Get WhatsApp Loan
अगर आपको 10 लाख रुपए तक के कर्ज की जरूरत है तो यह आपके लिए कुछ मिनट्स का काम है। आपको वॉट्सऐप पर हाय बोलना होगा और आपको 10 लाख रुपए तक का Loan मिल जाएगा।
पहली बार इस तरह की सुविधा
भारत में पहली बार इस तरह की सुविधा गैर Banking वित्तीय कंपनी (NBFC) इंडिया इंफोलाइन (IIFL) ने शुरू की है। इसने 10 लाख रुपए का Bussiness Loan तुरंत देने की योजना शुरू की है। यह लोन आपको वॉट्सऐप पर मिल जाएगा। कंपनी के मुताबिक, वॉट्सऐप यूजर्स कुछ मिनट्स में इस Loan को हासिल कर सकता है।
कम से कम कागजात की जरूरत
कंपनी ने कहा कि IIFL देश में पहली कंपनी है, जिसने यह स्कीम लॉन्च की है। इसके लिए कम से कम Documents की जरूरत होगी। कंपनी इस लोन के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग करेगी। इसके जरिए यूजर्स के डिटेल्स को जांचा जाएगा। इसके जरिए ही लोन लेने वाले के Application और KYC को पूरा किया जाएगा। साथ ही बैंक अकाउंट भी इसी के जरिए वेरीफाई किया जाएगा।
कम से कम 10 हजार रुपए का लोन
इस स्कीम के तहत आप कम से कम 10 हजार और अधिकतम 10 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं। इस कर्ज को आपको 5 साल यानी 60 महीने में चुकाना होगा। आपके लोन की रकम 24 घंटे में आपके खाते में आ जाएगी। 10 मिनट में इस लोन को मंजूर कर दिया जाएगा।
इस नंबर पर वॉट्सऐप करना होगा
लोन लेने के लिए आपको 9019702184 पर वॉट्सऐप के जरिए हाय बोलना होगा। यह वॉट्सऐप नंबर IIFL फाइनेंस का है। इसके बाद आपको कंपनी की ओर से वेलकम का मैसेज आएगा। इसमें आपसे बिजनेस लोन अप्लाई करने और रिसीव अलर्ट के बारे में पूछा जाएगा।
आर्टिफिशियल बोट मांगेगा जानकारी
आर्टिफिशियल बोट आपसे कुछ जानकारियां मांगेगा। इसमें आपका नाम, बिजनेस आपका है या भागीदारी में चलाते हैं? फिर बिजनेस के टर्नओवर और कब से चल रहा है, उसके बारे में जानकारी देनी होगी। सभी जानकारियां देने के बाद बोट आपसे आपकी डिटेल्स को कंफर्म करने को कहेगा। इसके बाद आपकी क्रेडिट हिस्ट्री को चेक किया जाएगा।
डिटेल्स कन्फर्म की जाएगी
आपकी डिटेल्स कन्फर्म करने के बाद IIFL OTP के जरिए आपके क्रेडिट इतिहास को वेरीफाई करेगा। वेरीफिकेशन के बाद आपको लोन अमाउंट ऑफर किया जाएगा। इसमें लोन की रकम, ब्याज और महीने की किस्त की जानकारी दी जाएगी। आपके द्वारा फाइनल लोन अमाउंट चुनने के बाद आपके बैंक और IFSC कोड की जानकारी देनी होगी। इसके बाद आपके खाते में लोन की रकम जमा हो जाएगी। आपने अगर 8.11 लाख रुपए का लोन लिया है तो महीने की किस्त आपकी 23,333 रुपए होगी। यानी 24% का ब्याज सालाना आपको देना होगा।
Fantastic Information In THis Blog I Read This
Great Info in This Blog Thanks For Sharing This