नमस्कार दोस्तों, हमारे जीवन में कई बार छोटी छोटी बाते भी बहुत अहमियत रखती है. मोबाइल में 10 रूपये का लोन सुनने में काफी हंसी आती है लेकिन मुसीबत के समय में ये 10 रूपये भी हमारे लिए 10 लाख के बराबर हो सकते है. चलिए दोस्तों हम आपका ज्यादा टाइम न लेते हुए इस पोस्ट में आपको बतायेगे की हम किस तरह से मुसीबत के समय किसी भी मोबाइल ओपरेटर और नेटवर्क में 10 या 5 रूपये का टॉक टाइम और इन्टरनेट लोन ले सकते है.
मोबाइल में लोन लेना कोई लम्बी चौड़ी बात नही है लेकिन मौके पे हमें याद नही रहता की टॉक टाइम लोन और इन्टरनेट लोन लेने का कोड क्या है ? कोड को हमें केवल डायल करना है या फिर SMS करना है ? लोन में कितने रूपये मिलेगे ? इस तरह के बहुत से सवालों का जबाब हमें पता नही होता.
इस पोस्ट में हम आपको बतायेगे की सभी मोबाइल नेटवर्क में टॉक टाइम और इन्टरनेट लोन कैसे ले – code for all network – Airtel, Idea, Aircel, Vodafone, BSNL, Docomo and Reliance
दोस्तों जैसा की नाम से ही पता चल रहा लोन यानि की जब हम लोन के दवारा 10 या 5 रूपये लेते है तो हमें बाद में कुछ रूपये ज्यादा ब्याज के रूपये में देने होते है. 10 रूपये का लोन है तो करीब 12-13 रूपये और 5 रूपये लोन है तो 6-7 रूपये हमारे बैलेंस डलवाने पर कटते है .
तो आइये दोस्तों जानते है सभी मोबाइल नेटवर्क में टॉक टाइम और इन्टरनेट लोन कैसे ले – code for all network – Airtel, Idea, Aircel, Vodafone, BSNL, Docomo and Reliance
सभी मोबाइल नेटवर्क में टॉक टाइम और इन्टरनेट लोन कैसे ले – code for all network
Table of Contents
Airtel में टॉक टाइम और इन्टरनेट लोन कैसे ले ?
Airtel Talktime or Internet Loan Number / Code
Talktime loan code for Airtel : जब हमारे Airtel मोबाइल नंबर में बैलेंस कम हो जाये और हमें जरुरी कॉल करनी हो तो उस समय हम इस लोन फायदा उठा सकते है. इसके लिए हमें *141*10# डायल करना आपको 10 रूपये का लोन मिल जायेगा.
इसके आलावा आप मोबाइल में *141# भी डायल कर सकते और डायल करने पर स्क्रीन पे लोन का ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते है.
या फिर आप अपने मोबाइल में 52141 डायल करे. इसके बाद मोबाइल में बोले जाने वाले ऑप्शन में से आप लोन का ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते है. इन तीन तरिकों से आप एयरटेल में टॉक टाइम लोन आसानी से ले सकते हो.
Internet loan code for Airtel : अगर इन्टरनेट चलते समय हमारा नेट पैक खतम हो जाये तो हम एयरटेल से इन्टरनेट लोन भी ले सकते है. इसके लिए 52141 डायल करना है और फिर मोबाइल में बोले जाने वाले ऑप्शन में से इन्टरनेट लोन का ऑप्शन सेलेक्ट करना है. इसके अलावा आप डायरेक्ट *141*567# भी डायल कर सकते हो और आये हुए ऑप्शन में से 2G -3G में से मनचाहा इन्टरनेट लोन ले सकते हो. अगली बार रिचार्ज करवाने पर आपका बैलेंस कट हो जायेगा.
Vodafone में टॉक टाइम और इन्टरनेट लोन कैसे ले ?
Vodafone Talktime or Internet Loan Number / Code
Talktime loan code for Vodafone : वोडाफोन में भी लोन लेना आसन बात है इसके लिए किये आपको बस डायल करना है 1241. इस नंबर पे कॉल करने पर आपको कुछ ऑप्शन सुनाई देंगे जिनमे आपको लोन का ऑप्शन चुनना है. इसके अलावा आप मस्ज़ बॉक्स में CREDIT लिख कर 144 पे भी सेंड कर सकते है इससे भी आपको लोन मिल जायेगा. इसके आलावा आप मोबाइल में *111*10# भी डायल कर सकते और डायल करने पर स्क्रीन पे लोन का ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते है.
