दोस्तों आज हम Epf के बारे में पूरी जानकारी लेगे जैसे की : EPf Kaise Check Kare,Pf Kaise Nikale 2019,Pf Balance Check Karna,Pf Nikalne Ka Niyam,Pf Withdrawal Rules In Hindi, Pf Number Kaise Pata Kare,Pf Kitne Din Me Niklega,Online Pf Withdrawal Kaise Kare,Pf Nikalne Ka Form Pdf,Pf Ka Paisa Kaise Check Kare,Online Pf Kaise Check Kare,Pf Ka Paisa Kitne Din Me Ata Hai,Online Epf Withdrawal Kaise Kare,Pf Kab Nikal Sakte Hai,Pf Me Mobile Number Registered Karna,Epf Withdrawal Rules 2018 In Hindi Pdf,About Pf In Hindi
EPF (Employee Provident Fund) और EPS (Employee Pension Scheme)
ई पी एफ की फुल फॉर्म – एंप्लोई प्रोविडेंट फंड हैं, मतलब भविष्य निधि यह वह रकम होती है जिसके आधार पर सभी कर्मचारी अपनी रिटायरमेंट के बाद की जिंदगी को प्लान कर सकते हैं, या कोई कर्मचारी नौकरी करते किसी कारणवश नौकरी को छोड़ दे तो वह प्रोविडेंट फंड में इकट्ठा किया गया पैसा जरूरत में निकाल सके. यह सरकार के द्वारा चलाई गई स्कीम है. प्रोविडेंट फंड एक्ट 1952 के अंतर्गत आता है. यह 4 मार्च 1952 को लागू किया गया था. हर कंपनी चाहे वह छोटी कंपनी हो या बड़ी कंपनी उसके लिए सरकार के द्वारा यह अनिवार्य किया गया है कि वह अपने कर्मचारियों का प्रोविडेंट फंड उनकी तनखा में से काटकर उनके प्रोविडेंट फंड अकाउंट में जमा करें और उतना ही पैसा कंपनी अपनी खुद की तरफ से भी कर्मचारी के अकाउंट में जमा करें. प्रोविडेंट फंड अकाउंट उन सदस्यों का खुल सकता है जो किसी सरकारी या किसी लिमिटेड कंपनी में काम करता हो. आपकी सैलरी में से 12 परसेंट सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है. प्रोविडेंट फंड आपकी तनख्वाह का 12% भाग होता है. इस परसेंट में से 3.67% हिस्सा आपके प्रोविडेंट फंड खाते में जमा होता है और शेष बचा 8.33% आपके पेंशन खाते (जो कि एक प्रोविडेंट फंड का ही हिस्सा है) में जमा होते हैं.
प्रोविडेंट फंड को आप 12% से भी ज्यादा जमा करवा सकते हैं. लेकिन यह अनिवार्य तभी तक है जब तक किसी कर्मचारी की तनखा प्रति माह 15000 रुपए या उससे कम यदि 15000 रुपए से किसी की तनख्वाह ज्यादा है, तो वह अपनी इच्छा अनुसार प्रोविडेंट फंड अकाउंट को बंद करवा सकता है. कम से कम प्रोविडेंट फंड (जो की जमा किया जाना है) प्रोविडेंट फंड के अंतर्गत काफी सेवाएं आती है जैसे प्रोविडेंट फंड, पेंशन, इंश्योरेंस स्कीम, एडवांस रकम, इत्यादि. प्रोविडेंट फंड की ऑफिशियल वेबसाइट www.Epfindia.gov.in है प्रोविडेंट फंड का मुख्य ऑफिस इस जगह पर है – भविष्य निधि भवन, 14, भीकाजी कामा प्लेस, नई दिल्ली.
CONTRIBUTIONS | |||
SCHEME NAME | EMPLOYER
(कंपनी का मालिक) |
EMPLOYEE
(कर्मचारी) |
|
EPF (PROVIDEND FUND) | : | 3.67% | 12% |
EPS (PENSION) | : | 8.33% | 0% |
ADMINISTRATION CHARGES | : | 0.65% | 0% |
EDLI
(Employee’s Deposit Linked Insurance) |
: | 0.50% | 0% |
TOTAL | = | 13.15% | 12% |
यदि कोई कर्मचारी काम करते-करते कंपनी को 10 साल छोड़ देता है तो वह अपना पेंशन का जमा पैसा निकलवा सकता है, लेकिन यदि वह 10 साल पूरे कर लेता है तो उसको वह पैसे 55 से 60 साल पूरी होने के बाद पेंशन के रूप में ही मिलेगा की तरफ से किया जाता है.
