दोस्तों क्या आप जानना चाहते है, की Website Traffic Decrease क्यों होता है, (Website Traffic Decrease Kyu Hota Hai) और इसके क्या कारण है। जो आप नहीं जानते है। अगर आप जानना चाहते है, तो इस पोस्ट को पढ़ते रहिये। इस पोस्ट में आज मैं आपको बताऊंगा की आपकी WordPress, और Blogger Website का Traffic Decrease मतलब कम क्यों हो रहा है। आज हम उसी के बारे में बात करने वाले है।
जैसा की आप सभी जानते ही है, की Traffic चाहे जैसा भी हो, जैसे organic, रेफरल, direct, Social इत्यादि इसको सबको जरुरत पड़ती है। लेकिन अगर यह ट्रैफिक ही वेबसाइट ना आये या फिर अचानक आना बंद हो जाये। या फिर कम हो जाये। तो यह काफी बड़ी प्रॉब्लम हो जाती है। लेकिन आप समझ नहीं पाते है, की ऐसा क्यों होता है।
लेकिन शायद आप समझ नहीं पाते है, की यह समस्या आपके वेबसाइट एवं ब्लॉग के साथ क्यों हो रही है। अगर ऐसे ही सवाल आपके मन में है, तो इस पोस्ट को जरूर पढ़ें। क्यूंकि इस पोस्ट में आपको उससे सम्बंधित पूरी जानकरी मिल जाएगी। जो शायद आपको नहीं पता है। या फिर आप नहीं जानते है। तो चलिए दोस्तों बिना समय गवाएं फटाफट इस जानकारी को प्राप्त कर लेते है।
Website Traffic Decrease क्यों होता है, जाने हिंदी में?
दोस्तों जैसा की हम सभी जानते ही है, की आजके समय में हर कोई अपना चाहे WordPress पर हो या फिर Blogger पर हो, आजकल हर कोई बना लेता है। लेकिन वह इसके आगे होने वाली समस्या और प्रॉब्लम को सोल्वे नहीं कर पाते है। या फिर वह सही तरह से Analyze नही कर पाते है। कम क्यों हुआ है। कल किस पोस्ट एवं पेज पर ट्रैफिक आया था। और आज क्यों नहीं आया है। तो ऐसे ही पॉइंट आज हम आपको नीचे बताने जा रहे है। तो इसीलिए आप इनको ध्यान से पढ़ें :-
Read Also:) Top 5 Link Building Mistakes जो आपको नहीं करनी चाहिए।
1.Wrong Niche.
अक्सर बहुत से ऐसे लोग होते है। जिनका इंट्रेस्ट किसी और niche में होता है। परन्तु CPC, Traffic एवं popularity देख कर वह किसी और niche पर वेबसाइट बाना लेते है। अब मान लीजिये किसी का intrest हेल्थ से सम्बंधित जानकारी में है। लेकिन वह CPC वगैरह देखकर Tech एवं Blogging में आ जाता है। अब वेबसाइट तो बना ली, लेकिन कंटेंट नहीं है। और जब कंटेंट नहीं होगा, तो ट्रैफिक कैसे आएगा। और traffic ही नहीं आएगा, तो पैसे कैसे कमाओगे। तो इसलिए आप सोच समझ कर अपने Intrest से सम्बंधित Keyword यानि के niche पर वेबसाइट बनाये। जिसको आप कंटिन्यू रख सके। क्यों लालच बुरी बाला है।
2.Weak Headline.
अक्सर यह प्रॉब्लम नए ब्लॉगर एवं website owners के साथ होती है। क्यूंकि वह Weak Title और Headline इस्तेमाल करते है। क्यूंकि अक्सर जो ऑनलाइन User होते है। वह अधिकतर महज Graphics और Title की वजह से भी कभी -कभी पोस्ट को ओपन कर लेते है। तो इसीलिए आप Unique, अट्रेक्टिव और Strong Title यानि के Headline लिखना शुरू कर दो। एक “Website बनाने के नुकसान” इसको हम अगर ऐसे लिखते है, की “Website बनाने के 10 बड़े नुकसान” तो इसमें अंतर है। और इसपर User के अधिक क्लिक करने के चांस बदन जाते है। तो इसलिए आप आज से ही Weak Headline लिखना छोड़ दो? और Strong Headline लिखना शुरू कर दो।
3. Google Photos.
अक्सर आपको ऐसे बहुत से और लोग एवं उनके द्वारा बातये गए तरीके मिल जायेंगे, जो यह बताते है, की आप Google से फ्री में Photos डाउनलोड करके आप अपने वेबसाइट एवं ब्लॉग में इस्तेमाल कर सकते है। तो मैं आपको बता दूँ, की ऐसे Photos का इस्तेमाल करने से भी आपकी Rank और Traffic कम हो सकता है। क्यूंकि बड़े ब्लॉगर कभी भी ऐसे Photos अपने ब्लॉग में इस्तेमाल करने की सलाह कभी नहीं देते है। और आपने देखा भी होगा की वह लोग अक्सर अपने खुद के Photo यानि के Graphics इस्तेमाल करते है। जो पहले से गूगल पर उपलब्ध नहीं है। जिनसे उनको Google Image से भी Traaffic आता है। और वह Google में जल्द इंडेक्स भी हो जाते है। लेकिन आपके नहीं होते है। आपके इसलिए नहीं होते है, क्यूंकि वह पहले से ही google पर मौजूद है। तो इसलिए आप अपने खुद के फोटोज बनाना शुरू कर दो।
