14 करोड़ में बिका दुनिया का सबसे महंगा ऊंट! जानकर लोगों ने दांतों तले दबा ली अंगुली. देखो ये रोचक खबर

सऊदी अरब में एक ऊंट इतनी महंगी कीमत में बिका है, जिसके बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. इस ऊंट की कीमत जानकर आप दांतों तले अंगुली दबा लेंगे.

आपको जानकर हैरानी होगी कि इस ऊंट की बोली 7 मिलियन सऊदी रियाल यानी करीब 14 करोड़ 23 लाख रुपये लगाई गई.

यह दुनिया का सबसे महंगा ऊंट बताया जा रहा है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस ऊंट की बोली 7 मिलियन सऊदी रियाल यानी करीब 14 करोड़ 23 लाख रुपये लगाई गई है.

गल्फ न्यूज' की रिपोर्ट के अनुसार, इस ऊंट के लिए सऊदी अरब में सार्वजनिक नीलामी का आयोजन किया गया था. नीलामी का एक वीडियो सोशल मीडियो पर सामने आया है.

बता दें कि ऊंट की शुरुआती बोली 5 मिलियन सऊदी रियाल यानी करीब 10 करोड़ 16 लाख रुपये रखी गई थी. इसके बाद 7 मिलियन सऊदी रियाल की बोली पर उसकी बोली फाइनल कर दी गई.

सऊदी अरब में इतनी महंगी कीमत में नीलाम किया गया यह ऊंट दुनिया के बेहद दुर्लभ ऊंटों में माना जाता है.

यह ऊंट अपनी विशेष सुंदरता तथा अनूठेपन के लिए दुनियाभर में चर्च‍ित है. दुनिया में इस प्रजाति के ऊंट बहुत ही कम हैं.

दोस्तों  ऐसी और मजेदार जानकारी  पाने के लिए नीचे दिए लिंक पे जरुर click करे.