसल के नुकसान पर आधारित होगा।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ( Pradhanmantri Fasal Bima Yojana)
13 जनवरी 2016 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत की थी। यह योजना उन किसानों के लिए थी जिनकी फसल को किसी प्राकृतिक कारण से बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। तो यदि आप एक किसान हैं और आप की फसल को किसी प्राकृतिक कारण की वजह से नुकसान हुआ है तो आप इस योजना का फायदा उठा सकते हैं। इस योजना का फायदा उठाने के लिए आपको कुछ शर्तों का पालन करना होगा तथा इसकी एक प्रक्रिया है जिसके माध्यम से आप इसका फायदा उठा सकते हैं।
आप किस तरीके से Pradhanmantri Fasal Bima Yojana का फायदा उठा सकते हैं को जानने से पूर्व हम इसकी कुछ विशेषताएं एवं उद्देश्य के बारे में बात कर लेते हैं।
विशेषताएं:
- किसानों को खरीफ फसलों के लिए केवल 2% और रवि फसलों के लिए केवल 1.5% का प्रीमियम भुगतान करना होगा। वार्षिक वाणिज्यिक और बागवानी फसलों के लिए 5% प्रीमियम का भुगतान करना होता है।
- शेष बची हुई प्रीमियम राशि का भुगतान सरकार द्वारा किया जाएगा। और साथ ही साथ सरकारी सब्सिडी की कोई ऊपरी सीमा भी नहीं रखी गई है यानी कि चाहे वह सीमा 90% ही क्यों ना हो सरकार उसका भुगतान करती ही है।
योजना के उद्देश्य
- प्राकृतिक आपदा या किसी अन्य रोग के कारण हुई फसलों के नुकसान की स्थिति में किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करना इस योजना का सबसे महत्वपूर्ण उद्देश्य है।
- इस योजना का फायदा किसान घर बैठे – बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से भी ले सकते हैं। तो इस प्रकार इस योजना का एक उद्देश्य किसानों का आधुनिकरण करना भी है।
- किसानों को वितिय सहायता प्रदान कर
दोस्तों अब हमने जान लिया है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्या है और आप इसका फायदा की स्थिति में उठा सकते हैं। लेकिन अब हम उन परिस्थितियों की बात करेंगे, जिनमें यदि आप की फसल का नुकसान हुआ है, तो आप इस योजना का फायदा उठा सकते हैं। और किन परिस्थितियों में आप इस योजना का फायदा नहीं उठा सकते हैं।
- इस योजना में खाद्य फसलें अनाज, बाजरा और दालें और साथ ही साथ तिलहन और वार्षिक वाणिज्यिक की फसलों को रखा गया है। यदि इन फसलों को नुकसान हुआ है तो आप इन योजना का फायदा उठा सकते हैं।
- जिस भी क्षेत्र का बीमा कराया गया है यदि उस क्षेत्र में कम बारिश या किसी भी प्रतिकूल मौसमी परिस्थितियों के कारण नुकसान हुआ है, तो इस अवस्था में आप इस योजना का फायदा उठा सकते हैं।
- खड़ी फसलें में (केवल बुवाई से कटाई तक के अन्त राल में) ऐसे प्राकृतिक जोखिम जिन को टाला नहीं जा सकता है जैसे कि बाढ़, भू स्खलन, प्राकृतिक आग, तूफान, ओले, चक्रवात, आंधी और बवंडर आदि के कारण हुए फसल के किसी भी प्रकार के नुकसान को इस योजना के अंतर्गत रखा गया है।
- फसल कटाई के बाद अत्यधिक बारिश या बेमौसम हुई प्राकृतिक आपदा से उत्पन्न खतरों के लिए अधिकतम 2 सप्ताह की अवधि के भीतर इस योजना का फायदा उठाया जा सकता है।
अब बात करते हैं कि किस स्थिति में आपको इस योजना का फायदा नहीं मिल सकता:-
- किसी युद्ध या परमाणु जोखिम से हुए फसल के नुकसान में इस योजना का फायदा नहीं उठाया जा सकता।
- दंगे या फिर किसी और के द्वारा की गई दुर्भावनापूर्ण क्षति के लिए भी इस योजना का फायदा नहीं लिया जा सकता।
- कोई शत्रुता यह चोरी से हुए फसल के नुकसान की स्थिति में भी आप इसकी सुविधा नहीं ले सकते।
- किसी जंगली या पालतू जानवर द्वारा हुए फसल के नुकसान के बाद इस योजना का फायदा नहीं उठाया जा सकता है।
प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना मे premium कैसे calculate करे?
