नमस्कार दोस्तों,
सामाजिक जानकारी की शुरुआत 30 अगस्त 2015 को रोहतास निमी और रामपाल किरोड़ीवाल द्वारा की गई थी. इस वेबसाइट का मुख्य उद्देश्य हमेशा से यह रहा है कि हम लोगों को छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी सामाजिक जानकारी उपलब्ध करवा सके. दोस्तों यह हमेशा कहा भी जाता है कि बगैर जानकारी के अगर हमारे पास सोना भी पड़ा है तो वह बेकार है. अगर हमें किसी चीज की जानकारी है और हमें पता है कि कौन सा काम कैसे होगा तो हम जिंदगी में कुछ भी हासिल कर सकते हैं. इसीलिए तो कहा गया है जानकारी ही जीवन है.
जब हमने 2015 में सामाजिक जानकारी की शुरुआत की थी तो उस समय हमें काफी नेगेटिव विचारों का सामना करना पड़ा था. कहते हैं किसी भी नए काम की शुरुआत करने के लिए हमें दूसरे लोगों की राय लेनी चाहिए और यह बात बिल्कुल सही भी है. लेकिन करना हमें वही चाहिए जो हमारे दिमाग और दिल को सही लगे.
जब हम सामाजिक जानकारी की शुरुआत कर रहे थे तो लगभग सभी लोगों ने कहा था की इस तरह की वेबसाइट इंटरनेट पर कामयाब नहीं होगी जिसमें तुम सोशल इंफॉर्मेशन दे रहे हो. और कहा कि तुम अपना टाइम बर्बाद मत करो और कोई अच्छा सा काम धंधा देख लो.
लेकिन दिल में कुछ करने की तमन्ना थी और हमेशा से लोगों की सहायता करना मुझे अच्छा लगता था. इसीलिए मैंने सभी लोगों की बातों को नजरअंदाज करके सामाजिक जानकारी डॉट कॉम की शुरुआत की.
और धीरे-धीरे हमने इस वेबसाइट पर लोगों को सामाजिक जानकारी देनी शुरू की. जैसे-जैसे टाइम गुजरा वैसे वैसे यह वेबसाइट भी पॉपुलर होती गई.
इस दौरान हमें काफी मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा बीच में करीब 2 से 3 बार हमारी वेबसाइट बंद भी हो गई थी लेकिन हमने हार नहीं मानी काम करते रहे और उसका फल हमें मिलता गया.
आज हमारी मेहनत की बदौलत और आप सभी लोगों के प्यार और सहयोग से सामाजिक जानकारी डॉट कॉम एक अच्छे मुकाम पर पहुंच गई है.
सामाजिक जानकारी डॉट कॉम की सफलता में मुख्य भूमिका हमारे दोस्त व गुरु परेश पटेल जी का है जिन्होंने हर मुसीबत में हमारा साथ दिया.
परेश पटेल जी से हमारी मुलाकात अपने प्रिय मित्र संदीप नेगी जी से हुई थी. संदीप नेगी जी से हमें सामाजिक जानकारी पर काम करने का मोटिवेशन और आगे निरंतर काम करने का हौसला मिला.
kanafusi.com से जमशेद आजमी जी ने भी हमारे साथ ही अपनी वेबसाइट की शुरुआत की थी इन्होंने भी हमारा समय-समय पर अच्छा मार्गदर्शन किया. जमशेद जी UC न्यूज़ और न्यूज़ डॉग पर बहुत अच्छे कंटेंट राइटर रह चुके हैं.
सफलता की इस कड़ी में techuhelp.com से अपने दोस्त अनूप जी का बहुत बड़ा योगदान है. इन्होंने हमेशा निस्वार्थ भाव से हमारी सहायता की है. इनको ब्लॉगिंग की बहुत अच्छी नॉलेज है और आज के टाइम में यह एक सक्सेस ब्लॉगर है.
सामाजिक जानकारी की सफलता में मैं सभी दोस्तों का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं.
