नमस्कार दोस्तों, कहते है जानकारी ही जीवन है और ये बात एक दम सही भी है. क्युकी वैगेर जानकारी के तो पास पड़ा सोना भी हमारे लिए बेकार है. इस लिए आज की पोस्ट में हम आपको सरल हिंदी में बतायेगे की H1B वीजा क्या है ? What is H1B Visa In Hindi ? एच-1बी वीजा क्या है-2018. वीजा के बारे में हमने पहले भी एक पोस्ट की है . अगर आपको वीजा के बारे में बेसिक जानकारी भी नही है तो आप हमारी ये पोस्ट पढ़ सकते है
- Visa Kya Hota Hai ? Lijiye Puri Jankari
- How To Apply Dubai Visa For Indian Citizens Online -हिंदी में
What Is H1B Visa In Hindi ?
Table of Contents

चलिए दोस्तों हम बात करते है H1B वीजा के बारे में. H1B वीसा क्या है ? h1b visa means : H 1B वीजा एक रोजगार आधारित वीजा है जो की अस्थाई श्रमिकों को दिया जाता है और यह वीजा गैर आप्रवासी वीजा की श्रेणी में आता है. आसान भाषा में कहे तो H 1B वीजा किसी दुसरे देश के नागरिको को USA में काम करने के लिए दिया जाता है जो की अस्थाई वीजा होता है यानि की वीजा की अवधि 3 साल या 6 साल होती है और गैर आप्रवासी का मतलब दुसरे देश के लोग.
H1B वीजा के लिए आवेदन कौन कर सकता है ?
Who can apply for H1B visa :
अगर आप ये सोच रहे हो H 1B के लिए कोई भी अप्लाई कर सकता है तो ये आपकी गलतफमी है. H 1B वीजा किसी व्यक्ति को तभी मिल सकता है जब USA ( सयुंक्त राज्य अमेरिका ) से कोई व्यक्ति या कंपनी हमें जॉब ऑफर करे. और हमें जॉब ऑफर करने वाली कंपनी ही हमारे लिए US Immigration Department से H 1B वीजा के लिए अप्लाई करती है.
H1B वीजा बनवाने के लिए योग्यता क्या है ?
Eligibility for H1B Visa :
H1B वीजा बनवाने के लिए कम से बैचलर डिग्री या इसके सामान योग्यता होनी चाहिए जैसे की 12वीं के बाद कोई 3 साल की डिग्री इतियादी का होना जरुरी है. यह वीजा पाने के लिए हमारे पास कोई स्पेशल व्यवसाय की डिग्री या फिर अनुभव होना चाहिए जैसे की डॉक्टर, इंजिनियर, वैज्ञानिक, डिज़ाइनर, शिक्षक Theoretical and practical व्यवसाय से हो सकते है.अगर किसी व्यक्ति के पास डिग्री के साथ साथ 3 साल से ज्यादा का वर्क एक्सपेरिंस है तो तो कंपनी उसे ज्यादा वरीयता देती है यानि जल्दी से सेलेक्ट कर लेती है. वैसे तो यह सब कंपनी पे डिपेंड करता है की वो हमें सेलेक्ट करे या न करे.
H1B वीजा के लिए आवेदन कैसे करे ? एच-1बी वीजा क्या है-2018
How to Apply For H1B Visa In Hindi
दोस्तों किसी के लिए H 1B वीजा पाना बहुत मुश्किल काम है लेकिन ना मुंकिन नही. अगर आप H 1B वीजा लेना चाहते हो तो आपको पूरी तैयारी के साथ काम करना होगा और पूरी मेहनत लगानी होगी.
वैसे टेंशन लेने की कोई बात नही है क्युकी आप है Samajik Jankari पर निमीजी के साथ और मैं दूंगा आपको H 1B वीजा के बारे में पूरी जानकारी.
तो चलिए दोस्तों आते है अपने पॉइंट पे और आपको बताते है की
H1B के लिए अप्लाई कैसे करे ? What is H1B Visa In Hindi ?
Step by Step Guide for Getting H1B Visa Process.
अगर हम आपको थोड़े से शब्दों में H1B लेने के बारे में बताये तो ये केवल 3 सिंपल स्टेप में लिया जा सकता है.
- USA यानि अमेरिका में किसी ऐसी कंपनी की खोज करो जो आपको जॉब के साथ H 1B वीजा भी दे सके.
