आजके इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा, की Tourist Incentive Coupon क्या है (Tourist Incentive Coupon Kya Hai), और आप इसको कैसे ले सकते है। और इसको कब, कहाँ और इस्तेमाल करना है। इसके बारे में अगर आप जानना चाहते है, तो इस पोस्ट को पढ़ते रहिये।
Tourist यानि के वह लोग जो अपने घरो से, अपने किसी पसंदीदा स्थान घूमने जाते है, उनको कहा जाता है। और उसमें जितना भी पैसा खर्च होता है। वह सब आपको ही देना होता है। लेकिन क्या आप जानते है। की भारत, की उत्तराखंड सरकार के टूरिस्ट मिनिस्टर सत्पाल महाराज ने एक ऐसी स्कीम निकाली है। जिसके बारे में शायद आप नहीं जानते होंगे।
मैं आपको बता दूँ, की Tourist Incentive Coupon Uttarakhand की एक ऐसी स्कीम है। जो हर उस छोटे और बड़े Tourist के लिए लाभदायक है। जो उत्तराखंड में रहते है। या फिर उत्तराखंड से बहार रहते है। और उत्तराखंड की ही किसी स्थान पर घूमना चाहते है। तो उत्तराखंड सरकार आपको वहां घूमने के लिए खुद पैसे देगी।
तो आइये बिना समय गवाए फटाफट हम इस Tourist Incentive Coupon क्या है (Tourist Incentive Coupon Kya Hai) और इसको कैसे प्रात करे। के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लेते है।
Tourist Incentive Coupon क्या है?
Tourist Incentive Coupon Uttarakhand सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक स्कीम है। जिसमें जो Tourist उत्तराखंड में बाहर से आ रहे है। उनको उत्तराखंड में घूमने के लिए 1000 रूपए का एक कूपन कोड दिया जाएगा। और इस कूपन कोड को कहाँ – कहाँ इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके बारे में officially अभी कोई जानकारी प्रदान नहीं की गयी है।
Read Also:) Haryana Online Admission Portal 2020-21 [ dheadmissions.nic.in]
और मेरे हिसाब से यह कोड वास्तव में उन लोगो के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। जो lockdown के इस समय में बहार यानी के उत्तराखंड के किसी भी पसंदीदा स्थान में घूमना चाहते है।
Tourist Incentive Coupon क्यों बनाया गया।
जैसा की आप जानते ही है, की कोरोना की इस माहमारी के कारण उत्तराखंड पर भी काफी असर पड़ा है। क्यूंकि यहां काफी ज्यादा, पसंदीदा और मनोरंजक स्थान मौजूद है। जहाँ दूर दूर से लोग घूमने के लिए अक्सर आते रहते थे। जिस कारण उत्तराखंड सरकार को भी काफी फायदा होता था। लेकिन इस कोरोना काल में लोग उत्तराखंड घूमने बहुत काम संख्या में आ रहे है। जिसक असर पुरे उत्तराखंड पर साफ़ दिखाई दे रहा है। इसीलिए यह Tourist Incentive Coupon Uttarakhand शुरू किया गया।
Uttarakhand के Famous Places!
जैसा की आप जानते ही है, की uttarakhand में 40 से ज्यादा famous places है। जहाँ अक्सर Tourist यानि के पर्यटक दूर-दूर से घूमने आते है। जो के निम्न प्रकार है।
- Dehradun And Mussoorie – Picturesque Location
- Nainital And Ranikhet – Popular Getaway
- Rishikesh And Haridwar – Adventure Capital
- Jim Corbett – Wildlife Heaven
- Almora – Famous Offbeat Places
- Auli – Ski Enthusiasts
- Chakrata – Secluded Hilltown
- Chopta – Serene Quaint Hills
- Lansdowne – Picnic Destination
- Valley Of Flowers and Hemkund Sahib – Paradise For Nature Lovers
- Chardham (Yamnotri, Gangotri, Badrinath And Kedarnath) – Diverse Spiritual Essence
- Dhanaulti – Gorgeous Snowfall
- Kanatal – Serene Village
- Mukteshwar – Fun Adventure Sports
- Binsar – Spell Binding Views
- Bhimtal – Offbeat Version Of Nainital
- Uttarkashi – Quaint Hill Town
- Landour – For Peace Seekers
- Chamoli – Adobe Of Gods
- Pithoragarh – Tranquil Hilltown
- Munsiyari – Splendid Sunset View
- Sattal – Enchanting Views
- Joshimath – Religious Hub For Hindu Pilgrims