प्रधानमंत्री किसान फसल बीमा योजना मैं अपनी पूंजी लगाने से पहले आपको इंश्योरेंस प्रीमियम प्लान की जानकारी होना जरूरी है जिसे आप उनकी वेबसाइट पर इंश्योरेंस प्रीमियम कैलकुलेटर पर क्लिक करके जान सकते हैं। इसे जानना इसलिए अरूरी है ताकि आप यह जान सके की आपको कितना प्रीमियम का भुगतान करना है तथा सरकार कितना भुगतान करेगी।
- इंसौरंस प्रीमियम कैलकुलेट करने करने के लिए सबसे पहले इंश्योरेंस प्रीमियम केलकुलेटर पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने कुछ ऐसा भेजा जाएगा जहां पर आपको कुछ डिटेल्स भरनी होगी जिसमें season, scheme, state, district और crop संबंधित जानकारी भरनी होगी। उसके बाद आपको आप की जमीन क्षेत्र की जानकारी भरनी होगी। सारी जानकारी के बाद कैलकुलेट पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक पेज आ जाएगा जहां पर इंश्योरेंस कंपनी और जो प्रीमियम सरकार द्वारा भरा जाएगा और आपके द्वारा भरा जाना है उस संबंधी जानकारी होगी।
दोस्तों को हम जान चुके हैं कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्या है और आप इस योजना का किस तरीके से फायदा उठा सकते हैं। और साथ ही साथ में यह भी जान लिया है कि किस स्थिति में आपको इस योजना का फायदा मिल सकता है, और किस स्थिति में आपको इस योजना का फायदा नहीं मिल सकता।
तो चलिए अब हम बात करते हैं कि आप घर बैठे-बैठे ऑनलाइन किस तरीके से इस योजना का फायदा उठा सकते हैं यानी कि Pradhanmantri Fasal Bima Yojana Online Registration.
Pradhanmantri Fasal Bima Yojana Online Registration
No. 1: सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर के ब्राउज़र में जाए और सर्च करें https://pmfby.gov.in/
No. 2: सर्च करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज आ जाएगा। इस पेज पर आने के बाद सबसे पहले विकल्प Farmer Corner पर क्लिक करें।
No. 3: अब आपके सामने नीचे दिए गए screenshot की तरह का एक पेज आ जाएगा। अब गेस्ट फरमर पर क्लिक करे।
No. 4: आप आपके सामने एक पेज आ जाएगा जहां आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरनी होगी। जिसमे आपको आपका Full Name, Relationship, Relative name Mobile number, age, caste और Gender भर्ना होगा।
No. 5: इसके बाद आपको अपना फोन नंबर verify करना होगा। नंबर भरने के बाद वेरिफाई पर क्लिक करके आपके फोन नंबर पर code आएगा. Code को भरने के बाद captcha भरे के बाद सबमिट पर क्लिक करे।
No. 6: इसके बाद आपको अपनी Farmer Details भरनी होगी। जिसमे farmer type, Farmer Category,, State, District, Sub-District, Residential Village/Town से संबन्धित जानकारी भरनी होगी।
No. 7: अब आपको अपना Address और PIN Code भरना होगा। और साथ ही साथ आपको अपना आधार कार्ड नंबर भी भरना होगा। इसमें आपको अपनी Farmer id भरनी होगी। Farmer ID मैं आप अपना आधार कार्ड या पैन कार्ड दे सकते है।
No.8: इसके बाद आपको अपनी अकाउंट डिटेल्स यानी कि खातों संबंधी जानकारियां भर नहीं होगी जिसमें आपको अपना IFSC Code, State, District, Bank Name, Bank Branch Name और Savings Bank Account Number भरना होगा। इसके बाद आपको एक Captcha आएगा उसको भरने के बाद Create User पर क्लिक करें।
No. 9: अब आपके सामने एक पेज जाएगा जहां पर आपको आपके द्वारा भरी गई सारी जानकारी को एक बार फिर से देखने और बदलने के विकल्प आएंगे। अब इस पेज पर आने के बाद नीचे स्क्रोल करके Next बटन पर क्लिक करें।
