डेयरी लोन कैसे ले ? Dairy Loan In Hindi l Subsidy, Application Form Nabard
नमस्कार दोस्तों बहुत से लोग यह जानना चाहते हैं कि डेयरी लोन कैसे मिलेगा ? डेयरी लोन कैसे ले ? Dairy Loan In Hindi l Subsidy, Application Form Nabard ? Dairy Loan Ke Liye Subsidy Kitni Milegi ? Dairy Loan Form Kaise Apply Kare ? Dairy Loan Documents Kya Kya Lgege Nabard Se Dairy Loan Kaise Milega ? Dairy Loan In Hindi ? How To Get A Dairy Loan In Hindi ?
तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम डेयरी लोन के बारे में पूरी जानकारी लेंगे ?
Dairy Loan क्या है ? Dairy Loan Kya Hai ?
दोस्तों जैसा कि हम सभी को पता है डेयरी लोन गाय और भैंस पशुपालन के लिए दिया जाता है. इसके द्वारा किसान तथा ग्रामीण लोग अपनी आवश्यकता के अनुसार गाय में भैंस रखकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. बहुत से गरीब लोग गाय भैंस रखना चाहते हैं लेकिन उनके पास पैसों की कमी होने की वजह से वह ज्यादा गाय या भैंस नहीं रख पाते. इसी उद्देश्य के लिए भारत सरकार ने नाबार्ड बैंक द्वारा डेयरी लोन सुविधा की शुरुआत की है. सरकार का मुख्य उद्देश्य यह है कि Dairy Loan के द्वारा एक तो किसान या ग्रामीण व्यक्ति खुद अच्छा पैसा कमाए तथा अपने साथ-साथ वह दूसरे लोगों को भी रोजगार दे सकें.
दोस्तों सबसे पहले हम जानते हैं कि
नाबार्ड बैंक से Dairy Loan कौन ले सकता है इसकी कंडीशन क्या-क्या है ?
डेयरी लोन कैसे ले ? Dairy Loan In Hindi l Subsidy, Application Form Nabard
Dairy Loan By Nabard l Dairy Loan From Nabard Bank
दोस्तों यहां पर सबसे पहली बात
1. यह आती है कि हम Dairy Loan कितने पशुओं के लिए ले सकते हैं इसके लिए हमारे पास कम से कम कितने पशु होने चाहिए. दोस्तों डेयरी लोन आप कम से कम दो पशुओं से लेकर ज्यादा से ज्यादा कितने भी पशुओं तक ले सकते हैं. अगर आपके पास एक भैंस या फिर एक गाय हैं तो आपको डेयरी लोन नहीं मिल सकता. आपके पास दो पशु होना जरूरी है.
2. यहां पर दूसरी बात यह आती है कि कौन व्यक्ति इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. दोस्तों इस के लिए कोई भी व्यक्ति अप्लाई कर सकता है या फिर दूध संग्रहण में जुटी सोसाइटि ,
3. व्यक्ति दूध Dairy Loan के लिए अप्लाई कर रहा है उसकी उम्र 65 वर्ष से कम होनी चाहिए.
4. sBI बैंक के अनुसार अगर आपके पास 2 से लेकर 10 पशु है तो प्रति पांच पशु के लिए कम से कम आपके पास 0.25 एकड़ जमीन चारे के लिए होनी चाहिए यह जमीन आपके खुद की हो सकती है या फिर आपने किसी से पट्टे पर ले रखी हो.
5. अगर आपके पास 10 से ज्यादा गाय भैंस है तो प्रति पांच पशु के लिए कम से कम 1 एकड़ जमीन चारे के लिए होनी चाहिए यह जमीन आपके खुद की हो सकती है या फिर आपने किसी से पट्टे पर ले रखी हो.
6. जिस जगह पर आपने डेरी कर रखी है वहां का आपके पास निवास प्रमाण पत्र होना जरूरी है. आपका मूल निवास प्रमाण पत्र चाहिए कहीं का भी हो.
7. अगर आपने किसी और बैंक से लोन ले रखा है तो उस लोन की कंडीशन ठीक होना बहुत जरूरी है.
8. 7 लीटर से अधिक दूध प्रतिदिन देने वआली भैंसों और 8 लीटर से अधिक दूध प्रतिदिन देने वाली गायोंके लिए ही बैंक वित्त प्रदान करता है.
डेयरी लोन कैसे ले ? Dairy Loan In Hindi l Subsidy, Application Form Nabard
डेयरी लोन के लिए कागजात क्या-क्या लगेंगे ? Documents For Dairy Loan ?
दोस्तों यहां पर अगर हम बात करें कि Dairy Loan लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट तो सबसे पहले जो डॉक्यूमेंट आते हैं वह यह है.
1. अपना आधार कार्ड / राशन कार्ड या वोटर कार्ड
2. अपने बैंक कॉपी जहां पर आपका बैंक अकाउंट है.