- उन सभी कंपनियों में जॉब के लिए अप्लाई करे .
- जॉब फाइनल होने के बाद कंपनी आपके लिए H 1B वीजा बनवा देगी.
देखा जाये तो H 1B पाने के लिए ये सिंपल 3 स्टेप होते है. तो क्या इन स्टेप्स से हमें H 1B मिल जायेगा ?
ना बाबा ना ! इन तीन स्टेप्स तक पहुंचने के लिए भी हमें काफी पापड़ बेलने पड़ते है. और नटवर लाल की तरह काम करना होता है.
हा हा हा ..
तो चलिए जानते है H 1B वीजा लेने के लिए नटवर लाल कैसे बने ?
आई मीन
Detailed Process For Getting H 1B Visa in Hindi
सबसे पहली बात : हम मानके चलते है की आपको H 1B वीजा 2018 के लिए लेना है. तो इसके लिए कंपनी को आपके लिए H 1B वीजा , 1 अप्रैल 2018 से ही अप्लाई करना होगा. इसलिए H 1B वीजा लेने के लिए सबसे पहली बात तो यही है की जिस साल हम USA वर्क करने के लिए जाना चाहते तो उस साल से एक साल पहले हमें H 1B के लिए तैयारी करनी होगी.
नोट : अगर आपने अभी तक पासपोर्ट नही बनवाया है तो सबसे पहले पासपोर्ट के लिए अप्लाई करे.
Step 1. अगर आप 2018 में H 1B के द्वारा USA में काम करना चाहते हो तो इसके लिए आपको एक साल पहले यानि जनवरी 2018 से ही तैयारी करनी होगी. जनवरी 2018 से ही आप USA में अपनी योग्यता के अनुसार जॉब खोजना शुरू कर दीजिये. जॉब सर्च करते समय आपके सामने बहुत सी कंपनी आएगी उनमे से आप उन कंपनियों का ही चुनाव कीजिये जो आपको H 1B वीजा दे सके.
Step 2. फरवरी – मार्च तक ऐसी कम्पनीज खोजने के बाद जो आपको H1B वीजा दे सके सभी में जॉब के लिए अप्लाई कर दे. जॉब फाइनल करने से पहले आप कम्पनी से सैलरी पकेज और अन्य सभी रूल रेगुलेशन के बारे में अच्छे से जान ले.
इसके बाद जो कंपनी आपको जॉब देने के लिए तैयार हो जाये उनसे इंटरव्यू के लिए डेट पूछे व अप्रूवल लैटर लेने का प्रयास करे.इस दौरान पूरी कोसिस रहे की आप इंटरव्यू में सफल हो और आपको कंपनी की तरफ से अप्रूवल लैटर मिल जाये.
Step 3. कंपनी में इंटरव्यू होने के बाद और अप्रूवल लैटर मिलने के बाद कंपनी के Attorney यानि प्रतिनिधि को जॉब व H 1B Visa से सम्बंधित सभी ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स स्कैन करने दे दें. इस समय आपको डाक्यूमेंट्स की हार्ड कॉपी सेंड करने की कोई जरूरत नही है.
Step 4. आपके सभी डाक्यूमेंट्स कंपनी में जाने के बाद H 1B वीजा अप्लाई करने से पहले आपके सभी डाक्यूमेंट्स LCA (Labor Condition Application-with US Department of Labor DOL) के लिए भेजे जायेगे. इस दौरान US सरकार आपके सभी डाक्यूमेंट्स की जाँच करेगी और सभी डाक्यूमेंट्स सही पाए जाने पर ही कंपनी आपके लिए H 1B वीजा के लिए अप्लाई कर सकती है. इस प्रोसेस में कुछ दिनों का टाइम भी लग सकता है.
Step 5. LCA से अनुमति मिलने के बाद अप्रैल में कंपनी आपके लिए USCIS (Us Citizenship and Immigration Services) में H 1B वीजा अप्लाई करेगी. इस दौरान अगर लिमिट से ज्यादा लोगो ने H 1B वीजा के लिए अप्लाई किया है तो आपके लिए थोड़ी परेशानी हो सकती है क्युकी इस स्थिति में US सरकार लाटरी के द्वारा H 1B वीजा देती है. उस समय आपकी किस्मत पे निर्भर करता है आप वीजा ले पाते हो या नही.
दोस्तों अगर आप ऊपर बताये हुए सभी स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करते हो तो मेरा विश्वाश है की आपको H 1B वीजा जरुर मिलेगा.
