[Correction or Verification] Haryana Family Id PPP Income Verification, Family Id Income Correction-Cridlc.Edisha.Gov.In :
इस पोस्ट में हम- Family Id Income Correction, Family Id Income Verify, PPP Income Verification, Haryana Family Id Income Verification, Crid Income Verification, Family Id Update, Link For Family Id Correction or Verification –Https://Cridlc.Edisha.Gov.In/Dashboard/Dashboard?Amyut=Otk%3d, Https//Cridlc.Edisha.Gov.In. के बारे में जानेगे.
[Correction or Verification] Haryana Family Id PPP Income Verification,
Family Id Income Correction by Cridlc.Edisha.Gov.In :
Haryana Family Id Income Verification और Correction करने के लिए अलग अलग तरीके है. इस पोस्ट में हम आपको PPP Income Verification Haryana और Family Id में Income Correction कैसे करे दोनों के बारे में आसन तरीके बतायेगे.
दोस्तों अगर आपकी हरयाणा PPP फैमिली Id में Inocme Verifiy नही या फिर आपकी income 1.80 से ज्यादा है तो आपको बहुत सी दिक्क़ते आ सकती है और हरयाणा की सरकारी yojnaye जैसे की Haryana Bpl Ration Card और Ayushman Bharat Yojana Golden Card List में नाम नहीं आएगा। सरकार की सभी सरकारी योजनाओ का लाभ लेने के लिए आपकी Haryana Family Id PPP Income Verify होना बहुत जरूरी है.
आपकी Haryana Family Id PPP Income Verify है या नहीं ये कैसे पता चलेगा?
दोस्तों आप जल्दी से जल्दी ये चेक कर ले की आपकी Haryana Family Id PPP में Income Verify या Family Income (Declared)
इसके लिए Haryana Family Id PPP Income Check करने का तरीका बताता हु आपको
Step 1. सबसे पहले आप parivar pehchan patra हरियाणा सरकार की Official website https://meraparivar.haryana.gov.in/ visit करे. या फिर आप Direct नीचे दिए लिंक पे भी क्लिक कर सकते है.
https://meraparivar.haryana.gov.in/Family/PrintFamilyDetails
Step 2. अब आपको वहां पे “Do you Know Parivar Pehchan Patra(Family ID)?” लिखा हुआ मिलेगा। इसमें आपको Yes select करना है.
Step 3. इसके बाद यहां पे अपनी PPP Family Id यानि parivar pehchan patra id डालनी होगी।
Step 4. अब आपको Family Id के लिए आपको फ़ोन पर एक OTP आएगा। उसको यहां डालना है.
Step 5. अब आपके सामने आपकी Family Id open हो जाएगी।
Step 6. parivar pehchan patra या PPP Family Id में आपके पुरे परिवार की जानकारी आ जायगी। अब आपको नीचे Print PPP Form Step दिखाई देगा उसपे Click करना है.
Step 7. सबसे पहले आप यहाँ पे चेक कर ले की आपके पुरे परिवार की Family income 1 लाख 80 हजार से ज्यादा तो नहीं है. अगर आपकी income ज्यादा लिखी हुयी है और जानना चाहते है की Haryana PPP Family Id Income Correction कैसे करे? इसके बारे में आपको आगे बतायेगे।
अगर आपकी यहाँ पे Haryana PPP Family Id में Income 1 लाख 80 हज़ार से कम है तो अब आपको यहां पे एक चेक ध्यान से दिखनी है की आपकी PPP Id में Family Income (Declared)लिखा हुआ है या Family Income (Declared).
यहाँ पे अगर आपकी Income सच में सही जो आप चाहते है लेकिन Family Income (Declared) लिखी हुई तो इसको verify करवानी पड़ेगी.
लेकिन अगर आपकी फॅमिली id में income गलत या ज्यादा लिखी हुयी तो आपको Haryana PPP Family Id Income में Correction करवाना पड़ेगा।
चलिए अब हम सबसे पहले Haryana PPP Family Id Income Correction के बारे में बताते है.
Haryana Family Id PPP Income Correction कैसे करे?
दोस्तों हम आपको अब यहां पे Haryana Family Id में Income Correction करने का तरीका बतायेगे। देखिये Haryana Family Id Income Correction करना थोड़ा मुश्किल है लेकिन अगर आप कुछ स्टेप को Follow करेंगे तो PPP id में correction करवा सकते है.
