दोस्तों क्या आप एक कंपनी शुरू करने जा रहे है, और जानना चाहते है, की कंपनी का एक अच्छा नाम कैसे रखे (Company ka naam kaise rakhe), तो आजके इस पोस्ट को पढ़ते रहिये। क्यूंकि हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी प्रदान करने वाले है। तो चलिए शुरू करते है।
जैसा की आप सभी जानते ही है, की आजके समय में भारत में कंपनी स्टार्ट करना काफी आसान है, चाहे वह ऑनलाइन हो या फिर ऑफलाइन। आप आसानी से एक Proprietorship company, MSME Company, LLP Company एवं Pvt.Ltd कंपनी स्टार्ट कर सकते है।
लेकिन अक्सर हमसे बहुत से Strtup Owner यह सवाल करते है, की कंपनी का एक अच्छा नाम कैसे रखे, तो इसीलिए हमने सोचा की क्यों न हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी बता दें।
तो अगर आपका भी यही सवाल है, की New Company ka naam kaise rakhe तो इस पोस्ट को पढ़ते रहिये। और इसके बारे में पूरी जानकारी प्रदान कीजिये।
Company Ka Naam Kaise Rakhe, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में?
दोस्तों जब भी हम अपनी कोई कपंनी शुरूकरने जाते है, तो हमें उसका नाम ही चुनना पडता है। क्यूंकि वही आपकी कंपनी की सबसे पहली पहचना बनेगी। बहुत से Business Owner अपने कंपनी के नाम अपने किसी निजी जिन्दी से जुड़े सामान इत्यादि से प्रेरित होकर रख लेते है। तो उनके लिए कोई दिक्क्त नहीं है।
लेकिन अगर अपनी खुद की कंपनी का एक Unique नाम रखना चाहते है, तो आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना पड़ेगा। ताकि भविष्य में आपको उस नाम से कोई परेशानी न हो। तो वह Steps यह है।
- आपकी कंपनी का नाम Simple एवं Short होना चाहिए।
- आपकी कंपनी में अपना name इस्तेमाल करने से बचे।
- कंपनी का नाम Ministry of Corporate Affairs की Company Name Guidelines के अनुसार होना चाहिए।
- यह नाम किसी भी उपलब्ध कंपनी के नाम से मेल नहीं खाता होना चाहिए।
- यह नाम पहले से trademark नहीं होना चाहिए।
- आपके कंपनी नाम का Domain उपलब्ध होना चाहिए।
- आपके कंपनी नाम के Social Media username उपलब्ध होना चाहिए।
- उस नाम से पहले किसी व्यक्ति/ कंपनी/संस्था के साथ Fraud नहीं किया हुआ होना चाहिए
- आपकी कंपनी का नाम आपके competitors के नाम से मेल नहीं होना चाहिए।
- आपकी कंपनी का नाम Government द्वारा Registered करने हेतु उपलब्ध होना चाहिए।
तो अपनी कंपनी का नाम सोचने एवं रखने से पहले आप ऊपर दिए गए इन 10 Steps को जरूर पढ़ लीजिये। लेकिन अब मैं आपको कुछ words बताने जा रहा हूँ। जो आपको अपनी कंपनी नाम में कभी भी नहीं रखने चाहिए।
- Apple;
- Google;
- Facebook;
- WordPress;
- IBM;
- JIO;
- Government;
- Board;
- Commission;
- Authority;
- Undertaking;
- National;
- Union;
- Central;
- Federal;
- Republic;
- President;
- Rashtrapati;
- Small Scale Industries;
- Khadi and Village Industries Corporation;
- Financial, Corporation and the like;
- Municipal;
- Panchayat;
- Development Authority;
- Prime Minister or Chief Minister;
- Minister;
- Nation;
- Forest corporation;
- Development Scheme;
- Statute or Statutory;
- Court or Judiciary;
- Governor;
- the use of word Scheme with the name of Government (s) , State , India, Bharat or any government authority or in any manner resembling with the schemes launched by Central, state or local Governments and authorities; and
- Bureau;
FAQ:)
1. Company Name Availability कैसे चेक करे।
अपनी Company के Name की Availability चेक करने के लिए आप www.mca.gov.in पर जाकर चेक कर सकते है।
2. MSME Certificate क्या है।
अगर आपका बिज़नेस बहुत छोटा है, तो आप MSME के लिए apply कर सकते है। यह सबसे अच्छा Option है। और अगर आप MSME का रजिस्ट्रेशन करना चाहते है, तो आप msme.gov.in पर जाकर कर सकते है।
3. Udyog Aadhar क्या है।
अपने बिज़नेस को उसके नाम सहित Registered करने हेतु Udyog Aadhar रजिस्ट्रेशन कर सकते है। जिसे आप अपने आधार कार्ड से ही कर सकते है। और यह बिलकुल फ्री है। और आपको इसमें भी एक Registration Certificate मिलेगा। और अगर आप Udyog Aadhar का रजिस्ट्रेशन करना चाहते है, तो आप udyamregistration.gov.in पर जाकर कर सकते है।
4. OPC Company क्या है।
अगर अपने बिज़नेस के एकमात्र Owner है, तो आप अपने बिज़नेस को OPC (one person company) में register कर सकते है। क्यूंकि यह अकेले Owner हेतु काफी अच्छा ऑप्शन है।
5. LLP Company क्या है।
LLP Company भी प्राइवेट कंपनी की ही तरह काम करती है। लेकिन इसमें Private लिमिटेड कंपनी की तरह सरकारी सुविधाएं नहीं मिल पाती है। आप इसे एक माध्यम कंपनी हेतु इस्तेमाल कर सकते है।
6. Pvt.Ltd Company क्या है।
अगर आप एक अच्छी और बड़ी कंपनी बनाना चाहते है, तो आप तो Pvt.Ltd हेतु रेजिस्ट्रेंशन कर सकते है। यह सबसे अच्छा कंपनी रजिस्ट्रेशन है। इसमें आप 2 से ज्यादा Director add कर सकते है।
और Private Limited Company में Limited का क्या मतलब होता है। इसके बारे में अधिक जानकरी के लिए आप यह वीडियो देख सकते है। और इस विषय पर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
तो आशा करता हूँ, की आप Private Limited Company में Limited का मतलब सीख गए होंगे। और अब अगर आप चाहे तो यह आर्टिकल भी पढ़ सकते है।
Read Also:)
तो दोस्तों आशा करता हूँ, की अब आपको आपके सवाल “Company Ka Naam Kaise Rakhe” इसके बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी। तो अगर आपका इससे सम्बंधित अभी भी अगर कोई सवाल एवं सुझाव है, तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते है। और इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद्।
Kya ek address par 2 company ho sakti hai same owner ke name par.