How To Get Claim After Car Road Accident in Hindi ?
How To Make Car Accident Insurance Claim In Hindi
नमस्कार दोस्तों Car Road Accident होने पर Claim कैसे ले? Car Road Accident होने पर क्या करे ? अगर हमारा इंश्योरेंस नहीं है और Car Road Accident हो जाए फिर मुआवजा कैसे लें ? शायद आपको इन सभी सवालों के जवाब नहीं पता होंगे. दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Car Road Accident होने पर इंश्योरेंस Claim कैसे ले सकते हैं ? [ Car Accident Insurance Claim Settlement ]

Car Road Accident के दौरान व्यक्ति को काफी चोट आती है जिससे मुझे बहुत ज्यादा आर्थिक नुकसान होता है और हमारे शरीर के अंग भी खराब हो जाता है. अगर इस दौरान हमें कुछ आर्थिक सहायता मिल जाए तो हमारे परिवार का खर्चा सही से चल सकता है.
दोस्तों हम बाइक और कार का इंश्योरेंस करवा लेते हैं लेकिन एक्सीडेंट होने पर किस तरह से इसका फायदा ले इसके बारे में बहुत कम लोगों को पता होता है. जानकारी ना होने के कारण हमे बहुत ज्यादा आर्थिक नुकसान होता है. अगर इस दौरान थोड़ी समझदारी से काम लिया जाए तो कोई भी व्यक्ति Car Road Accident के समय मुआवजा ले सकता है.
Car Road Accident में जब किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ता है. हम आपको बड़ी ही आसानी से बताएंगे कि आप किस तरह से Car Road Accident होने पर Claim कैसे ले सकते हैं. अगर आपने किसी भी तरह का कोई इंश्योरेंस नहीं करवाया है तो भी आप एक्सीडेंट होने पर Claim ले सकते हैं.
दोस्तों यहां पर सबसे पहली बात यह आती है कि Car Road Accident होने पर क्या करें ? Car Road Accident होने पर हमने कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होता है ताकि हमे कलम लेने में किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो.
Car Road Accident होने पर Claim कैसे ले ? How To Claim Car Insurance In India
अपनी गाड़ी का Car Road Accident हो जाए तो क्या करें ?
- एक्सीडेंट होने पर सबसे पहले अपने आप को तथा हो सके तो दूसरे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालें.
- जल्द से जल्द अपना मोबाइल खोजें और एंबुलेंस को फोन करें तथा पुलिस को भी इसके बारे में सूचना दें. एंबुलेंस और पुलिस को सूचना देना हमारे लिए बहुत जरूरी है क्योंकि यह दोनों इंश्योरेंस Claim लेने में हमारे बहुत काम आने वाले हैं. इस दौरान जब आप एंबुलेंस और पुलिस से बात कर रहे हो तो मोबाइल में इसकी रिकॉर्डिंग कर ले.
- घटनास्थल की 5-6 फोटो जरूर अपने मोबाइल से खींच लो. अगर आप फोटो खींचने के लायक नहीं हो तो वहां पर मौजूद किसी व्यक्ति को एक्सीडेंट की फोटो या फिर वीडियो लेने के लिए कहे क्योंकि यह भी Claim लेने मैं बहुत जरुरी होती है.
- अब आप जितना जल्दी हो सके इंश्योरेंस कंपनी को कॉल करें और उन्हें पूरी दुर्घटना के बारे में बताएं. अगर आपके पास इंश्योरेंस कंपनी का नंबर नहीं है तो आप हॉस्पिटल में जाने के बाद या फिर एक दिन बाद भी इंश्योरेंस कंपनी को इसके बारे में बता सकते हैं लेकिन जितना जल्दी हो सके इंश्योरेंस कंपनी को इसके बारे में बताने की कोशिश करें.
