12 Rupees Insurance Scheme in Hindi l प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
Table of Contents

हेलो नमस्कार दोस्तों, आज हम 12 Rupees Insurance Scheme in Hindi / प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के बारे में जानेंगे. दोस्तों हमें 12 rupees insurance scheme यानी कि pradhan mantri suraksha bima yojana के बारे में पता होना बहुत जरूरी है. आज के समय में किसी भी इंसान का एक पल का भरोसा नहीं है कब किसको क्या हो जाए कोई कुछ नहीं कह सकता. लेकिन अगर हम समय रहते 12 rupees insurance scheme करवा लेते हैं तो यह हमारे लिए और अपने परिवार के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है. वैसे अगर देखा जाए तो 12 रुपए एक मामूली सी कीमत है लेकिन किसी की डेथ होने पर 12 rupees insurance scheme एक गरीब परिवार के लिए वरदान साबित हो सकती है.
दोस्तों आज की इस पोस्ट में आपको हम आपको 12 rupees insurance scheme के बारे में पूरी जानकारी देंगे जैसे कि 12 rupees insurance scheme कौन करवा सकता है ? 12 rupees insurance scheme कैसे लें ? 12 rupees insurance scheme के लिए क्या-क्या डाक्यूमेंट्स लगेंगे ? किसी की डेथ होने पर 12 rupees insurance scheme क्लेम कैसे लें ? यानी कि 12 rupees insurance scheme और pradhan mantri suraksha bima yojana के बारे में पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलेगी.
12 Rupees Insurance Scheme in Hindi / प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना कौन ले सकता है ?
दोस्तों सबसे पहले हमारे सामने यही सवाल आता है कि 12 Rupees Insurance Scheme कौन ले सकता है ? तो हम यहां पर आपको बता दें कि भारत के किसी भी राज्य शहर और गांव में रहने वाला इंसान 12 Rupees Insurance Scheme ले सकता है. इसके लिए व्यक्ति के पास अपना खुद का बैंक अकाउंट होना चाहिए. उसका बैंक का अकाउंट किसी भी बैंक में हो सकता है.
Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana Age Limit :
कोई भी व्यक्ति जिसका बचत खाता है और उसकी उम्र 18-70 साल तक है, वह स्कीम का लाभ ले सकेगा।
12 Rupees Insurance Scheme in Hindi / प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना कैसे करवाएं ?
जैसा कि हमने बताया व्यक्ति के पास खुद का बैंक अकाउंट चालू हालात में होना चाहिए. 12 Rupees Insurance Scheme आप साल के किसी भी दिन करवा सकते हो. इसके लिए आपको अपने बैंक में जाना होगा और वहां पर आपको बैंक कर्मचारी से pradhan mantri suraksha bima yojana या फिर 12 Rupees Insurance Scheme का फॉर्म लेना होगा. इस फॉर्म में आपको सबसे पहले अपनी बेसिक जानकारी भरनी होगी जैसे कि आपका नाम अब के पिता का नाम आप का पता अपना मोबाइल नंबर अपना बैंक अकाउंट नंबर इत्यादि. इसके बाद आपको एक कॉलम में अपने नॉमिनी का नाम देना जरूरी है. दोस्तों नॉमिनी का मतलब यह होता है कि किसी भी तरह की दुर्घटना होने पर आपका क्लेम किस व्यक्ति को दिया जाए. नॉमिनी के अंदर आप अपने माता पिता, अपनी पत्नी या भाई बहन का नाम लिखवा सकते हैं.
अगर किसी खाताधारक का एक से अधिक बैंक में बचत खाता है, तो भी वह केवल एक ही बार इंश्योरेंस करा सकेगा। ऐसा नहीं होगा कि कोई व्यक्ति अलग-अलग बैंक में कई बार इंश्योरेंस का लाभ ले सके। वित्त मंत्रालय की कोशिश है कि स्कीम का लाभ देश का हर व्यक्ति ले सके।
12 Rupees Insurance Scheme in Hindi / प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए क्या-क्या डाक्यूमेंट्स लगेंगे ?