Epfo interest rate kya hai ? interest rate of Epfo ?
प्रोविडेंट फंड पर हमें ब्याज भी मिलता है. यह ब्याज प्रतिवर्ष मिलता है हर साल की ब्याज की दर बदलती रहती है. वर्तमान वर्ष (2018-19) में इस की ब्याज दर 8.65% है.
Epfo home. pf login kase Karen ? Epf account login kase Karen? Epfo employee login kase Karen? Epfo login kase Karen ? pf account kase kholen ? UAN kya hai ? UAN password kase activate kare ? What is UAN ? UAN ki full form kya hai ? What is full form of UAN ?
हम जिस भी कंपनी में कार्य करते हैं. वह कंपनी हमें प्रोविडेंट फंड जमा करने के लिए एक नंबर देती है, क्योंकि प्रोविडेंट फंड की आईडी होती है और हमारा एक यूएएन नंबर (UAN Number) होता है – जिसे यूनिवर्सल अकाउंट नंबर कहते हैं. यूएएन नंबर को हम हर जगह यूज कर सकते हैं, जैसे कि हमने पांच कंपनियों में काम किया तो पांचों कंपनियों के प्रोविडेंट फंड के नंबर को एक ही यूनिवर्सल अकाउंट में एड कर सकते हैं, जिसे हमें वेबसाइट पर एक ही बार लॉगइन करने में सभी कंपनियों की डिटेल एक साथ मिल जाती है. तो आइए जानते हैं यूएएन नंबर को कैसे एक्टिवेट कर सकते हैं सबसे पहले हमें इस लिंक पर जाना होगा –
https://unifiedportal-mem.Epfindia.gov.in/memberinterface/
इसके बाद हमें Activate UAN पर क्लिक करना होगा (see Image-1).
हम UAN नंबर को कई तरह से activate कर सकते हैं, जैसे यदि कंपनी ने हमें UAN नंबर पहले से दिया हुआ है तो हम UAN नंबर ऊपर दिए गए लिंक पर जाकर डाल सकते हैं. यदि हमारे पास UAN नंबर नहीं है तो हम हमारी प्रोविडेंट फंड की मेंबर आईडी (Epf member id) को भी डाल सकते हैं. यदि हमारे पास हमारी मेंबर आईडी भी नहीं है तो हम हमारा आधार नंबर भी इसमें डाल सकते हैं और यदि आपके पास आधार नंबर भी नहीं है तो हम पैन कार्ड का नंबर भी डाल सकते हैं. इसके बाद हमें हमारा नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, और ईमेल आईडी डाल कर इसे submit करना होगा. इसके बाद हमें OTP प्राप्त होगा जिसको डालने के बाद हमें हमारा UAN नंबर और पासवर्ड मिल जाएगा. लेकिन ध्यान रखने योग्य बात यह है कि *UAN की एक्टिवेट होने के बाद हम पहला लॉग इन (first log in) कम से कम 6 घंटे के बाद ही कर सकते हैं.
Epfo password reset kase kare ? Epfo password change kase kare ?
6 घंटे के बाद जब हम लोग इन करेंगे तो सबसे पहले आप अपना नया पासवर्ड सेट (password reset) करें (see Image-2).
UAN Password Change: Uan Change Password में जाकर आप अपना UAN का Password बदल सकते हैं, लेकिन यह Password 4D होना चाहिए मतलब इसमें कम से कम एक बड़ा अक्षर (ABCD), एक छोटा अक्षर (abcd), एक स्पेशल करैक्टर (special characters- @#$%&) और एक गिनती (1234) होनी चाहिए.
Epf passbook kya hai ? Epfo passbooks kase download kare ? Epf balance enquiry kase kare ? pf balance check kase kare ? Epf balance check kare ? Epf balance message se kase check kare ? Epf toll free number kya hai ? what is Epf balance check toll free number ? Epf balance ? uan balance kase check kare ? Epf passbook login kase kare? Epf passbook download kaise kare ?
आप अपने जमा हुए प्रोविडेंट फंड के बैलेंस (Epf balance) को को SMS और टोल फ्री नंबर या ऑनलाइन भी चेक कर सकते हैं.
- SMS के द्वारा बैलेंस जानने के लिए आप इस प्रकार मैसेज कर सकते हैं – SMS “EPFOHO UAN” to 7738299899.