- अपनी गाड़ी की सभी डॉक्यूमेंट इकट्ठा कर ले. पुलिस रिपोर्ट की कॉपी, हॉस्पिटल की रिपोर्ट, इंश्योरेंस की कॉपी, अपनी गाड़ी की रजिस्ट्रेशन की कॉपी, अपना ड्राइविंग लाइसेंस. यह सभी डॉक्यूमेंट आप अपने पास किसी व्यक्ति को कह के तैयार रखें.
- इंश्योरेंस कंपनी से जब कोई व्यक्ति आए तो आप उन्हें यह सभी डॉक्यूमेंट दिखाएं और उन्हें घटनास्थल की फोटोस और ऊपर बताए हुए सभी डॉक्यूमेंट दिखाएं. इंश्योरेंस कंपनी से आए हुए व्यक्ति से इंश्योरेंस Claim के बारे में पता करें और Claim लेने के लिए अप्लाई कर दे.
अगर आपके पास कोई गाड़ी नहीं है और किसी ने आप को टक्कर मार दी तो Claim कैसे लें.
Car Road Accident होने पर Claim कैसे ले ? Car Accident Insurance Claim Settlement
दोस्तों अगर आप कहीं रोड पर जा रहे हैं तो पीछे से आकर किसी व्हीकल ने आप को टक्कर मार दी जिस वजह से आपको काफी चोट लग गई. इस दौरान काफी बार गाड़ी की टक्कर लगने से व्यक्ति की मौत भी हो जाती है.
इस दौरान आप सबसे पहले यह काम करें कि जिस गाड़ी में आप को टक्कर मारी है आप उसका गाड़ी का नंबर नोट कर लें. हो सके तो टक्कर मारने वाले ड्राइवर की भी पूरी जानकारी ले ले. टक्कर मारने वाली गाड़ी के ड्राइवर की पूरी जानकारी मिलने के बाद यह सभी जानकारी पुलिस को दे दे.
दोस्तों इस दौरान हम एक गलती यह करते हैं कि हमें चोट लग जाती है और हम चोट मारने वाले व्यक्ति से 4-5 रुपए में समझौता कर लेते हैं. अगर आप चाहो तो इस दौरान समझौता नहीं करके उन पर केस कर सकते हैं और चोट मारने वाली गाड़ी की इंश्योरेंस कंपनी से 1-2 लाख रूपय भी ले सकते हैं.
इस दौरान आप जो चाहो वह कर सकते हैं एक्सीडेंट करने वाले व्यक्ति से डायरेक्ट पैसे ले सकते हैं या फिर व्यक्ति की इंश्योरेंस कंपनी पर भी मुकदमा डाल सकते हैं.
दुर्घटना करने वाले व्यक्ति पर मुकदमा दायर करने के लिए आपको FIR की कॉपी लेकर किसी वकील के पास जाना होगा.
How To File An Insurance Claim Against Someone Else
अगर किसी गाड़ी ने हमें टक्कर मार दी और हमारे किसी व्यक्ति की मौत हो गयी लेकिन हमे गाड़ी का नंबर नोट नहीं कर सके और ना ही हमारे पास गाड़ी के ड्राइवर की जानकारी है तो हम Claim किस तरह से ले सकते हैं.

अज्ञात वाहन से चोट लगने पर Claim कैसे ले ?
Car Road Accident होने पर Claim कैसे ले ?
अगर कोई व्यक्ति हमें टक्कर मार कर भाग गया है और उस वाहन की पूरी जानकारी नहीं है तो भी हम Claim ले सकते हैं. अज्ञात वाहन से लगी चोट लेने के लिए हमें पुलिस में अज्ञात वाहन के खिलाफ रिपोर्ट लिखवानी होगी.
अगर अज्ञात वाहन से टक्कर लगने से हमारे किसी व्यक्ति की मृत्यु हो गई है या चोट लग गयी है तो इस दौरान हम जिला प्रशासन से Claim ले सकते हैं.
मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 163 हमें अज्ञात वाहन से लगी चोट या डेथ होने के दौरान Claim लेने में मदद करती हैं.
