किसान दुर्घटना बीमा योजना क्या है ? नियम, Download ऑनलाइन फॉर्म Pdf 2019
Table of Contents
नमस्कार दोस्तों किसान दुर्घटना बीमा योजना क्या है ? किसान दुर्घटना बीमा योजना में ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ? किसान दुर्घटना बीमा योजना के नियम क्या क्या है ? किसान दुर्घटना बीमा योजना फोरम पीडीएफ डाउनलोड कैसे करें ? किसान दुर्घटना बीमा योजना की पूरी प्रोसेस क्या है ? इसके बारे में भारत के प्रत्येक किसान को पता होना जरूरी है. किसानों के साथ किस समय क्या घटना हो जाए इसके बारे में कोई कुछ नहीं कह सकता. किसान के परिवार के पास अपने मुखिया के अलावा घर में कोई कमाने वाला नहीं होता अगर उसे कुछ हो जाए तो परिवार में दुखों का पहाड़ टूट पड़ता है. अगर इस दौरान सरकार से परिवार को किसान दुर्घटना बीमा योजना का लाभ मिल जाए तो वह अपना जीवन कुछ हद तक सही तरह से चला सकते हैं. आज किस पोस्ट में हम किसान दुर्घटना बीमा योजना के बारे में पूरी जानकारी हासिल करेंगे इस पोस्ट को आप पूरा पढ़ें और ध्यान से पढ़ें.

किसान दुर्घटना बीमा योजना क्या है ? 2019
दोस्तों सबसे पहली बात आती है कि किसान दुर्घटना बीमा योजना क्या है. देखिए भारत के अंदर अलग-अलग राज्यों में किसानों को दुर्घटना होने के दौरान आर्थिक सहायता देने का प्रावधान किया हुआ है. अलग-अलग राज्यों में किसान दुर्घटना बीमा योजना को अलग-अलग नामों से ना जा सकता है. जैसे कि उत्तर प्रदेश के अंदर किसान दुर्घटना बीमा योजना का नाम बदलकर मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना रख दिया गया है लेकिन सुख सुविधाएं जो पहले दी जा रही थी वह बिल्कुल सेम रखी हुई है.
किसान दुर्घटना बीमा योजना में किसान की मृत्यु यदि आग, बाढ, बिजली गिरने, करेन्ट लगने, सॉप काटने एवं जीव जन्तु काटने/मारने, मकान गिरने, वाहन दुर्घटना, डकैती, नदी, तालाब, पोखर व कुंए में डूबने, आदि अप्राकृतिक कारणों अथवा किसी अन्य प्रकार की दुर्घटना से होती है तो राज्य सरकार द्वारा किसान को आर्थिक सहायता दी जाती है. जिससे किसान का परिवार कुछ हद तक अपना परिवार चला सके.
सबसे पहले हम यहां पर आपको किसान दुर्घटना बीमा योजना उत्तर प्रदेश यानी कि मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना उत्तर प्रदेश के बारे में बताएंगे. इसके बाद हम आपको बताएंगे कि आप भारत के किसी भी राज्य में किसान दुर्घटना बीमा योजना का लाभ कैसे ले सकते हैं.
किसान दुर्घटना बीमा योजना उत्तर प्रदेश एवं मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना
उत्तर प्रदेश
किसान दुर्घटना बीमा योजना के नियम l किसान दुर्घटना बीमा योजना उत्तर प्रदेश
- उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री श्री योगी नाथ जी ने 1 अप्रैल 2016 को की थी.
- इस योजना का लाभ उत्तर प्रदेश के उन किसानों को दिया जा रहा है जिनका नाम खेत की जमीन खतौनी या राजस्व अभिलेखों मे लिखा हुआ है.
- इसके लिए किसानों को अलग से बीमा करवाने की कोई जरूरत नहीं है जिस किसान का नाम खेत की जमीन या राजस्व अभिलेखों में शामिल है वह व्यक्ति स्वयं ही मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना मैं शामिल हो जाएगा.
4.मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना की बीमा प्रीमियम राशि उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा बहन की जाएगी. - किसान के साथ दुर्घटना होने पर अधिकतम ₹5 लाख रुपए तक की राशि किसान को दी जाएगी.
- अगर किसान की मृत्यु या किसी भी तरह का हादसा यदि आग, बाढ, बिजली गिरने, करेन्ट लगने, सॉप काटने एवं जीव जन्तु काटने/मारने, मकान गिरने, वाहन दुर्घटना, डकैती, नदी, तालाब, पोखर व कुंए में डूबने, आदि अप्राकृतिक कारणों अथवा किसी अन्य प्रकार की दुर्घटना से होती है तो को मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना का लाभ मिल पाएगा.