Step 1. इसके लिए दोस्तों आपको अपने परिवार का Income proof दिखाना होगा। Income सरकार आपके Income Certificate को मानती है. अगर आपके पास अभी से 6 महीने पुराना haryana govt द्वारा बनाया हुआ Income certificate है तो वो आपको अपने जिले के edisha Center या DC कार्यालय में देना होगा। इस दौरान आपको उन्हें बताना होगा की आपकी Family Id में Income गलत लिखी हुयी है और इसमें Correction करवानी है.
Step 2. अगर आपका 6 महीने पुराना Income Certificate नहीं है तो आपको Offline Income Certificate बनवाना होगा। दोस्तों ध्यान रखना आपको Income Certificate Offline ही बनवाना है क्युकी अगर आप Online Income Certificate बनवायेगे तो उसमे वही income लिख के आएगी जो आपको अभी फॅमिली Id में गलत इनकम लिखी हुयी है. Income Ceritificate बनने के बाद आपको अपने जिले के edisha Center या DC कार्यालय में देना होगा। वहाँ से आपकी PPP id income में correction हो जायेगा।
Income Certificate offline कैसे बनवाए ? Get Income Certificate offline
आय प्रमाण पत्र offline बनवाने के लिए जरुरी कागजात :
- व्यक्ति उस राज्य का निवासी होना चाहिए जहा से वो आय प्रमाण पत्र बनवाना चाहता हो .
- व्यक्ति का अपना निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए यानि की Resident / Domicile Certificate होना जरुरी है.
- सरपंच और पटवारी द्वारा हस्ताक्षर की हुई रिपोर्ट.
- इनके अलावा व्यक्ति के पास कुछ Basic Documents होने चाहिए जैसे कि आधार कार्ड, राशन कार्ड की कॉपी इत्यादि.
- पटवारी और MC द्वारा हस्ताक्षर की हुई रिपोर्ट.
आय प्रमाण पत्र offline Apply करने का प्रोसेस
- व्यक्ति सबसे पहले अपना आय प्रमाण पत्र / Application Form अच्छे से भर ले. Application Form ऑफ नीचे दिए हुए लिंक से Download कर सकते हैं. Click Here For : Aay Praman Patra Form pdf
income certificate form pdf downlaod - भरा हुआ आय प्रमाण पत्र / Application Form अपने गांव के सरपंच या नगर पार्षद से Verify करवा ले.
- सरपंच या नगर पार्षद से Application Form Verify करवाने के बाद इसे अपने गांव के पटवारी से भी वेरिफाई करवा लें.
- अब आपको Income Certificate के Documents और Appication Form संबंधित अधिकारी यानी कि तहसीलदार या नायब तहसीलदार से Verifiy होगी.
- ये सभी Document अब आपको अपने Court में edisha center में जमा करवाने होंगे।
- ऊपर बताई हुई पूरी प्रक्रिया होने में करीब 5 से 7 दिन लग सकते हैं. अगर आपको 7 दिनों के अंदर कोई भी जानकारी ना मिले तो आप Edisha सेंटर में जाकर इसके बारे में पता कर ले.
Haryana Family Id PPP Income Verification कैसे करे?
दोस्तों अब हम बात करते है की आप Haryana Family Id PPP Income Verification कैसी करवा सकते है. इसके लिए हरियाणा राज्य सरकार ने प्रत्येक वार्ड के लिए 5 सदस्यीय स्थानीय समिति नियुक्त की जोकि आपकी इनकम को वेरीफाई करती है.
इस local committee में 5 सदस्य हैं:
- सरकारी अधिकारी (Govt. Official)
- स्थानीय कंप्यूटर ऑपरेटर (Local Computer Operator)
- एक कॉलेज छात्र (A college student)
- एक सामाजिक कार्यकर्ता (डीसी कार्यालय द्वारा सौंपा गया) (A social worker (Assigned by DC office))
- एक स्वयंसेवक (डीसी कार्यालय द्वारा सौंपा गया) (A volunteer (Assigned by DC office))
आपकी आय इन सभी 5 सदस्यों द्वारा सत्यापित की जाएगी, और जब तक ये सभी समिति सदस्य आपकी समान वार्षिक आय को सत्यापित नहीं करते हैं, तब तक आपकी आय की स्थिति Family Income (Declared) लिखी हुई देगी।
अब बात ये कि हम Haryana Family Id PPP Income Verification local committee सदस्यों से कैसे संपर्क कर सकते हैं और परिवार आईडी में अपनी आय को सत्यापित करने का अनुरोध कैसे कर सकते हैं?
