Where To Collect Ignou Study Material, When Will I Get Ignou Books, How To Collect Ignou Books
Table of Contents
नमस्कार दोस्तों भारत में डिस्टेंस एजुकेशन से स्टडी करना अच्छा माना जाता है लेकिन काफी बार हमें प्रॉब्लम तब आ जाती है जब हमें बुक्स ना मिले या फिर सही समय पर एग्जाम की जानकारी या फिर किसी प्रैक्टिकल वगैरह की जानकारी ना मिले. बहुत से दोस्तों ने कहा है कि उन्हें इग्नू में स्टडी करने के दौरान बुक मिलने में काफी दिक्कतें आ रही हैं. ( How To Get Ignou Study Material After Admission ? )
दोस्तों वैसे तो इग्नू से बुक्स मिल जाती है लेकिन काफी बार ऐसा होता है कि स्टूडेंट्स को ignou की तरफ से बुक नहीं मिल पाती. इग्नू से बुक ना मिलने के कई तरह के कारण हो सकते हैं. दोस्तों आज हम इस पोस्ट में जानेंगे कि इग्नू से अगर हमें बुक्स नहीं मिली है तो हम बुक्स कैसे प्राप्त करें.
How To Get Ignou Study Material After Admission ?
No.1 Collect Your Ignou Study Material From Ignou Study Center or Regional Study Center
दोस्तों सबसे पहला तरीका यह है कि आप अपने Ignou Study सेंटर में जाकर वहां अपनी बुक्स के बारे में पता करें. आप जब अपनी स्टडी सेंटर जाएं तो उनसे अच्छे से पता करें कि उनकी बुक्स कब तक आ जाएगी और अभी उनकी बुक्स क्यों नहीं आई है. इन सभी कारणों का जवाब उनसे ले और उन से उनका नंबर भी ले ले ताकि आप घर बैठे ही उनसे बुक्स के बारे में पता करते रहे जिससे आपको बार-बार स्टडी सेंटर जाने की जरूरत नहीं होगी.
अगर आपको स्टडी सेंटर से भी बुक नहीं मिल रही है तो फिर आप एक बार अपने रीजनल सेंटर जरुर जाये. वहां पर आपको बुक्स मिल सकती हैं.
दोस्तों काफी बार ऐसा भी होता है कि आप की बुक्स रीजनल सेंटर ने आपके घर भेज दी हो लेकिन बीच रास्ते में डाकिए के पास ही पड़ी हुई हो सायद डाकिये को आपके घर का एड्रेस ना पता हो या फिर आपका एड्रेस गलत लिखा गया हो. तो इसके कई तरह के हो रीजन हो सकते हैं. इसलिए आप एक बार अपने गांव या मोहल्ले के डाकघर में जाकर वहां अपनी बुक्स के बारे में पता करे.
Check Ignou Material Dispatch Status 2017 RC-Pune (Click Here )
Ignou Study Center List
IGNOU North-East Study Centers
IGNOU Recognized Study Centers
Find and Locate your Study Center
How To Get Ignou Study Material After Admission ?
No.2 What We Do if ignou study material not received By by post carriers From Study or Regional Center
दोस्तों मैंने काफी स्टूडेंट्स को देखा है जिनको ना तो स्टडी सेंटर सें बुक मिली पाती या नाही रीजनल सेंटर से . और ना ही किसी पोस्ट और कोरियर से. तो वह स्टूडेंट क्या करें ? उनके लिए भी कुछ सलूशन है.
देखिए एक सलूशन तो यह है कि आप इग्नू की वेबसाइट पर जाइए और वहां पर उनके कोंटेक्ट नंबर दिए हुए है. हम भी आपको नीचे वो नंबर दे देंगे. तो आप वहां फोन करके उनसे पता कर सकते हैं कि हमारी बुक्स कब आने वाली.
लेकिन काफी अफ़सोस की बात है दोस्तों माफ करना इग्नू वालों को मेरा गाली देने का मन काफी मन कर रहा है. काफी गंदे लोग हैं यार इग्नू वाले क्योंकि कभी किसी का भी फोन नहीं उठाते. मैंने खुद पर्सनली बहुत बार इन को फोन किया लेकिन कभी भी फोन नहीं उठाते आज तक का मेरा रिकॉर्ड है. शायद क्या पता आपका फोन उठा ले तो एक बार कोशिस जरुर कर ले.