- टोल फ्री नंबर पर मिस्ड कॉल करके भी आप बैलेंस को इस प्रकार जान सकते हैं missed call to 011-22901406.
- प्रोविडेंट फंड का बैलेंस ऑनलाइन जानने के लिए आप इस वेबसाइट पर जा सकते हैं (see Image 3). *(यदि आपने पासवर्ड चेंज किया है तो भी आप अपनी पासबुक देखने के लिए कम से कम 6 घंटे का इंतजार करना होगा यानी कि पासवर्ड बदलने के बाद कम से कम 6 घंटे के बाद ही आप प्रोविडेंट फंड पासबुक के पोर्टल (Epf passbook portal) पर लॉगइन (log in) कर सकते हैं) – https://passbook.Epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login.jsp
इसके बाद अपनी प्रोविडेंट फंड की बैलेंस की हर महीने की डिटेल चेक करने के लिए और आपके प्रोविडेंट फंड का कितना ब्याज जमा हुआ है इसकी जानकारी लेने के लिए आपकी मेंबर आईडी पर क्लिक करें (see Image-4).
प्रोविडेंट फंड की इस पासबुक में हमें कुछ इस प्रकार जानकारी मिलती है:- जैसे कि किस महीने में कितना pf जमा हुआ है. हमारी कंपनी द्वारा हमारे pf account में कितना pf जमा किया गया है और कंपनी द्वारा कितना पैसा हमारे pf account में pension के रूप में जमा किया गया है. बस में हमें हमारी जमा राशि पर कितना ब्याज मिला है. *(पूरे वर्ष के प्रोविडेंट फंड के ब्याज की गणना हमेशा 1 अप्रैल को ही होती है).
Epf profile kase update kare ? Epf Service History kase check kare ? Epf UAN Card kase download kare ?
प्रोविडेंट फंड पोर्टल पर लॉगइन करने के बाद हम व्यू सेक्शन (View) में जाकर हमारी Epf Profile Details, हमारी Epf Service History, हमारा Epf UAN CARD और हमारी Epf UAN PASSBOOK के बारे में जानकारी ले सकते हैं (see Image-5).
Epf Profile Details: Epf Profile details में जाकर हमें हमारी व्यक्तिगत जानकारी मिलेगी जैसे कि आपका नाम आपके पिताजी का नाम आपकी जन्मतिथि, आपकी आधार कार्ड डिटेल और आपकी बैंक अकाउंट डिटेल.
Epf Service History: Epf Service History में जा कर हम यह देख सकते हैं कि हमने पहले किस किस कंपनी में कब से लेकर कब तक काम किया है और अब किस कंपनी में काम कर रहे हैं इसमें संपूर्ण जानकारी होती है.
Epf UAN CARD: Epf UAN CARD हमारे अन्य दस्तावेजों की तरह ही होता है, जैसे कि हमारा वोटर कार्ड, आधार कार्ड या पैन कार्ड. इसी तरह हमारा यूएएन कार्ड होता है. इसे हम यहां पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं और इसे भविष्य के लिए रख सकते हैं.
Epf UAN PASSBOOK: UAN passbook/ Epf passbook पर जाएंगे तो आपको एक लिंक मिलेगा जहां से आप अपनी पासबुक को देख सकते हैं.
What is Epfo KYC ? Epf KYC kya hai. Epf KYC kase update kare ? Epf nomination kase kare ?
इसके बाद प्रोविडेंट फंड की साइट पर Manage का ऑप्शन होता है. Manage section में हम Basic Details, Contact Details, KYC और E-Nomination को Manage यानी देख और हमारी इच्छा अनुसार बदल सकते हैं (See Image-6).
Epf Basic Details: Epf Basic Details पर जाकर हम हमारी Basic Details चेक कर सकते हैं, जैसे कि आप कहां पर काम कर रहे हो और आपकी Epf की Member id क्या है और यहां पर आप अपना नाम और आधार कार्ड का नंबर भी बदल सकते हैं – यदि उसमें कोई गलती पाई जाती है.
Contact Details: Contact Details पर जाकर हम हमारा पता, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी में यदि कोई त्रुटि पाई जाती है तो उसे भी हम हमारी इच्छा अनुसार बदल सकते हैं.
