नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको बताऊंगा की RBL Credit Card Status check 2021 मे कैसे करेंगे. अगर आपने भी RBL Credit Card बनाने के लिए आवेदन किया है , उसका status चेक करना चाहते हैं, लेकिन उसकी प्रक्रिया क्या हैै? उसके बारेे में आप कुछ भी नहीं जानते हैं । मैं आपसे अनुरोध करूंगा इस पोस्ट को आखिर तक पढ़े –
- Rbl Credit Card Status Check
- Rbl Credit Card Status By Sms
- Rbl Credit Card Status Without Reference Number
- Rbl Credit Card Status Check By Mobile Number
- Rbl Credit Card Status Bajaj Finance
- Rbl Credit Card Status Customer Care Number
- Rbl Credit Card Status Customer Care
- Rbl Credit Card Status Application
- Rbl Credit Card Apply
- Rbl Bank Credit Card Status
- Rbl Credit Card Application Check
RBL Credit Card Status check कैसे करें-
Table of Contents
RBL Credit Card Status check करने के लिए आप निम्नलिखित तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं जिनका विवरण मैं आपको नीचे बिंदु अनुसार संक्षिप्त में दूंगा –
RBL Credit Card Status check by Sms
RBL Credit Card Status अगर आप sms के द्वारा चेक करना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में applications reference
RBL Credit Card Status check by Mobile number
- सबसे पहले आपको RBL Bank की ऑफिशल वेबसाइट https://www.rblbank.com/category/credit-cards
- यहां पर आपको इस वेबसाइट का होम पेज दिखाई पड़ेगा । जहां आप Credit Card वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे ।
- इसके के बाद आप अपने 10 अंकों का मोबाइल नंबर वहां पर डालेंगे. जिस नंबर के द्वारा आपने Credit Card बनाने के लिए RBL बैंक में आवेदन किया है ।
- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 अंको का OTP आएगा ।
- आप जैसे box में ओटीपी डालेंगे, आपका नंबर बैंक की तरफ से वेरीफाई हो जाएगा और आप आसानी से जान पाएंगे कि RBL Credit Card का Status क्या है ।
RBL Credit Card Status check by customers number-
अगर आपके पास इंटरनेट नहीं है, फिर भी आप आसानी से अपने RBL Credit Card का Status चेक कर पाएंगे । इसके लिए आप निम्नलिखित प्रकार के steps का अनुसरण करें । जिनका विवरण में आपको नीचे दे रहा हूं आइए जाने-
- RBL Bank credit card helpline – 022 – 6232 7777 or 1800 121 9050.
आपको ऊपर बताए गए नंबर पर अपने मोबाइल के द्वारा फोन करना है । इसके बाद वहां के कस्टमर सर्विस associated के द्वारा RBL Credit Card Status की जानकारी आपको दी जाएगी । सबसे महत्वपूर्ण बात किस जब कस्टमर सर्विस के द्वारा आपको फोन की जाएगी तो आपको सिर्फ अपना एप्लीकेशन reference number देना होगा ।
RBL Credit Card Status check by application number-
- सबसे पहले आपको बैंक के ऑफिशल वेबसाइट https://www.rblbank.com/static-pages/track-your-credit-card-application पर visit करेंगे ।
- फिर आपको अपना reference नंबर ‘ or अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर को वहां पर लिखेंगे ।
- अब आप sumit के बटन पर क्लिक करेंगे जिसके बाद आपके सामने RBL Credit Card का Status आ जाएगा ।
Status of RBL Credit Card application