Internet loan code for Vodafone : वोडाफ़ोन में इन्टरनेट लोन लेने के लिए आपको बस एक छोटा सा काम करना है मस्ज़ बॉक्स में ICREDIT लिख कर 144 पे भेजना है. इस दौरान ध्यान रहे की CREDIT से पहले I (आई) जरुर लगाना है नही तो आपको 10 रूपये का टॉक टाइम वाला लोन मिल जायेगा.
आईडिया में टॉक टाइम और इन्टरनेट लोन कैसे ले ?
Idea Talktime or Internet Loan Number / Code
Talktime loan code for Idea : आईडिया नेटवर्क में हम 4 , 5 और 10 रूपये तक लोन ले सकते है. आईडिया सिम में 10 रूपये का लोन लेने के लिए किये आपको *150*10# डायल करना है. इससे आपको दस रूपये का लोन मिल जायेगा लेकिन बाद में आपके बैलेंस से 13 रूपये के आस पास कटेगे.
5 रूपये का लोन लेने के लिए आपको *165*5# कोड डायल करना है इसके लिए आपके बैलेंस से 6 रूपये की कटोती होगी.
अगर आप आईडिया से 4 रूपये का लोन लेना चाहते हो तो इसके लिए आपको *444# डायल करना होगा इसके लिए आपको बाद में 5 रूपये का भुगतान करना होगा.
Internet loan code for idea : आईडिया में इन्टरनेट लोन लेने के लिए आपको बस एक छोटा सा काम करना है इसके लिए आपको *150*06# डायल करना है इससे आपको 25 mb 2g नेट का लोन मिलेगा और बाद में आपके बैलेंस से 6 रूपये कट लिए जायेगे. अगर आप 3g नेट चलाना चाहते हो इसके लिए आपको *150*333# डायल करना होगा और इसके लिए आपके बैलेंस से बाद में 11 रूपये काट जिए जायेगे.
बीएसएनएल में टॉक टाइम और इन्टरनेट लोन कैसे ले ?
BSNL Talktime or Internet Loan Number / Code
Talktime loan code for BSNL : क्या हम बीएसएनएल में भी टॉक टाइम लोन सकते है ? हाँ दोस्तों , हम बीएसएनएल में भी टॉक टाइम लोन सकते है. इसके लिए आपको कोड्स के बारे में पता होना जरुरी है. तो चलिए जानते है बीएसएनएल में टॉक टाइम लोन के कोड के बारे में.
बीएसएनएल में 10 रूपये का टॉक टाइम लोन लेने के लिए आपको मस्ज़ बॉक्स में टाइप करना है CREDIT और भेजना है 53738 पे. इससे आपको 10 रूपये का लोन मिल जायेगा. बीएसएनएल में टॉक टाइम लोन लेने पर सबसे अच्छी और खास बात ये है की अगर आप लोन लेने के 24 घंटो के अन्दर ही अपना मोबाइल रिचार्ज करवाते हो तो आपके अकाउंट से केवल 10 रूपये ही कटेगे और अगर आप 24 घंटो के बाद रिचार्ज करवाते हो तो 11 रूपये कटेगे.
Internet loan code for BSNL : बीएसएनएल अपने ग्राहकों को अभी केवल टॉक टाइम लोन ही उपलब्ध करवा रहा है. बीएसएनएल में इन्टरनेट लोन लेने के लिए अभी किसी भी तरह का कोड और नंबर कंपनी ने जारी नही किया है. जैसे ही बीएसएनएल कंपनी इन्टरनेट लोन जारी करेगी आपको जल्द से जल्द इसकी जानकारी देंगे.
टाटा डॉकोमो में टॉक टाइम और इन्टरनेट लोन कैसे ले ?
