Rich Man Kaise Bane, How To Become Rich In India In Hindi, हाउ टु बिकम रिच, Aamir Kaise Bane,अमीर आदमी कैसे बने, How To Rich In Hindi, अमीर आदमी कैसे बने, How To Become Rich In Hindi,
नमस्कार दोस्तों धनवान कैसे बने ? अमीर कैसे बने Gull Guide I अमीर होने का राज़ क्या है? यह हर कोई जानना चाहता है. How to Become Rich In Hindi इसके बारे में भी आपने Internet पर काफी सर्च किया होगा शायद आपको अभी तक कोई अच्छा सा अमीर बनने का तरीका नही मिला होगा.

इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि हम एक अमीर व्यक्ति बनने के साथ साथ एक सफल इंसान कैसे बने ?
How To Become Rich In India Fast
How To Become A Rich Man Very Fast In Short Time
एक दिन में अमीर कैसे बने ?
दोस्तों आपने काफी वेबसाइट पर इसके बारे में बहुत कुछ पढ़ा होगा. सभी ने धनवान बनने के उपाये अपने अपने तरीके आपको बताएं होंगे . लेकिन दोस्तों एक धनवान आदमी बनने के साथ साथ एक अच्छा इंसान कैसे बना जाए यह हमारे लिए बहुत जरुरी है.
लेकिन The Science Of Getting Rich क्या है ?
अमीर लोग क्या सोचते हैं ?
हमने अपनी जिंदगी में काफी ऐसे व्यक्तियों के उदाहरण देखें हैं जिनको एक समय में काफी पैसा मिला लेकिन वह एक सफल इंसान नहीं बन सके. जैसा की हमने अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति में देखा. वहां पर काफी लोग करोड़पति बन कर गए थे लेकिन आज उनके हालात वैसे ही है जैसे हालात उनके पहले थे. कौन बनेगा करोड़पति से वो लोग धनवान तो बन गए लेकिन एक सफल इंसान नहीं बन सके.
How To Become Rich In India Fast : अमीर कैसे बने
How To Become Successful Rich In Hindi
How To Become Rich In India Fast : अमीर कैसे बने
इसलिए दोस्तों हमें अमीर बनने के साथ साथ एक सफल इंसान बनना भी बहुत जरूरी है. हमें पैसे का सदुपयोग करना आना चाहिए. हम पैसे को किस तरह से उपयोग में ले ? कहां पर इन्वेस्ट करें ? अगर इन सब के बारे में हमें नहीं पता होगा तो हमारे पास चाहे कितने भी रुपए हो हम अमीर नहीं बन सकते.
दोस्तों सबसे पहले हम बात करते हैं कि हम किस तरह से अमीर या धनवान बन सकते हैं.
इसके लिए आप के सामने दो तरह के रास्ते हैं
एक रास्ता है कि आप कहीं पर नौकरी करें
और दूसरा रास्ता है कि आप खुद का अपना कोई बिजनेस करें या कोई काम करें.
लेकिन दोस्तों
यहां पर सबसे बड़ा सवाल यह है कि
क्या हम केवल नौकरी करके अमीर व्यक्ति बन सकते हैं या फिर
अमीर बनने के लिए केवल और केवल बिजनेस करना ही जरूरी है.
दोस्तों इन दोनों राय के बारे में आपको अलग अलग विचार सुनने को मिलेंगे. ज्यादातर लोगों ने कहा है कि अगर आपको अमीर बनना है तो आपको नौकरी छोड़नी पड़ेगी. यह बात कहां तक सही है कि हमें अमीर आदमी बनने के लिए नौकरी छोड़ना बहुत जरूरी.
दोस्तों यह बात काफी हद तक सही है की हमें अमीर बनने के लिए नौकरी छोड़ना जरूरी है. लेकिन अमीर बनने के लिए नौकरी छोड़ना बहुत बहुत जरूरी नहीं है. आपने बहुत से लोग देखे होंगे जो नौकरी करके अपना जीवन अच्छा चला रहे हैं उनके पास अच्छी प्रॉपर्टी है अच्छी धन-दौलत भी है.