H1B वीजा के लिए फीस कितनी लगती है ?
H1B Visa Fee For India :
साल 2016 से पहले H1B वीजा के लिए फीस 2000 डॉलर थी लेकिन 2016 में ट्रम्प सरकार ने इसे बढ़ा कर 6000 डॉलर कर दिया था. वैसे H1B वीजा की फीस काफी बार जॉब देने वाली कंपनी पर भी डिपेंड करती है जिसके कारण यह फीस 6000 डॉलर यानि 4 लाख से भी ऊपर हो सकती है.
H1B वीजा के लिए फ़ीस किसे भरनी पड़ती है ?
जॉब करने वाले व्यक्ति को या फिर जॉब देने वाली कंपनी को ?
Who pay the fee of H1B Visa ? Employer or Employee ?
बहुत से दोस्तों को ये सवाल उलझन में डालने वाला होता है की H1B की फीस किसी भरनी होती है ? हमें या फिर कंपनी को.
मै बता दूँ दोस्तों कि आपको घबराने की कोई जरूरत नही है क्युकी H 1B की पूरी फीस हमें, जॉब देने वाली कंपनी को ही भरनी पड़ती है क्युकी कंपनी ही हमें जॉब ऑफर कर रही है.
आपके दिल को तसल्ली हो जाये इसलिए आपको फीस से संबंधित प्रूफ दिखता हूँ.
H1B वीसा कोटा 2018 :
h1b visa quota 2018 in hindi
अमेरिका सरकार हर साल 80,000 विदेशी लोगो को H 1B वीसा देती है जिसमे 65,000 वीसा उन लोगो को देये जाते है जो बाहरी देश से अप्लाई करते है और 20,000 वीसा उन विदेशी लोगो को दिए जाते है जिन्होंने अमेरिका में ही अपनी मास्टर डिग्री पूरी की हो. आने वाले समय में H 1B वीसा कोटा को कम किया जा सकता है.
H1B वीजा से जॉब पाने पर सैलरी पैकेज कितना मिलता है ?
2016 से पहले के नियम के अनुसार नौकरी देने वाली कंपनी को कम से कम 60,000 डॉलर यानि की 40 लाख 20 हजार रूपये सालाना का पैकेज देना पड़ता था. अब ट्रम्प सरकार के नए नियम के अनुसार 1 लाख डॉलर यानि की 67 लाख रूपये का सैलरी पैकेज देना होगा.
67 लाख रूपये सालाना यानि की 5 लाख 58 हजार रूपये पर मंथ ….
उईईई माँ…!!!!!!! इतने रूपये तो कभी सपने में भी नही देखे.
अच्छा एक काम करना भाई जी अगर आपका H 1B वीजा लग जाये तो मुझे 5 लाख 58 हजार रूपये में से केवल ऊपर के 58 हजार रूपये एक बार के लिए डोनेशन के रूप में दे देना क्युकी वीजा तो हमारे कारण ही मिला है ना…..!!!
खर ये था हमारा छोटा सा मजाक हम आप सभी के लिए दुआ करते है की जल्द से जल्द आपको वीजा मिले हमारी शुभ कामनाये हमेशा आपके साथ है. अगर फिर भी आपको वीजा लेने में कोई दिक्कत आये तो मुझे बताना क्युकी ट्रम्प के साथ मेरी अच्छी बनती है.
आभार : ऊपर फोटो में जो फीस की डिटेल जानकारी दी गयी है वो हमने http://redbus2us.com से ली है जिसका हम तहे दिल से आभार व्यक्त करते है.
Toll free number for inquiry about H1B visa :
- 1-800-375-5283 (toll-free)
1-800-767-1833 (TDD for the hearing impaired)
H1b visa से सम्बन्धित कुछ महतवपूर्ण लिंक व वेबसाइट :
Official Webiste : Understanding H-1B Requirements | USCIS
आखिरी में एक जरुरी बात : हमें बहुत खुशी होगी अगर हमारी इस पोस्ट से किसी को H1B वीसा लेने में थोड़ी भी सहायता मिलती है तो. दोस्तों इस पोस्ट को तैयार करने में हमें काफी मेहनत करनी पड़ी है आपका एक छोटा सा सहयोग हमें आपको और भी अच्छी जानकारी देने में प्रेरित करेगा. कृपया आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमारे फेसबुक पेज को जरुर लाइक करे ताकि आगे आने वाली जानकारी आप आसानी से ले सके.