- यदि किसान की मृत्यु आत्महत्या या फिर किसी गंभीर अपराधिक गतिविधि के कारण हुई है तो उसको इस योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा.
- अगर दुर्घटना के दौरान किसान का कोई अंग खत्म हो जाता है या फिर गंभीर चोट लगने पर अपंग हो जाता है तो उस दौरान भी किसान को किसान दुर्घटना बीमा योजना का लाभ दिया जाएगा.
दुर्घटना के दौरान अपंग होने तथा किसी अंग की हानि होने पर दी जाने वाली राशि इस प्रकार है.
किसान दुर्घटना बीमा योजना के दौरान अपंग होने तथा किसी अंग की हानि होने पर दी जाने वाली राशि इस प्रकार है.
- दुर्घटना के दौरान मृत्यु होने पर किसान को 100% बीमा राशि दी जाएगी यानी कि ₹5 लाख रुपए किसान के परिवार को दिए जाएंगे.
- पूर्ण रूप से शरीर के बेकार होने पर 100% बीमा राशि दी जाएगी.
- अगर व्यक्ति के दोनों पैर या फिर दोनों हाथ या फिर दोनों आंखें खराब होने पर 100% बीमा राशि किसान को दी जाएगी.
- एक हाथ वह एक पैर यानी कि कुल 2 अंग खराब होने पर भी 100% राशि दी जाएगी.
- यदि किसान का एक हाथ या एक पैर या फिर एक आंख यानी कि एक अंग खराब होने पर उसे 50% बीमा राशि यानी की ढाई लाख दिए जाएंगे.
- 50% से अधिक स्थाई अपंग होने पर व्यक्ति को 50% बीमा राशि दी जाएगी.
- 25% से अधिक स्थाई अपंग होने पर व्यक्ति को 25% बीमा राशि दी जाएगी.
किसान दुर्घटना बीमा योजना ऑनलाइन फॉर्म
>> Click Here To Download <<
Visit Official Website : http://www.1520up.com
किसान दुर्घटना बीमा योजना Helpline Number
1520 और 180030701520
अन्य राज्यों में किसान दुर्घटना बीमा योजना
भारत के किसी अन्य राज्य में किसान दुर्घटना बीमा योजना का लाभ कैसे ले ?
दोस्तों किसान दुर्घटना बीमा योजना काला भारत के काफी राज्यों में दिया जा रहा. अगर आप भी किसान दुर्घटना बीमा योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपने क्षेत्र के जिला उपायुक्त / जिला कलेक्टर/ या फिर आप अपने कचहरी के समाज कल्याण विभाग में जाकर इसके बारे में पता कर सकते हैं. आप चाहो तो अपने गांव के सीएससी सेंटर या फिर अपने कोर्ट के ई दिशा केंद्र में जाकर अपने राज्य की किसान दुर्घटना बीमा योजना के बारे में पता कर सकते हैं. वहां पर आपको किसान दुर्घटना बीमा योजना के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी.
दोस्तों अगर आप का किसान दुर्घटना बीमा योजना से संबंधित किसी भी तरह का कोई सवाल है तो आप हमसे पूछ सकते हैं हम आपके सवालों का जवाब देने की पूरी पूरी कोशिश करेंगे.
दोस्तों आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी इसके बारे में हमें जरूर बताएं और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि दूसरे लोगों को भी इस योजना का लाभ मिल सके.
Also Read :
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना हरियाणा l लिस्ट की जानकारी l क्लेम कब मिलेगा 2018
- Ayushman Bharat Yojana Registration Online Apply – Golden Card
- 12 Rupees Insurance Scheme in Hindi l प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 2018-19
- Jamin Ki Fard Haryana मैं कैसे देखें ? जमीन की नकल हरियाणा में निकालने का तरीका
- Rojgar Panjiyan Yojana क्या है ? रोजगार पंजीयन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?
- डेयरी लोन कैसे ले ? Dairy Loan In Hindi l Subsidy, Application Form Nabard
- प्लाट-जमीन की रजिस्ट्री कैसे होती है ? Procedure Of Land Registration l Property Registration Process
- होम लोन क्या है ? होम लोन कैसे ले ? होम लोन इंटरेस्ट रेट ? होम लोन के बारे में पूरी जानकारी ?