Image Credit : firkee.in
जरुर पढ़े : Ek Achi Job Kaise Paye ?
लेकिन हमें यहां पर यह बात जानना बहुत जरूरी है कि नौकरी से हम केवल अपना जीवन चला सकते हैं लेकिन हम ऐसो आराम की जिंदगी और अपने सभी सपने शायद ही पूरे कर पाए. दोस्तों अगर आपको नॉर्मल लाइफ जीनी है तो आप कोई भी नौकरी कीजिए उसमें मन लगाकर काम कीजिए आपकी लाइफ अच्छे ढंग से चलने लगेगी. और अगर आपको अपने सभी सपने पूरे करने हैं तो आपको बिजनेस करना बहुत जरूरी है
अब बात आती हैं कि
हम कौन सा बिजनेस करें जिससे हम जल्द से जल्द अमीर बन जाए और क्या हम अमीर बनने के लिए आज ही अपनी नौकरी छोड़ दे और कोई बिजनेस करने लग जाए.
दोस्तो सबसे पहली बात यह है कि कोई भी काम अगर बिना सोचे समझे किया जाता है तो उसका नतीजा गलत ही होता है. अगर आप अभी कोई नौकरी कर रहे हैं और आपका सपना एक अमीर आदमी बनना है तो नौकरी छोड़कर बिजनेस करने में जल्दबाजी कतई ना करें. जो भी काम करो सोच समझ कर करें.
यह कोई जरुरी नहीं है कि हर बिजनेस करने वाला व्यक्ति अमीर बने और सफल हो. आपने भी अपनी जिंदगी में अनगिनत उदाहरण देखे होंगे जिनमें आपने लोगों के बिजनेस फ़ैल होते हुए देखे हैं. बिजनेस में नफा नुकसान होना आम बात है इसलिए जो भी करें सोच समझ कर करें. क्योंकि यह आपकी जिंदगी का सवाल है.
अमीर बनने के लिए अपना बिजनेस कैसे शुरू करें ?
How To Become Rich In India Fast : अमीर कैसे बने
दोस्तों जब आप अमीर बनने की राह पर हो तो आपको एक एक कदम बड़ी सावधानी से रखने की जरूरत है. अगर आप कहीं पर नौकरी कर रहे हैं तो फिलहाल के लिए वह नौकरी करते रहे. जो बिजनेस आप करना चाहते हैं उसके बारे में रात को या जब भी आपको टाइम लगे उसकी पूरी प्लानिंग बनाये.
अमीर बनने के लिए कौन सा बिजनेस सही है ?
इसका उत्तर आपको खुद खोजना पड़ेगा. अमीर बनने के लिए कौन सा बिजनेस शुरू करें इसके लिए अपने अंदर अपने आसपास अपनी रुचि और अपने परिवार की स्थिति को देखकर ही सिलेक्ट करें.
जरुर पढ़े : Apna Business Start Karane Se Pahle Janiye Ye 5 Khas Bate
दोस्तों बिजनेस शुरू करने से पहले आप यह देखिए कि आपकी रुचि किस काम में है कौन सा काम आप अच्छे से कर सकते हो और किस काम की नॉलेज आपको है. जो बिजनेस शुरू करना चाहते हैं क्या उसके लिए आपके पास पूरा बजट है ? क्या आप उस बिजनेस के लिए इतने पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं ? जितने रूपये बिजनस की सफलता के लिए जरुरी है. इसके बारे में आप थोड़ा ध्यान से सोचे.
देखिए मैं आपको यहां पर रियल उदाहरण के द्वारा बताता हूं की बिजनेस शुरू करते समय हम क्या गलती करते हैं
मेरा एक दोस्त है सुशील उसे इंटरनेट पर काम करना काफी अच्छा लगता था. उसने इंटरनेट मार्केटिंग का कोर्स भी किया हुआ था. जब उसने amazon.in, ebay.com और Paytm जैसी वेबसाइट को देखा तो उसके मन में भी ऐसी ही ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाने का भूत सवार हो गया.