आप जब अपने RBL Credit Card Status चेक करते हैं तो आपको स्क्रीन पर निम्नलिखित प्रकार के ऑप्शन दिखाई पड़ेंगे जिसके द्वारा आप जान पाएंगे कि आपका अप्लीकेशन अभी किस Status मे है । जिनके बारे में मैं आपको नीचे बिंदु अनुसार जानकारी दूंगा आइए जाने-
- In progress- इसका मतलब होता है कि आपका applications अभी तक processing की स्थिति में है।
- On hold- इस प्रकार का Status आपको स्क्रीन पर तब दिखाई पड़ेगा । जब आपने जो भी डॉक्यूमेंट बैंक में जमा किया है वह पूरे नहीं है । इसी कारण on hold का Status आपके सामने आएगा । इसके लिए सबसे पहले बैंक में जाकर आप संपर्क करेंगे और जो भी यह डॉक्यूमेंट अधूरे हैं उसे sumit करेंगे । तभी जाकर आपका एप्लीकेशन बैंक की तरफ से स्वीकार किया जाएगा ।
- Approved- आवेदन पत्र बैंक की तरफ से accept कर लिया गया है और कुछ दिनों के अंदर ही RBL Credit Card आपके घर के एड्रेस पर बैंक की तरफ से send किया जाएगा ।
- Dispatched- जब आपके एप्लीकेशन status dispatched दिखाई पड़े, तो इसका मतलब साफ है कि आप का क्रेडिट कार्ड बैंक की तरफ से कुरियर कर दिया गया है । 2-3 दिनों working hours के अंदर क्रेडिट कार्ड आपको प्राप्त हो जाएगा ।
- Disapproved – बैंक की तरफ से आप का एप्लीकेशन रिजेक्ट कर दिया गया है । इसके कई प्रकार के कारण हो सकते हैं लेकिन बैंक की तरफ से किसी प्रकार का कारण आपको नहीं बताया जाएगा ।
- No record found – इस प्रकार का ऑप्शन आपको स्किल में तब दिखाई पड़ेगा जब आप किसी प्रकार की गलत जानकारी यहां पर डालेंगे इसलिए हमेशा आप सही जानकारी यहां पर डालेंगे ।
RBL Credit Card customers service help number
- RBL Bank credit card helpline – 022 – 6232 7777 or 1800 121 9050.
- RBL Super Card helpline – 022 – 711 90 900
- सभी प्रकार के RBL cards – write to cardservices@rblbank.
- केवल Super Cards – write to supercardservice@rblbank.com
Bajaj RBL Credit Card Status कैसे चेक करें-
- सबसे पहले आप RBL Bank ऑफिशल वेबसाइट पर जाएंगे ।
- Bajaj RBL Credit Card का Status चेक करने के लिए आपको निम्नलिखित चीजों की जरूरत पड़ेगी जिनका विवरण में आपको नीचे दे रहा हूं –
- Customers I’d
- Mobile number
- Pan card
- ईमेल आईडी
- Reference number
- इनमें से किसी एक का चयन करेंगे और फिर आप applications Status क्या ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- आपके सामने Bajaj RBL Credit Card Status क्या है? उसका पूरा विवरण आ जाएगा ।
RBL Credit Card बनाने की eligibility-
- आवेदक की उम्र 21-70 वर्ष न्यूनतम होनी चाहिए।
- इनकम का स्रोत होना चाहिए।
- डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए।
- एड्रेस प्रूफ होना चाहिए।
- क्रेडिट स्कोर 785 न्यूनतम होना चाहिए तभी आप क्रेडिट कार्ड बनाने के योग्य माने जाएंगे ।
Documents required for Credit Card
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- सैलरी स्लिप
- वोटर कार्ड
- पासपोर्ट
conclusions उम्मीद करता हूं कि आपको समझ में आ गया होगा RBL Credit Card Status चेक कैसे करेंगे। अगर आपके मन में अभी भी कोई सवाल है तो मेरे कमेंट बॉक्स में आकर पूछे मैं उसका उत्तर देने के लिए आपकी सेवा में उपस्थित रहूंगा । तब तक के लिए धन्यवाद और मिलते हैं अगले आर्टिकल में ।
sir aap email kr ke bhi information le skte hai
ji sayd mobile no ki incoming band ho gyi hogi….mobile no check kro achhe se….ya fir email kr skte hai….