इसके लिए मरने वाले व्यक्ति के परिजनों को धारा 163 का फॉर्म भरना होगा. धारा 163 का फॉर्म आपको कलेक्टर ऑफिस या फिर कोर्ट में मिल जाएगा.
इस फॉर्म के साथ आपको पुलिस रिपोर्ट, मरने वाले व्यक्ति का डेथ सर्टिफिकेट, मरने वाले व्यक्ति के सामान्य कागजात भी लगाने है. कलेक्टर ऑफिस में आपको Claim के बारे में आगे की पूरी जानकारी बता दी जाएगी. दुर्घटना में अगर व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उसे ₹50000 तक हर्जाना मिलता है और ज्यादा चोट लगने पर ₹25000 का मुआवजा दिया जाता है.
सड़क दुर्घटना के दौरान ड्राइवर पर लगने वाली कुछ महत्वपूर्ण धाराएं :
How To Claim Car Insurance After An Accident
Car Road Accident होने पर Claim कैसे ले ? Car Accident Insurance Claim Settlement
सड़क दुर्घटना होने पर जब हम पुलिस के पास रिपोर्ट लिखवाने के लिए जाते हैं तो पुलिस ड्राइवर के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करती है.
धारा-279 क्या है : IPC Section -279 In Hindi
धारा-279 ड्राइवर पर कब लगाई जाती है जब ड्राइवर लापरवाही से गाड़ी चला रहा हूं और उसे यह पता होगी हादसा हो सकता है तो उस दौरान धारा 279 लगाई जाती है. इस धारा के अंदर दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति को 6 महीने की कैद हो सकती है इस केस में व्यक्ति को जमानत मिल सकती.
धारा-304 ए क्या है : IPC Section -304 A / 304(1) In Hindi
सड़क दुर्घटना के दौरान अगर व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो पुलिस गाड़ी चलाने वाले व्यक्ति पर धारा 304 ए (लापरवाही से मौत) लगाती है. यानी कि अगर किसी व्यक्ति की लापरवाही के कारण किसी को चोट पहुंचे या मौत हुई है तो उस पर धारा 304 लगती है. धारा 304 ए के तहत अगर व्यक्ति दोषी पाया जाता है तो उसको 2 साल तक की कैद हो सकती है.
धारा-304 पार्ट टू क्या है : IPC Section -304 (2) In Hindi
धारा 304 पार्ट 2 के अंदर भी लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला आता है लेकिन इस दौरान यह जो लापरवाही होती है जानबूझकर ड्राइवर करता है. यानी कि ऐसी लापरवाही जिससे ड्राइवर को पता हो कि ऐसा करने से किसी की जान जा सकती है या चोट लग सकती है तो उस पर धारा 304 पार्ट 2 के तहत मुकदमा दर्ज किया जाता है. जैसे की हम मान के चलते हैं अगर कोई व्यक्ति शराब पीकर गाड़ी चला रहा है तो उसे पता है किस शराब पीकर गाड़ी चलाने से किसी को चोट लग सकती है और किसी की डेथ भी हो सकती है तो इस दौरान धारा 304 पार्ट टू का मुकदमा उस पर लगता है.
धारा 304 पार्ट 2 इसे गैर इरादतन हत्या का मामला भी कहा जाता है जिसके तहत व्यक्ति को 10 साल की कैद का प्रावधान है इस केस के दौरान व्यक्ति जमानत नहीं ले सकता. इस दौरान व्यक्ति अगर यह कहता है कि मेरा इरादा किसी को मारने का नहीं था तो भी उसकी जमानत नहीं हो सकती.
धारा-337 क्या है : IPC Section -337 In Hindi
धारा 337 के अंदर अगर किसी व्यक्ति को सड़क दुर्घटना के दौरान थोड़ी बहुत चोट लग जाती है तो पुलिस गाड़ी चलाने वाले व्यक्ति पर धारा 337 यानी कि जीवन को खतरे में डालने वाला जख्म के तहत मामला दर्ज करती है. धारा 337 के तहत दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति को 6 महीनों तक कैद हो सकती है.