Epf KYC: Epf KYC में जाकर हम हमारी KYC Details को चेक कर सकते हैं और उसमें बदलाव भी कर सकते हैं. KYC प्रोविडेंट फंड/ Epf का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है. यदि आपकी KYC किसी भी प्रकार से पूरी नहीं है तो आप अपनी जमा राशि को नहीं निकाल सकते, लेकिन घबराने की बात नहीं है क्योंकि यह कार्य बिल्कुल भी मुश्किल नहीं है, आप KYC में जाकर अपने दस्तावेजों को चढ़ा सकते हैं जैसे कि आप आधार कार्ड चढ़ाना चाहते हैं तो आपको अपना नाम और आधार कार्ड का नंबर डालकर Submit करना है. इसी प्रकार यदि आप अपनी बैंक डिटेल डालना चाहते हैं तो भी आप अपना नाम बैंक अकाउंट नंबर और अपने बैंक का IFSC Code डालकर Submit कर सकते हैं. बैंक अकाउंट डिटेल उसी खाते की डालें जिस खाते में आप Epf amount withdrawal /प्रोविडेंट फंड की राशि निकलवाना चाहते हैं.
Epf E-Nomination: Epf E-Nomination से मतलब यह है कि यदि आपके साथ कोई दुर्घटना या अनहोनी हो जाती है तो आप अपनी जगह किसी और का नाम भी दे सकते हैं. जैसे कि आप अपने पिताजी, मम्मी जी, पत्नी या भाई और बहन में से किसी एक का नाम दे सकते हैं, जोकि आप की संपूर्ण राशि को निकाल सकते हैं. Nomination करने के लिए आप E-Nomination पर जाकर उस सदस्य (जिसे आप अपनी राशि का या आप की पेंशन का आप के बाद हकदार बनाना चाहते हो) की संपूर्ण जानकारी और आपका उनके साथ क्या रिश्ता है यह सब खुद ही डाल सकते हैं.
Epfo claim kase kare ? Epf claim kab kar sakte hai ? प्रोविडेंट फंड का पैसा कब निकाल सकते हैं ? what is Epf withdrawal process online ? Epfo withdrawal process kya hai ? Epfo withdrawal rule kya hai ? Epfo claim form ? ONLINE CLAIM (FORM 31,19 & 10C). Form 19 (For Final PF Settlement), Form 10C (For Pension Withdrawal) and Form 31 (For Part-withdrawal of PF amount).
Online Services पर जाकर यह डिटेल चेक कर सकते हैं [EPF Claim Services (Form 31,19 & 10c) – Claim Form 31, Claim Form 19, Claim Form 10c], One Member-One EPF Account (Transfer Request) और Track Claim Status. (See Image-7).
Epf Claim Form 31, Epf Claim Form 19, Epf Claim Form 10c: इस जगह पर जाकर हम हमारे Epf मे जमा राशि को निकलवा सकते हैं. EPF Withdrawal के लिए हमें अलग-अलग तरह के फॉर्म भरने पड़ते हैं. EPF Withdrawal के लिए 3 तरह के फॉर्म भरे जाते हैं जैसे कि Epf Claim Form 31, Epf Claim Form 19 और Epf Claim Form 10c.
Epf Claim Form 31: Form 31 का उपयोग तभी किया जाता है जब आपको आपकी जमा राशि में से कुछ पैसा निकालना हो. इस फोन की सहायता से आप उतना पैसा ही निकाल सकते हो जितना पैसा आप की सैलेरी से कटकर जमा किया गया है. इससे ज्यादा पैसा आप फॉर्म 19 और फॉर्म 10c की सहायता से निकाल सकते हैं. फॉर्म 31 को आप सिर्फ 6 बार ही ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इसके बाद आपको व्यक्तिगत रूप से दस्तावेज (डाक द्वारा) भेजने होंगे. अपने Epf का पैसा आप इस Form 31 की मदद से नौकरी करते हुए भी निकाल सकते हैं.
Epf Claim Form 10c: Form 10c का उपयोग आप आपकी कंपनी के द्वारा जमा की गई पेंशन को निकालने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. लेकिन यह Form 10c आप नौकरी करते समय नहीं भर सकते. नौकरी छोड़ने के कम से कम 2 महीने के बाद ही आप इस फॉर्म को अप्लाई कर सकते हैं.
Epf Claim Form 19: Form 19 इस फोन का उपयोग हम संपूर्ण राशि निकालने के लिए कर सकते हैं. लेकिन यह फॉर्म भी हम तभी अप्लाई कर सकते हैं जब हमें कम से कम 2 महीने नौकरी छोड़े हुए हो.