- Naukuchiatal – Picturesque Lake
- Madhyamaheshwar – Fourth Temple Of Panch Kedar
- Tehri Garhwal – Spiritual Significance
- Bageshwar – Uttarakhand’s Kashi
- Kausani – Enchanting Sunset View
- Kumaon – For A Rejuvenating Vacation
- Ramgarh – Fruit Bowl Of Kumaon
- Guptakashi – Temple Town
- Dharchula – Remote Town
- Gaumukh – Holiest Land
- Pauri Garhwal – Surreal Land
- Rudraprayag – The land of Confluence
- Devprayag – The Holy Land
- Mount Abbott – Old Town
- Chaukori – Majestic Beauty
- Rajaji National Park – Explore The Wilderness
- Bhowali – Hill Escapade
- Patal Bhuvaneshwar – A Quaint Getaway
- Tungnath – An Ancient Holy Town
- Champawat – A Popular Historicall Town
- Pangot – A Picturesque Hamlet
Tourist Incentive Coupon Online Apply कैसे करे।
दोस्तों Tourist Incentive Coupon प्राप्त करने के लिए आपको जब यह स्कीम उत्तराखंड में लांच की जाएगी। तो आपको officially पूरी प्रोसेस बताई जाएगी। की आप Tourist Incentive Coupon Online Apply कैसे कर सकते है। और इस कूपन कोड को कैसे प्राप्त कर सकते है।
साथ ही मैं आपको बता दूँ, की उत्तराखंड के टूरिस्ट मिनिस्टर सत्पाल महाराज द्वारा अभी तक कोई ऐसा खुलासा नहीं हुआ है, की यह स्कीम कब शुरू की जाएगी। और आप इसके लिए कैसे अप्लाई कर एक कूपन कोड कैसे प्राप्त कर सकते है।
Read Also:) कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 क्या है (Consumer Protection Act 2019 Kya Hai)
और जैसा की आप जानते ही है। की यह एक सरकार स्कीम है, तो अगर आप इस कूपन कोड को प्राप्त करना चाहते है, तो इस कूपन कोड को apply करने के लिए आपको कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट भी देने पड़ सकते है। ताके उत्तराखंड सरकार यह पता लगा सके की आप सच में Tourist है। या फिर कोई अन्य।
Tourist Incentive coupan कहाँ कहाँ इस्तेमाल कर सकते है।
अगर मैं आपको बातऊं, तो Officially अभी यह नहीं बताया गया है, की Tourist Incentive coupan कहाँ कहाँ इस्तेमाल कर सकते है। लेकिन हम आपको इसके बारे में थोड़ा सा आईडिया दे देते है, की आप इसका कहँ कहाँ इस्तेमाल कर सकते है। और एक बार मैं आपको फिर बता दूँ, की मात्र एक Idea है। जो निम्न प्रकार है।
- आप होटल बुक करने में इस्तेमाल कर सकते है।
- आप होटल में खाना- खाने हेतु इस्तेमाल कर सकते है।
- पार्क में घूमने हेतु इस्तेमाल कर सकते है।
- अपनी यात्रा कर सकते है।
तो दोस्तों मेरे हिसाब से यह है, वह जगह जहा आप इस Tourist Incentive coupan Uttarakhand का इस्तेमाल कार पाएंगे। बाकि पूरी जानकारी हम आपको तभी बता पाएंगे जब यह Tourist Incentive coupan, उत्तराखंड में Launch कर दिया जायेगा।
इसके अलावा मैं आपको यह भी बता देता हूँ, उत्तराखंड भारत के उन State में से एक रहा है, जिन्हें tourism यानी के Tourist के कारण काफी नुकसान हुआ है। Uttarakhand Tourist Spots वैसे भी लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध और पसंदीदा रहते हैं। परन्तु अब उत्तराखंड सरकार ने अपने इस फैसले से लोगों को अपने राज्य की ओर आकर्षित करने की कोशिश कर रही है। हालांकि, इस तरह की स्कीम सिर्फ उत्तराखंड में ही लांच नहीं की गई। बल्कि मध्यप्रदेश ने भी हाल ही में ‘इंतज़ार आपका‘ नामक कैंपेन शुरू किया है, जिसमें राज्य में Tourists को आकर्षित करने के लिए कई Offers दिए गए हैं।
तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ, की आपको हमारा यह पोस्ट “Tourist Incentive Coupon क्या है, (Tourist Incentive Coupon Kya Hai) और केस इस्तेमाल करे” पसंद आया होगा। और अगर आपका अभी भी इससे सम्बंधित कोई भी सवाल एवं सुझाव है, तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते है।
Leave a Reply