इसके लिए, हमें CRID Edisha official portal पर जाना होगा और ward local committee members contact details का पता लगाना होगा। आइए प्रक्रिया को चरण दर चरण समझते है:
1) सबसे पहले आप निचे दिए link से CRID local committee web portal खोलें:
https://cridlc.edisha.gov.in/dashboard/dashboard?AmYuT=OTk%3D
इस वेब पेज पर, ‘Committee Count’ लिंक पर क्लिक करें और फिर ‘‘LCOM’ option. विकल्प चुनें।
2) यह आपकी district local committee member count data दिखाएगा।
‘District Count For Total Member’ सेक्शन देखें और सूची से अपने जिले का नाम चुनें।
3) अब अपना क्षेत्र क्षेत्र चुनें, यदि आप ग्रामीण क्षेत्र से संबंधित हैं तो अपना block (BL) चुनें और यदि आप शहरी क्षेत्र में रहते हैं तो MC area चुनें।
4) इसके बाद एक चार कॉलम टेबल डेटा स्क्रीन पर दिखाई देगा। यहां आपकी Local committee code and Ward/Village Name जानकारी दी गई है।
जरूरी बात: बूथ संख्या के रूप में आपके वोटर आईडी कार्ड पर Last 3 digit of Local Committe Code का उल्लेख किया गया है।
5) अब ward/village के नाम के साथ अपनी locate your local committee code मैच का पता लगाएं।
6) जब आपको अपना code and ward number मिल जाए, तो संबंधित ‘Member Count’‘ नंबर लिंक पर क्लिक करें।
7) अब, आपके क्षेत्र की टीम लीड का विवरण स्क्रीन पर दिखाई देगा जिसमे सभी के मोबाइल मोबाइल नंबर भी लिखे हुए होंगे।
अब आप इन सभी सदस्य को व्यक्तिगत रूप से कॉल करें और Haryana Parivar Pehchan Patra में अपनी Haryana Family Id PPP Income Verification करने के लिए बोले।
महत्वपूर्ण: कॉल करने का समय केवल सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक है।
इस प्रक्रिया को करने से आपके परिवार की Haryana Family Id PPP Income Verifiy हो जायगी।
नोट : दोस्तों अगर आपको ऊपर दिए प्रोसेस से सभी अधिकारियों के नंबर न मिले तो आप अपने गांव या पास के CSC Center जाये और उनसे Haryana Family Id PPP Income Verification के लिए बोले और साथ में उनसे अन्य अधिकारियो के नंबर ले ले उनके बारे में पता कर ले.
दोस्तों अगर आपको फिर भी कोई [Correction or Verification] Haryana Family Id PPP Income Verification, Family Id Income Correction-Cridlc.Edisha.Gov.In में दिक्क्त आ रही है हमे कमेंट बॉक्स के जरिये जरूर बताएं।
Post For:
Family Id Income Correction, Family Id Income Verify, Family Id Income Verification App, PPP Income Verification, PPP Income Verification App, Haryana Family Id Income Verification, Crid Income Verification, Income Correction In Family Id Haryana, Family Id Me Income Correction Kaise Kare, Family Id Income Verification, PPP Income Verification, Family Id Update, Family Id Income Verification, Family Id Update Haryana, Edisha.Gov.In Family Id Download, फैमिली आईडी कैसे ठीक करें, Family Id M Correction Kaise Kare, Family Id M Income Verification, Family Id Income Verification, Family Id Income Verification Status Check, Family Id Income Verification Status, Family Id Income Verification Check, Family Id Me Income Verification Kaise Kare, Family Id Income Update, Update Family Id In Haryana, Family Income Verification, PPP Income Verification,
Https://Cridlc.Edisha.Gov.In/Dashboard/Dashboard?Amyut=Otk%3d,
Cridlc.Edisha.Gov.In, Http//Cridlc.Edisha.Gov.In, Cridhry.Edisha.Gov In, Cridhry.Edisha.Gov.In, Crid Edisha, Https://Cridhry.Edisha.Gov.In, PPP Income Verification, PPP Data Verification, PPP Income Verification Haryana, PPP Income Verification App Download, PPP Correction Haryana, PPP Haryana Income Verification
Leave a Reply