3. अपना रेजिडेंट सर्टिफिकेट जहां पर आपने डेरी कर रखी है.
4. दो से तीन अपनी पासपोर्ट साइज फोटो.
इसके अलावा दोस्तों हमारे पास पूरा लिखित में प्लान होना चाहिए कि हम लोन क्यों ले रहे हैं और यह लोन कितने दिनों में वापस कर देंगे , कितनी भैंसों पर हम लोन ले रहे हैं, अभी कितना दूध आप ले रहे हैं, अभी आपकी कितनी आमदनी हो रही है दूध से.
दोस्तों यह कुछ ऐसे सवाल है जिनके बारे में बैंक कर्मचारी आपसे जरुर पूछेगा. इन सभी सवालों के जवाब आपके पास पहले से होना बहुत जरूरी है और हो सके तो आप इनको लिखकर रख लें ताकि आपको किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो.
डेयरी लोन कैसे ले ? Dairy Loan Kaise Le ?
दोस्तों अब बात आती है कि हम कामधेनु डेयरी लोन कैसे ले Dairy Loan लेने का तरीका क्या है ? क्या हम सीधे डायरेक्ट नाबार्ड बैंक से लोन ले सकते हैं ?
दोस्तों Dairy Loan लेने के लिए आप किसी भी बैंक में अप्लाई कर सकते हैं अगर आपका अकाउंट SBI बैंक में है PNB बैंक या फिर HDFC बैंक में है तो कहीं पर भी आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. हम मान के चलते हैं कि आपके पास PNB बैंक का अकाउंट है तो आपको PNB बैंक में Dairy Loan के लिए अप्लाई करना पड़ेगा. अब पीएनबी बैंक के कर्मचारी आपकी लोन रिक्वेस्ट को नाबार्ड बैंक में भेजेगा. आपके सभी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होने के बाद एक दिन आप को मीटिंग के लिए बुलाया जाएगा इस मीटिंग में आपसे ऊपर बताए हुए सभी सवाल जवाब किए जाएंगे.
इस मीटिंग में बैंक कर्मचारी यह जानने की कोशिश करेगा कि क्या आपको लोन की रियल में जरूरत है या फिर आप केवल सब्सिडी लेने के लिए ही लोन ले रहे हैं. इस दौरान वह पूरी छानबीन करेगा. अगर यहां पर बैंक कर्मचारी को आपने किसी भी तरह की कोई कमी दिखाई दे जाती है तो वह Dairy Loan को रिजेक्ट कर सकता है.
डेयरी लोन कैसे ले ? Dairy Loan In Hindi l Subsidy, Application Form Nabard
Dairy Loan एप्लीकेशन फॉर्म कहां से लें ? Dairy Loan Application Form
दोस्तों Dairy Loan एप्लीकेशन फॉर्म ऑफ अपने पास के बैंक से ले सकते हैं. फोन लेते समय आप बैंक कर्मचारी से एक बार पूछ ले कि इसमें क्या-क्या डॉक्यूमेंट और Dairy Loan की प्रोसेस क्या है, और कितने दिन में डेयरी लोन मिल जाएगा.
Dairy Loan सब्सिडी कितनी मिलेगी ? Dairy Loan Subsidy
दोस्तों सबसे पहली बात यह कि यह आती है कि डेयरी लोन सब्सिडी कैसे मिलेगी ? Dairy Loan सब्सिडी उसी व्यक्ति को मिलेगी जो व्यक्ति समय-समय पर अपनी किस्त जमा करवा रहा हूं और बैंक के साथ अच्छा व्यवहार रख रहा है. अगर डेयरी लोन सब्सिडी की बात करें तो यह टाइम टू टाइम चेंज होती रहती है इसमें 25% से लेकर 50% सब्सिडी मिल सकती है.
Dairy Loan ब्याज दर कितनी होगी ? Interest Rate For Dairy Loan
दोस्तों डेयरी लोन ब्याज दर प्रत्येक बैंक की अपनी अपनी अलग हो सकती है. ब्याज दर के बारे में आप लोन लेने से पहले एक बार बैंक से अच्छे से पता कर ले. काफी बार राज्य सरकार और भारत सरकार काफी दिन भी निकालती रहती है जिसके अंदर हो Dairy Loan लेने वालों का पूरा का पूरा ब्याज माफ कर देते हैं. Dairy Loan ब्याज माफ करने की स्कीम अभी हाल ही में हरियाणा और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निकाली गई थी.
Dairy Loan के लिए हमें बैंक में क्या गिरवी रखना होगा ?
