इस राज्य में 5 साल का बच्चा बना पुलिस कांस्टेबल, चारों और हो रही है चर्चा, आप भी जानिए ये जबरदस्त खबर

मध्य प्रदेश से एक अच्छी खबर सामने आयी है जहा महज़ एक 5 साल के बच्चे को पुलिस कांस्टेबल की नौकरी दी गयी है , ऐसा पहली बार हुआ है की प्रदेश में किसी बच्चे को पुलिस कार्यालय में  नौकरी दी गयी है.

इस बच्चे का नाम गजेंद्र मरकाम है , इतनी कम उम्र में इस बच्चे को पुलिस कार्यालय में नौकरी देने के पीछे भी के वजह है जो हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे |

गजेंद्र के पिता श्याम सिंह  मरकाम मध्य प्रदेश में ही हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात थे पर 2017 में दिल का दौरा पढ़ने से उनकी मौत हो गयी थी

उस वक्त उनका बेटा पैदा ही हुआ था , श्याम सिंह के जाने के बाद उनकी पत्नी सविता  को उनकी जगह नौकरी करने को कहा था पर उन्होंने खुद नौकरी ना लेते हुए अपने बेटे को नौकरी दिलवाने का प्रस्ताव रखा था |

अब जब गजेंद्र पांच साल का हो गया तब पुलिस ने उसे पिता की जगह कांस्टेबल के पद की नौकरी दे दी | श्याम सिंह की पत्नी सविता ने अपने पांच साल के बेटे को पद दिलवाने के लिए सारे ज़रूरी कागज़ात भी जमा किये.

जिसके बाद पुलिस प्रशासन की तरफ से गजेंद्र को ऑफर लेटर भी दिया गया , ये लैटर उसे खुद एसएसपी सुनील जैन ने दिया |

जब ये बच्चा 18 साल का हो जायेगा तब वो कांस्टेबल के पद पर काम कर सकेगा तब तक वो अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी करेगा| पढ़ाई के दौरान गजेंद्र को  आधी सैलरी दी जाएगी और श्याम की पत्नी को पेंशन भी दी जाएगी

दोस्तों ऐसी ही ज्ञानवर्धक और  मजेदार जानकारी पाने के लिए नीचे दिए लिंक पे जरुर click करे. या फिर हमारी वेबसाइट Visit करे - SamajikJankari.Com