अगर कोई आपका फोन नहीं उठा रहे हैं तो वहां पर आपको ईमेल ID दी हुई है उनसे आप ईमेल भेज सकते हैं और अपने बुक्स के बारे में पता कर सकते हैं.
Important Ignou Study Material Contact Number / Student Helpline Number :
MATERIAL PRODUCTION AND DISTRIBUTION
DIVISION (MPDD : SSC (Books & Assignment): 29572008,
(All ENQUIRY) 29572012
दोस्तों यह सब कुछ करने के बाद भी अगर आपको बुक नहीं मिल रही है तो एक सलूशन और है आप के पास कि आप वहां का जो स्टडी सेंटर है वहां पर चले जाइए. और वहां पर जिद करके बैठ जाइये कह दीजिए कि हमें तो बस बुक चाहिए हमें तो बुक चाहिए. इतना सब कुछ होने के बाद भी अगर आपको बुक नही मिलती है तो आप वहां जाकर लड़ाई कर सकते हैं. उनसे कहिये की बुक्स क्यों नहीं मिल रही है ये कोई तरीका थोड़ी है आपका स्टडी करवाने का.
No. 3 How To Get Ignou Study Material After Admission Online ? : Last and Final
IGNOU STUDY MATERIAL Pdf AVAILABLE FREE OF COST
दोस्तों इग्नू से बुक प्राप्त करने का लास्ट और फाइनल तरीका बताता मैं आप सभी को. देखिए अगर सभी हथकंडे फेल हो जाते हैं तो फिर आप इग्नू की वेबसाइट पर जाइए और वहां पर डाउनलोड स्टडी मेटेरियल लिंक पे क्लिक कीजिए ( इसका लिंके निचे दिया है ). वहां पर जाइए ज्ञानकोश के नाम से उनकी वेबसाइट है वहां से आप अपने सब्जेक्ट के अनुसार अपना स्टडी मेटेरियल डाउनलोड कर सकते हैं. वहां आपको सभी सब्जेक्टस का मेटेरिअल तो नही मिलेगा लेकिन काफी हद तक आपको वह ignou study material pdf फाइल वहां मिल जाएगी.
Download Online Ignou study material pdf eGyankosh: Home
तो दोस्तों ये कुछ तरीके थे जिनसे आप इग्नू का स्टडी मटेरियल ले सकते है. दोस्तों मेरा तो यह कहना है कि आप कभी भी किसी स्टडी सेंटर या यूनिवर्सिटी पे डिपेंड हो कर मत चलिए अपनी स्टडी अपने स्तर पर कीजिए.
Important Note : जब आप ignu study center जाओ तो आप वह से अपनी क्लास के सीनियर स्टूडेंट्स के फ़ोन नंबर वह से ले ले. सीनियर स्टूडेंट के पास कॉल करके भी आप सिलेबस की बुक उनसे ले सकते है.
ऑनलाइन इग्नू स्टडी मेटेरियल कैसे प्राप्त करें इसके बारे में जानकारी लेने के लिए आप हमारी अगली पोस्ट पढिये.
Watch Video : How To Get Ignou Study Material After Admission ?
Ignou Study Material For All Subjects :
Download ignou study material for history online pdf ( click here )
Download ignou study material for political science online pdf ( click here )
Download ignou study material for sociology online pdf ( click here )
Download ignou study material for teaching aptitude online pdf ( click here )
Download ignou study material for geography online pdf ( click here )
Download ignou study material for ba sociology online pdf ( click here )
Download ignou study material for anthropology online pdf ( click here )
Download ignou study material for ancient history online pdf ( click here )
Download ignou study material for agriculture online pdf ( click here )
Download ignou study material for library and information science online pdf ( click here )
Download ignou study material for upsc online pdf ( click here )
Download ignou study material for mechanical engineering online pdf ( click here )
Download ignou study material for ias in hindi online pdf ( click here )
दोस्तों आपको हमारी ये पोस्ट ” How To Get Ignou Study Material After Admission ? ” कैसी लगी हमें जरुर बताये ताकि हम आपको आगे भी ऐसी ही जानकारी देते रहे.
Also Read :
Leave a Reply