उसने जल्दबाजी में बगैर किसी प्लानिंग के एक वेबसाइट बनानी. उस वेबसाइट को बनाने में उसके करीब 2 लाख रुपय खर्च हो गए. अब केवल वेबसाइट बनाने से हम amazon.in, ebay.com और Paytm जैसे लेवल तक नहीं पहुंच सकते. इसके लिए उसने अपने आसपास अपने यार दोस्तों को बताया और अपने शहर में थोड़ी बहुत एडवर्टाइजमेंट भी की उसने.
लेकिन दोस्तों Paytm और एमजोन जैसे सफलता पाने के लिए हम सभी को अच्छे से पता है कि इनके लिए बड़े लेवल पर एडवर्टाइजमेंट करना कितना जरूरी है. केवल अपने शहर या दोस्तों को बताने से काम नी चलने वाला. मेरे दोस्त ने धीरे-धीरे करके करीब 3 लाख रूपये अपनी वेबसाइट पर खर्च कर दिए. लेकिन उसे सफलता नहीं मिली.
क्योंकि जो investment उसे अपनी वेबसाइट की सफलता के लिए चाहिए थी वह उसके पास नहीं थी और ना ही उसके पास पूरी प्लानिंग. इसके लिए उसे लाखों रुपए की एडवर्टाइजमेंट करने की जरूरत थी एक अच्छे सटाफ की जरूरत थी लेकिन उसने जल्दबाजी में कुछ भी प्लान नहीं किया.
तो दोस्तों कुछ इसी तरह की गलतियां हम करते हैं है जिसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ता है
जरुर पढ़े : How To Success In Business In Hindi
जॉब के साथ-साथ इस तरह से कीजिए अपने बिजनेस की शुरुआत
दोस्तों अगर हम धीरे-धीरे और पूरी प्लानिंग के साथ अपना बिजनेस शुरू करते हैं तो हमें सफलता जरूर मिलेगी. अगर आपको कोई बिजनेस शुरू करना है तो आप अपनी जॉब मत छोड़िए. सबसे पहले उसकी प्लानिंग बनाई है अपने बिजनेस के बारे में लोगों से बात कीजिए. फिर जॉब के साथ-साथ अपने बिजनेस की शुरुआत कीजिए.
Image Credit : BookBaby Blog
जब भी आपको टाइम मिले अपने बिजनेस को दीजिए. अपने ऑफिस से आने के बाद अपने बिजनेस पर फोकस कीजिए ज्यादा से ज्यादा सीखने की कोशिश कीजिए. जब आपको लगने लगे कि आप अपने बिजनेस से अच्छा पैसा कमा रहे हैं और अब आप अपना बिजनेस अच्छे से कर सकते हैं तभी अपनी जॉब छोडिये.
यहां भी मैं आपको एक रियल उदाहरण के द्वारा बताऊंगा कि किस तरह से मेरे दोस्त ने जॉब के साथ-साथ अपना साइड बिजनेस किया और आज वह एक सफल इंसान बनने की राह पर है.
मेरे दूसरे दोस्त का नाम अंकुर है. वह पहले हॉस्पिटल में जॉब किया करता था लेकिन हॉस्पिटल से जो सेलरी मिलती थी उससे उसका गुजारा नहीं हो रहा था. उसके काफी सपने थे वह उन्हें पूरा करना चाहता था. इसके लिए वह कुछ बिजनेस की तलाश कर रहा था. इसी दौरान उसे इंटरनेट पर ब्लॉग राइटिंग के बारे में पता चला.
वह पहले भी ब्लॉग राइटिंग के बारे में जानता था अब उसने गहराई से इसके बारे में जानने की कोशिश कर दी. उसने हॉस्पिटल की जॉब के साथ-साथ ब्लॉग राइटिंग करनी शुरू कर दी. उसने UC न्यूज़ और न्यूज़ डॉग पर आर्टिकल लिखने शुरू किये. धीरे-धीरे उसकी UC न्यूज़ और न्यूज़ डॉग से काफी अच्छी इनकम होनी शुरू हो गई.
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि वह अब ब्लॉग राइटिंग से महीने के 20 हजार तक कमा लेता है. दिन में केवल 3 से 4 घंटे काम करके वह भी हॉस्पिटल से आने के बाद.
