नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको बड़ी आसानी से बताएंगे कि हरियाणा में विधवा पेंशन योजना के लिए Online आवेदन कैसे करे ? How To Get Widow Pension ? हम विधवा पेंशन कैसे बनवा सकते हैं ? विधवा पेंशन योजना बनवाने के लिए क्या-क्या Documents लगेंगे और vidhwa pension बनवाने की प्रोसेस क्या है ? इन सभी के बारे में आपको इस पोस्ट में बताएंगे.
विधवा पेंशन योजना के लिए Online आवेदन कैसे करे ? How To Get Widow Pension ?
अगर किसी महिला के पति की डेथ हो जाती है तो यह बहुत ही दुख की बात होती है. जब महिला के छोटे-छोटे बच्चे और घर में इनकम का कोई जरिया ना हो तो महिला के लिए हद से ज्यादा परेशानी हो जाती है. इस दौरान अगर विधवा महिला को कुछ आर्थिक सहायता मिल जाए तो उसका काफी सहयोग हो जाता है. भारत सरकार ने विधवा महिलाओं के लिए विधवा पेंशन योजना चलाई हुई है. विधवा पेंशन योजना के तहत भारत के प्रत्येक राज्य में विधवा महिलाओं को 500 रूपये से लेकर 1800 रूपये तक प्रति महीना दिए जाते हैं. अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग विधवा पेंशन दी जाती है. हरियाणा में विधवा पेंशन 18 सो रुपए प्रति महीना है जिसमें प्रत्येक साल ₹200 की बढ़ोतरी होती रहती है.
दोस्तों जब महिला के पति की डेथ हो जाती है और वह जब अपनी पेंशन बनवाने के लिए जाती है तो उसे काफी बार बहुत ज्यादा चक्कर लगाने पड़ते हैं उसके बाद भी शायद उसकी पेंशन नहीं बन पाती. आज की इस पोस्ट में हम आप को बड़े ही आसान तरीके से बताएंगे कि किस तरह से आप विधवा पेंशन बनवा सकते हैं ताकि आपको ज्यादा परेशानी ना हो और महिला की विधवा पेंशन बन जाए.
विधवा पेंशन योजना के लिए Online आवेदन कैसे करे ? How To Get Widow Pension ?
विधवा पेंशन योजना Online आवेदन करने के लिए जरूरी योग्यता :
- विधवा पेंशन बनवाने के लिए सबसे जरूरी योग्यता यह है महिला की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए क्योंकि अगर वह 18 कम की है तो वह नाबालिक मानी जाएगी.
- इसके लिए आप जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल प्रमाण पत्र, फोटोयुक्त ड्राईविंग लाइसेंस, फोटोयुक्त पासपोर्ट, फोटोयुक्त पैन कार्ड नंबर, फोटोयुक्त वोटर कार्ड में से कोई भी एक प्रमाण पत्र दिखा सकते है।
- आवेदक उस राज्य का निवासी होना चाहिए जहा से वो Widow Pension Certificate बनवाना चाहता हो .
- आवेदक का अपना निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए यानि की Resident / Domicile Certificate होना जरुरी है.
- सरपंच और पटवारी द्वारा हस्ताक्षर की हुई रिपोर्ट.
- इनके अलावा आवेदक के पास कुछ Basic Documents होने चाहिए जैसे कि आधार कार्ड, राशन कार्ड की कॉपी इत्यादि.
- पटवारी और MC द्वारा हस्ताक्षर की हुई रिपोर्ट.
विधवा पेंशन बनवाने की प्रोसेस l विधवा पेंशन के लिए Online आवेदन
- सबसे पहले आप विधवा पेंशन हरयाणा Application Form अच्छे से भर ले. Widow Pension Form आप नीचे दिए हुए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं. या फिर आप ये Application Form अपने CSC Center से भी ले सकते है. Click Here For Download : Widow Pension Form Online Application
- विधवा पेंशन के लिए आवेदन करने के लिए भरा हुआ Application Form अपने गांव के सरपंच या नगर पार्षद से Verify करवा ले.
- सरपंच या नगर पार्षद से Application Form Verify करवाने के बाद इसे अपने गांव के पटवारी से भी वेरिफाई करवा लें.
- अब व्यक्ति अपने पास के CSC यानी कि कॉमन सर्विस सेंटर में चला जाए.
- कॉमन सर्विस सेंटर में बैठा हुआ ऑपरेटर आपके सभी Documents चेक करेगा.
- कॉमन सर्विस सेंटर में बैठा व्यक्ति आपके सभी Documents की जानकारी Online फिलअप करेगा और आपकी एक CIDR ID जनरेट करेगा.
- CSC ऑपरेटर आपके सभी Documents स्कैन करेगा और उनकी एक PDF फाइल बनाकर Online अपलोड कर देगा.
- विधवा पेंशन ka Online भरा गया फॉर्म तथा स्कैन किए हुए सभी Documents आपके फोरम से संबंधित अधिकारी यानी कि तहसीलदार या नायब तहसीलदार के पास Online भेज दिए जाएंगे.