4. Copied Content.
अक्सर आपने देखा होगा, की बहुत से ऐसे लोग होते है। अपने खुद के कंटेंट नहीं लिखते है। या फिर नहीं लिख पाते है। या फिर अपने एक Content Writer को Hire नहीं कर पाते है। तो वह अपने Nich से रिलेटेड ब्लॉग से कंटेंट कॉपी करना शुरू कर देते है। जो गलत है, और इल्लीगल है। जिससे आप और आपके वेबसाइट को भविष्य में नुक्सान हो सकता है। तो इसलिए आप अपना खुद का कंटेंट लिखना या फिर लिखवाना शुरू कर दीजिये। और Unique कंटेंट पूरी जानकारी के साथ पब्लिश करना शुरू कर दीजिये।
5. Keyword Research.
दोस्तों जब भी आपको कोई भी कंटेंट लिखना हो, तो उस पर Keyword पर सोच समझ कर लिखे और Keyword Research करके लिखे जिक्से लिए आप Ahrefs, एवं Ubersuggest जैसे टूल्स का इस्तेमाल कर सकते है। लेकिन बहुत से ऐसे लोग होते है। जो बिना कीवर्ड Research किये होने वेबसाइट एवं ब्लॉग में कुछ भी Publish कर देते है। जो मन में आता है। वही लिख देते है। तो आपको ऐसा नहीं करना है, आपको पता लगाना है। की User को किस कंटेंट की कब और कहाँ जरुरत है। तो इसलिए Keyword Reserach जरूर करे जिसके इस्तेमाल से आपका Website Traffic Decrease नहीं होगा।
6. Social Sharing.
अगर आपका कोई वेबसाइट, ब्लॉग या फिर कोई Online Brand है। तो आपका Social Media का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। क्यूंकि आप वहां से भी अपने Website एवं Blog के लिए Instant ट्रफ़फ़िक प्राप्त कर सकते है। इसके लिए आपको अपने Post को नियमित समय पर शेयर करते रहना चाहिए। जो के Off-Page SEO का एक पार्ट है। तो आपको अपना कोई भी पोस्ट लिखने के बाद उसी हमेशा Social Media पर जरूर शेयर करना है। ताके आप वहां से Instant Traffic प्राप्त कर सके।
7. Analytics.
आपको नियमित समय-समय पर अपने वेबसाइट एवं ब्लॉग के ट्रैफिक को Google Analytics के माध्यम से Analyze करते रहना चाहिए। की आपके पास ज्यादा ट्रैफिक किस पोस्ट एवं पेजेज पर आ रहा है। तो उसके बाद आप वैसे ही कंटेंट पब्लिश करना शुरू कर दीजिये। इसका में आपको उदहारण भी दे देता हूँ। अभी अगर आप YouTube पर जाकर Movie देखते है, तो उस Movie को देखते हुए ही आपको। उससे सम्बंधित कई Movies Recomand किये जाते है। जो अक्सर हम देखते भी है। तो वोह यूट्यूब का AI है। तो इसीलिए आपको भी ऐसे ही कंटेंट जो आपके User ज्यादा देखते है। या फिर देखना पसंद करते है। उसको Provide करे। जिससे आपका Website Traffic Decrease नहीं होगा बल्कि और बढ़ जायेगा।
8. Responsive Design.
अक्सर बहुत से ऐसे लोग मेने देखे है। वह कभी कभी ऐसे Design, Theme और Template चुन लेते है। जो बहुत ज्यादा बड़े होते है। और लोड लेने में अधिक समय लगाते है। क्यूंकि उनके Framework लोड होने में समय लगाते है। तो ऐसे डिज़ाइन की वजह से कभी-कभी यूजर वापस चला जाता है। इसका में आपको एक उदहारण भी देता हूँ। जब भी आप Google पर कोई Query Search करके किसी वेबसाइट पर जाते है। और लोड नहीं होती है। या फिर पूरी जानकरी नहीं मिलती है। तो आप उसको छोड़ कर दूसरे Website पर चले जाते है। जिससे बाउंस रेट बढ़ जाता है। और CPC कम हो जाता है। तो इसलिए आपकी Simple और फ़ास्ट Theme, Template एवं Design चुनने चाहिए।
तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ, की आपको यह पोस्ट Website Traffic Decrease क्यों होता है, (Website Traffic Decrease Kyu Hota Hai) के बारे में यह पोस्ट पसंद आया होगा। और अगर आपका अभी WordPress एवं Blogger website एवं Blog का Traffic Decrease क्यों होता है। इसके बारे में कोई सवाल एवं सुझाव है, तो आ हमें नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते है। जिसका हम जल्द से जल्द जवाब देने की कोशिश करेंगे।
Leave a Reply