**दोस्तों एक बात का हमेशा ध्यान रखना कि आप किसी भी कंपनी से जब नौकरी छोड़ते हैं तो उसके 2 महीने के बाद ही आप अपनी संपूर्ण राशि निकाल सकते हैं. लेकिन इसके लिए भी एक शर्त तय की गई है, वह यह है कि आप उन 2 महीनों में कोई अन्य कंपनी में नौकरी ना कर रहे हो, मतलब यदि आपने एक कंपनी से छोड़कर अन्य किसी कंपनी में नौकरी शुरू कर दी है तो वह कंपनी भी आपकी सैलरी में से आपका Epf काट कर जमा करवाएगी और अपनी तरफ से भी उतना ही पैसा पेंशन और प्रोविडेंट फंड के रूप में जमा करवाएगी.
अब यदि आप यह सोच रहे हैं कि दूसरी कंपनी में ज्वाइन करने के बाद हमारी Epf member id या UAN Number अलग होगा तो हम पिछले प्रोविडेंट फंड अकाउंट के लिए अप्लाई क्यों नहीं कर सकते, तो उसका जवाब यह है जब आप अपना प्रोविडेंट फंड निकलवाते हैं तो आपको आधार कार्ड की ई–वेरीफिकेशन (E-verification) करवानी होती है, और दोस्तों आप जानते हैं कि आधार कार्ड सभी के पास एक ही होता है तो आप के जितने भी प्रोविडेंट फंड के अलग अलग कंपनिओं के खाते होंगे – उन सभी में आधार कार्ड की डिटेल एक ही होगी और जो कि प्रोविडेंट फंड अकाउंट में सबसे महत्वपूर्ण है. आधार कार्ड के बिना आपका कोई भी प्रोविडेंट फंड का कार्य नहीं हो सकता.
प्रोविडेंट फंड का पैसा कितने दिनों में आता है ? Epfo claim withdrawal time ? Epf ka paisa kitne dino me ata hai ?
जब भी हमें प्रोविडेंट फंड निकलवाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना हो तो हम Online Services पर जाकर Online Claim Form 31, 19 and 10c पर क्लिक करेंगे (See Image-8).
यहां हमें बैंक अकाउंट के चार आखिर के नंबर डालने होंगे और अकाउंट नंबर वेरीफाई (account number verify) करने के बाद हमें submit करना है. उसके बाद हमें Form की लिस्ट दिखाई देगी जिस पर हम Epf Claim Form 31, 19 और 10c को सेलेक्ट कर सकते हैं. लेकिन यदि आप नौकरी कर रहे हो तो आप सिर्फ Form 31 को ही सेलेक्ट कर सकते हैं और उसके बाद आपको वह राशि डालनी है जितनी राशि की आपको जरूरत है, उसके बाद आप सबमिट कर सकते हैं. इस तरह से आप खुद की प्रोविडेंट फंड का पैसा निकालने के लिए घर बैठे हैं अप्लाई कर सकते हैं.
प्रोविडेंट फंड का पैसा आपके खाते में आपके अप्लाई करने के बाद 7 कार्य दिवस के अंदर आ जाता है.
Epfo Claim status check online ? Epf claim status kase check kare ? track Epf claim status ?
जब आप ऑनलाइन अप्लाई करते हैं तो उसके लिए आपको एक ट्रैकिंग आईडी (Epf claim tracking id) भी मिलती है. जिससे आप अपने क्लेम का स्टेटस (claim status) जान सकते हैं. इसके लिए आपको करना यह होगा कि ऑनलाइन सर्विसेज (Online Services) पर जाकर आप ट्रेक क्लेम स्टेटस (Track Claim Status) पर क्लिक करें और फिर ऑनलाइन क्लेम स्टेटस (Epf Online Claim Status) पर क्लिक करें. (See Image-9).
वहां पर आपको आपके द्वारा अप्लाई किए गए सभी फॉर्म दिखाएगा और उनकी अप्लाई करने की तारीख भी दिखाएगा और उस क्लेम का स्टेटस (Epf claim status) भी आपको दिखाएगा. आप यहां पर आसानी से देख सकते हैं कि आपका फोरम (Form) स्वीकृत (accept) हुआ है या नहीं. आप गूगल (google) पर track Epf claim status सर्च करके भी अपनी Epf claim tacking id डालकर भी आपके द्वारा किए गए आवेदन (Epf Claim Form) की स्थिति जान सकते हैं.