Post For : किसान दुर्घटना बीमा योजना क्या है ? नियम, Download ऑनलाइन फॉर्म Pdf, किसान दुर्घटना बीमा योजना में ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ? किसान दुर्घटना बीमा योजना के नियम क्या क्या है ? किसान दुर्घटना बीमा योजना फोरम पीडीएफ डाउनलोड कैसे करें ? किसान दुर्घटना बीमा योजना की पूरी प्रोसेस क्या है ?किसान दुर्घटना बीमा योजना फॉर्म, किसान दुर्घटना बीमा योजना उत्तर प्रदेश, किसान दुर्घटना बीमा योजना राजस्थान, किसान दुर्घटना बीमा योजना फॉर्म pdf, किसान दुर्घटना बीमा योजना फॉर्म पीडीएफ, समाजवादी किसान दुर्घटना बीमा योजना, गोपीनाथ मुंडे किसान दुर्घटना बीमा योजना किसान दुर्घटना बीमा योजना के नियम, किसान दुर्घटना बीमा योजना ऑनलाइन फॉर्म, किसान दुर्घटना बीमा योजना उप,
kisan durghatna bima, kisan durghatna bima yojana form pdf, kisan durghatna bima yojana up, kisan durghatna bima yojana online, kisan durghatna bima online form, kisan durghatna bima toll free number, up kisan durghatna bima yojana, किसान दुर्घटना बीमा, किसान दुर्घटना बीमा योजना, kishan durghatna bima online, kisan durghatna bima yojana, kisan durghatna bima claim form, kisan durghatna bima form pdf download, kisan durghatna bima form, kisan durghatna bima form pdf, up kisan durghatna bima online form, kisan durghatna bima yojana in hindi, किसान दुर्घटना बीमा योजना के नियम, mukhyamantri kisan durghatna bima yojana, pradhan mantri kisan durghatna bima yojana, kisan durghatna bima online, kisan durghatna bima up, samajwadi kisan durghatna bima yojana, kisan durghatna bima yojana online form,
अगर किसान नौकरी करता है तो खेती के साथ तो क्या इस योजना का लाभ मिलेगा
Ek unmarrid kishan jiski mirttu ek vahan durghatna me ho gai thi to kya uski ma ko bima ki rashi mil sakti h or nahi jab ki uske pita ki mirttu kishan ki mirttu se pahelay hi ho chuki h jab ki uske two small bhai h jo ki abhi student h.
Kya kisi kisan k murder k case m iss yojna ka laabh milenga???
Kya kisi kisan ka agar murder ho jaye to uss case m laabh milenga iska?
Durghatna vima ka ofline form bhare the kya labh milega nominiko
कोई ऐज उम्र का भी नियम है।
Sir mera naam jiledar hai. Sir mere papa ji khet ko paani se sichai karne gaye huye The achanak current aa jaane se mere papa ko current se mrityu ho gaya seena Laal ho gaya thaa koi yojna hai sir
इसमें कोन आवेदन कर सकता है क्या विवाहित आवेदन नहीं कर सकता क्या
yes koi bhi kr skta hai aavedan
Mere papa ki death gunna buaii krne ke uprant garmi ke karnd heart aatack hone se hui hai kya wo is yogna ke labh ke yogy hai
yes aap labh le skte hai … puri jnkari post me di huyi hai
KY Harte attac me milta hai
nhi ji
me sunil kumar umar 2o year me thresher par kisi ki sarso niklva rha tha mera hath or khnda chest uske ander aa gyi jis se mera hath kai jagho se tut gya or chest ki pasliya tut gyi abi me hospital me admit hu mujhe is yojna ka labh milega ya nahi ager milta hai to kyo procces h plz btao me hisar haryana ka vasi hu
bhai mai bhi hisar ka hi hu… apko kuch shayta mil skti hai ekse liye ek bare apke privar me se kisi ko court me jana hona…
Kya Bhai ki death me bade Bhai ko milega Ravi 8009810019
jo bhi nomini hoga usko claim milega
agar ghar me ladies ke name pr jameen hai to uspe is yojna ka labh milega
yes milega ji unko bhi labh
Nice information par bhagwan n kare kisi kisaan ke sath kisi bhi parkar ka durghatna ho
Yadi Kisan dusre ki Jamin par kheti karta uski durghtana me martu ho jati he to clam ka rule batana
Yadi Kisan dusre ki Jamin par karta ho uski durghtana me martu ho jati he to clam ka rule batana
Kaafi achi jaan kari share ki
Bahut Accha Likhte Hai Apne
Apki Jankari Padh Ke Accha Laga.
Iske Liye Thanks Sir.
बढ़िया जानकारी शेयर की है आपने
काम की जानकारी शेयर की है आपने
Nice post
Very nice post thanks.
bahut achi janakari de bhai aapne . thanks for sharing