धारा 338 क्या है : IPC Section -338 In Hindi
धारा 338 के तहत अगर कोई व्यक्ति गाड़ी चला रहा है और उसके द्वारा किसी व्यक्ति को गंभीर चोट लग जाती है तो पुलिस उस पर आईपीसी की धारा 338 का केस लगाती है जिसका मतलब है जीवन को खतरे में डालने वाला गंभीर जख्म धारा. 338 के तहत गाड़ी चलाने वाले व्यक्ति को 2 साल तक की कैद हो सकती है.
Car Road Accident होने पर Claim कैसे ले ? Car Accident Insurance Claim Settlement के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमारी ये विडियो जरुर देखे :
दोस्तों हम आशा करते हैं कि आपको हमारी यह पोस्ट ” Car Road Accident होने पर Claim कैसे ले ? Car Accident Insurance Claim Settlement “अच्छी लगी होगी अगर आपका किसी भी तरह का कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स के जरिए पूछ सकते हैं.
Also Read :
- All Traffic Rules and Fines in Hindi
- Vehicle Insurance Kya Hai ? Iske Bare Me Puri Jankari
- Bike Registration कैसे करें ? Two Wheeler Registration Details in Hindi
- How Much Money Gives A Insurance Company After Vehicle Accident in Hindi
- Fire Insurance Policy Claims Coverage Types In India Case Study [Hindi]
- What Is Business Liability Insurance Fully Guide For Every Businessman
- How To Make Driving License Lmv In Hindi l ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाये ?
- How To Registration A Vehicle In Hindi l गाड़ी रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?
- How To Success In Business In Hindi l बिज़नस गाइड इन हिंदी
- बीमा धारक की मृत्यु होने पर बीमा क्लेम कैसे ले ? [ LIC death claim procedure in hindi ]
- Importance of Life Insurance in Hindi [ जीवन बीमा क्या है और क्यों करवाएँ ? ]
- सरकारी नौकरी पाने का मंत्र क्या है ? सरकारी नौकरी पाने का तरीका क्या है ?
- जानिए बॉयफ्रेंड की याद में अक्सर क्या करती है लड़कियां
- लड़की आपको पसंद करती है या नही इन 6 इशारो से जान लीजिये
Recommended :
मोटर दुर्घटना दावा के बारे में नवीनतम निर्णय,वाहन दुर्घटना मे पुलिस जाच केसे करती हे,मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण,वाहन दुर्घटना दावा,मोटर वाहन अधिनियम १९८८,धारा 166,मोटर वाहन अधिनियम 2016 pdf,एमएसीटी अधिनियम, भारत में दुर्घटना में मृत्यु के लिए मुआवजे,मोटर दुर्घटना दावा,रोड एक्सीडेंट क्लेम इन हरयाणा,रोड एक्सीडेंट डेथ क्लेम,वाहन दुर्घटना क्लेम,मोटर दुर्घटना दावा के बारे में नवीनतम निर्णय,एक्सीडेंट धारा,वाहन दुर्घटना मे पुलिस जाच केसे करती हे,
Insurance Claim Process In Hindi, Bike Insurance Claim Process In Hindi,Road Accident Death Claim In Hindi, रोड एक्सीडेंट डेथ क्लेम कैलकुलेटर, रोड एक्सीडेंट डेथ क्लेम, रोड एक्सीडेंट डेथ क्लेम इन हिंदी, एक्सीडेंट क्लेम केस, एक्सीडेंट होने पर क्या करे, Insurance Claim Process In Hindi, एक्सीडेंट केस लॉ इंडिया, Death Claim In Hindi, रोड एक्सीडेंट क्लेम इन हरयाणा, Bike Accident Hone Par Kya Kare, Insurance Claim Kaise Kare, Accidental Case Law In India In Hindi, रोड एक्सीडेंट क्लेम, एक्सीडेंट क्लेम, Motor Accident Claim Act In Hindi, Accidental Case In Hindi, एक्सीडेंट होने पर क्या करना चाहिए, Dhara 279 337 In Hindi, Dhara 337 Kya Hai,
Agar road tuta ho ya gadhe me gir kar gambhir rup se ghayal ho jata hai to kis par claim karna chahiye. Kya koi aisa road law hai to bataye.