- अब आपको आपके भेजे गए फॉर्म की रसीद CSC ऑपरेटर दे देगा.
- नायब तहसीलदार के पास आपका विधवा पेंशन का फॉर्म तथा सभी Documents पहुंच जाएंगे और समाज कल्याण विभाग हरियाणा में आपके सभी डाक्यूमेंट्स को अच्छे से देखा जायेगा.
- आपके सभी Documents देखे जाने के बाद अगर इन में कोई कमी पाई जाती है तो CSC सेंटर ऑपरेटर के पास मैसेज चला जाएगा.
- अगर आपके Documents सही पाए जाते हैं तो तहसीलदार आपके लिए एक Online Certificate जारी करेगा जिसमें उसके इलेक्ट्रॉनिक हस्ताक्षर होंगे.
- अब साइन किया हुआ Certificate दोबारा से CSC ऑपरेटर के पास चला जाएगा और आपके मोबाइल पर भी इसका मैसेज आ जाएगा.
- अब आप CSC सेंटर जाकर अपना Certificate या विधवा पेंशन का लैटर ले सकते हैं.
- अब आप इस विधवा पेंशन के लैटर को लेकर अपने बैंक में जाये और उन्हें ये लैटर जमा करवा दे.
- ऊपर बताई हुई पूरी प्रक्रिया होने में करीब 5 से 7 दिन लग सकते हैं. अगर आपको 7 दिनों के अंदर कोई भी जानकारी ना मिले तो आप CSC सेंटर में जाकर इसके बारे में पता कर ले.
अधिक जानकारी के लिये हमारी विडियो देखिये :
Goto Official website : http://jansahayak.gov.in
ये जानकारी भी आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकती है :
- Apna Business Start Karane Se Pahle Janiye Ye 5 Khas Bate
- Rural Area Certificate Online कैसे बनवाये ?
- आय प्रमाण पत्र Online कैसे बनवाए ? Get Income Certificate Online
- Jaldi Se Bank Cheque Clear Kaise Karvaye ?
- Tour Par Jate Samay Yaad Rakhne Wali 10 Bate
- Cheque (Check) Bounce Hone Par Kya Kare ?
- सरकारी नौकरी पाने का मंत्र क्या है ? सरकारी नौकरी पाने का तरीका क्या है ?
- बीमा धारक की मृत्यु होने पर बीमा क्लेम कैसे ले ? [ LIC death claim procedure in hindi ]
- कंडक्टर लाइसेंस कैसे बनवाए ?
- [Online/Offline] Bike or Car की Duplicate RC कैसे बनवाये ?
- जाति प्रमाण पत्र Online आवेदन कैसे कैसे करे ? Jati Praman Patra कैसे बनाये ?
- हरियाणा में बुढ़ापा पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?
- How To Success In Business In Hindi l बिज़नस गाइड इन हिंदी
- How To Become Rich In India Fast | अमीर कैसे बने ?
- Viklang Certificate कैसे बनवाएं ? Viklang Praman Patra Online
- Transfer Vehicle Ownership Online l बाइक और कार की RC Transfer कैसे करे ?
- एक राज्य से दुसरे राज्य में Vehicle Ownership Transfer कैसे करे ?
- Apni Shop Ki Free Advertising Kaise Kare ?
- Company Ka Ek Perfect Name Kya Rakhe ? Confusion dur kijiye.
- Sadi Me In 7 Tariko Se Bachaye Apne Rupye
- Haryana Viklang Pension Yojana 2018 Pension For Physically Handicapped
- Car Road Accident होने पर Claim कैसे ले ? Car Accident Insurance Claim Settlement
- Bike Car Theft Insurance Claim In India l Car चोरी होने पर Claim कैसे लें ?
दोस्तों आपको हमारी ये पोस्ट ” विधवा पेंशन योजना के लिए Online आवेदन कैसे करे ? How To Get Widow Pension ? ” कैसी लगी हमे जरुर बताये और अगर आपका किसी भी तरह का कोई सवाल है तो आप हम से पूछ सकते है.
Recommended :
विधवा पेंशन योजना के लिए Online आवेदन कैसे करे ? How To Get Widow Pension ? widow pension haryana, widow pension form, widow pension status, how to check widow pension status online, widow pension enquiry, vidhwa pension 2017, vridha pension list up, vidhwa pension list up 2017, vidhwa pension 2017, vidhwa pension yojana in hindi 2017, vidhwa pension list up 2017, widow pension status, vidhwa pension yojana form pdf
विधवा पेंशन लिस्ट 2017-18, विधवा पेंशन haryana, विधवा पेंशन योजना उत्तर प्रदेश 2017, विधवा पेंशन योजना राजस्थान, राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, विधवा महिला योजना, विधवा पेंशन योजना delhi, विधवा पेंशन ऑनलाइन,
Leave a Reply