12 Rupees Insurance Scheme के लिए सबसे पहले आपके पास अपने बैंक अकाउंट की फोटो कॉपी होनी चाहिए, उसके बाद आप के बेसिक डॉक्यूमेंट में अपना पहचान पत्र या फिर आधार कार्ड इसके साथ आप को लगाना होगा. फॉर्म भरने के बाद एक बार आप इसे किसी दूसरे व्यक्ति को भी दिखा ले ताकि इसमें किसी भी तरह की कोई गलती ना रह जाए.
12 Rupees Insurance Scheme in Hindi / प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के पैसे कब और कैसे कटेंगे ?
12 Rupees Insurance Scheme की प्रीमियम राशि 31 मई के आसपास आपके बैंक अकाउंट में से अपने आप काट ली जाएगी. और इसका आपके मोबाइल पर संदेश आ जाएगा. या फिर जब आप अपनी बैंक कॉपी पूरी करवाएंगे तब उसमें भी कटे हुए प्रीमियम की पूरी जानकारी आपको मिल जाएगी.
12 Rupees Insurance Scheme in Hindi / प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना मे डेथ होने पर क्लेम कितना मिलेगा ? प्रधानमंत्री बीमा योजना का लाभ
प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना में बीमा धारक को 2 लाख रुपए का दुर्घटना कवर मिलेगा। जबकि दुर्घटना के दौरान विकलांगता आदि की स्थिति में 1 लाख रुपए का कवर मिलेगा। हालांकि अगर दुर्घटना के दौरान व्यक्ति की दोनों आंखों की रोशनी चली जाती है, या फिर उसके हाथ और पैर बेकार हो जाते हैं, तो भी 2 लाख रुपए का कवर बीमाधारक को मिलेगा।
Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana Download Form Sbi Online Apply :
Click here to apply – pradhan mantri suraksha bima yojana state bank of india
Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana Form / प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना फार्म

दोस्तों आपको हमारी ये पोस्ट ” 12 Rupees Insurance Scheme in Hindi / प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ? ” कैसी लगी हमे जरुर बताये
Also Read :
- डेयरी लोन कैसे ले ? Dairy Loan In Hindi l Subsidy, Application Form Nabard
- विधवा पेंशन योजना के लिए Online आवेदन कैसे करे ?
- Rural Area Certificate Online कैसे बनवाये ?
- Transfer Vehicle Ownership Online l बाइक और कार की RC Transfer कैसे करे ?
- एक राज्य से दुसरे राज्य में Vehicle Ownership Transfer कैसे करे ?
- बीमा क्या है ? बीमा के प्रकार ,सिद्धांत और महत्व क्या है ? पूरी जानकारी
- सरकारी नौकरी पाने का मंत्र क्या है ? सरकारी नौकरी पाने का तरीका क्या है ?
- Bhawan Evam Sannirman Karmkar Kalyan Board Kya Hai ?
- Bike Car Theft Insurance Claim In India l Car चोरी होने पर Claim कैसे लें ?
- Car Road Accident होने पर Claim कैसे ले ? Car Accident Insurance Claim Settlement
- Petrol Pump Dealership कैसे ले ? पेट्रोल पंप खोलने का खर्च 2018
Post Recommended For :
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना , 330 rupees insurance scheme in hindi, bpm health insurance scheme in hindi, pradhan mantri swasthya bima yojana in hindi, pradhan mantri jeevan jyoti bima yojana form in hindi pdf, pradhan mantri bima yojana, pradhan mantri suraksha bima yojana form download, 330 rs insurance scheme, pradhan mantri suraksha bima yojana sbi,
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना Pdf, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना फार्म, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना फार्म Pdf, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना Online Apply, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 2018, प्रधानमंत्री बीमा योजना का लाभ, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 2018, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 2017, Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana Sbi, Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana Certificate Download, Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana Form, Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana In Hindi, Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana Pdf, Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana Last Date, Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana Age Limit, Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana Form Sbi,
Leave a Reply