सर में एक जानकारी चाहता हूं अगर कोई रात में मोड़ पर किसी सड़क किनारे झुके व्यक्ति को कार से टक्कर मार कर चला जाता है और व्यक्ति की मृत्यु हो जाये कार चलाने वाला मिल जाता है तो मृतक परिवार के तीन छोटे छोटे बच्चे और पत्नी को कितनी राशि मुआवजे के रूप में मिल जाएगी मृतक की आयु 30 year
सर में एक जानकारी लेना चाहता हूं मेरा ट्रैक्टर अपनी साइट पर आ रहा था और पीछे से एक मैक्स बोलेरो पिकप गाड़ी आ रही थी उसने पीछे से टक्कर मार दी और उस गाड़ी में बैठे हुए व्यक्ति की मौत हो गई ट्रैक्टर वाले पर केस कर दिया तो ट्रैक्टर वाले को क्लेम देना पड़ सकता है या नहीं मरने वाले की उम्र 70 साल है
dekhiye agr aap court me apni puri bat btaoge sabut ke sath to claim nhi dena pdega apko
New india assurance me Nil dep polici krwai or car exident ho Jane pr normal polici ka amount pass kr rhe h. Or bol rhe h agent Ki Glti se Yh polici kr di Jbki Nil dep hoti hi nhi h. Mene amount Nil dep polici ka diya or documents b nil dep ka liya… Sir Ab Kya kr skte h
New india assurance me Nil dep polici krwai or car exident ho Jane pr normal polici ka amount pass kr rhe h. Or bol rhe h agent Ki Glti se Yh polici kr di Jbki Nil dep hoti hi nhi h. Mene amount Nil dep polici ka diya or documents b nil dep ka liya… Sir Ab Kya kr skte h
Sir, my mrother pensioner and his monthlypension was about 10000 .06 days ago she deid on road accident. But no any vehicle tres .So eligible for compensation ,if yes than how many earned compensation.
Sir, my brother worked at NGO and his monthly salary was about 18000 .One month ago he deid on road accident. But no any vehicle tres .So eligible for compensation ,if yes than how many earned compensation.
Sir agar kisi ke choot lag jaye to uska kitna claim aata hai agar kisi ki taang toot jaye too uska kitna claim aata agar truck ka insurance nahi hai too owner par kitna claim aayega pls isme mujhe jaankari de
jitna elaj me kharcha aayega utna
सर मेरा एक्सीडेंट दो साल पहले हुआ था।लेकिन उसकी गाड़ी का बीमा नही था। उसने 5000 जुर्माना भरा।
बाद में वह जहाँ रहता था वहाँ से चला गया। मेरे वकील ने 6 नोटिस भेजे। लेकिन वो वहा था ही नही।
अब वकील न्यूज़ पेपर में पब्लिकेशन देने का बोल रहा हे और 5000 मांग रहा हे ।जब वकील तो % से किया था तो पब्लिकेशन का पैसा वो क्यो मांग रहा हे। और अगर उसने गलत पता दिया तो उसके खिलाफ वारंट निकलना चाहिए.।
sorry sir eske bare me abhi hme jayada jankari nhi hai
badi muskil se claim milta hai. kabhi kabhi milta hi nahi . chakkr hi lagate rahte hai.
bus or car mai extra bumper lagani par kitana jurmana lagega ?
Please Read our this
https://samajikjankari.com/traffic-rules-fines-in-hindi/
aape bahut detail mai janaki de iske liye thanks ..
insurance kaise le skte hai, aapne ekdm detail me smjhaya, kafi madad milegi isse sbhi ko…. bahut hi badhiya article
also thankyou sir