नमस्कार दोस्तो काफी लोग इन्टरनेट पे सर्च करते है की Scholarship Scheme For Workers Children क्या है ? Scholarship Scheme For Workers Children का प्रोसेस क्या है ? Scholarship Scheme For Workers Children मे क्या क्या डाक्यूमेंट्स लगेंगे ? लेकिन उन्हे पूरी जानकारी नहीं मिल पाती। आजकी इस पोस्ट मे हम आपको Scholarship Scheme For Workers Children I श्रमिकों के बच्चों को दी जाने वाली स्कॉलरशिप के बारे मे पूरी जानकारी देगे।

Scholarship Scheme For Workers Children
Eligibility For Scholarship Scheme For Workers Children / श्रमिकों के बच्चों को दी जाने वाली स्कॉलरशिप के लिए योग्यता
- बच्चो के माता पिता की महीने की आमदनी 20 हजार से जयादा नहीं होनी चाहिए|
- इस स्कीम का लाभ लेने के लिए जो फार्म भरा जाना है वो दिसम्बर महीने की 31 तारीख तक ही भरा जायेगा | 31 दिसम्बर के बाद जो फॉर्म भरा जायेगा वह मान्य नहीं होगा
- यदि बच्चे किसी दूसरे शिक्षा संस्थान से Scholarship ले रहे है तो भी वह इस स्कीम का लाभ ले सकते है|
- अगर कोई विद्यार्थी झूठे प्रमाण पत्र से वजीफा ले रहे है तो वह भविष्य में Scholarship लेने का हकदार नहीं होगा और न ही वह Scholarship की रासी को निकल सकेगा|
- वो विधार्थी जिनका खुद का रोजगार हो या फिर वह नोकरी करता हो वह इस स्कीम को नहीं ले सकता|
- मजदूर लोगो के वो बच्चे जो किसी कारण से पढाई छोड़ चुके है या वो लगातार पढाई कर रहे है, वो भी इस स्कीम का लाभ ले सकते है| मजदूर लोगो के वो बच्चे जो हरियाणा राज्य से बाहर रहकर पढाई कर रहे है वो भी इस स्कीम का लाभ ले सकते है |
- वो विधार्थी इस स्कीम के योग्य नहीं होते जिनकी किसी विषय में Reappear /Compartment आई हुई हो|
- इस योजना के तहत श्रमिको की सेवा अवधि एक वर्ष के लिए निर्धारित है |
Benefits Of Scholarship Scheme For Workers Children / श्रमिकों के बच्चों को दी जाने वाली स्कॉलरशिप लाभ
Scholarship Scheme For Workers Children के अंदर बच्चों को 4000 रुपए से लेकर 15000 रुपए तक आर्थिक सहायता दी जाती है ताकि बच्चा आगे अपनी सुचारु रूप से अपनी पढ़ाई कर सके.
Required Documents For Scholarship Scheme For Workers Children / श्रमिकों के बच्चों को दी जाने वाली स्कॉलरशिप के लिए जरूरी कागजात
- अपने पिता जी का कर्मचारी योग्यता प्रमाण पत्र
- कर्मचारी के मजदूरी की हाजरी की पर्ची पूरी होनी चाहिए (पिछली महीने की )
- शिक्षा प्रमाणपत्र पूरे होने चाहिए, चाहे कक्ष्या उतीर्ण कर रखी हो या निरंतर पढाई कर रहा हो|
- रासन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड भी साथ में लगा हुआ होना चाहिए |
नोट :- Scholarship Scheme For Workers Children / श्रमिकों के बच्चों को दी जाने वाली स्कॉलरशिप के बारे मे किसी भी प्रकार की जानकारी लेने के लिए आप टोल फ्री नंबर पर फ़ोन कर सकते हो टोल फ्री नंबर नीचे दिया गया है|
1800-2000-023
या फिर आप ईमेल कर सकते हो, ईमेल का पता नीचे दिया हुआ है |
Scholarship Scheme For Workers Children / श्रमिकों के बच्चों को दी जाने वाली स्कॉलरशिप के लिए लगने वाली फीस
- सरकारी शुल्क कुछ भी नही होता |
- सेवा शुल्क भी कुछ नही होता |
- अगर आप अटल सेवा केंद्र पर जाकर इस फॉर्म को भरवाओगे तो वह आपसे कम से कम 10 रूपये और जयादा से जयादा 50 रूपये तक भी ले सकता है |
दोस्तों आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी इसके बारे में हमे जरुर बताये और अगर आपका
Scholarship Scheme For Workers Children के बारे में कोई सवाल है तो आप हुमसे पूछ सकते है.
जरूर पढ़े :
- आपकी बेटी हमारी बेटी योजना Apply Online I Download Form Pdf
- निशुल्क कानूनी सलाह कैसे लें ? मुफ्त कानूनी सहायता का पूरा प्रोसेस क्या है ?
- किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं ? Kisan Credit Card Scheme in Hindi
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना हरियाणा l लिस्ट की जानकारी l क्लेम कब मिलेगा 2018
- डेयरी लोन कैसे ले ? Dairy Loan In Hindi l Subsidy, Application Form Nabard
- प्लाट-जमीन की रजिस्ट्री कैसे होती है ? Procedure Of Land Registration l Property Registration Process
- होम लोन क्या है ? होम लोन कैसे ले ? होम लोन इंटरेस्ट रेट ? होम लोन के बारे में पूरी जानकारी ?
Ye sabhi cast walo ke kiye hai ya nahi.