Bill Gates Inspirational Speech For Students
नमस्कार दोस्तों बिल गेट्स को पूरी दुनिया के युवाओं को प्रेरणा स्त्रोत माना जाता है. बिल गेट से हमें काफी कुछ सीखने को मिलता है. बिल गेट्स दुनिया के सबसे युवा अरबपति है जिनके नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है. इन्होंने 31 साल की उम्र में अरबों रुपए कमा लिए थे.
AfricanBrains
Bill Gates Inspirational Speech For Students
भारत में अभी सभी कॉलेजों में एडमिशन हो रहे हैं. इसलिए हमें बिल गेट्स के बताए हुए रास्ते पर चलना होगा. अक्सर हम कॉलेज में एडमिशन लेते समय इस कंफ्यूजन में रहते हैं कि हम कौन से फील्ड में जाएं. अलग-अलग लोग हमें अलग-अलग राय देते हैं जिनमें हम बहुत कंफ्यूज हो जाते हैं.
Winconfirm
इन दिनों बिल गेट्स युवाओं को सही करियर चुनने के बारे में बता रहे हैं. बिल गेट्स ने कहा कि युवा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और बायोसाइंस में अपना कैरियर बना सकते हैं. इसके साथ ही एनर्जी के फील्ड में भी वह बेहतरीन विकल्प ढूंढ सकते हैं.
जानिये हिंदी में
Bill Gates Inspirational Speech For Students
बिल गेट्स ने कहा कि कोई भी युवा पूरी मेहनत लगन और विश्वास के साथ बिल गेट्स बन सकता है. बिल गेट्स ने बताया कि कॉलेज से बड़ी-बड़ी डिग्रियां प्राप्त करना ही जरूरी नहीं है. हम बगैर कॉलेज जाए भी बहुत बड़ा काम कर सकते हैं. हमें खुद पर विश्वास होना चाहिए और उस काम को पूरा करने का पक्का इरादा.
बिल गेट्स ने युवाओं को कहा कि यदि मुझे ग्रेजुएट होने पर आपको कुछ उपहार देना हो तो मैं आपको स्टीवन पीकर की द बेटर एंजल्स ऑफ आवर नेचर किताब भेट दूंगा. उन्होंने कहा कि मैंने अब तक इससे बड़ी मोटिवेशनल किताब नहीं पढ़ी.
बिल गेट्स ने बताया कि आज का युवा कुछ भी कर सकता है. हमें कभी भी निराश नहीं होना चाहिए. असफलताओं से नहीं डरना चाहिए. असफलता ही हमारी सफलता का कारण बनती है.
Also Read :
- महिलाओं के सामाजिक अधिकार : 14 Important Women Rights in India
- 18, 20 और 25 के बाद हाइट कैसे बढ़ाएं? लंबाई बढ़ाने के 11 सबसे आसान उपाय
- All Traffic Rules and Fines in Hindi 2019
- Online Jobs For Womens l Blog Writing Jobs From Home l ऑनलाइन घर बैठे पैसे कैसे कमाए
- Online Advertising Kya Hai ? Advertisement In Hindi
- How To Become Rich In India Fast | अमीर कैसे बने ?
- How To Success In Business In Hindi l बिज़नस गाइड इन हिंदी
- होम लोन क्या है ? होम लोन कैसे ले ? होम लोन इंटरेस्ट रेट ? होम लोन के बारे में पूरी जानकारी ?
- रिज्यूम में होने वाली 10 सामान्य गलतियाँ जो हमें मुर्ख साबित करती है
- इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल और उनका सही जवाब
- 7 Most Common Interview Mistakes In Hindi
- सरकारी नौकरी पाने का मंत्र क्या है ? सरकारी नौकरी पाने का तरीका क्या है ?
- Bike Car Theft Insurance Claim In India l Car चोरी होने पर Claim कैसे लें ?
- कंपनी से सैलरी न मिले तो क्या करें ? नौकरी के दौरान रुके हुए पैसे कैसे निकलवाए ?
- Facebook Like Badhaye Ke Liye Auto Liker Shi Ya Galt ?
दोस्तों बिल गेट्स को आदर्श मानकर लाखों युवाओं ने अपनी जिंदगी बदली है. क्या आपको भी मिल गेट से कोई प्रेरणा मिलती है. क्या आप भी बिल गेट्स की तरह बनना चाहते हैं. क्या आप भी जिंदगी में कुछ करना चाहते हैं. इस बारे में हमें जरूर बताएं.
दोस्तों मेहनत करो विश्वास रखो… क्योंकि हम होंगे कामयाब एक दिन.
Image Copyright: Winconfirm , Feature Image : https://quoteslifewiki.com
दोस्तों आपको हमारी ये पोस्ट Bill Gates Inspirational Speech For Students कैसी लगी हमें जरुर बताये .
Nice ?
Very nice.
I respect him.