दोस्तों आपको हमारी ये जानकारी What is H1B Visa In Hindi ? कैसे लगी हमें कमेंट बॉक्स के जरिये जरुर बताये और ये जानकारी अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्याद शेयर करे ताकि हम आपको लगातार जानकारी देते रहे.
Recommended :
एच 1 बी वीजा ताजा खबर,एच-1बी वीजा क्या है-2018,एल 1 वीजा,एल 1 वीजा क्या है,एच 1 बी वीजा ट्रंप नीति 2017,
एच 1 बी वीजा 2017, एच1-बी वीजा, एच 1 बी वीजा 2018, what is h 1 b visa in hindi,h1 visa kya hai,h1b visa kya hai in hindi,h1b visa in hindi wikipedia,what is h1b visa in english,what is l1 visa in hindi,what is h1b1 visa in hindi,need h1 visa means
Also Read :
- महिलाओं के सामाजिक अधिकार : 14 Important Women Rights in India
- 18, 20 और 25 के बाद हाइट कैसे बढ़ाएं? लंबाई बढ़ाने के 11 सबसे आसान उपाय
- All Traffic Rules and Fines in Hindi 2019
- Online Jobs For Womens l Blog Writing Jobs From Home l ऑनलाइन घर बैठे पैसे कैसे कमाए
- Online Advertising Kya Hai ? Advertisement In Hindi
- How To Become Rich In India Fast | अमीर कैसे बने ?
- How To Success In Business In Hindi l बिज़नस गाइड इन हिंदी
- होम लोन क्या है ? होम लोन कैसे ले ? होम लोन इंटरेस्ट रेट ? होम लोन के बारे में पूरी जानकारी ?
- रिज्यूम में होने वाली 10 सामान्य गलतियाँ जो हमें मुर्ख साबित करती है
- इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल और उनका सही जवाब
- 7 Most Common Interview Mistakes In Hindi
- सरकारी नौकरी पाने का मंत्र क्या है ? सरकारी नौकरी पाने का तरीका क्या है ?
- Bike Car Theft Insurance Claim In India l Car चोरी होने पर Claim कैसे लें ?
- कंपनी से सैलरी न मिले तो क्या करें ? नौकरी के दौरान रुके हुए पैसे कैसे निकलवाए ?
- Facebook Like Badhaye Ke Liye Auto Liker Shi Ya Galt ?
Thx sir
Shukriya sir H1B visa ke bare main batane ke liya
Also Thank you
H1b ka matlab kya hai
h1b Kay matlab kya h
bhai post to pdah lo puri phle
Really,
Bahut Achcha samjhaya
Aapke expression wale word like “uii maa”
ne isse or emphatic or Majedaar bnaya h
thank you so much sir !!! mast samjhaayyaa aapne to ,,,,,,kisi ko bhi smajh me aa jaye !! baho bahot shukriya !!!!
Also thank youuuuuu……. sirrrr.
आपका बहुत बहुत धन्यवाद! ?
Sir aapse hme bhut beskimti jankari milti h uske liye aapko bhut sukriya.sir mujhe ak jankari chahiye tha visa ke bisy me .ki dusre des me job ke liye visa kha aur kaise apply kiya jata aur koun koun se kagj lagnge.sir hmne jo swal aap se kiye h hme ummid h aap jawab jrur denge hm jawab ka entjar krenge
first of all also thank you….
dekhiye sir phle to hame ye pta hona chahiye ki hame dusre desh kya kaam yani kon si job ke liye jaana hai , kis company me jana hai , ham khud dusre desh ja rhe hai ya fir dusre desh se koi company hame bula rhi hai…
थैंक यु सो मच सर/मेम! आपकी इस जानकारी के लिए खासकर ये सब हिंदी में देने के लिए इतनी जरुरी जानकारियों का संग्रह किसी को भी आम ज़िन्दगी में होने वाली सरकारी व गैर सरकारी रूप से documents और files के काम काफी उलझे हुवे लगते हैं. लेकिन आपकी guidelines काफी मददगार साबित होगी. इसके लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद! 🙂
अपने विचार हमें से साँझा करने के लिए आपका भी तहे दिल से धन्यवाद. अभिलाषा डबराल जी
Fantastic…Apka yeh kaam samaj ke liye bahut help krta hai. I like your job. Thanks forr sharring this wonderful information
Also thank you for comment