No. 10: अब आपके सामने एक पेज आएगा जहां पर आपको आपकी बैंक संबंधी जानकारी को दिखाया जाएगा आप चाहें तो एक से अधिक बैंक को भी अपने खाते से जोड़ सकते हैं यदि नहीं तो Next पर क्लिक करें।
No. 11: अब आपको अपनी फसल संबंधी जानकारी यानि की Crop Details डालनी होगी। इसमें सबसे पहले सState उसके बाद Scheme [इसमे प्रधानमंत्री किसान फसल बीमा योजना को सेलेक्ट करें] उसके बाद सीजन और ईयर संबंधी जानकारी सबमिट करें।
No. 12: इसी पेज पर आपको अपनी land details भरने के विकल्प भी आएंगे। आप चाहिए तो पहले दिये हुए address चुन सकते है या आप नया पता भी भर सकते है। नया अदरेस्स भरने के लिए Add New Land Details पर क्लिक करे। जहां पर आप अपनी land details भर सकते है। उसके बाद Mix Crop यानी कि नुकसान हुई फसल के साथ ही यदि आपने कोई और फसल लगाई थी उस संबंधी जानकारी भरनी होगी। उसके बाद आपको वोह फसल, नुकसान हुए दिन की तारीख और अपनी जमीन का खाता नंबर, खसरा नंबर और Insured Area संबंधी जानकारी भरनी होगी। इसके बाद बाद Add बटन पर क्लिक कर दें।
No. 13: इसके बाद यह आपको Sum Insured, Premium, Farmer Share और Total Premium संबधि जानकारी दिख जाएगी। उसके बाद Next बटन पर क्लिक करें।
No. 14: अब आपके सामने कुछ नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट की तरह एक पेज आ जाएगा जहां पर आपको अपने जरूरी दस्तावेज भरने होंगे। सबसे पहले आपको एक अपना पासबुक की फोटो कॉपी और उसके बाद अपने Land Records की फोटो कॉपी और उसके बाद Sowing Certificate भरना होगा। इसके बाद Next बटन पर क्लिक करे।
No. 15: अब आपके सामने आपकी एप्लिकेशन का एक preview आएगा। जहा पर आपकी Farmer details, Bank details और Crop details संबधि जानकारी होगी। इसके बाद नैक्सट बटन पर क्लिक करे।
No. 16: अब यहा पर आपको आपकी राशि का भुगतान करने संबधि पगे आ जाएगा। यहा पर आपको पेमेंट के पाँच माध्यम दिखाये जायंगे। आप चाहे तो किससी भी माध्यम का इस्तेमाल कर सकते है।
No. 17: परंतु यदि सबसे सुरक्षित माध्यम की बात की जाए तो UPI होगा। आप चाहे तो Credit या Debit कार्ड से भी भुगतान कर सकते है।
जैसा कि दोस्त हमने आपको बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्या है (Pradhanmantri Fasal Bima Yojana) और आप इस योजना का फायदा किस तरीके से उठा सकते हैं। और साथ ही साथ हमने आपको बताया कि आप अपना Premium Insurance कैसे calculate कर सकते हैं। और उसके बाद हमने बताया कि आप इस योजना के लिए ऑनलाइन कैसे भुगतान कर सकते हैं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना – Online Registration. आशा करता हूं कि आप समझ गए होंगे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना: Online Registration, Details And Form (Pradhanmantri Fasal Bima Yojana)
यदि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से जुड़ा कोई भी सवाल आपके मन में है तो आपसे Comments में पूछ सकते हैं हम जल्दी से जल्दी आपकी समस्या का समाधान करने का प्रयास करेंगे।
nic post sir and usefull jamkari bhut ache se samjya appne.
sir aapne bahut hi achchi jankari share ki hai kuch dino se hamari sansad me iska hlla ho rha hai par samjhne ke liye aapki post kaam ayi thank u bhai
Isme Kisaano ko Kitnaa Fayadaa hone wala hain?