TATA Docomo Talktime or Internet Loan Number / Code
Talktime loan code for TATA Docomo : TATA Docomo में लोन लेने के लिए आपके पास 5 रूपये से कम का बैलेंस होना जरुरी है. टाटा डोकोमो में 10 रूपये का लोन लेने के लिए आप दो तरिकों का उपयोग कर सकते है. लोन लेने के लिए आप *369# डायल कर सकते है या फिर अपने मस्ज़ बॉक्स में टाइप कीजिये LOAN और इसे भेज दीजिये 369 पे. इसके बाद आपकी मोबाइल स्क्रीन पे आये हुए संदेश में से आप लोन का ऑप्शन चुन का रीप्ले करे. कुछ समय बाद आपको 10 रूपये का लोन मिल जायेगा.
एयरसेल में टॉक टाइम और इन्टरनेट लोन कैसे ले ?
Aircel Talktime or Internet Loan Number / Code
Talktime loan code for Aircel : दूसरी सभी मोबाइल सिम कंपनियों की तरह Aircle भी अपने ग्राहकों को मुसीबत के समय टॉक टाइम लोन उपलब्ध करवा रही है. Aircel में टॉक टाइम लोन लेने के लिए आप कई तरिकों का उपयोगी कर सकते है इसके लिए आप *414# डायल कर सकते है या फिर 12880 पे कॉल भी कर सकते है इसके अलावा आप मस्ज़ बॉक्स में LOAN लिख कर 55414 पे सन्देश भी भेज सकते है. इसके बाद आपको जो सन्देश प्राप्त हो उसमे से आप लोन का ऑप्शन चुन कर रीप्ले करे. कुछ समय बाद आपको लोन की अमाउंट मिल जाएगी.
रिलायंस में टॉक टाइम और इन्टरनेट लोन कैसे ले ?
Reliance Talktime or Internet Loan Number / Code
जब सभी मोबाइल नेटवर्क कम्पनीज लोन दे रही है तो रिलायंस पीछे कैसे रह सकती है. रिलायंस भी अपने ग्राहकों को जरुरत के समय टॉक टाइम लोन उपलब्ध करवाती है. रिलायंस में टॉक टाइम लोन लेने के लिए *141# डायल कीजिये या फिर सन्देश बॉक्स में टाइप कीजिये YCR और इसे भेज दीजिये 51234 पे. इसके बाद स्क्रीन पे आये हुए ऑप्शन में से आप 5 और 10 रूपये का लोन ले सकते है.
दोस्तों आपको हमारी ये जानकारी सभी मोबाइल नेटवर्क में टॉक टाइम और इन्टरनेट लोन कैसे ले – code for all network कैसे लगी हमें कमेंट बॉक्स के जरिये जरुर बताये और ये जानकारी अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्याद शेयर करे ताकि हम आपको लगातार जानकारी देते रहे.
Also Read :
- महिलाओं के सामाजिक अधिकार : 14 Important Women Rights in India
- 18, 20 और 25 के बाद हाइट कैसे बढ़ाएं? लंबाई बढ़ाने के 11 सबसे आसान उपाय
- All Traffic Rules and Fines in Hindi 2019
- Online Jobs For Womens l Blog Writing Jobs From Home l ऑनलाइन घर बैठे पैसे कैसे कमाए
- Online Advertising Kya Hai ? Advertisement In Hindi
- How To Become Rich In India Fast | अमीर कैसे बने ?
- How To Success In Business In Hindi l बिज़नस गाइड इन हिंदी
- होम लोन क्या है ? होम लोन कैसे ले ? होम लोन इंटरेस्ट रेट ? होम लोन के बारे में पूरी जानकारी ?
- रिज्यूम में होने वाली 10 सामान्य गलतियाँ जो हमें मुर्ख साबित करती है
- इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल और उनका सही जवाब
- 7 Most Common Interview Mistakes In Hindi
- सरकारी नौकरी पाने का मंत्र क्या है ? सरकारी नौकरी पाने का तरीका क्या है ?
- Bike Car Theft Insurance Claim In India l Car चोरी होने पर Claim कैसे लें ?
- कंपनी से सैलरी न मिले तो क्या करें ? नौकरी के दौरान रुके हुए पैसे कैसे निकलवाए ?
- Facebook Like Badhaye Ke Liye Auto Liker Shi Ya Galt ?
I like it this
thanks for sharing this post….