धीरे-धीरे अंकुर ने अपने ब्लॉग राइटिंग के स्किल को बढ़ाया और एक वेबसाइट भी शुरु कर दी. अब उसकी इनकम हॉस्पिटल की इनकम से 4 गुना होने लग गई थी. अंकुर ने जो भी काम किया वह अपने जॉब के साथ-साथ किया और लोगों से इसके बारे में राय ले कर किया.
तो दोस्तों अगर आप भी कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो सबसे पहले उसकी प्लानिंग बनाईये. लोगों से उसके नफे और नुकसान के बारे में बात कीजिए. उस पर पूरी स्टडी कीजिए और ज्यादा से ज्यादा सीखने की कोशिश कीजिए. जब आपको बिजनेस समझ में आने लगे तो अपनी जॉब के साथ-साथ उसे शुरू कीजिए.
अमीर बनना और एक सफल इंसान होना आसान बात नहीं है लेकिन असंभव भी नहीं है अगर हम कोशिश करें तो सब कुछ संभव है.
दोस्तों हमेशा एक बात याद रखना सफलता का कोई शार्टकट नही है इसके लिए हमें पूरी लग्न , मेहनत और विश्वास के साथ काम करने की आवश्यकता है. और देखना एक दिन आपकी मेहनत जरुर रंग लाएगी और हम सफल होंगे.
Also Read :
- महिलाओं के सामाजिक अधिकार : 14 Important Women Rights in India
- 18, 20 और 25 के बाद हाइट कैसे बढ़ाएं? लंबाई बढ़ाने के 11 सबसे आसान उपाय
- All Traffic Rules and Fines in Hindi 2019
- Online Jobs For Womens l Blog Writing Jobs From Home l ऑनलाइन घर बैठे पैसे कैसे कमाए
- Online Advertising Kya Hai ? Advertisement In Hindi
- How To Become Rich In India Fast | अमीर कैसे बने ?
- How To Success In Business In Hindi l बिज़नस गाइड इन हिंदी
- होम लोन क्या है ? होम लोन कैसे ले ? होम लोन इंटरेस्ट रेट ? होम लोन के बारे में पूरी जानकारी ?
- रिज्यूम में होने वाली 10 सामान्य गलतियाँ जो हमें मुर्ख साबित करती है
- इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल और उनका सही जवाब
- 7 Most Common Interview Mistakes In Hindi
- सरकारी नौकरी पाने का मंत्र क्या है ? सरकारी नौकरी पाने का तरीका क्या है ?
- Bike Car Theft Insurance Claim In India l Car चोरी होने पर Claim कैसे लें ?
- कंपनी से सैलरी न मिले तो क्या करें ? नौकरी के दौरान रुके हुए पैसे कैसे निकलवाए ?
- Facebook Like Badhaye Ke Liye Auto Liker Shi Ya Galt ?
दोस्तों आपको हमारी ये पोस्ट How To Become Successful Rich In Hindi | अमीर कैसे बने ? कैसी लगी. हमें जरुर बताये.
Recommended : Rich Man Kaise Bane, How To Become Rich In India In Hindi, हाउ टु बिकम रिच, Aamir Kaise Bane,अमीर आदमी कैसे बने, How To Rich In Hindi, अमीर आदमी कैसे बने, How To Become Rich In Hindi,
How To Become Rich In India Fast , How To Rich Fast In Hindi , अमीर कैसे बने , firkee , अमीर आदमी कैसे बने , how to become rich hindi , how to become rich in india fast in hindi , how to become rich in india , अमीर कैसे बन जाये , धनवान कैसे बने , how to become rich in india in hindi , How To Become Rich In India Fast. Amir Kaise Bane Full Guide, Ameer Hone Ka Raaz,Paise Wale Kaise Bane, Ameer Kaise Bane Hindi Me, Amir Log Kaise Hote Hai, Rich Habits In Hindi, अमीर कैसे बने gull Guide I अमीर होने का राज़ क्या है?
Very nice post
tnkyou sir