मेरे बारे में :
दोस्तों मेरा नाम रोहतास निम्मी है, मैं गांव बहबलपुर जिला हिसार , हरियाणा का रहने वाला हूं. मैंने गांव के सरकारी स्कूल से ही बाहरवीं कक्षा पास की. इसके बाद बैचलर इन मास कम्युनिकेशन और मास्टर इन मास कम्युनिकेशन G.J.U. University , Hisar से की. अभी हाल ही में मैंने यूजीसी नेट इन मास कम्युनिकेशन एग्जाम पास किया है.
दोस्तों अगर मैं अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बताऊं तो मैंने करीब 3 साल तक खुद की Nimi G Offset Printing Press मैं काम किया है. कुछ पर्सनल रीजन की वजह से हमें यह प्रिंटिंग प्रेस छोड़नी पड़ी. प्रिंटिंग प्रेस से मेरी बहुत सी यादें जुड़ी हुई है.
मैंने करीब 2 साल तक 12वीं क्लास तक के बच्चों को पढ़ाया भी है.
अभी भी मैं YouTube के द्वारा यूजीसी नेट पेपर फर्स्ट की फ्री कोचिंग दे रहा हूं.
भविष्य में मास कम्युनिकेशन से पीएचडी करते एक अच्छा शोधकर्ता और शिक्षक बनने का इरादा है.
और सामाजिक जानकारी डॉट कॉम को इस मुकाम पर पहुंचाना है जहां पर एक सामान्य इंसान से लेकर बड़े से बड़े इंसान को भी अपनी जरूरत की जानकारी यहां पर मिल सके.
मैं आशा करता हूं कि आगे भी मुझे आप लोगों का सहयोग और प्यार मिलता रहेगा.
Visit Our Friend’s Useful Website :
- Techuhelp.Com : सभी सरकारी योजनाओं, मोबाइल, इन्टरनेट, फेसबुक व ऑनलाइन सुविधाओं की जानकारी एक ही स्थान पर
Founder : Anup Kumar Vaish
- Kanafusi.Com : Kanafusi – All Government Grant and Schemes
Founder : Jamshed Azmi
- HindiMaster.in : वेबसाइट उन लोगो के लिए बनाई गयी है जो इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन स्टडी करते है!
हिंदीमास्टर पे आपको पढ़ाई से रिलेटेड सारी अप्डेट्स, नोट्स ओर बुक्स प्रोवाइड कराई जाएगी!
Founder : मुस्कान रंगरेज़ और सबनम
- MarathiCorner.Com : MarathiCorner.com is here. We are Providing in Marathi, the information in Marathi, about Maharashtra Yojana, Aaple Sarkar Yojana, Sarkari Yojana Maharashtra, Yojana in Marathi.
मित्रांनो, आमची वेबसाइट (मराठी कॉर्नर | माहिती इन मराठी) ही सरकारी चालविणारी वेबसाइट नाही किंवा कोणत्याही सरकारी मंत्रालयाशी संबंध नाही. हा ब्लॉग अशा व्यक्तीद्वारे चालविला गेला आहे ज्यास मराठी माहिती मध्ये रस आहे आणि तुमच्यापर्यंत पोचवायचे आहे. अचूक माहिती वाचकांपर्यंत पोहचविणे हा आमचा सर्वांत चांगला प्रयत्न कायम राहील. मराठी मध्ये अधिकृत माहिती या ब्लॉगच्या प्रत्येक लेखात दिली आहे. आम्ही सुचवितो की आमचा लेख वाचण्याबरोबरच तुम्हाला अधिकृत संकेतस्थळावरुन माहितीदेखील घ्यावी. कोणत्याही लेखात त्रुटी असल्यास, आम्हाला इमेल करून सांगावे ही विनंती.
अधिक जानकारी के लिए आप हमें facebook से संपर्क कर सकते हैं.
►Follow Me on Facebook
https://www.facebook.com/rohtashnimi
या फिर आप हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.
Subscribe: Youtube: http://www.youtube.com/nimignet
अगर आपका कोई सवाल है या किसी भी तरह की आपको जानकारी चाहिए तो आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं.
►For Any Question: [email protected]