दोस्तों पर वैसे देखा जाए तो भारत सरकार द्वारा कहा गया है कि 1000000 रुपए तक लोन लेने के लिए किसानों को किसी भी तरह की चीज गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं है. लेकिन फिर भी कुछ बैंक अपने पैसे की सिक्योरिटी के लिए डेयरी लोन के लिए कुछ ना कुछ जरूर रखते हैं. अगर हम यहां पर SBI बैंक की बात करें तो डेयरी लोन लेने के लिए हमें हमें अपनी कोई जमीन गिरवी रखनी पड़ेगी, अगर हमारे पास कोई जमीन नहीं है तो हमें किसी अन्य ग्रह की प्रॉपर्टी गिरवी रखनी पड़ेगी जिसकी कीमत हमारे डेरी लोन ज्यादा हो.
Dairy Loan के बारे में किसी अन्य तरह का सवाल ?
दोस्तों हमने ” डेयरी लोन कैसे ले ? Dairy Loan In Hindi l Subsidy, Application Form Nabard ” डेयरी लोन के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है अगर फिर भी आपको से संबंधित किसी भी तरह का अन्य सवाल है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स के जरिए पूछ सकते हैं और दोस्तों अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे शेयर कीजिए और कमेंट कीजिए.
ये जानकारी भी आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकती है :
- Apna Business Start Karane Se Pahle Janiye Ye 5 Khas Bate
- Rural Area Certificate Online कैसे बनवाये ?
- आय प्रमाण पत्र Online कैसे बनवाए ? Get Income Certificate Online
- Jaldi Se Bank Cheque Clear Kaise Karvaye ?
- Tour Par Jate Samay Yaad Rakhne Wali 10 Bate
- Cheque (Check) Bounce Hone Par Kya Kare ?
- सरकारी नौकरी पाने का मंत्र क्या है ? सरकारी नौकरी पाने का तरीका क्या है ?
- बीमा धारक की मृत्यु होने पर बीमा क्लेम कैसे ले ? [ LIC death claim procedure in hindi ]
- कंडक्टर लाइसेंस कैसे बनवाए ?
- [Online/Offline] Bike or Car की Duplicate RC कैसे बनवाये ?
- जाति प्रमाण पत्र Online आवेदन कैसे कैसे करे ? Jati Praman Patra कैसे बनाये ?
- हरियाणा में बुढ़ापा पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?
- How To Success In Business In Hindi l बिज़नस गाइड इन हिंदी
- How To Become Rich In India Fast | अमीर कैसे बने ?
- Viklang Certificate कैसे बनवाएं ? Viklang Praman Patra Online
- Transfer Vehicle Ownership Online l बाइक और कार की RC Transfer कैसे करे ?
- एक राज्य से दुसरे राज्य में Vehicle Ownership Transfer कैसे करे ?
- Apni Shop Ki Free Advertising Kaise Kare ?
- Company Ka Ek Perfect Name Kya Rakhe ? Confusion dur kijiye.
- Sadi Me In 7 Tariko Se Bachaye Apne Rupye
- Haryana Viklang Pension Yojana 2018 Pension For Physically Handicapped
- Car Road Accident होने पर Claim कैसे ले ? Car Accident Insurance Claim Settlement
- Bike Car Theft Insurance Claim In India l Car चोरी होने पर Claim कैसे लें ?
दोस्तों आपको हमारी ये पोस्ट ” डेयरी लोन कैसे ले ? Dairy Loan In Hindi l Subsidy, Application Form Nabard ” कैसी लगी हमे जरुर बताये और अगर आपका किसी भी तरह का कोई सवाल है तो आप हम से पूछ सकते है.
Recommended :
डेयरी लोन हरियाणा 2018, डेयरी लोन कैसे ले, डेयरी लोन उत्तर प्रदेश, डेयरी लोन कैसे ले Haryana, डेयरी लोन राजस्थान 2018, डेयरी लोन उत्तर प्रदेश 2018, डेयरी लोन बिहार, डेयरी लोन कैसे ले Up, डेयरी लोन हरियाणा 2017 डेयरी लोन Bihar, डेयरी लोन कैसे मिलेगा, डेयरी लोन की जानकारी, डेयरी लोन के बारे में जानकारी, डेयरी के लिए लोन, डेयरी के लिये लोन, कामधेनु डेयरी लोन,
Kiya muja lone mil Sakta ha
Sir mujhe pashupalan dairy ke liye loan chaiye tha 500000 luck ka kya mil skta he kya
Sir Muja pasu dari faram kholna ka lea loan chiya 1500000 kesa melaga
me dairy kholna chahta hu mere pass abhitak koi pasu nahi h loan k liye kya karna hoga
मुझे महाराष्ट्र में 50 पशू कि ईकाई लगाना हैं
कितना लोन मिलेगा
sir me Loan Lena sahta hu lekin Sbi Benk vala mna kar faha he sir
reason kya bta rhe hai
Teri dudh dairy
Sir muje chayeye thi loan mai up ke etah ka rahne bala hu abhi mere pass befflo 3hai or 2 cow hai mil sakti loan deyri keliye
Thank You Ji
Apne Bahut Acchi Jankari Share Ki Hai Sir Uske Liye Thanks.
Apke Blog Ka Design Bhi Bahut Accha Hai Sir.