सोना असली है या नकली इन आसान तरीकों से लगा सकते है आप इसका पता

जब भी हम किसी सुनार की दुकान से अपने लिए सोना खरीदने जाते है तो हमारे मन में ये सवाल ज़रूर आता है की  क्या वो सोना असली होगा भी ?

Fish
Fish

हम आज आपको बताएंगे की आप अपने घर में ही कैसे पता लगा सकते है की आपका सोना असली है या नकली |

सबसे पहले तो सोना खरीदते समय इस बात का ध्यान ज़रूर रखे की उस पर हॉलमार्क सर्टिफिकेशन का मार्क ज़रूर बना होना चाहिए क्यूंकि ये सर्टिफिकेशन ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड की तरफ से दिया जाता है

सोना एक मेटल है और मेटल पानी में जाते ही डूब जाते है ऐसे में ये पता लगाने के लिए की आपका सोना असली है या नहीं आप उसे पानी में डाल कर देखे , यदि सोना पानी में जा कर तैरने लगता है तो इसका मतलब वो नकली है

सोने के असलियत जानने के लिए एक और तरीका है , सोने पर नाइट्रिक एसिड से कोई असर नहीं होता इसलिए आप अपने सोने के गहने को थोड़ा घिस कर उस पर नाइट्रिक एसिड डाले , अगर उस पर कोई असर नहीं होता है तो इसका मतलब वो असली सोना है

विनेगर टेस्ट से भी आप पता लगा सकते है की आपका सोना असली है या नहीं , आप अपने सोने के गहने की एक जगह पर विनेगर की कुछ बूंदे डाल कर देखे अगर उस जगह का रंग बदल जाता है तो इसका मतलब सोना नकली है

Star

दोस्त्तो आप भी सोना लेने से पहले इन तरीको से अच्छे से जान लेना की सोना असली है या नकली .

Twitter
Twitter
Twitter

असली नकली सोने की पहचान कैसे करे 8 आसान तरीके