**ध्यान रखने योग्य यह बात जरूरी है कि यदि आपने 6 बार से ज्यादा अप्लाई किया है तो वह फोरम आपका अस्वीकृत (reject) किया जाएगा और यदि आपको कंपनी में कार्य करते हुए 6 महीने से कम समय हुआ है तो भी आपका फोरम अस्वीकृत होगा और यदि आपने प्रोविडेंट फंड के खाते से निकालने की राशि (Epf withdrawal amount) आपकी सैलरी में से काटी गई गई राशि से ज्यादा डाल दी है तो भी वह अस्वीकृत हो सकता है.
Epf passbook merge kase kare ? Epf balance transfer kase kare? How to transfer Epf balance online ?
यदि आपने कई जगह पर काम किया है और आपके पास कई प्रोविडेंट फंड के अकाउंट है. तो आप Onlince Services पर जाकर One Member One EPF Account (Transfer Request) पर उन सभी अकाउंट को मिलाकर एक कर सकते हैं. मतलब यदि आपको एक प्रोविडेंट खाते के पैसे को दूसरे खाते में ट्रांसफर करना हो. (See Image 10).
One Member One EPF Account (Transfer Request) पर जाकर आप अपने सभी अन्य खातों के पैसों को एक ही खाते में कर सकते हैं. इसके लिए आपको दो ऑप्शन मिलते हैं जैसे कि आप जहां पर अभी काम कर रहे हैं वहां से भी अपना पैसा ट्रांसफर करवा सकते हैं, और दूसरा ऑप्शन यह है कि आपने जहां पहले काम किया है आप वहां से भी अपना पैसा ट्रांसफर करवा सकते हैं. इसके लिए आपको कंपनी से उनके प्रोविडेंट फंड का अकाउंट नंबर लेना होगा, वह डालने के बाद आप आसानी से सभी अन्य खातों का पैसा एक ही प्रोविडेंट फंड के खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपनी पुरानी कंपनी में जाने की कोई आवश्यकता नहीं है.
Also Read :
- महिलाओं के सामाजिक अधिकार : 14 Important Women Rights in India
- 18, 20 और 25 के बाद हाइट कैसे बढ़ाएं? लंबाई बढ़ाने के 11 सबसे आसान उपाय
- All Traffic Rules and Fines in Hindi 2019
- Online Jobs For Womens l Blog Writing Jobs From Home l ऑनलाइन घर बैठे पैसे कैसे कमाए
- Online Advertising Kya Hai ? Advertisement In Hindi
- How To Become Rich In India Fast | अमीर कैसे बने ?
- How To Success In Business In Hindi l बिज़नस गाइड इन हिंदी
- होम लोन क्या है ? होम लोन कैसे ले ? होम लोन इंटरेस्ट रेट ? होम लोन के बारे में पूरी जानकारी ?
- रिज्यूम में होने वाली 10 सामान्य गलतियाँ जो हमें मुर्ख साबित करती है
- इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल और उनका सही जवाब
- 7 Most Common Interview Mistakes In Hindi
- सरकारी नौकरी पाने का मंत्र क्या है ? सरकारी नौकरी पाने का तरीका क्या है ?
- Bike Car Theft Insurance Claim In India l Car चोरी होने पर Claim कैसे लें ?
- कंपनी से सैलरी न मिले तो क्या करें ? नौकरी के दौरान रुके हुए पैसे कैसे निकलवाए ?
दोस्तों यदि हमारे आर्टिकल Epf कैसे निकालें? Epf कैसे चेक करे? Epf निकालने के नियम पूरी जानकारी से जुड़ा कोई भी सवाल आपके मन में है तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं हम जल्दी से जल्दी आपके सवाल का जवाब देने का प्रयास करेंगे यदि हमारे आर्टिकल से जुड़ी आप कोई भी राय देना चाहते हैं तो आप कमेंट सेक्शन में दे सकते हैं।
We have to withdraw our PF money,
I had filled the form by filling the 15g form, but the form has been rejected,
Please give us 15c form which is completely filled, sample photo send card please
Thanks
Regards Nand Kishore Tiwari
Mob: 7607640007
It is good Infromation Provide,
Thanks
Sir maine pf ka form bhara tha par mera form reject huva
1 unhone bola ki BANK A/C DIFFER WITH ENCLOSURE
2 CERTIFICATE A/B/C/D/E/F NOT CLOSED/SIGNED
Muze smza nhi ki iska matlab kya h aap muze bata sakte ho ki mera form q reject huva h