RBI ने तीन बैंकों पर लगाया जुर्माना, आपका भी अकाउंट तो नहीं

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने तीन सहकारी बैंकों (Cooperative Banks) पर कुल 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.

यह जुर्माना नियामकीय अनुपालन में कमी को लेकर लगाया गया है. अगर आपका भी अकाउंट इन बैंकों में है तो ये खबर जरूर पढ़ लें.

उसने कर्ज नियम और वैधानिक/अन्य प्रतिबंधों के तहत जारी निर्देशों का पालन न करने के लिए द बिग कांचीपुरम को-ऑपरेटिव टाउन बैंक लिमिटेड (नंबर 3) पर 2 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.

केंद्रीय बैंक ने एक अन्य विज्ञप्ति में कहा कि उसने चेन्नई सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक पर आय पहचान, संपत्ति वर्गीकरण, प्रावधान और अन्य संबंधित मामलों में कुछ निर्देशों का पालन न करने / उल्लंघन करने पर 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

RBI ने इस महीने एक और सहकारी बैंक कर्नाटक के देवांगरे में स्थित मिल्लाथ को-ऑपरेटिव बैंक (Millath Co-Operative Bank) पर प्रतिबंधों को और तीन महीने के लिए 7 मई 2022 तक बढ़ा दिया.

. आरबीआई ने पहली बार मई 2019 में इस को-ऑपरेटिव बैंक पर प्रतिबंध लगाया.

दोस्तों  हमेशा अपने Bank को लेके सचेत रहना चाहिए . क्युकी हम एक एक पैसा जोड़ कर बैंक में save करते है .ऐसे में कुछ गलत  हो जाये हमे बहुत दुःख होता है .

RBI ने तीन बैंकों पर लगाया जुर्माना, आपका भी अकाउंट तो नहीं- पूरी जानकारी के लिए नीचे Click करे