नमस्कार दोस्तों आज किस पोस्ट में हम जानेंगे कि जमीन खरीदने के लिए लोन कैसे ले ? Sbi Land Purchase Loan Scheme in Hindi मैं पूरी जानकारी हासिल करेंगे. हमारे देश में बहुत से किसान ऐसे हैं जिनके पास उनकी खुद की जमीन नहीं है और वह दूसरे लोगों की जमीन को ठेके पर लेकर खेती करते हैं. ऐसे किसानों का सपना होता है कि वह खुद की जमीन लेकर खेती करें तथा अपना जीवन यापन अच्छे से चलाएं. लेकिन जैसा कि आप सभी को पता है आज के समय में जमीन लेना काफी मुश्किल है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए एसबीआई बैंक ने किसानों के लिए लोन की सुविधा Land Purchase Loan Scheme का शुभारंभ किया है. एसबीआई की यह स्कीम उन किसानों के लिए वरदान साबित हो सकती है जिनके पास खेती की जमीन खरीदने के लिए पैसा नहीं है और वह लोग जमीन खरीदना चाहते हैं.

Sbi Land Purchase Loan Scheme in Hindi I लैंड परचेज स्कीम क्या है ?
Table of Contents
भारत के सबसे बड़े बैंक SBI द्वारा लैंड परचेज लोन स्कीम की शुरुआत दिसंबर 2018 में की गई थी. इसका मुख्य उद्देश्य यही था कि जिन किसानों के पास अपनी जमीन नहीं है या फिर बहुत कम जमीन किसी किसान के पास है और वह अधिक जमीन खरीद की खेती करना चाहता है तो इसके लिए वह लैंड परचेज लोन स्कीम के तहत एसबीआई बैंक से लोन ले सकता है. एसबीआई की इस लोन स्कीम को धीरे धीरे पूरे भारत में फैलाया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान लोग इसका फायदा उठा सकें.
जमीन खरीदने के लिए लोन कैसे लें ? Sbi Land Purchase Loan Scheme Hindi
SBI लैंड परचेज लोन स्कीम के लिए आवेदन कौन कर सकता है ?
- SBI लैंड परचेज लोन स्कीम का फायदा वह किसान उठा सकते हैं जिनके पास 5 एकड़ से कम असिंचित जमीन यानी कि जिसमें सिंचाई ना होती हो या फिर 2.5 एकड़ से कम सिंचित जमीन यानी कि जिस में पानी लगने की सुविधा हो, वह लोग इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं.
- अगर किसी व्यक्ति के पास बिल्कुल भी जमीन नहीं है तो वह भी खेती की जमीन के लिए लोन ले सकता है. लेकिन उसके पास कम से कम 2 साल के लोन का रिकॉर्ड होना चाहिए जिसे वह आज तक सही तरीके से भरता हुआ आ रहा हो.
- SBI लैंड परचेज लोन स्कीम उन किसानों को दी जाएगी जिनका पहले से SBI बैंक में लोन चल रहा हो और वह किसानों से अच्छे से भरता हुआ आ रहा हो.
- अगर किसी व्यक्ति ने किसी अन्य बैंक से लोन ले रखा है और उसका रिकॉर्ड बिल्कुल सही है तो वह भी SBI बैंक में लैंड परचेज लोन स्कीम का फायदा उठा सकता है. लेकिन इस दौरान यह जरूर ध्यान करले कि दूसरे बैंक में आपका किसी भी तरह का कोई लोन बकाया ना हो. यानी कि किसान का केवल और केवल SBI एसबीआई बैंक में पहले से लोन होना जरूरी नहीं है.
लैंड परचेज लोन स्कीम के तहत कितने पैसे मिलेंगे किसान को ?
अगर कोई किसान जमीन खरीद रहा है तो उसे 15 प्रतिशत पैसे अपने घर से देने होंगे तथा 85 प्रतिशत रुपए बैंक लोन के रूप में किसान को देगा. जब आप लैंड परचेज लोन स्कीम के लिए आवेदन करोगे तो उस दौरान आप की जमीन की कीमत का आंकलन किया जाएगा. जमीन की कुल कीमत का 85 प्रतिशत हिस्सा आपको दे दिया जाएगा.
लैंड परचेज लोन स्कीम के रुपए किस तरह से चुकाने होंगे ?
लैंड परचेज लोन स्कीम के तहत रुपए मिलने के बाद बैंक आपको 1 से 2 साल तक बिल्कुल फ्री रहने का समय देगा. इस दौरान आप अपनी इस जमीन को पैदावार बढ़ाने के लिए अच्छा बना सकते हैं. 1 या 2 साल के बाद आप बैंक का पैसा देने के लिए तैयार हो सकते हैं. इस दौरान आपको 7 से 10 साल का समय दिया जाएगा लोन की पूरी भरपाई करने के लिए.
आप जमीन के लिए जितनी ज्यादा रकम ले रहे हैं उस हिसाब से बैंक आप की किस्त बना देगा यह किस हर छठे महीने की हो सकती है. लोन लेने से पहले आप बैंक के कर्मचारी से अपनी किस्त और ब्याज वगैरह के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं.
Official Website : https://www.sbi.co.in/portal/web/agriculture-banking/land-purchase
Also Read :
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना हरियाणा l लिस्ट की जानकारी l क्लेम कब मिलेगा 2018
- Ayushman Bharat Yojana Registration Online Apply – Golden Card
- 12 Rupees Insurance Scheme in Hindi l प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 2018-19
- Jamin Ki Fard Haryana मैं कैसे देखें ? जमीन की नकल हरियाणा में निकालने का तरीका
- Rojgar Panjiyan Yojana क्या है ? रोजगार पंजीयन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?
- डेयरी लोन कैसे ले ? Dairy Loan In Hindi l Subsidy, Application Form Nabard
- प्लाट-जमीन की रजिस्ट्री कैसे होती है ? Procedure Of Land Registration l Property Registration Process
- होम लोन क्या है ? होम लोन कैसे ले ? होम लोन इंटरेस्ट रेट ? होम लोन के बारे में पूरी जानकारी ?
दोस्तों अगर आपका जमीन खरीदने के लिए लोन कैसे लें ? Sbi Land Purchase Loan Scheme Hindi से संबंधित किसी भी तरह का कोई सवाल है तो आप हमसे पूछ सकते हैं हम आपके सवालों का जवाब देने की पूरी पूरी कोशिश करेंगे.
दोस्तों आपको हमारी पोस्ट जमीन खरीदने के लिए लोन कैसे लें ? Sbi Land Purchase Loan Scheme Hindi कैसी लगी इसके बारे में हमें जरूर बताएं और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि दूसरे लोगों को भी इस योजना का लाभ मिल सके.
Post Recommended For :
जमीन खरीदने के लिए लोन कैसे लें ? Sbi Land Purchase Loan Scheme Hindi, jamin loan hindi, jamin par loan kaise le, jamin par loan, sbi jamin loan,jamin pe loan kaise le, jamin pr loan, jar jamin loan, bank loan jamin,
jamin ke liye loan, land loan hindi, land loan in india, land loan in hindi,
land purchase loan jalandhar,
जमीन लोन, जमीन पर लोन कैसे ले, जमीन का लोन, जमीन खरीदने के लिए लोन sbi,
Kya ye loan sirf kisano ke liye hi hai ya koi dusara vyakti bhi le sakta hai.